Blog Post Likhne Se Pehle Or Baad Mein Kya-Kya Kare (2021)

  • Post author:
  • Post last modified:

अपने ब्लॉग के आर्टिकल लिखने से पहले और लिखने के बाद आपको क्या-क्या करना चाहिए जिससे आप अपने blog post को और बेहतर present कर सकते है।

क्या आपको पता है ?

एक सर्वे के अनुसार हर दिन लगभग दस लाख से ज्यादा पोस्ट पब्लिश होती है और ऐसे में यदि हम बेहतर आर्टिकल नहीं बनाते तो उसका कोई फायदा नहीं है

Hello’ Bloggers 

यदि आप अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखने जा रहे है

तो रुकिए !

पहले आपको यह जान लेना चाहिए

Before Writing A Blog Post

1⌋ Content Research

आप अपनी ऑडियंस के लिए के लिए आर्टिकल लिख रहे है वह आपसे उम्मीद करते होंगे की आप उन्हें सही और सटीक जानकारी दे

है ना ?

तो इसके लिए आपको अपने टॉपिक को सर्च करना है और जानकारी को हासिल करना है जितना ज्यादा जानकारी आपके पास होगी आप अपने क्लाइंट्स को उतना ही सटिस्फैक्शन दे पाएंगे

जिस जिस प्लेटफॉर्म पर आपको लगता है आपको यहाँ से कुछ मिलेगा वहाँ विजिट करे और पढ़ना शुरू कीजिये। उदाहरण के लिए Quora

quora-traffic

ये जो ऊपर आप ट्रैफिक आप देख रहे है यह केवल इंडिया का आर्गेनिक ट्रैफिक है। quora पर अपना टॉपिक डालिये और ढेरो रिजल्ट मिलेंगे आपको।ऐसे और बहुत से प्लेटफार्म है जहाँ से आपको अपना कंटेंट ढूंढ़ने में मदद मिलेगी।

  • Google (The best)
  • Buzzsumo
  • Ubbersuggest
  • Youtube

Tip: कंटेंट रिसर्च करते समय जरूरी हेडलाइंस को आप अपने नोटपैड लिख लीजिये फिर अपने अंदाज़ में उसे लिखे।

How To Find Your Target Audience For Blogs(New #4 Step Lead)`1

2⌋ Keyword Research

सर्च इंजन में कीवर्ड का महत्व है क्युकी आप सर्च इंजन में दिखाई देना चाहते है इसके लिए आपको वो कीवर्ड ढूंढ़ने होते है जो बाकी लोग सर्च कर रहे है ताकि जब वो कीवर्ड सर्च इंजन में डाले तो आपका कीवर्ड भी उस रिजल्ट में आ सके

उदाहरण के लिए जैसे ऑनलाइन मार्केटिंग पर ये सभी कीवर्ड्स जो लोग सर्च कर रहे है

नोट: कम कम्पटीशन वाले कीवर्ड को ही टारगेट करे।

Best keywords research tools (free)

  • Ubbersuggest (to some extent)
  • Google keyword planner
  • Kwfinder
  • Wordtracker
  • Answer the public
  • Soovle
  • QuestionDB
  • Keywordtool.io
  • Moz
  • GrowthBar
  • Jaaxy
  • Majestic
  • Keywords everywhere
  • Wordstream
  • Youtube (autocomplete)
  • Google (autocomplete)
  • Reddit (autocomplete)
  • Bing (autocomplete)
  • Amazon (autocomplete)
  • Pinterest (autocomplete)

Beginners Low Competition Keywords Kaise Choose Kare – 2021

Keyword kya hota hai what is keyword in hindi

3⌋ Convert Long Tail Keywords

अपने सभी कीवर्ड्स को ढूंढ़ने के बाद आप उन कीवर्ड्स को लम्बा बनाये ताकि आप आसानी से रैंक कर पाए क्युकी शार्ट टेल कीवर्ड को टारगेट करके बीट करना काफी मुश्किल है

उदाहरण के लिए यह कीवर्ड्स है :

  • Best smartphone ( short tail keyword  )
  • Best smartphone in india 2021 ( long tail keyword )

लॉन्ग टेल कीवर्ड खोजने के लिए आप answer the public पर जा सकते है बस आपना कीवर्ड डाले आपको ढेरो लॉन्ग टेल कीवर्ड मिलेंगे

How To Build Images/Charts/Infographics/ For Blogs Today

How to find long tail keywords

1) People also ask

2) Ubbersuggest

  • Use Google Suggest
  • Kwfinder
  • Visit Q&A sites
  • Check Google’s Related Searches

Blog Ke Liye Actionable Conclusion Kaise Likhe (2021)

After Writing A Blog Post

1⌋ Check Grammer Mistakes

कंटेंट लिख लेने के बाद आपको पूरे आर्टिकल को जाँचना है और स्पेल्लिंग्स और ग्रामर मिस्टेक को सही करना है आपको यह बात छोटी लग सकती है पर सर्च के लिए बड़ी हो सकती है सर्च इंजन को आपके कंटेंट को समझने में दिक्कत आ सकती है।

सिर्फ grammarly पर ही निर्भर ना रहे खुद एक बार manully चैक करे।

99.9% SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe सरल तरीका

2⌋ Analysis Article

पूरा ब्लॉग पोस्ट लिख लेने के बाद पब्लिश बटन दबा रहे हो ?

तो रुको !

एक बार आपका पूरा आर्टिकल कॉपी करके उसका plagiarism check करना है की कही आपको आर्टिकल किसी आर्टिकल से मैच तो नहीं कर रहा है

अब आप कहोगे मैंने पूरा आर्टिकल तो खुद लिखा है कही से कुछ कॉपी नहीं किया क्या फिर भी चैक करने की आवश्यकता है तो हाँ कई बार जब हम कंटेंट सर्च करते है कही से कुछ पढ़ते है

तो वहाँ पर कुछ duplicate कोई लाइन हो सकती है इसलिए एक बार चैक जरूर कीजिये।

यदि आप ऐसा नहीं करते तो बाद शायद आपको डुप्लीकेट कंटेंट का एरर आ सकता है।

High Quality Content Kaise Likhe (#7 Awesome Strategies)

3⌋ Test Preview

इससे पहले की लोग आपके आर्टिकल को देखे और पढ़े आपको खुद देखना चाहिए की आपका पोस्ट यूजर को कैसा दिख रहा है इसके लिए आपको अपने ब्लॉग पोस्ट का preview देखना है।

  • Navigation buttons
  • Post alignment
  • Image dementions

यह सब आपको देखना है की आपके ब्लॉग के पोस्ट कोई हिस्सा गायब तो नहीं या आधा तो नहीं दिख रहा ? ऐसा होने पर यूजर आपके पोस्ट पर आने के बाद वापस चला जायेगा क्युकी यूजर एक्सपीरियंस खराब हो रहा है इसका आपको खास ध्यान रखना है

इसके लिए आप अपनी पोस्ट खोल के अपने कीबोर्ड पर Ctrl + Shift + I दबाये आपको तुरंत मोबाइल का प्रीव्यू देखने को मिल जायेगा

यदि आपका पोस्ट सभी डिवाइस पर सही से दिख रहा है तो ग्रेट आपका काम हो गया।

4⌋ Checkout SEO Snippet

आप चाहे ब्लॉगर पर है वर्डप्रेस पर दोनों में आपको Title, Description और Permalink customize करने का ऑप्शन मिलता है आपको बस वही चेकआउट करना है।

जो वर्डप्रेस चला रहे है वह कोई ना कोई SEO टूल जरूर इस्तेमाल करते होंगे जैसे

  • All in one seo
  • Rankmath (My favorite)
  • Yoast SEO

इन सभी में आपको यह ऑप्शन मिलती है ठीक जैसे आप ऊपर देख रहे है।

Nice !

ब्लॉगर में कोई प्लगइन की सुविधा उपलब्ध नहीं है आपको सारा manully करने का ऑप्शन मिलता है। ठीक जैसे आप नीचे देख रहे है

SEO Kyu,Kaha Se, Kaise Kare Or Sikhe(Learn SEO Right Now)

Google algorithm kya hota hai – (Updated 2021)

Now After publishing a blog

1⌋ Share blog post with target audience

सर्च इंजन में अपना ब्लॉग पोस्ट प्रकाशित करने के बाद यह आपका पहला काम होना चाहिए की आप इसे अपने टारगेट कस्टमर तक पहुँचाये जिसके लिए आपने यह जारी किया है

इसका मुख्य उदेश्य यह भी है की सर्च इंजन में आपके पोस्ट को इंडेक्स होने में मदद मिलती है

कैसे ?

क्युकी जब गूगल के क्रॉलर आपके लिंक सोशल मीडिया पर मिलते है तो वह जान जाते है की आपने कोई पोस्ट प्रकाशित किया है जिसे हमे क्रॉल करना है हम ऐसा कह सकते है की क्रॉलर को लिंक मिलना जैसे उनको आपके पोस्ट का नोटिफिकेशन चला जाता है

फिर जब उन्हें समय लगता वो आपके पोस्ट को क्रॉल करते है। क्युकी हर दिन लाखो पोस्ट पब्लिश होती है क्रॉलर आपके पोस्ट तक पहुँचने में समय लग सकता है

100% First Class Blog Topics In Hindi

2⌋ Submit google search console

आपको पोस्ट के लिंक को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करना होता है यदि हम ऐसा नहीं करते तो हमारे पोस्ट को इंडेक्स होने में काफी समय लग सकता है जो आप नहीं चाहेंगे है ना ?

आप चाहे तो बस कुछ ही घंटो में अपने पोस्ट को इंडेक्स करवा सकते है इसके लिए आपको

  • गूगल सर्च कंसोल ओपन करने url inspection पर क्लिक करे
  • ऊपर बने छोटे बॉक्स में अपने पोस्ट का लिंक पेस्ट कर दे
  • एंटर बटन दबा दीजिये
  • आपको फिर नीचे request indexing बटन दिखेगा उस पर क्लिक दीजिये
  • बस आपका काम हो गया।

Blogging Ki Images Ko SEO friendly Kaise Banaye Sikhe

3⌋ Post Announcement

यदि आपके पास ईमेल लिस्ट है तो इसे अपने ईमेल सब्सक्राइबर के साथ शेयर करना ना भूले यह आपके कस्टमर को डायरेक्ट सिग्नल भेजती है की अब आप क्या जारी कर रहे है

अपनी ऑडियंस को अपने नई पोस्ट के बारे बताने के लिए यह अच्छा जरिया है

Page Ranking Signal (2021) Google Page Ranking Algorithm

4⌋ Burning Questions on Quora

quora एक q&a साइट है जहाँ हर niche से रिलेटेड सवाल और जवाब है आपको अपने पोस्ट से मेल खा रहे सवाल को ढूंढ़ना है और शार्ट-वे में जवाब  दे कर अपना लिंक शेयर करना है

आपको  यहाँ से अच्छा ट्रैफिक आ सकता है।

अब मुझे जाना होगा पर जाने से पहले मै आपसे कुछ सुनना चाहता हू

अब आप कुछ बोले

अभी तक आप इसमें से क्या स्टेप्स मिस कर रहे थे और क्या आप तैयार यह करने के लिए ?

अगर मेरा ये पोस्ट आपको अच्छा लगा है तो इसे अपने यार-दोस्तों, पड़ोसियों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले।

Spread the love

Leave a Reply