SEO Me Kitna Time Lagta Hai (Why SEO Take Times) Showing Results

  • Post author:
  • Post last modified:

SEO को लेकर बहुत बातचीत चल रही है तो मैंने सोचा मैं भी शुरू कर दू

वेबसाइट चलाने वाले यह जानने में उत्सुक रहते हैं कि SEO आखिर अपना परिणाम दिखाने में कितना समय लेता है ?और क्यों लेता है ? (Why SEO Take Times)

Hello’Bloggers 

मैं अच्छी तरह जानता हूं आप जानना चाहते होंगे कि यह सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) कितने समय बाद काम करना शुरू करता है धीरज रखिए मैं आपको का जवाब दूंगा

SEO Results Me Time Kyu ?

SEO Is A Long Term Process 

कोई भी परिणाम देखने के लिए पहले आपको यह तय करना होगा कि आप किस तरह का परिणाम देखना चाहते हैं अधिकतर यह देखना चाहते हैं अपने व्यवसाय पर ज्यादा ट्रैफिक और सेल। 

कुछ की और इच्छा हो सकती है अपने पसंदीदा कीवर्ड को पहले पेज पर रैंक करवाना।

काफी वेबसाइट के ऑनर, ब्लॉगर यह जानने के लिए उत्सुक हैं सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) कितना समय लेता है और क्यों लेता है

अगर मैं आपको बताना चाहूं दो लाइन में कि (SEO) सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन समय क्यों लेता है

तो इसका जवाब देना मुश्किल है क्योंकि यह एक अनसुलझा वाक्य है फिर भी मैं इसे कुछ और शब्दों के साथ बताना चाहूंगा

मैं यहाँ से शुरू करता हूँ

Why SEO Take Times

#1. Domain Background 

मैंने हाल ही में रिसर्च में पाया कि फर्स्ट पेज पर रैंक करने वाली वेबसाइट 1 वर्ष या 2 वर्ष पुरानी है। 

शीर्ष  पर रैंक करने वाली वेबसाइट एक से डेढ़ साल पुरानी है यह निर्भर करता है आपके वेबसाइट पर अधिक सामग्री है इसलिए सर्च इंजन के लिए जो आपका व्यवसाय एक बड़ा एरिया कवर करता है।

जब आपके पास लोगो के लिए अधिक सामग्री होती है तो आप उनकी समस्या को गहराई से सुलझाने में सक्षम होते है।

आप गूगल को बताये की आप किसी एक specific टॉपिक को सुलझाना जानते है। इसके लिए आपको उपयोगकर्ता के लिए बढ़िया सामग्री देने की आवश्यकता है। 

#2. Website Design

वेबसाइट डिजाइन इसमें शामिल है 1000 – 2000 पेज वाली वेबसाइट में कोई बदलाव करने पर बदलाव दिखाई देने में समय लग सकता है

काफी समय लग सकता है यह भी कहना गलत नहीं। यदि कोई छोटी वेबसाइट है तो उसके लिए यह आसान है

इसके माध्यम से मैं आपको बताना चाहता हूं कि सिंपल डिजाइन वाली वेबसाइट सर्च इंजन के लिए समझ पाना आसान है।

#3. Connected More Links

वेबसाइट में मौजूद बहुत सारे लिंक्स जो बाहर से आ रहे हैं (अर्थात दूसरी वेबसाइट से) गूगल को संकेत देते हैं कि आपकी वेबसाइट बेहद अच्छी है। 

परंतु केवल वही वेबसाइट से जो वाइट हैट SEO पर ही काम करती है यदि वेबसाइट पर ऐसे ही लिंक है तो परिणाम दिखाई देने में कम समय लगता है .

#4. Google’s Algorithm 

गूगल के कुछ अपने सटीक एल्गोरिथ्म है जो स्पैम करने वाली वेबसाइट को हटाती है और उस पर विश्वास नहीं करती। 
 
एक हैरान करने वाली बात तो यह है कि हमें गूगल के एल्गोरिथ्म के पीछे भागना पड़ता है यदि हम पीछे रह जाए तो यह काफी मुश्किल पैदा कर सकता है

आज गूगल पर पहले पेज पर रैंक करने वाली वेबसाइट है उसके पीछे भागती है यह एल्गोरिथ्म हमेशा बदलता रहता है इसमें समाने के लिए हमें उनके साथ चलने की आवश्यकता है। 

#5. Your Competition

काफी हद तक निर्भर करता है कि आपका कंपटीशन क्या है उदाहरण के लिए हम ब्लॉगिंग को चुनते हैं यह बहुत ही बड़ा स्थान कवर करता है

इसी में शामिल है SEO, On Page & Off Page, Mobile SEO और गूगल रैंकिंग फैक्टर इमेज Optimization, स्ट्रक्चर्ड डाटा आदि

इसी तरह और भी बहुत कुछ। इन सभी को गहराई पढ़ना,सीखना काफी समय लेने वाला है बेहतर होगा हम किसी एक को चुनकर काम करें। 

#6. Social Motions

जमाना है सोशल नेटवर्क का लोग अपना अधिक समय यहाँ पर व्यतीत करते हैं अपना ब्रांड प्रचार करने के लिए यह सही जगह है

अपनी एक अच्छी सी प्रोफाइल बनाएं अपने व्यवसाय का एक डिस्क्रिप्शन दें और सोशल एक्टिविटी को बढ़ाएं।

यह SEO के समय को कम कर सकती है। 

#7. Join SEO Top SEO Agency 

मुझे पता है शायद आपका बजट ना हो यदि आप थोड़ा बहुत खर्चा कर सकते हैं तो एक SEO एक्सपर्ट हायर कीजिये।  एक-दो साल में सफल ब्लॉग के बारे में आप सुनते होंगे

इसके पीछे उनके भारी मेहनत होती है और निवेश होता है। यह धीरे-धीरे ही काम करती है यह रातो – रात नहीं हो सकता। 

#8. Follow New Trends

गूगल में आगे आने का यह बहुत बड़ा अवसर है यदि आप कोई बात को सबसे पहले ऊपर ले कर आते हैं तो यह SEO के समय को खत्म कर सकती हैं यह काफी प्रभावी है। 

हमेशा कुछ नए की तलाश में रहे।

〈 कुछ पढ़ने योग्य अहम 〉

SEO Basics Checklist In Hindi (Ready For #1 Rank)

SEO Me Hone Wali Galtiyan (SEO Mistakes Checklist) – 2021

SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe (Monster Technique)

Crawling & Indexing Issue Kaise Solve Kare-2021 (Step By Step)

Page Ranking Signal Update (Roll Out May – 2021)

SEO Kitna Time Leta Hai

वेबसाइट का SEO करने के बाद 5 से 6 महीने का समय लग सकता है यह तुरंत होने वाली प्रक्रिया बिल्कुल नहीं है। 

बहुतो के पास बजट नहीं होता और वह जल्दी परिणाम की आशा करते हैं वह सारा काम खुद करते हैं ऐसे में वह बाद में निराश होते हैं

यह होना आम बात है जबकि दूसरे इसमें अच्छा खासा निवेश करके भी छह-सात महीने बाद परिणाम पाते हैं अब वो खुश है। 

About Why SEO Take Times

यह बहुत धीमी प्रक्रिया है पर लम्बे समय तक बनी रहती है। जो शीर्ष स्थान पर बहुत जल्दी आये वह जल्दी ही गायब हो गए। 

 शीर्ष पर पहुँचना और शीर्ष पर बने रहना दो अलग बाते है। 

यह अक्सर सभी लोगों के साथ होता है जो खासकर नए हैं परिणाम दिखाई नहीं देने पर निराश हो जाते हैं हालांकि इसमें समय लगता है इसमें धैर्य की काफी आवश्यकता है। 

कोई SEO एक्सपर्ट हायर करने के लिए आपको किसी एक्सपर्ट से राय ले लेनी चाहिए और सोच समझकर निवेश करना चाहिए। 

मैं आपसे कुछ सुनना चाहता हूं इस पोस्ट के बारे में आपकी क्या राय है ? आपको अपनी वेबसाइट पर कितने समय परिणाम देखने को मिले मेरे साथ सांझा करें। 

यदि यह लेख आपको कुछ सिखाता है तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना भूले। 

Spread the love

This Post Has One Comment

  1. Good post! We will be linking to this great post on our site.
    Keep up the good writing.

Leave a Reply