Very Low Price Metaverse Crypto Coins (Mar-2022)

  • Post author:
  • Post last modified:

Metaverse Crypto की बढ़ती ग्रोथ ने सभी को हिला के रखा है। क्रिप्टो में निवेश करने वाला हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पोर्टफोलियो में Metaverse से संबंधित कुछ क्रिप्टोकरंसी जरूर हो।

इस वक्त हर व्यक्ति मेटावर्स में निवेश करने को तैयार है कोई भी यह नहीं चाहता कि मेटावर्स से मिलने वाले लाभ या मौके को वह गवा दे।मार्क जुकरबर्ग जोकि फेसबुक के CEO है, उन्होंने मेटावर्स प्रोजेक्ट को लांच करते ही कई मेटावर्स  करेंसी में high boom देखने को मिला।

वर्चुअल गेमिंग के बढ़ते क्रेज को देखते हुए हम यह जानते हैं कि आने वाले टाइम में मेटावर्स कॉइन की वैल्यू भी काफी बढ़ेगी।

इस वक्त बहुत से मेटावर्स कॉइन मार्केट में चल रहे हैं जिनमें से यही पता लगाना मुश्किल है कि कौन सा कॉइन हमारे लिए सही है।

आज हम आपकी इसी समस्या का समाधान करेंगे जिसमें हम कुछ खास Metaverse coin की बात करेंगे ।

 इसमें हम सस्ते coin की बात करेंगे जिनकी कीमत ₹500 से कम होगी।

Very Low Price Metaverse Crypto Coins

Coin NamesRankPrice In Inr
Mana#1₹184
Sand#2₹241
Theta#4₹218
Gala#5₹18
Enjin#6₹107
  1. Mana Coin

Metaverse प्रोजेक्ट में Mana coin सबसे महत्वपूर्ण है, वर्चुअल रियलिटी की दुनिया में अगर आप किसी भी वर्चुअल एनएफटी या फिर वर्चुअल लैंड को खरीदना चाहते हैं या बेचना चाहते हैं तो आपको मेटावर्स क्रिप्टोकरंसी के तौर पर Mana माना का इस्तेमाल करना होगा, जो कि सारी ट्रांजैक्शन को आसानी से पूरा करने में सक्षम है।

Decentraland (माना)एक वर्चुअल रियल्टी प्लेटफार्म है जो की एथेरियम की ब्लॉकचेन पर बना है यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जो metaverse की दुनिया में एक अहम भूमिका रखता है

इस प्लेटफार्म पर यूजर्स को हर तरह के tools और साधन मिलते हैं जिनका इस्तेमाल करते हुए आप किसी भी तरह की एनएफटी बना सकते हैं और अपने खरीदे हुए वर्चुअल लैंड को मॉडिफाई या डिजाइन करके बेहतर रूप से बनाकर एनएफटी के रूप में ब्लॉकचेन पर ट्रेड कर सकते हैं .

2) Sand Coin

Sandbox एथेरियम ब्लाकचैन पर बना है यह ऐसा प्लेटफार्म है जो वर्चुअल रियलिटी गेमिंग को परिभाषित करता है इसमें आप कई तरह की गेम्स का आनंद उठाते हुए अलग-अलग गेमों के अनुसार अलग-अलग प्रकार की nft भी बना सकते हैं

स्किन के यूजर्स को हर तरह की सुविधा प्राप्त है जिनका इस्तेमाल करके वह हर गेम में एनएफसी बनाने के लिए स्वतंत्र हैं इस गेम के यूजर्स किसी भी पड़ाव को पार करने के लिए बांधे नहीं है वह पूरी तरह से स्वतंत्रता पूर्वक इसका इस्तेमाल करते हुए एनएफटी ट्रेड कर सकते हैं।

3) Theta Coin

Theta नेटवर्क ब्लॉकचेन पर आधारित नेटवर्क है जिसको बनाने का मुख्य उद्देश वीडियो स्ट्रीमिंग को विकसित करना  और डाटा स्ट्रीमिंग की कमियों को पूरा करना है इस नेटवर्क को 2019 में स्थापित किया गया था

यह नेटवर्क यूजर्स को p2p आधारित ट्रेडिंग की सुविधा प्रदान करने में सक्षम है इस नेटवर्क पर आधारित Theta coin की कीमत ₹218 है।

4) Gala Coin

GALA गेम का उद्देश्य खिलाड़ियों को उनकी गेम पर संपूर्ण नियंत्रण देकर गेम उद्योग को एक नई दिशा की ओर ले जाना है। गाला गेम का मिशन ब्लॉकचेन गेम बनाना है जिसे आज सारी दुनिया खेलना चाहती है खिलाड़ी लाखों रुपए खर्च करके और अपने घंटो तक गेम खेल के अपने समय और पैसों को खराब करते हैं।

उस को बदलने के लिए बाला कॉइन ब्लॉकचेन बेच के विकसित करेगा जिस से खेल कर अधिक पैसे खर्च किए बिना पैसे कमाने का साधन बनाया। इसका मुख्य उद्देश्य यह की खिलाड़ी पूरी तरह से अपने एनएफटी टोकन और गेमिंग करेंसी के पूरी तरह से मालिक हो।

5) Enjin Coin

Enjin एक co -profit company है जिसको 2009 में शुरू किया गया था enjin coin को 2017 जुलाई को अनाउंस किया गया था और इसको 2018 जून महीने में ethereum block chain पर लॉन्च किया गया। मुख्य रूप से यह NFT Coins और Metaverse प्रोजेक्ट के साथ संबंध रखते हैं।             

हम लोग गेम्स में जिन अवतार को डिजाइन करते हैं और कई प्रकार की NFT बनाते हैं उन्हें खरीदने और बेचने के लिए इस coin की मदद से block chain का इस्तेमाल कर सकते हैं।              

 यह कोई गेमिंग द्वारा बनाई गई एनएफटी को सीधे तौर पर ब्लॉकचेन के साथ लिंक करता है ताकि एनएफटी की खरीद और बेचने में दिक्कतें ना आए और घोटाला होने की संभावना भी कम हो जाए।

Conclusion : आज हमने मेटावर्स कॉइन में “सबसे सस्ते क्रिप्टो कॉइन की लिस्ट” आपके सामने रखी। यदि आप इसमें निवेश करना चाहते है तो यह आपके लिए है

Important FAQs :

1. सबसे सस्ता metaverse कॉइन कौन सा है ?

Ans : Gala Coin, ₹18

2. Mana Coin का दूसरा नाम क्या है ?

Ans : Mana Coin का दूसरा नाम Decentraland है।

Spread the love

Leave a Reply