Top 6 Marketplace To Buy NFTs In India – 2022

  • Post author:
  • Post last modified:

Digital currency के बढ़ते क्रेज के साथ-साथ डिजिटल आर्ट वर्क की डिमांड भी काफी बढ़ती जा रही है जिससे कि हम एनएफटी के नाम से जानते हैं। crypto currency की ग्रोथ के साथ लोगों में एनएफटी खरीदने की दिलचस्पी भी काफी बढ़ती जा रही है।

माना जा रहा है कि जिस ग्रोथ के साथ बिटकॉइन ने अब तक का सफर तय किया है उसी तरह की ग्रोथ के साथ एनएफटी का भी विकास होगा।

अगर आप भी NFT में कारोबार करने की सोच रहे हैं तो इसका एकमात्र तरीका एनएफटी मार्केटप्लेस है।

दुनिया भर में कई तरह के मार्केटप्लेस अब तक चलाए जा रहे हैं जिनमें कई तरह की अलग-अलग खुफिया और अलग-अलग कमियां हैं। यह तय करना आपके लिए जरूरी होगा कि कौन सा मार्केटप्लेस आपके लिए सही होगा।

Top 6 NFT Marketplace In India

#1. Opensea

Opensea NFT की बिक्री और खरीदारी के लिए दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ मार्केटप्लेस माना जाता है। दुनिया भर के अधिकतर लोग एनएफटी खरीदने और बेचने के लिए इसी मार्केटप्लेस का इस्तेमाल करते हैं।

यहां पर आपको दुनिया भर के डिजिटल आर्ट वर्क देखने को मिलते हैं। यहां पर आपको सस्ती से सस्ती और महंगी से महंगी दोनों तरह की एनएफटी देखने को मिलती है जिसे आप अपनी इच्छा के अनुसार खरीद सकते हैं।

Opensea मार्केट भेज पूरी तरह से डिसेंट्रलाइज्ड है। यह मार्केटप्लेस पूरी तरह से ब्लॉकचेन पर आधारित है इसकी सारी ट्रांजैक्शन को ब्लॉकचेन पर लेजर के जरिए नोट किया जाता है।

Opensea मार्केटप्लेस का अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है आप अपने ब्राउज़र के जरिए इस मार्केटप्लेस पर अकाउंट बना सकते हैं और अपने Metamask वॉलेट को इस अकाउंट के साथ लिंक करके एनएफटी में कारोबार कर ससकते है ।

यदि आप कलाकार हैं या रचनात्मक प्रक्रिया में दिलचस्पी रखते हैं तो यहां पर आप अपना खुद का एनएफटी डिजिटल आर्ट वर्क भी बना सकते हैं जिसके लिए कि आप पूरी तरह से स्वतंत्र होंगे। यहां पर आपको कई तरह के टूल्स मिलते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपना खुद का एनएफटी बनाकर इस मार्केटप्लेस में बेच सकती है।

opensea मार्केटप्लेस में बेची जाने वाली अब तक की सबसे महंगी एनएफटी जिसका नाम Bored ape#8585 है जिसको की 2.7 मिलियन डॉलर में बेचा गया था।

#2. Axie Infinity Marketplace

यह मार्केटप्लेस एक वीडियो गेम axie infinity के द्वारा बनाई गई मार्केटप्लेस है। यह एथेरियम ब्लॉकचेन पर आधारित है जिसके कारण इस मार्केट के ज्यादातर ट्रांजैक्शन एथेरियम कॉइन के द्वारा ही किए जाते हैं।

अगर आप वीडियो गेम्स में दिलचस्पी रखते हैं तो ऐसी axie infinity की मार्केट पर आपके लिए सही साबित हो सकती है ।यहां पर आपको हर तरह की गेम्स के डिजिटल आर्ट वर्क और गेमिंग टूल एनएफटी के रूप में मिलते हैं।

इस मार्केटप्लेस में आपको ज्यादातर axie infinity गेम की एनएफटी ही देखने को मिलेगी। यहां पर आपको इसी गेम के कई तरह के नए avtar भी देखने को मिलेंगे जो एनएफटी के रूप में होंगे।

इस मार्केटप्लेस की एनएफटी को खरीदने और बेचने के लिए आप तीन तरह की क्रिप्टोकरंसी का इस्तेमाल कर सकते हैं पहला एथेरियम दूसरा AXS और तीसरा Slp टोकन इन तीन क्रिप्टोकरंसी के द्वारा आप इस मार्केटप्लेस में एनएफटी का कारोबार कर सकते हैं।

#3. Larva labs/Crypto Punks

एथेरियम ब्लाकचैन पर आधारित इस मार्केटप्लेस को 2017 में शुरू किया गया था यह मार्केटप्लेस क्रिप्टो एनएफटी के जरिए काफी ज्यादा दुनिया में मशहूर हुआ है। crypto punk NFT इस मार्केटप्लेस को दुनिया भर में मशहूर किया।

इस बाजार में 10000 प्लस क्रिप्टो पंख शामिल हैं जिनमें से कोई भी एक दूसरे के समान नहीं है हर किसी में अपनी अलग भिन्नता है इन punks को एथेरियम के जरिए खरीद सकते हैं और कारोबार कर सकते हैं।

आप इस तरह की एनएफटी को तभी खरीद सकते हैं जब आपका अकाउंट ब्लॉक चैन पर आधारित हो, लिस्टेड हो। फिर इससे एनएफटी को खरीद कर आज किसी भी मार्केटप्लेस में चाहे बेच सकते हैं। और बोली भी लगा सकते हैं।
crypto punk एक तरह से 24×24 की एक तस्वीर होती है जो एल्गोरिथ्म के मुताबिक बनती है।

#4. Rarible Marketplace

Rarible opensea की तरह ही मार्केटप्लेस है जिसमें आपको कई तरह की हर प्रकार की भिन्न-भिन्न एनएफटी देखने को मिल सकती है। इस मार्केटप्लेस में एनएफटी के रूप में आपको ऑडियो, वीडियो, डिजिटल आर्ट वर्क, पिक्स, संगीत आदि मिल सकता है।

यह एथेरियम ब्लाकचैन पर आधारित मार्केटप्लेस है जिसमें आप केवल एक ही तरह की करेंसी का इस्तेमाल करके एनएफटी में कारोबार कर सकते हैं यह करेंसी इसी मार्केटप्लेस के द्वारा चलाई गई है । जिसको क्रिप्टी rari.token के नाम से जाना जाता है।

#5. Super Rare

super rare मार्केटप्लेस भी एनएफटी के लिए है एक अच्छा मार्केटप्लेस बन रहा है। डिजिटल क्रिएटर इस मार्केट में काफी रुचि दिखा रहे हैं। कला वीडियो और 3D आर्ट वर्क यहां पर शामिल है। यह मार्केट प्लेस एथेरियम ब्लॉकचेन पर आधारित है जिसके कारण इस मार्केटप्लेस में मौजूद एनएफटी को आप केवल एथेरियम क्रिप्टोकरंसी के द्वारा ही खरीद सकते हैं और कारोबार कर सकते हैं।

super rare टोकन को हाल ही में स्टेडियम ब्लॉकचेन पर घोषित किया गया है इसका इस्तेमाल मार्केटप्लेस में किया जा सकता है इस मार्केट के द्वारा बनाई गई एनएफटी को ओपन सी में भी बेचा जा सकता है।

#6. Foundation

foundation मार्केटप्लेस को इस तरह से डिजाइन किया गया था ताकि कोई भी व्यक्ति बिना किसी दिक्कत के बोली लगाकर अपनी मन पसंदीदा एनएफटी को खरीद सके। एथेरियम क्रिप्टोकरंसी का इस्तेमाल करके इस मार्केटप्लेस में एनएफसी को खरीदा या बेचा जा सकता है।

इस मार्केटप्लेस को 2021 में शुरू किया गया था और तब से अब तक एक मिलियन डॉलर के एनएफसी इस मार्केटप्लेस के द्वारा भेजी जा चुकी है।

Conclusion : आज हमने यह जाना कि एनएफटी मार्केटप्लेस क्या होता है और पांच एनएफटी मार्केटप्लेस के बारे में बात की जिन को पढ़कर आप अपने लिए एक अच्छा मार्केटप्लेस चुन सकते हैं।

Important FAQs :

1. सबसे पॉपुलर एनएफटी मार्केट प्लेस कौन सा है?

Ans : Opensea

2. Nft खरीदने के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली क्रिप्टोकरंसी कौन सी है?

Ans : Ethereum

Spread the love

Leave a Reply