Top Hindi & Eng Blogging Youtube Channels (Learn Blogging Fast)

  • Post author:
  • Post last modified:

तो पहुँच गए मेरे ब्लॉग पर आप !

लगता आप अभी नए है और ब्लॉगिंग में बहुत कुछ सीखना चाहते है

है ना ?

आज इस पोस्ट आप देखने वाले Top Blogging Youtube Channels (Hindi & English)

यह वह जगह है जहाँ से आप ब्लॉगिंग करना सीख सकते है। तो चलिए दिखाता हूँ और शुरू करते है…

Best YouTube Channel To Learn Blogging In Hindi

〉 Channel No#1 Hindi Me Jaankari

Name : Chandan Prasad Sahoo
Born : 26th June, Odisa
Profession : Professional Blogger, Youtuber
Founder Of Hindime.net

यह चैनल आपको ब्लॉगिंग और टेक्नोलॉजी के बारे में नई-नई जानकारी प्रदान करता है इस चैनल का उदेश्य टेक्नोलॉजी, ब्लॉगिंग और कंप्यूटर के बारे में असान भाषा में सही और सटीक जानकारी देना है।

इस चैनल पर 50,000 से ज्यादा एक्टिव Subscribers हैं।

learn blogging youtube channel

〉 Channel No#2 Mr Vyas

Name : Kirtish Vyas
Born : 17th July
Profession : Blogger, Youtuber also an Affiliate Marketer
Founder Of Bloggingos

यह अपने चैनल पर ब्लॉगिंग से रिलेटेड जानकारी शेयर करते है और affiliate marketing भी सिखाते है।

व्यास जी के पास 3 साल से ज्यादा का एक्सपीरियंस है और आज अच्छी खासी ऑनलाइन एअर्निंग करते है। इनके यूट्यूब पर 55,000 से ज्यादा Subscribers जुड़े हुए है।

〉 Channel No#3 Satish K Videos

Name : Satish kushwaha
Born : 27 Sep, Uttar Pradesh
Profession : Indian Youtuber, Vlogger And Blogger
Founder Of TechYukti

सतीश जी एक ब्लॉगर और व्लॉगर है। यह अपने चैनल पर Blogging, Inspirational, Entertainment ,Technology & Lifestyle से जुड़ी वीडियो डालते है।

अपना खुद का एक ब्लॉग बना कर कैसे आप घर बैठे पैसे कमा सकते है, सतीश जी अक्सर ऐसी vedios डालते रहते है। यदि आप भी ब्लॉगिंग फील्ड में है तो आपको यहाँ से काफी कुछ सिखने को मिलेगा।

〉 Channel No#4 Amit Mishra (Tryootech)

Name : Amit Mishra
Born : 17 Oct
Profession : Indian Youtuber, Vlogger, And Blogger.
Founder Of Tryootech

अमित जी एक यूटूबेर है जो डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ी विडिओ अपने चैनल पर अपलोड करते रहते है वह एक ब्लॉगर भी है जो ब्लॉगिंग टिप्स एंड ट्रिक्स शेयर करते है।

अमित जी, जो ब्लॉगिंग की फील्ड में एक्सपर्ट है उनका इंटरव्यू भी करते है जिनसे आपको काफी कुछ नया सिखने को मिल सकता है।

आज इनके चैनल पर 300,000  से ज्यादा Subscribers हैं।

〉 Channel No#5 Techno Vedant

Name : Vedant Malhotra
Born : 23 may
Profession : Indian Blogger, YouTuber & Digital Marketer
Founder Of TechnoVedant

यह चैनल उन भाईयो के लिए है जो डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड में इंटरस्ट रखते है और डिजिटल मार्केटिंग सीखना चाहते है

वेदांत जी एक ब्लॉगर भी है जो ब्लॉगिंग सिखाते है, SEO गाइड करते है। यदि आप भी किसी डिजिटल फील्ड में है तो आप इन्हे सब्सक्राइब कर सकते है।

इनके चैनल पर 230,000  से ज्यादा Subscribers हैं।

〉 Channel No#6 Web Beast

Name: Akash Manhas
Born : 17th July
Profession : You Tuber, Digital Marketer
Founder Of  Webbeast

 इस चैनल पर making money online के टिप्स हिंदी भाषा में शेयर करते है अपनी ब्लॉगिंग लाइफ जर्नी को आकाश जी ने शेयर किया हुआ है। जिसे देख आप मोटीवेट हो जायेंगे।

इस चैनल का उदेश्य लोगो को घर बैठे पैसे कमाने का तरीके को बताना और सीखाना है, फिर चाहे आप एक स्टूडेंट ही क्यों ना हो।

इस चैनल पर लगभग 300,000+ Subscribers हैं।

〉 Channel No#7 Technical RipoN

Name: Ripon Sahaji
Born : 26 Jan
Profession : YouTuber, Digital Marketer, Blogger
Founder Of  Technical Ripon

Ripon जी के यूट्यूब चैनल पर आपको ढेरो SEO और ब्लॉगिंग से जुड़ी वीडिओ देखने को मिलेगी।

इनका उदेश्य है लोगो को ज्यादा से ज्यादा सीखाना ताकि वो खुद का ऑनलाइन छोटा और बड़ा बिज़नेस शुरू कर सके । आज वह ढेरो वेबसाइट चला रहे है अच्छा खासा रेवेनुए generate कर रहे है।

आज इनके चैनल पर 200,000 से ज्यादा Subscribers हो गए है।

〉 Channel No#8 All Hindi Me Help

Name: Amit kumar
Born : NIL
Profession : YouTuber, Digital Marketer, Blogger
Founder Of All hindi me help

यह चैनल खास कर उनके लिए है जो इंटरनेट में काफी रूचि रखते है और इंटरनेट की मदद से पैसे कमाना चाहते है।

इस चैनल पर अपना ब्लॉग कैसे शुरू कर सकते है, कहाँ से होस्टिंग लेनी चाहिए आदि सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध है। इस चैनल का उदेश्य इंटरनेट की हर नई जानकारी हिंदी में प्रदान करना है।

इस यूट्यूब चैनल पर 190,000+ Subscribers हैं।

〉 Channel No#9 Blogging QnA

Name: Mangesh Bhardwaj
Born : 4 August
Profession : YouTuber, Digital Marketer, Blogger
Founder Of Blogging QnA

आज इनके चैनल पर ढेरो वीडिओ है जो ब्लॉगिंग के ऊपर है। ब्लॉगिंग करके यहाँ ऑनलाइन एअर्निंग कर रहे है।

इनके चैनल का मकसद लोगो को ब्लॉगिंग सीखाना है जिससे वह डिजिटल काम कर सके। यह अपने चैनल पर अपनी ब्लॉगिंग एअर्निंग प्रूफ्स भी शेयर करते रहते है।

इस चैनल पर 30,000 + subscribers है।

Best Blogging YouTube Channels In English 

〉  Channel No#1 Brian Dean

Name : Brian Dean (My favourite)
Profession : Digital Marketing Affiliate Marketer, SEO trainer, SEO consultant, Blogger and Enterprenuer
Founder Of Backlinko

Brian को SEO एक्सपर्ट भी बोलते है अब आप सोच सकते है इन्होने अपने काम में कितनी सफलता हासिल की होगी। यह अपने फील्ड में एक्सपर्ट है और लोगो के साथ अपने strategies शेयर करते है

यदि आप भी इसका लाभ उठाना चाहते है तो इन्हे फॉलो कर सकते है।इनके चैनल में 400,000+ Subscribers हैं।

〉 Channel No#2 Neil Patel

Name : Neil Patel
Born : 24 April
Profession : Digital Marketing Expert, famous entrepreneur,  analytics expert, and investor
Founder Of Crazy Egg, Hello Bar, and KISSmetrics.

पटेल जी एक फेमस डिजिटल मार्केटर बल्कि यह टॉप 10 मार्केटर में से एक है। यह काफी सारी वेबसाइट चला रहे है और ब्लॉगिंग करना, उसका SEO करना अच्छे से जानते है।

यह आपने सफलता का राज अपने यूट्यूब चैनल ” नील पटेल ” पर शेयर करते रहते है की कैसे इन्होने इतनी सारी अपनी ऑडियंस बनाई जो उनके काम को बहुत पंसद करती है

और उनसे यह सब सीखने के लिए उत्सुक रहती हैं।

नील पटेल जी चैनल पर 800k Subscribers की रेखा पार चुके हैं।

〉 Channel No#3 Google Search Central

यह गूगल का ही अपना offical चैनल है इस चैनल पर आपको आने वाले क्रॉल रिपोर्ट्स और बोट्स की updation आदि की जानकारी मिलेगी।

पहले इसका नाम Google Webmaster Tools था जो January 2018 में बदल कर Google Search Central कर दिया गया।

इनकी Search Central Community आपकी साइट इम्प्रूवमेंट को अच्छा बनाने में मदद करती है और साइट के एरर को फिक्स करने के तरीके बताती है।

इस चैनल आप आज 424K subscribers हैं।

〉 Channel No#4 Moz

Name : Rand Fishkin
Born : July 10
Profession : Famous Digital Marketing Expert
Founder Of MOZ

इनके चैनल पर SEO की पूरी Guidence हैं। और अपना एक ब्लॉग है, टूल है। इन्होने काफी सफलता हासिल की अपने काम में हर डिजिटल मार्केटर आज इनको जानता है और इनके सर्विस का इस्तेमाल करता हैं।

जैसे कीवर्ड रिसर्च के टूल और डोमेन की अथॉरिटी जाँचने के लिए टूल। ब्लॉगिंग सीखने वाले को यहाँ एक एक नज़र जरूर मारनी चाहिए।

मोज़ चैनल पर 70k+ subscribers हैं।

[bctt tweet=”Best Blogging Channels Learn Fast” username=”a1jaankari”]

〉 Channel No#5 Website Learners

Name : Shyam Sundar
Born : NIL
Profession :NIL
Founder Of website learners

खुद का एक ब्लॉग और वेबसाइट कैसे शुरू कर सकते गई वो भी बस कुछ समय में ही आपको यह चैनल पर सीखने को मिलेगा।
इनके चैनल पर बहुत हो सिंपल तरीके से बताया गया है।

जो हर एक नए ब्लॉगर आसानी से समझ सकता है।

ब्लॉग के कीवर्ड रिसर्च करना, SEO करना, आदि यह चैनल आपको सीखाता है श्याम जी के चैनल पर 785K subscribers हैं।

यह भी पढ़े : 

Off Site SEO Kya Hai Or Kaise Kare – (Available Brief Explanation)

Content Readability Kaise Improve Kare (10 Tactics) Kumar G SEO Wale

8 SEO Content Writing Strategy (Kumar G SEO Wale)

Top Active Google’s Ranking Factors In Hindi – (2021)

Google Algorithm Kya Hota Hai – (Updated Guide 2021)

〉 Coclusion

कुछ भी सीखने के लिए हमे सही guidence चाहिए होती है तभी हम सही सीख सकते हैं। आज हमने इस पोस्ट पढ़ा Best blogging YouTube channels in India को देखा।

मुझे उम्मीद है यदि आप इंडिया में ब्लॉगिंग कर रहे है हिंदी भाषा में, आप यहाँ से जरूर कुछ ना कुछ सीखेंगे।

मैंने अपना ब्लॉग जो है a1jaankari खास कर नए ब्लॉगर को सिखाने के लिए बनाया हैं। मैं अपने आप को इसमें एक्सपर्ट नहीं मानता लेकिन मैं अपना इसमें realnएक्सपीरियंस शेयर करता है।

जो बिल्कुल सच हैं। अब बारी आपकी है, आप कुछ कहे

आप ब्लॉगिंग कहाँ से सीख रहे हैं ? आपका बेस्ट रिसोर्स कौन सा हैं ?

आप सभी से मेरी गुजारिश है की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे जो इस फील्ड में काम करना पसंद करते है और ब्लॉगिंग सीखने में रूचि रखते हैं।

Some General FAQs :

#1. Best Indian Youtube Channel To Learn Blogging
Ans: Techno Vedant & Web Beast

#2. Who Is The Best Blogger In India On YouTube?
Ans: Satish Kushwaha

#3. Who Is Famous Blogger In India?
Ans: Harsh Agarwal

#4. Who is No 1 Blogger In World?
Ans: Moz (Blog)

Spread the love

Leave a Reply