How To Find Your Target Audience For Blogs(New #4 Step Lead)

  • Post author:
  • Post last modified:

क्या आप नहीं जानते आपके ब्लॉग की ऑडियंस कौन और कहाँ है ?यदि आपको पता ही नहीं आपकी ऑडियंस कौन है फिर तो बहुत दुख की बात हैपर चिंता मत कीजिये आप केवल मेरे 4 Steps को फॉलो करके अपनी Target audience ढूंढ सकते है फिर चाहे आपका कोई भी niche हो।

एक ब्लॉग चलाने वाले को अपनी ऑडियंस का ध्यान उतना ही जरूरी है जितना की एक माली अपने पौधो का रखता है।

यह जाने की आपके क्लाइंट्स आपसे क्या चाहते है तभी आप उनके लिए है useful कंटेंट लिख पाएंगे जो उनके काम आये। यदि आप ऐसे ही आर्टिकल लिखते रहते हो तो आपको शायद उतना ट्रैफिक ना मिले जितने की आप आशा रखते होंगे।

मुझे लग रहा है जब तक आप पोस्ट के अंत में पहुंचेंगे यकीनन कुछ यहाँ से लेके जायेंगे।

What is target audience

लोगो का एक समूह (ग्रुप) है जो आपके काम में रुची रखता है फिर चाहे आप एक ब्लॉग के फाउंडर ही क्यों ना हो। वह समूह आपको फॉलो करता है क्युकी वह आपसे कुछ चाहते है।

अपनी ऑडियंस को परखने के लिए आपको उन्हें परखना होता है जिसमे से कुछ तत्व हमे जानने की आवश्यकता है।

  • Age
  • Gender
  • Income, Salary
  • Location
  • Occupation
  • Interest
  • Purchase ability
  • Allow, Disallow
  • Family status

मैं एक ब्लॉग चलाता हू मुझे पता है जो लोग मुझसे जुड़े है वह मुझसे क्या एक्सपेक्ट करते है और मेरी यही कोशिश रहती है की अपनी ऑडियंस की समस्या को जानू, हल करू और जो नए है उन्हें सीखने को मिले।

वैसे ही जैसे आप मेरे ब्लॉग पर आये है ज़ाहिर है कुछ इच्छा आपकी भी होगी।

Importance of target audience

#1: आप unuseful टॉपिक को लिखने से बच जाते है जो आपको तो सही लगता है पर आपके क्लाइंट्स के लिए उतना बेहतर साबित नहीं होता।

#2: आप अपना काफी समय बचा लेते है जब हमे यह पता होता है की हमारी ऑडियंस हमसे क्या कंटेंट चाहती है। कई बार हमे पता ना होने पर हम जो लिखते है वह समय बर्बाद करने सा लगता है।

#3: जब आप जान जाते है आपकी ऑडियंस कौन है तो आप वही कंटेंट लिखने लगते है जो यूजर के लिए सहायक सिद्ध होता है। तो हम कह सकते है की आप एक क्वालिटी कंटेंट अपने क्लाइंट्स को दे रहे है।

#4: एक अच्छा खासा नेटवर्क बना सकते है।

High Quality Content kaise likhe 

अपनी ऑडियंस को ढूंढ़ने से पहले हमे कुछ पॉइंट्स को याद रखना चाहिए

  • आपके ब्लॉग किस बारे में है
  • लोग आपके ब्लॉग पर क्यों आते है
  • आपका ब्लॉग लोगो को क्या सर्विस दे रहा है

How to find your target audience for blogs

Step #1: Analyzing google analytics

Step #2: Check Q&A sites like quora

Step #3: Analyze social media platforms like Facebook, Instagram

Step #4: Join Forums

(Advance Awesome Strategies)

Read comments other blogs

Analyze your social followers

#1.  Analyzing google analytics

बहुत ही सरल तरीका का गूगल का गूगल एनालिटिक्स टूल। यह आपको आपकी ब्लॉग पर हो रही सारी activity को रिकॉर्ड करता है।

यदि मैं आपको इसके सारे फीचर बताने लगा तो आप शायद बोर हो जाये फिलहाल अभी हम अपने टारगेट ऑडियंस को ढूंढ रहे है तो हम भटकेंगे नहीं।

Google analytics टूल आपको यह सुविधा भी देता है की आपके यूजर कौन सी जगह से आ रहे है ( Region ,State, Country ) ऐसे में आप सीधा उसी को कंट्री को टारगेट कर सकते है और आप उस कंट्री क्लाइंट्स को अपना परमानेंट क्लाइंट बना सकते है।

आप इसमें जान सकते है आपके सारे न्यू क्लाइंट्स है या पुराने। यदि पुराने है तो जाहिर है वो आपके आर्टिकल को पंसद कर रहे है इसलिए बार बार आपके ब्लॉग को विजिट कर रहे है।

न्यू क्लाइंट्स है तो आपके पास opportunity है उन्हें परमानेंट ऑडियंस बनाने का जिसे आप खोने से डरते होंगे।

#2. Check Q&A sites like quora

Quora एक बहुत ब्रॉड नेटवर्क है आप शायद यकीन नहीं करेंगे इसमें प्रतिदिन मिलियंस का ट्रैफिक आता है जैसे कौरा एक Q&A साइट है जिसमे लोग अपनी बातो को रखते है और जवाब की आशा रखते है।

Quora आपको एक बड़ा अवसर देता है जिससे आप अपनी ऑडियंस को जान सकते है और उन्हें टारगेट कर सकते है मुझे यह बहुत पंसद है सच में।

जब आप कौरा पर जाते है तो आप अपने niche में देखंगे की लोग कौन-कौन सी समस्या से जूझ रहे है और क्या उनके सवाल है।

जब आपको उनके समस्या पता लग जाती है तो यह बहुत अच्छा मौका उन्हें टारगेट करने का।

इसमें दो फायदे है – पहला एक तो आपको आपकी टारगेट ऑडियंस मिल गयी और दूसरा आपको कंटेंट आईडिया मिल गया।

है ना कमाल की बात

#3. Analyze social media platforms (Facebook, Instagram)

आप तो जानते ही है सोशल मीडिया प्लेटफार्म कितना बड़ा नेटवर्क है फिर चाहे वो फेसबुक, लिंक्डइन हो। लोग अपना काफी समय इस पर बिताते है। अपनी ऑडियंस को ढूंढ़ने का यह एक अच्छी जगह है।

आप लोगो को देखंगे और उन्हें पहचानेंगे की आपकी फील्ड में वो क्या चीज़े ज्यादा पसंद कर रहे है और क्या शेयर कर रहे है।

आप उनकी प्रोफाइल देख सकते है उनके इंटरस्ट को जान सकते है। हो सकता है वो SEO सीखना चाहते हो। और आप उन्हें एफिलिएट मार्केटिंग का कंटेंट दे रहे हो।

अपनी ऑडियंस को ढूढ़ने का यह अच्छा मौका है।

mostly इंटरनेट मार्केटर अपना प्रोडक्ट या सर्विस की फेसबुक पर शेयर करते है

#4. Join Forums

मैं आपको वो सारे प्लेटफार्म बता रहा जहाँ पर आपको ऑडियंस मिलेगी बस आपको उसमे से अपनी ऑडियंस को चुन के उन्हें टारगेट करना है।

जैसे आपको कौरा पर सवाल मिलते है वैसे ही फ़ोरम्स है जिसे आपको ज्वाइन करना चाहिए और साथ में आपको फेसबुक ग्रुप, टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करना चाहिए।

आपको रोज नए-नए तरीके मिलेंगे यह बाते आपको गलतियां करने से रोकते है आपको बहुत कुछ नया सुनने और देखने को मिलेगा।

मैंने खुद फ़ोरम्स ज्वाइन किया हुआ जिससे मुझे पता लगता है की लोगो को क्या दिक्क़ते आ रही है फिर उस पर रिसर्च करके एनालाइज करके मैं आपके लिए आर्टिकल लिखता हू।

First Class Blog Topics In Hindi

(Advance #2 Awesome Strategies)

Strategy No.#1

Read comments other blogs

थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन अपनी ऑडियंस को फाइंड करने के लिए यह एक छिपी जगह हो सकती है जो शायद कम लोग ही जानते है।

आप देखते होंगे लोग उस ब्लॉग पोस्ट के बारे में अपना एक्सपीरियंस तो बताते हे साथ में वह अपनी समस्या को भी बताया करते है

जिससे आपको आईडिया मिलेगा की लोगो को कहाँ दिक्कत आ रही है जब अब लोगो की समस्या को जानने लगते है फिर जब आप उस पर काम करते है तो वह कंटेंट क्लाइंट्स के लिए काफी useful हो सकता है सिर्फ एक के लिए नहीं बल्कि ओरो के लिए भी जो उस फील्ड में काम कर रहे है।

Strategy No.#2

Analyze your social followers

आपके जितने भी followers है फिर चाहे वो किसी भी प्लेटफार्म पर अपना समय बिताते है अब आपको उनको परखने की आवश्यकता है अरे घबराये नहीं बहुत बड़ा काम नहीं दे रहा बस आपको उनके इंटरस्ट को जानने की कोशिश करनी है।

यह कहना जायज़ होगा की वह तो आपको पहले ही फॉलो कर रहे तो क्या जरूरत उन्हें परखने की ? असल मैं चाहता हू की आप पता करे यूजर क्या चीज़े ज्यादा शेयर कर रहा है और उसकी following कैसी है ये सब आपको जाँचना होगा।

याद रखने कुछ योग्य बाते :

टारगेट ऑडियंस ब्लॉग के लिए यह इतना बड़ा टॉपिक तो नहीं है लेकिन ! छोटा भी नहीं है

मैंने देखा है शुरू में जो नए ब्लॉगर अक्सर यह गलती करते है ऑडियंस कुछ पता ना होने पर ऐसे ही आर्टिकल लिखना शुरू कर देंगे। असल में यह टाइम बर्बाद है।

कम्पटीशन बहुत है आप सब के लिए नहीं लिख सकते। इससे अच्छा होगा आप अपनी टारगेट ऑडियंस बना ले और उनके लिए आर्टिकल लिखना शुरू करे।

रुकिए कहाँ चले ? अब आपकी बारी है

आपने मेरी सुनी अब मैं आपसे कुछ सुनना चाहता हू

आप बताओ मुझे कमेंट में क्या आप ऐसे ही आर्टिकल लिख रहे अभी तक ?

या आपने अपनी टारगेट ऑडियंस सेट की हुई है ?

यदि मेरा ये पोस्ट आपको अच्छा लगा है तो इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे ऐसे उनकी हेल्प हो जायेगी जिन्होंने अभी तक अपने ब्लॉग के टारगेट ऑडियंस नहीं ढूंढी हैं।

Spread the love

Leave a Reply