कम लागत में कैसे शुरू करें साड़ियों का बिजनेस | How to Start Saree Business in Hindi

  • Post author:
  • Post last modified:

साड़ी के बिजनेस में मुनाफ़ा कैसे बढाएं ?

छोटे से गाँव से लेकर बड़े-बड़े महानगरों तक, हर जगह आपको साड़ियों की दुकानें दिख जायेंगी. जिसका सीधा मतलब है कि हमारे देश में साड़ियों की खूब डिमांड है और इसी डिमांड को पूरा करने के लिए लाखों व्यापारी साड़ियों का बिजनेस करते हैं।

हाई डिमांड का जहाँ व्यापारियों के लिए बड़ी ऑपरचुनिटी लेकर आती हैं वहीँ बहुत अधिक प्लेयर्स आने के कारण कम्पटीशन भी बढ़ जाता है। जब कम्पटीशन बढ़ता है तो व्यापारी अधिक से अधिक ग्राहकों को अट्रैक्ट करने के लिए डिस्काउंट देना शुरू करते हैं and as result उनका प्रॉफिट मार्जिन घट जाता है।

लेकिन आज मैं आपको साड़ियों के बिजनेस में अधिक मुनाफ़ा कमाने का एक ऐसा तरीका बताऊंगा कि आपका प्रॉफिट तो बढ़ेगा ही बढेगा, साथ ही आपके कस्टमर्स भी अधिक सैटिसफाईड होकर जायेंगे।

सबसे पहले ये समझिये की एक रिटेलर जब बिजेनस करता है तो अनगिनत एक्स्पेंसेस करने के बाद उसे मुनाफ़ा होता है :

अपनी सेल से उसे :

  • दुकान का किराया
  • स्टाफ की सैलरी
  • टैक्स
  • विज्ञापन
  • बिजली का बिल

जैसे तमाम खर्चे उठाने पड़ते हैं और इसके बाद जो बचता है वो उसका प्रॉफिट होता है. प्रॉफिट बढाने का एक तरीका है कि आप इन एक्स्पेंसेस को घटा दें।

पर ये भी सच है कि आप चाह कर के भी इन खर्चों को बहुत अधिक कण्ट्रोल नहीं कर सकते हैं. ऐसे में प्रॉफिट बढाने के लिए क्या किया जाए?

इसका जवाब छिपा है साड़ी की ओरिजिन में.

आप बाजारों में जितनी भी साड़ियाँ बिकते हुए देखते हैं उनमे से ज्यादातर का निर्माण textile capital of India Surat में होता है.

सूरत में बनी साड़ियाँ भारत के कोने-कोने में बिकती हैं. और कई बार रिटेलर्स खुद नहीं जानते कि वे अपने एरिया के जिस ट्रेडर या होलसेलर से साड़ियाँ खरीद रहे हैं वे दरअसल इन साड़ियों को सूरत की बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों से मंगाते हैं और उनपर अपना मार्जिन जोड़ कर रिटेलर्स को देते हैं.

यानी सिंपल है, अगर रिटेलर होलसेलर से साड़ियाँ लेने के बजाय डायरेक्ट सूरत की फैक्ट्री से माल मंगाए तो उसका मुनाफा काफी बढ़ सकता है.

पर ये इतना सीधा नहीं जितना दिखता है.

दिक्कत ये आती है कि बड़े-बड़े साड़ी मैन्युफैक्चरर छोटे दुकानदारों या रिटेलर्स को माल देते ही नहीं.

पर निराश मत होइए, सूरत के सबसे बड़े साड़ी मैन्युफैक्चरर Ajmera Fashion के फाउंडर & CEO Mr. Ajay Ajmera ने रिटेलर्स की ज़रूरतों को समझते हुए सूरत के अन्दर पहली बार रिटेलर्स को उसी रेट पर माल देना शुरू किया जिस पर वे बड़े-बड़े होलसेलर्स और ट्रेडर्स को देते हैं.

टेक्सटाइल इंडस्ट्री के अन्दर यह एक क्रांतिकारी कदम था, जिसका परिणाम ये हुआ कि भारत के बड़े-बड़े शहरों से लेकर दूरदराज के गांवो तक 50 हज़ार से अधिक लोग अजमेरा फैशन से जुड़कर साड़ियों के बिजेनस में जमकर मुनाफा कमाने लगे.

उदहारण के लिए –

जिस साड़ी को वे 100 रु में खरीद कर 150 रु में बेचते थे, अब वे उसे 75 रु में खरीद कर 150 रु में बेचने लगे. यानी पहले वे अगर 50 % का मुनाफा कमाते थे तो अब 100 % का मुनाफ़ा कमा रहे हैं.

दोस्तों, इतना ही नहीं, अब इन व्यापारियों के कस्टमर्स भी अधिक संतुष्ट हैं क्योंकि अजमेरा फैशन कम दाम में अच्छी क्वालिटी और बेहतरीन डिज़ाइन उपलब्ध करवाता है।

अजमेरा फैशन को मिलने वाले दर्जनों अवार्ड्स जैसे कि-

Most Admired Manufacturer of Women Apparel Award, Millennium Award For Best Management in Textile Industry Award, इत्यादि।

इस फैक्ट को कन्फर्म करते हैं कि अजमेरा फैशन एक प्रोफेशनल कंपनी है जिस पर आप पूरा भरोसा कर सकते हैं. In fact, इस भरोसे का ही परिणाम है कि आज अजमेरा फैशन भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के 30 से अधिक देशों में साड़ियों का एक्सपोर्ट करता है।

अजमेरा फैशन में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और गुजरात से लेकर पश्चिम बंगाल तक, हर एक क्षेत्र के टेस्ट के हिसाब से साड़ियाँ मैन्युफैक्चर की जाती हैं. यहाँ की सेल्स टीम सही प्रोडक्ट चूज करने में आपकी मदद भी करती है।

अजमेरा फैशन का एक बहुत बड़ा एडवांटेज ये भी है कि आप घर बैठे भी फ़ोन कॉल या WhatsApp के जरिये माल मंगा सकते हैं. हालांकि, मैं यहाँ क्लीयर करना चाहूँगा कि although retailers यहाँ से फैक्ट्री रेट पर माल ले सकते हैं।

पर इसका ये मतलब नहीं कि आप यहाँ से किसी चीज के एक-एक दो-दो पीसेज ले सकते हैं, लेना बल्क में ही होगा लेकिन लाखों का माल लेने की बाध्यता नहीं होगी. इस विषय में अधिक जानकारी आप फ़ोन या whatsapp करके प्राप्त कर सकते हैं.

कैटलॉग भेजने, आर्डर लेने, फ़ोन पे आपकी queries resolve करने, पार्सल आप तक सुरक्षित पहुंचे, ये सब ensure करने के लिए लिए Ajmera Fashion के पास 200 से अधिक trained staff की टीम मौजूद है जो इसे अन्य manufacturer की तुलना में much convenient and easy to deal बनाती है।

इसके अलावा एक और अच्छी बात ये भी है कि अजमेरा फैशन एक complete manufacturing house है, यहाँ विमेंस वियर मे जहाँ साड़ियों, कुर्तियों, लहंगों, गाउंस, इत्यादि का बड़ा कलेक्शन है वहीं मेंस वियर, किड्स वियर की भी विशाल रेंज उपलब्ध है।

यानी भविष्य में अगर आप साड़ियों का बिजनेस expand करते हुए अन्य गारमेंट्स में भी एंटर करना चाहते हैं तो आपको कहीं और जाने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी। यहाँ एक छत के नीचे ही आपको सबकुछ मिल जाएगा।

आपकी सुविधा के लिए मैं यहाँ Ajmera Fashion की कम्पलीट कांटेक्ट डिटेल्स प्रोवाइड कर रहा हूँ:

Call or WhatsApp – +91 6358863699, +91 9727560363
Direct On What’s App – https://wa.link/6ke664

Ajmera Fashion – Youtube Channel

Ajmera Fashion – Offical Website

Ajmera Fashion.
D-5491, 3rd Floor, Lift No.15,
Raghukul Textile Market, Ring Road,
Surat, Gujarat, India – 395002
Email – ajmerafashion@gmail.com
Map: https://g.page/ajmerafashion?share

आप बेझिझक अजमेरा फैशन से कांटेक्ट कीजिये और यहाँ से माल मांगा कर साड़ी के बिजनेस में मोटा मुनाफ़ा कमाइए।

Spread the love

Leave a Reply