शेयर मार्केट क्रैश अब नए निवेशक क्या करें ?

  • Post author:
  • Post last modified:

जब निवेशक का पैसा शेयर मार्केट में डूबने लगता है तो वह बहुत दुखी हो जाते हैं होना भी चाहिए लेकिन वह दुखी क्यों होते हैं। क्या उन्हें पता नहीं था कि मेरा पैसा डूब जाएगा ? वैसे तो कोई भी नहीं जानता किसका पैसा डूब जाएगा, किसका नहीं। यह निर्भर करता है की आपने कौन सी कंपनी में निवेश किया है।

अभी हाल ही के दिनों में स्टॉक मार्केट गिरता हुआ दिखाई दे रहा था जिसमे काफी शेयर बहुत नीचे जा चुके हैं अब इसमें निवेश किए हुए लोग बहुत घबराहट महसूस कर रहे हैं की अब आगे क्या होगा। मार्किट पर हमारा Control नहीं है हम इसमें कुछ नहीं कर सकते है।

लेकिन रणनीति है हमारे पास, जिससे हम अपने पोर्टफोलियो को अच्छा बना के और लोस्स को कम सकते है।

अब इस समय हमे share खरीदना चाहिए या अभी बेच कर निकल जाना चाहिए आइये पढ़ते है

स्टॉक मार्किट क्रैश क्या है ?

जब शेयर बाजार की कीमतों में भारी गिरावट आती है तो फिर शेयर बाजार की सभी शेयर की कीमत बिल्कुल नीचे आ जाती है पूरा चार्ट लाल दिखाई देने लगता है। जब ऐसा होता है तो गए लोग पैनिक हो कर शेयर बेचने लगते है जिससे मार्किट और नीचे जाने लगती है।

स्टॉक मार्केट क्यों गिरता है कारण ?

  • देश में बड़ी दुर्घटना होने के कारण
  • आर्थिक समस्या के कारण
  • कोविड-19 जैसी महामारी के कारण
  • प्राकृतिक आपदा आने के कारण

अब क्या करना चाहिए ?

स्टॉक मार्केट गिरने से पोर्टफोलियो में काफी घाटा होने लगता है जिसे देखकर काफी निवेशक घबरा जाते हैं और शेयर को सेल करने की तैयारी करने लगते हैं।

पर शायद वह यह नहीं जानते कि घाटे से बचने के लिए और भी कई रास्ते हैं केवल बेचकर तुरंत प्रक्रिया करने के अलावा बहुत कुछ है।

नए निवेशक क्या करें ?

नए निवेशक मैं उन लोगों को कहता हूं जो 18 साल से 30 साल के हैं। यदि आपकी इस समय सीमा के अंदर आते हैं तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप अभी नौजवान है यदि आप इसमें अपने पोर्टफोलियो को पूरा गवा चुके हैं
तो दिक्कत वाली कोई बात नहीं है क्योंकि अभी आप नौजवान हैं अभी आप कमा सकते हैं।

अभी आपने कमाना शुरू ही किया है इस समय यदि आप अपना कुछ समय पैसा गवा भी देते हैं तो उसे कवर करने के लिए आपके पास काफी समय है। ऐसी अवस्था में आपको इस पर ध्यान ना देकर अपनी इनकम को बढ़ाने पर विचार करना ज्यादा जरूरी है।

शेयर खरीदे या बेचे ?

अब यह बात बहुत अहम है कि शेयर खरीदना चाहिए या खरीदे हुए शेर को बेच देना चाहिए। यहां पर पूरी तरह से निर्भर करता है कि आप किस रणनीति के साथ चल रहे हैं एक तरफ जब मार्केट नीचे जाने से काफी लोग घबरा जाते हैं तो काफी लोग खुशी मनाते हैं कि अब यही समय है खरीदने का।

उदाहरण के लिए यदि आपके पोर्टफोलियो में 10,000 का लॉस चल रहा है तो उसे बेचने के बजाय आप इसमें 10,000 और लगा कर प्राइस को एवरेज कर सकते हैं जिससे आपका लॉस भी कम हो जाएगा घाटे को कम करने का यह तरीका अच्छा है।

लंबे समय के बारे में सोचें

यदि आप लंबे समय के साथ जाना चाहते हैं तो यह अच्छा निर्णय हो सकता है क्योंकि ऐसे में यदि आज मार्केट गिर भी जाती है तो आपको कोई भी फर्क नहीं पड़ने वाला, और मार्केट बहुत ऊपर चली जाती है तो भी कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।
क्योंकि आपने लंबी अवधि के साथ चलने का निर्णय लिया हुआ है।

मैं लंबे समय के लिए क्यों कहता हूँ ?

ऐसे आपने बहुत सारे लोगो से सुना होगा की यदि मैंने इसमें निवेश किया होता तो आज मेरे पास काफी पैसा होता है पर वह उस शेयर को पहले ही बेच कर बैठे होते है जिसमे मैं भी शामिल हूँ।

एक नया अवसर है

जब मार्केट नीचे जाती है तब आपको घबराने की जगह यह सोचना चाहिए कि आपके पास एक ऐसा मौका है जिससे आप अपने पोर्टफोलियो की वैल्यू को बढ़ा सकते हैं ऐसे में आपको वह अच्छे शेयर बहुत सस्ते दामों में खरीदने का मौका मिलता है। जिसे आप गंवाना नहीं चाहेंगे।

ऐसे में आप अच्छे शेयर से मुनाफा कमा सकते हैं और अपने लॉस को कवर कर सकते है।

Important FAQs :

Q1. क्या शेयर मार्केट शेयर नीचे जाने पर बेचना चाहिए ?

Ans : शेयर बाजार नीचे जाने पर उसे बेचने के बजाय आप लंबी अवधि के लिए विचार कर सकते हैं या कुछ समय के लिए होल्ड पर रख सकते हैं।

Q2. शेयर कब खरीदना चाहिए ?

Ans : शेयर मार्केट में पैसा लगाने का सबसे सही समय तब होता है जब वह नीचे गिरी होती है अब इसका यह मतलब नहीं कि आप इसके लिए सालो इन्तजार करते रहे। ऐसे शेयर को ढूंढ सकते हैं जो अच्छे शेयर सस्ते दामों में मिल रहे हैं।

Home Route

Spread the love

Leave a Reply