Share Kab Kharide – सही समय पर शेयर खरीदने के फायदे

  • Post author:
  • Post last modified:

जो लोग शेयर मार्केट में घुसते हैं वह ये नहीं जानते कि उन्हें share kab खरीदना और बेचना चाहिए आपको यह जानना जरूरी है कि शेयर को खरीदने का सबसे सही समय क्या होता है। यदि आप शेयर सही समय पर खरीदते है तो क्या होगा चलिए जानते है “Share Kab Kharide”

सही समय पर शेयर खरीदने के फायदे :

  • जोखिम कम से कम हो जाता है।
  • मुनाफे की संभावना अधिक होती है।
  • शेयर मार्केट का अधिक ज्ञान आ जाता है।

कोई भी Share Kharidne से पहले आपको अपने आप से कुछ सवाल एक बार पूछ लेने चाहिए, इससे आपके लक्ष्य निर्धारित हो जाते हैं जो जीत की ओर इशारा करते है।

  1. लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं ?
  2. एक दिन में ही शेयर खरीदना और बेचना चाहते हैं ?
  3. कम समय के लिए निवेश करना चाहते हैं ?

अब, जब आपके पास सवालों के जवाब है तब आप आगे बढ़ने के लिए तैयार है।

Share Kab Kharide – स्टॉक कब खरीदना चाहिए ?

यदि आप इस बात को लेकर दुविधा में है कि शेयर खरीदने का सबसे सही समय क्या है तो हम इसमें आपकी पूरी सहायता करेंगे।

वैसे तो अधिकतर लोग यह जानते हैं कि Share Khridne Ka सबसे अच्छा समय तब होता है जब वह न्यूनतम कीमत पर होते हैं। क्योंकि इस अवस्था में शेयर बढ़ने की उम्मीद ज्यादा होती है और मुनाफा कमाने की भी संभावना अधिक होती है।

वहीं यदि हम दूसरी तरफ देखे तो है यदि वह शेयर बहुत ऊपर रेट पर चल रहा हो, तो वह और ऊपर जाएगा इसका कोई गारंटी नहीं है इसमें अधिक संभावना है कि वह नीचे आ सकता है।
इसीलिए जब शेयर की कीमत कम होती है तब उसे खरीदने की सलाह हो जाती है।

लेकिन हमेशा यह हर बार सही नहीं होता, अगर कंपनी अच्छी है तब उसमे पैसा लगाया जा सकता है।

वैसे तो अच्छे शेयर खरीदने का कोई भी अच्छा समय नहीं होता, उदाहरण के लिए कुछ शेयर है जो लंबे समय के लिए अच्छे हैं और अच्छा रिटर्न देते जा रहे हैं :

SR.NoShare Names
#1.Asian Paints
#2.HDFC Bank
#3.Infosys
#4.HUL

वैसे ही उदाहरण के लिए यदि आप देखेंगे तो जिन लोगों ने इन कंपनियों में अपना पैसा लगाया था या निवेश किया था लंबे समय में उन्हें अच्छा रिटर्न ही मिला है। आप इसी तरह अपने लिए भी एक बार सोच सकते हैं और पैसे लगाने पर विचार कर सकते हैं।

यह भी कर सकते हैं..

यदि आप अभी भी दुविधा में है कि कौन से शेयर खरीदे कब खरीदे तो उदाहरण के लिए आप किसी शेयर का 1 हफ्ते, 1 महीने और 1 साल का सबसे कम और ज्यादा अधिक प्राइस चेक कर सकते हैं,

जिससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि यह कंपनी कितनी फ्लकचुएट होती है और यह आगे कितना नीचे गिरने की संभावना हो सकती है।

इन नियमों का पालन मैं खुद करता हूं मैं किसी शेयर को खरीदने से पहले उसका एक महीने, 1 साल और 1 हफ्ते का डाटा निकालता हूं, इससे मुझे यह अंदाजा लगता है जिससे मुझे निवेश करने के लिए उनका चुनाव कर पता हू।

इससे मैं अपना जोखिम को कम कर सकता हूं।

शेयर खरीदने का सबसे सही समय क्या है ?

बहुत जगह डाटा इकट्ठा करने और पढ़ने के बाद हमने देखा कि शेयर खरीदने का सबसे अच्छा दिन सोमवार का माना गया है इसके पीछे एक तर्क है,

क्योंकि इससे पीछे 2 दिन की छुट्टी होती है एक शनिवार और दूसरा रविवार। इन 2 दिनों के बीच शेयर के बारे में भारी खबरें उठती है यदि आप सोमवार के दिन देखेंगे तो अधिकतर शेयर काफी नीचे होते हैं

इसका यह सबसे बड़ा कारण है अब जब शेयर की कीमतें कम चल रही है तो शेयर खरीदने का यह अच्छा समय हो सकता है। सोमवार के दिन भारी मात्रा में ट्रेड किया जाता है। सुबह 9:30 से 10:30 तक शेयर खरीदने का सबसे अच्छा समय माना गया है।

उसके बाद शुक्रवार के दिन भी अधिकतर लोग शेयर बेचने के लिए तैयार रहते हैं जिससे फिर शेयर मार्केट नीचे दिखाई देता है।

Tip : किसी भी एक शेयर को बहुत ज्यादा मात्रा में कैपिटल ना लगाएं, इससे आपका पोर्टफोलियो का जोखिम बढ़ जाता है।

Share Bazar Tip By Kumar G

Important FAQs About Share Kab Kharide :

Q1. शेयर मार्केट में सबसे अधिक अस्थिरता कब होती है ?

Ans : शेयर बाजार में सबसे अधिक अस्थिरता तब दिखाई देती है जब मार्केट खुलता है और जब बंद होता है। छुट्टियों के बाद भी स्टॉक में अधिक फ्लकचुएशन दिखाई देता है।

Q2. क्या सही समय पर खरीदा शेयर मुनाफा देता है ?

Ans : सही समय पर खरीदा गया स्टॉक मुनाफा ही देता है ऐसा नहीं है लेकिन यह रणनीति आपके जोखिम को बहुत हद तक कम कर देती है।

Spread the love

This Post Has 2 Comments

  1. Bobby Jain

    Thanks, asi jankari date rahyn

Leave a Reply