Meta Tags : How To Make SEO Title Tags (BOOM Your Rank)

  • Post author:
  • Post last modified:

जैसा कि मैंने आपसे वादा किया था कि मैं SEO के बहुत गहराई में जाने वाला हूं इसके लिए मैं ऑन पेज एसइओ से शुरू कर रहा हूं इसमें आप जानेंगे SEO Title Tags क्या होते हैं

हम कैसे टाइटल टैग को बढ़िया बना सकते हैं जिससे CTR ⇑ में बढ़ोतरी हो और उच्च रैंक हासिल हो।

Hello’ Bloggers 

हाँ मैं जानता हु कुछ नए उपयोगकर्ता भी यहाँ हो सकते है और पुराने भी। तो उसके लिए यह आपके टाइटल स्टाइल में, बदलाव करने में यह लेख काम आएगा तो चलिए भी अब शुरू करते है…

Title Tag Kya Hai

आपके पेज का शीर्षक ही टाइटल टैग है जिसे मेटा टैग भी बोलते है मेटा टैग  को एसइओ फ्रेंडली बनाने के लिए उसका ऑप्टिमाइजेशन करते है।

title tag HTML का एक तत्व है जो इस तरह शामिल होता है <Title> हेड में। 

ऑप्टिमाइजेशन के बाद फिर एक एसइओ टाइटल टैग तैयार होता है जो सर्च इंजन के अनुकूल होता है। एक मेटा टैग उपयोगकर्ता को यह जानकारी देता है कि पेज किस बारे में है और पेज पर क्या जानकारी मौजूद है

टाइटल टैग कहाँ दिखाई देता है जिसके द्वारा लोग उस पर क्लिक करते हैं और अंदर आ जाते हैं

SERPs (Search engine result page) में ⇓

title in search engine


ब्राउज़र में ⇓

meta title in browser


पोस्ट के शीर्ष में ⇓

title in post

 Importance Of Meta Tags 

#1. उच्च रैंकिंग के लिए : बहुत से लोग यह सोचते हैं कि यह एक आम सा वाक्य है और लिख देते हैं अगर हम इसे गहराई से जानने की कोशिश करें तो यह बहुत मायने रखता है 

इससे आपका सीटीआर बढ़ता है और रैंकिंग इंप्रूव होती जाती है सीटीआर को इनक्रीस करने के लिए मेटा टैग मदद करता है मेटा टैग कैसा होना चाहिए

जब उपयोगकर्ता टाइटल पर क्लिक करते हैं तो वह उस पेज की जानकारी को पाते हैं

एक सर्वे से पता चलता है कि यही प्रक्रिया बार-बार होने पर गूगल समझता है कि उस पेज पर उच्च गुणवता वाली सामग्री है जिस वजह से गूगल उनको ऊपर लाता रहता है। 

#2. गंभीरता : टाइटल टैग्स जानकारी को गंभीरता से समझाने का काम करता है यदि आप लिखना जानते है यदि नहीं जानते तो आगे बढ़ते रहे

जानकारी किस टॉपिक पर है खोजकर्ता यहां से पता लगा सकता है कि वह जो ढूंढ़ता है वह जानकारी उस पेज पर है या नहीं। ‌उपयोगकर्ता को यह सीधे बताता है कि आपकी ढूंढ गई जानकारी यहां है। 

उदाहरण के लिए मै सर्च करता हूँ seo optimization 

अब आप देख सकते पहला पेज : मोज़ का जो बता रहा यहाँ शुरूआती SEO यहाँ पर है जो खास करके एक बिगिनर के लिए है 

क्या आप नए है ?

दूसरा पेज : से पता लगता है की यहाँ पर हमे SEO के बारे सीधे तौर पर जानकारी मिलेगी हलाकि इसमें कुछ और अधिक नहीं बताया गया।

तीसरा पेज : से पता लग रहा है की हम सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) यहाँ Wordstream से सिख सकते है। 

यहाँ हमने तीन रिजल्ट देखे जो अलग अलग तरीके से अपने पेज को पेश करते है आप पहले तय कर ले आप क्या लिखना चाहते ? जाँच करे क्या आप वह लिखते है जो खोजकर्ता ढूंढ़ते है ?

SEO Title Tags Kaise Banaye 

#1. Capitalise Keywords

टैग को सिर्फ बड़े ही शब्दों में ना लिखे यह चिल्लाने सा लगता है करैक्टर के पहले वर्ड कैपिटल करे फिर स्मॉल और फिर से यही करे जब तक टैग आप खत्म ना कर दे।

उदाहरण के लिए यहाँ दो टाइटल टैग मैंने इमेज ऑप्टिमाइजेशन  के खोजे जिसे ऐसे लिखा गया है

image optimization title tags

अब आप क्या कहते है कौन सा मेटा टैग अच्छा दिखाई पड़ता है ग्रीन वाला या रेड वाला ?

क्युकी पहला टाइटल टैग आम दिखाई देता छोटे शब्दों के कारण जिस पर कम ध्यान जाता है वही दूसरी तरफ छोटे और बड़े शब्दों का उपयोग करके लोगो का अधिक ध्यान खींचने में यह टैग सफल होता है। 

#2. Like More Useful & Detailed 

वह कीवर्ड्स जो टाइटल पर क्लिक करने के लिए उपयोगकर्ता के अंदर उत्साह पैदा करते है बहुत से लोग इस प्रतियोगिता को जीतना चाहते है अब आगे देखे 

मैं अपने wifi को रेंज को बढ़ाने के लिए तरीके चाहता हूँ  मुझे यह पेज मिले

यहाँ मेरे पास दो टाइटल है पहला ये ⇓

BEST WAY INCREASE WIFI RANGE

एक पेज सीधे कुछ बहुत अच्छे तरीके बताता है और दूसरा 15 स्टेप्स लेकर रेंज को बढ़ाने के लिए तरीके बताता है वो भी तस्वीरों के साथ जो पहले पेज के मुकाबले खोजकर्ता को अधिक satisfy करता है।

खोजकर्ता दूसरे कीवर्ड पर जाना ज्यादा पसंद करेंगे। क्योकि यह स्पष्ट रूप में बताता है। 

#3. Brands in Title

हम बहुत से टाइटल टैग देखते हैं जिनमें अपने ब्रांड का नाम देते हैं ब्रांड का इस्तेमाल कब करना चाहिए जब लोगों का विश्वास आप पर बना हो और लोग आपको जानते हो यह तब ही आपको ज्यादा फायदा देगा। 

उदाहरण के लिए Backlinko (SEO Company) जो मिटा टैग में अपना ब्रांड डालते हैं यकीनन वह ज्यादा ट्रैफिक पाते हैं

#4. Energy Keywords

वो keywords को खोजकर्ता को तुरंत सवालो के जवाब देता है और फिर वह क्लिक किये बिना रह नहीं पाते। सभी खोजकर्ता बेहतर जवाब की आशा करते है और वही चाहते है 

 यह आस लेकर वह सर्च इंजन अपना जवाब तलाशते रहते है यहाँ कुछ कीवर्ड्स है मेरे पास जिसे देख कर खोजकर्ता रुक सकते है और यहाँ आ सकते है 

  1. Quick & Fast 
  2. Grow 
  3. Boost Up 
  4. Double Tested 

#5. Numbers (like 100%) 

Headlines में संख्या का होना इस बात को दावा करता है की आपके पास एक सामग्री की बड़ी मात्रा है जो पूरी स्पष्ट है उदाहरण के लिए यहाँ नज़र डालें ⇓

build business meta tags

एक संख्या वर्ड के मुकाबले कम attract करता है क्युकी सारा पैराग्राफ Characters में होता है और जब numbers का इस्तेमाल किया जाता है तो वह यूनिक बन जाता है। 

CTR बढ़ाने के लिए यह अच्छा है। 

〈 कुछ पढ़ने योग्य जरूरी पोस्ट 〉

SEO Me Kitna Time Lagta Hai (Why SEO Take Times) Showing Results

SEO Basics Checklist In Hindi (Ready For #1 Rank)

SEO Content Writing Meaning In Hindi (2x Ranking Booster)

Mobile SEO Kya Hai, Kaise Kare ( The Complete Checklist) 2021

Top Active Google’s Ranking Factors In Hindi – (2021)

About SEO Title Tags Optimization

इस पोस्ट के माध्यम से आप समझ ही गए होंगे कि मेटा टैग आम नहीं है यह रैंकिंग पर काफी प्रभाव डाल सकता है

उन्हें प्रभावों को अपने वेबसाइट पर देखने के लिए मैंने इन तरीकों का अध्यन किया यकीनन आपने बहुत कुछ जाना होगा। 

अब आप क्या कहते हैं आप इसके बारे में क्या कहेंगे बोलिए ? यदि मेरा यह पोस्ट पसंद आया है तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले और SEO को सीखना चाहते हैं क्यों हमें फॉलो करें

Spread the love

Leave a Reply