SEO Me Hone Wali Galtiyan (SEO Mistakes Checklist) – 2021

  • Post author:
  • Post last modified:

SEO को पूरी तरह ना सीखने की वजह से जाने – अनजाने हमसे कुछ SEO mistakes हो जाती है खास करके वो जो नहीं जानते की SEO करने का लक्ष्य क्या है 

मैं आज इस पोस्ट में आपको बताने वाला हू जो शुरू में कुछ ब्लॉगर यह गलतियां करते है बहुत ऐसे भी होंगे जिन्हे पता भी नहीं यह गलती है या नहीं।

मैं आपकी गलती सुधारने की पूरी कोशिश करूंगा

Hello’ Bloggers 

SEO Mistakes To Avoid In 2021 

  • On-Page SEO Mistakes
  • Off-Page SEO Mistakes
  • Technical SEO Mistakes

let’s start…

1) On-Page SEO Mistakes

Mistake No: 1

Understanding Titles And H1,H2 Tags

किसी भी टॉपिक के बारे में चर्चा करने से पहले हम यह बताते है लोगो को की हम किस पर चर्चा करने वाले है क्या होगा यदि हम ऐसे ही लिखना शुरू कर दे ?

समझ नहीं आएगा कुछ है ना ?

इसलिए ब्लॉग पोस्ट को लिखने से पहले टाइटल/हैडलाइन और H1 टैग्स का इस्तेमाल जरुर करे। कुछ लोग इनको इम्पोर्टेंस नहीं समझते और आर्टिकल ऐसे ही लिखते है यह आपकी गलती है

ब्लॉग आर्टिकल में टाइटल और टैग्स का इस्तेमाल पोस्ट का स्टक्चर बनाने में मदद करता है। 

Mistake No: 2

Not Using SEO Friendly URLs

सर्च इंजन आपके यूआरएल को समझ नहीं पायेगा जब यूजर ही आपके यूआरएल को समझ नहीं पा रहा

यह अच्छा नहीं है

क्या करे – आपको जरूरत short और simple Url रखने की।

उदाहरण के लिए :

Mistake No: 3

Pay No Attention To Meta Description

आपको पता ही है आपके पोस्ट पर आने से पहले यूजर आपके टाइटल और डिस्क्रिप्शन को रीड करता है

ऐसा क्यों ?

वह अपना समय जाया नहीं करना चाहता

यूजर बाहर से ही अंदाज़ा लगाता है की आपके पोस्ट के अंदर वह जानकारी है या नहीं जो वह ढूंढ रहा है

क्या करे –  जो भी आपके आर्टिकल के अंदर है वही डिस्क्रिप्शन में लिखे ऐसा कुछ ना लिखे जो यूजर को आपके पोस्ट पर क्लिक करने के लिए फाॅर्स सा लगे।

याद रखे हमने यहाँ कंटेंट की परमोशन नहीं करनी है जो आपके ब्लॉग आर्टिकल में है वो लिखना है।

Mistake No: 4

Unaware Of  The Use Of Subheading, Header Tags

मैंने कई जगह यह पढ़ा है की वो कहते है आर्टिकल में हैडिंग और subheading देने से आर्टिकल रैंक करता है

लेकिन वो गलत बताते है

ब्लॉग पोस्ट में हैडिंग और subheading का इस्तेमाल आर्टिकल को समझने में मदद करता है सर्च इंजन और यूजर दोनों के लिए। आपको यह याद रख कर ही आर्टिकल में इन्हे इम्प्लीमेंट करना चाहिए।

क्या करे –  हर ब्लॉग पोस्ट को लिखने से पहले H1 या H2 का इस्तेमाल करे बहुत बड़ी हैडिंग ना बनाये। फॉक्स कीवर्ड को टैग्स में जरुर डाले।

Mistake No: 5

Beware Of Keyword Placement

आर्टिकल सिर्फ लिखना ही काफी नहीं है ना ?

आपको अपने ब्लॉग पोस्ट में कीवर्ड को कहाँ कहाँ यूज़ करना है आपको अच्छी तरह मालूम होना चाहिए नहीं तो आपको बाद में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

यदि आप आर्टिकल को रैंक करने के लिए बार बार एक ही कीवर्ड को इस्तेमाल कर रहे है तो यह आपकी बड़ी गलती है

क्या करे – आपको टारगेट कीवर्ड के synonyms और variations का इस्तेमाल करना चाहिए और कीवर्ड स्टफ़िंग से बचना चाहिए। 

Mistake No: 6

Bad User Experience (UX)

UX काफी इम्पोर्टेन्ट फैक्टर है यदि हमारे ब्लॉग का यूजर एक्सपीरियंस खराब है तो यूजर आपके ब्लॉग पर रुकना बिल्कुल भी पसंद नहीं करेगा ये खराब एक्सपीरियंस आपकी ब्लॉग का डिज़ाइन पर भी निर्भर करता है

आपके नेविगेशन बटन काफी छोटे हो सकते है जिससे यूजर को दूसरे पेज पर जाने में दिक्कत आ सकती है। 

क्या करे –  आपको इन्हे सुधारने में लग जाना चाहिए आर्टिकल के टेक्स्ट मीडियम रखे बहुत बड़े और छोटे ना रखे।

ब्लॉग में लगाए बटन आसानी से दिखाई देने वाले होने चाहिए यूजर को बटन ढूंढ़ने में परेशानी नहीं होनी चाहिए।

Mistake No: 7

No Internal Links In Your Content

यदि आपके भी ब्लॉग पोस्ट में कोई इंटरनल लिंक नहीं है तो आप यूजर को ज्यादा इनफार्मेशन नहीं दे पाएंगे जिससे यूजर Satisfy नहीं होगा

जो हमारे ब्लॉग के लिए अच्छा नहीं।

एक नए यूजर को डीप समझाने के लिए इंटरनल लिंकिंग करना ज़रूरी है जिससे वो सारे विषय जान सके

क्या करे – आपको जरूरत है अपने ब्लॉग पोस्ट में इंटरनल लिंकिंग करने की।

रुको लेकिन !

हमे यह बात याद रखनी है की पोस्ट में रिलेवेंट इंटरनल लिंकिंग ही करनी है ऐसा ना हो आप ब्लॉगिंग के विषय में फ़ूड केटेगरी का आर्टिकल एम्बेड कर रहे है।

Mistake No: 8

No External Or Outbound Links

कुछ यह भी सोचते है की यदि वो अपने ब्लॉग पोस्ट के किसी और वेबसाइट का लिंक देते है तो वो उन ब्लॉग का परमोशन कर रहे है

पर असल में ऐसा नहीं है

एक्सटर्नल लिंक के होने से आपके पोस्ट को जल्दी इंडेक्स होने में मदद मिलती है और सर्च इंजन में आपके ब्लॉग की विसिलबिल्टी बढ़ती है

क्या करे – आपको चाहिए की आप अपने आर्टिकल में एक्सटर्नल लिंकिंग करे अपने Niche में ही एक्सटर्नल लिंकिंग करे जो यूजर को वैल्यू देती हो

सिर्फ नाम करने के लिए नहीं।

〈 कुछ पढ़ने योग्य जरूरी पोस्ट 〉

SEO Content Writing Meaning In Hindi (2x Ranking Booster)

Mobile SEO Kya Hai, Kaise Kare ( The Complete Checklist) 2021

Blogging Community Kaise Banate Hai : Step-By-Step (Entire Guide)

9 Baate Jo Har New Blogger Sochta Hai Ki ? (Blogging Reality)

Mistake No: 9

Not Using Related keywords/LSI

जब आप अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिख रहे है तो आपको जरूरत है अपने टॉपिक से जुड़े रिलेटेड कीवर्ड को भी कवर करना जिसे हम LSI कीवर्ड्स भी बोलते है।

पर कुछ ब्लॉगर यह गलती करते है की वह इन्हे यूज़ नहीं करते।

LSI कीवर्ड्स आपके आर्टिकल किस बारे में है गूगल को जल्दी समझने में मदद करता है और मल्टीप्ल कीवर्ड पर आपका पोस्ट रैंक करने के लिए तैयार हो जाता है।

क्या करे – आपको अपने टारगेट कीवर्ड के साथ उससे जुड़े टॉपिक को अपने आर्टिकल में इम्प्लीमेंट करके डिफाइन करना चाहिए।

Mistake No: 10 

Not Proper Image Optimizations

यह हमारी गलती हो सकती है की हम इमेज को ऑप्टिमाइज़ तो कर रहे है लेकिन उसका कोई बेनीफिट नहीं मिल रहा हो सकता है आप सही से ऑप्टिमाइजेशन नहीं कर रहे।

इमेज को कंप्रेस कर रहे हो लें ऑल्ट टेक्स्ट नहीं डाल रहे तो यह बड़ी गलती है।

क्या करे – आपको इमेज को तो कंप्रेस करना ही है यह याद रख कर की इमेज की क्वालिटी खराब ना हो और किसी एक इमेज में ऑल्ट टेक्स्ट में फोकस कीवर्ड का इस्तेमाल करना ना भूले।

इमेज ऑप्टिमाइजेशन सीखने के लिए हमारी यह गाइड पढ़े। 

Mistake No: 11 

Video Optimization Is Important

यदि आप अपनी पोस्ट में विडिओ का ऐसे ही इस्तेमाल कर रहे है बिना ऑप्टिमाइजेशन के तो कोई फायदा नहीं।

कंटेंट में विडिओ है तो उन्हें सर्च इंजन के लिए ऑप्टिमाइजेशन कीजिये। ताकि सर्च इंजन आपके आर्टिकल के साथ आपकी विडिओ भी रैंक कर सके

क्या करे – यदि आप सीखना चाहते है की मैं अपनी विडिओ का ऑप्टिमाइजेशन कैसे करू तो आपको Wordstream का ब्लॉग विजिट करना चाहिए Vedio Optimization 

Mistake No: 12 

Structured Data Unknown

कितने ब्लॉगर को स्टक्चर डाटा के बारे में नहीं जानते इसलिए वे इनसे परे रह जाता है और इसका लाभ नहीं उठा पाते क्युकी वह सर्च इंजन के लिए आपने ब्लॉग को समझने में आसान नहीं बना पाते।

इस तरह का डाटा आपके ब्लॉग में क्या क्या और किसके बारे में है, कौन इसका फाउंडर है और भी बहुत कुछ यह सब सर्च इंजन को बताता है जिससे सर्च इंजन को आपके बिज़नेस के बारे में जानकारी मिलती है।

जिससे  यदि कोई यूजर क्वेरी सर्च करता है रिलेवेंट होने पर आपका पेज भी दिखाया जा सके।

क्या करे – अपने ब्लॉग स्ट्रक्चर्ड डाटा ऐड करे और सर्च इंजन के लिए उनका काम असान करे।

Mistake No: 13 

No knowledge of Crawlable And Indexable

SEO को सीखने के लिए आपको उसका बेस आना चाहिए उसी का हिस्सा है सर्च इंजन काम कैसे करते है यदि आप नहीं जानते है आपके लिए समस्या खड़ी हो सकती हो या हुई भी होगी

यही वजह है की आप पोस्ट को सर्च इंजन जल्दी इंडेक्स नहीं करवा पाते।

Mistake No: 14 

Focus keyword Not set

यदि आपको यह बात तय नहीं की आपको किस कीवर्ड पर अपने आर्टिकल को रैंक करवाना है तो आपके लिए रैंक करना कठिन हो सकता है।

आप बस अपना आर्टिकल लिख रहे है सर्च इंजन को ऐसे में पता नहीं लगेगा की आपका ब्लॉग पोस्ट किस बारे में है

क्या करे – आपको अपना टारगेट कीवर्ड सेट कर लेना है टारगेट कीवर्ड वही होता है जिस कीवर्ड पर आप अपने आर्टिकल को रैंक करना चाहते है अपने टारगेट कीवर्ड को :

  • पहले 100 वर्ड्स में डाले
  • टाइटल और H1 टैग्स में
  • मेटा डिस्क्रिप्शन 
  • यूआरएल में
  • ऑल्ट टेक्स्ट में
  • लास्ट पैराग्राफ में डाले 

Mistake No: 15 

Not Satisfy Search Intent

बहुत से ब्लॉगर यह गलती करते है वो यूजर के इंटेंट को नहीं समझते ऐसे में आप रैंक कैसे करेंगे ?

मुश्किल है !

सर्च इंटेंट उपयोगकर्ता के इरादे को पहचानना है 

शुरू में जब मैं ब्लॉगिंग की फील्ड में आया तो मुझे भी इसका ज्ञान नहीं था फिर सीखते-सीखते पता चला आपको यूजर के इंटेंट को ना पहचानना एक बड़ी गलती है

क्युकी हम उन्हें रिलेवेंट पोस्ट नहीं दे पाएंगे क्युकी हमे पता ही नहीं वो क्या चाहते है

अब मैने इसे सुधारा है और मैं खुश हू

क्या करे – किसी कीवर्ड के पीछे उसका मकसद आप जान जाते है तो आप सही जा रहे है  हमे यह मालूम होना चाहिए की किसी कीवर्ड के जरिया यूजर क्या ढूंढ रहा है

उदाहरण के लिए किसी ने सर्च किया – Coffee shop

अब यूजर कॉफ़ी शॉप का कोई आर्टिकल नहीं बल्कि कॉफी शॉप ढूंढ रहा है। यूजर इंटेंट को और गहराई से समझने के आपको इनकी केस स्टडी करनी चाहिए।

इंटेंट तीन तरह quries में होती है :

  • Informational
  • Navigational
  • Transactional

Mistake No: 16

Do Not Think About Featured Snippets

अब यह तेजी से फ़ैल रहा है और लोगो को जल्दी जवाब देता है हमे यह सोचना चाहिए और अपने ब्लॉग पोस्ट यह याद रख कर तैयार करना चाहिए की हमारी जानकारी फीचर्ड स्निपेट में आये।

लेकिन यदि हम यह नहीं सोचते, तो ज्यादा ट्रैफिक लाना मुश्किल है

उदाहरण के लिए मैं सर्च करता हू ‘इंटरनेट मार्केटिंग’ तो आपको ये फीचर्ड snippet देखने को मिलेगा जो आसानी से डिजिटल मार्केटिंग को कम शब्दों में दर्शाता है

क्या करे – आपको किसी भी टॉपिक पर लिखना हो पहले उसका आसान और कम शब्दों में उसे डिफाइन करने की कोशिश करे ताकि जैसे कोई उस टॉपिक को सर्च करता है तो आपका पोस्ट रिलेवेंट होने पर featured snippet में आने के लिए तैयार हो।

[bctt tweet=”share this Mistakes” username=”a1jaankari”]

Mistake No: 17 

Content Not High Quality

आर्टिकल तो हम लिखते है लेकिन Quantity के चक्कर में Quality पर ध्यान नहीं देते कुछ ब्लॉगर यह सोचते है की ज्यादा आर्टिकल पब्लिश करना से वो रैंक कर सकते है

क्या यह सच है ?

बिल्कुल नहीं !

इंटरनेट में ढेरो ब्लॉग पोस्ट इंडेक्स है और सर्च इंजन उन्ही आर्टिकल को रैंक करता है जो क्वालिटी कंटेंट होते है ना की जिसने अधिक पोस्ट पब्लिश की है।

सर्च इंजन को क्वालिटी कंटेंट चाहिए अधिक क्वांटिटी में नहीं।

Mistake No: 18 

No Social Sharing Buttons

यह गलती है आपकी की अपने ब्लॉग पोस्ट सोशल शेयर बटन ऐड नहीं किये।

हम ब्लॉग और वेबसाइट इसलिए बनाते है ताकि लोग हमारे साइट को ज्यादा से ज्यादा विजिट करे और लोगो को सर्विस प्रोवाइड कर सके।

क्या करे – सोशल प्लेटफार्म से ट्रैफिक लाने का यह अच्छा तरीका है की आर्टिकल एन्ड में सारे सोशल शेयर बटन करे कंटेंट को आगे  परमोट करने के लिए आपको अपने हर एक आर्टिकल में सोशल बटन ऐड करना चाहिए।

Mistake No: 19

Using Heavy Design Themes

शुरू में कितने ब्लॉगर और अब भी यह गलती कर रहे है की अच्छा डिज़ाइन देख कर हैवी साइज थीम का यूज़ करते है आपको यह बाद हमेश याद रखना चाहिए की यूजर आपके डिज़ाइन देखने थोड़ी ना आएगा वो अपनी क्वेरी का जवाब ढूंढ रहा है।

बहुत ज्यादा डिज़ाइन वाली थीम और रंग यूजर को irritating लगते है जिससे UX खराब होता है।

क्या करे – जितनी प्रोफेशनल वेबसाइट होती है वह सारी सिपंल होती है आपको चाहिए की आप सिंपल डिज़ाइन रखे जो यूजर के easily accessible हो।

2) Off Page SEO Mistakes 

Mistake No: 1

Not Believing In Guest Posting

हम जानते है की ऑफ पेज SEO कंटेंट की परमोशन के लिए किया जाता है जिसमे गेस्ट पोस्टिंग अहम है

पर कुछ इस पर विशवास नहीं करते और इगनोर कर देते है।

क्या करे – आपको अपने Niche में जुड़े फाउंडर से बातचीत करके गेस्ट पोस्टिंग करनी चाहिए क्युकी वहाँ से आपको अपने वेबसाइट के लिए बैकलिंक्स मिलते है जो रैंकिंग में आपकी हेल्प करता है।

[bctt tweet=”Off-Page SEO Mistakes” username=”a1jaankari”]

Mistake No: 2

Make Lots Of Backlinks

ब्लोग्स और वेबसाइट के लिए बैकलिंक्स ज़रूरी है यह आपको ब्लॉग को बूस्ट करती है

फिर तो मुझे बहुत सारे बैकलिंक्स बनाने चाहिए है ना ?

जी नहीं !

क्या करे – आपको केवल क्वालिटी और अथॉरिटी वेबसाइट पर बैकलिंक्स बनाने चाहिए। ऐसी वेबसाइट से नहीं जो स्पैम तरीके अपना कर के रैंक करती है बैकलिंक्स बनांते समय उस वेबसाइट Analysis करना जरूरी है।

Mistake No: 3

Buy links

Fiverr जैसी कंपनी लिंक्स बेचती है और लोग इसका भरपूर इस्तेमाल करते है जो की गलत है।

क्या करे – आपको कभी भी लिंक्स को खरीदना नहीं चाहिए क्युकी सर्च इंजन इन्हे अवॉयड करते है आपको भी करना चाहिए।

Mistake No: 4

Filling Wrong Information In Directory Submission

वेबसाइट directory ऑफ पेज SEO में हम करते है ताकि गूगल जैसे सर्च इंजन को हमारे ब्लॉग के बारे में पता चले

लेकिन !

ऐसा तब होगा जब Directory submission में सभी इनफार्मेशन सही से डालेंगे यहाँ पर कई लोग गलती कर बैठते है जिससे आपको बचना चाहिए।

क्या करे – Directory submission के समय सभी जानकरी सही सही डाले जैस वेबसाइट यूआरएल ईमेल एड्रेस आदि।

[bctt tweet=”share SEO Mistakes everyone ” username=”a1jaankari”]

3) Technical SEO Mistakes

Mistake No: 1

No SSL In Website

कम बजट के चक्कर में कुछ ब्लॉगर यह गलती करते है की वह SSL नहीं लगाते।

आपको ऐसा करने से बचना चाहिए।

क्या करे – आपको अपनी ब्लॉग और वेबसाइट SSL को जरूर लगाना है क्युकी may 2021 पेज रैंकिंग सिग्नल अपडेट में SSL का होना Compulsary कर दिया गया है।

Page Ranking Signal (2021) Google Page Ranking Algorithm

Mistake No: 2

Site Load Time Is Longer  (desktop & mobile)

साइट स्पीड एक अहम रैंकिंग फैक्टर है यदि आपकी साइट खुलने 3 सेकंड से ज्यादा समय ले रही है तो यहाँ आपकी गलती है की आपने अपनी वेबसाइट को कंप्रेस नहीं किया .

क्या करे – वेबसाइट की CSS और Javascript को कंप्रेस करना चाहिए और unuse डेटाबेस को डिलीट कर देना चाहिए।

यदि आप वर्डप्रेस पर है तो आपको W3  total cache का इस्तेमाल करे।।

Mistake No: 3

404 Or Broken Page & Link Not Removed

जानता हू यदि आप नए है तो आपको टेक्निकल नॉलेज काफी कम हो सकती है या होगी ही नहीं। इसलिए आपसे ऐसी गलतियां होना कॉमन है

चिंता ना करे हम आपके लिए यहाँ है

आपकी  वेबसाइट में कुछ ब्रोकन लिंक्स हो सकते है जिससे आपके कुछ पेज या पोस्ट ओपन नहीं होते। यह तब होता जब आप कोई कंटेंट वाला पेज डिलीट कर देते है और उसे Redirect नहीं करते।

क्या करे – आपको ब्रोकन लिंक्स को वेबसाइट को तुरंत हटा देना चाहिए। क्युकी ऐसे लिंक्स आपकी रैंकिंग पर नेगटिव असर डालते है। broken link checker एक वेबसाइट है जहां अपनी वेबसाइट का यूआरएल डाल करके ऐसे लिंक्स को खोज कर हटा सकते है।

Mistake No: 4

Not Creating XML Sitemap

हम ब्लॉग और वेबसाइट तो बना लेते है लेकिन उसका sitemap नहीं बनाते आपको ऐसा नहीं करना चाहिए

sitemap गूगल के क्रॉलर्स और स्पाइडर्स को आपके ब्लॉग को क्रॉल करने का रास्ता बताते है जिससे आपकी साइट जल्दी क्रॉल हो जाती है

क्या करे – अपनी वेबसाइट के लिए उसका sitemap बना करके गूगल सर्च कंसोल में उसे सबमिट करे।

वर्डप्रेस वालो के लिए SEO प्लगिन्स आते है जिसमे एक क्लिक से ही आपका काम हो जाता है और ब्लॉगर वालो के लिए Manully generate करना होता है इसके लिए आपको यूट्यूब पर काफी vedios मिल जाएगी।

Complete SEO Mistakes Checklist 2021 

यदि आप यहाँ तक पहुँच गए है am sure आपने काफी कुछ जाना और सीखा होगा

अब बारी आपकी है मैं आपसे कुछ जानना चाहता हू

क्या आपने अभी इसमें कोई गलती की है ? यदि की है तो क्या उसे आपने सुधारा ? नीचे मुझे कमेंट करना ना भूले।

यदि मेरे पोस्ट से ने आपको कुछ सिखाया है तो आप इस पोस्ट सोशल मीडिया पर सभी के साथ शेयर जरूर करे।

Spread the love

This Post Has 2 Comments

  1. हर ब्लॉगर् द्वारा आरम्भ में की जाने वाली गलतियों का आपने सटीक विश्लेषण ( Analysis ) करके उनका उपाय ( solution ) बिल्कुल सरल भाषा में बताया है ।
    एक लाजवाब पोस्ट !
    आशा है आप आगे भी इसी तरह नए ब्लॉगर्स का मार्गदर्शन करके उन्हें ब्लॉगिंग सीखने में मदद करेंगे ।
    धन्यवाद 🙏

    1. जी शुक्रिया ! आप सभी के लिए ऐसे ही मैं जानकारी लाता रहूँगा।

Leave a Reply