SEO Kya Hain (Complete Guide) Higher Ranking In Google

  • Post author:
  • Post last modified:

इस में कोई शक नहीं हमे पता ही है की लोगो की जनसंख्या कितनी अधिक होती चली जा रही है जैसे india की आबादी 135 करोड़ है।     

अब जितनी आबादी है लोगो की उतनी अपनी अपनी समस्या भी है वह अपनी समस्या का हल करने के लिए किसी के पास जाने से ज्यादा google करना ज्यादा पसंद करते है google एक सर्च इंजन है

SEO क्या है को समझने के लिए पहले हम जान लेते है सर्च इंजन क्या है।                                                                                                

Search Engine Kya Hain 

सर्च इंजन एक program है जिसे इस तरह से program किया गया है की लोग अपने कीवर्ड को search engine में डालते है और कुछ चंद सेकिंड में

आपकी कीवर्ड्स को लेकर जो आपने टाइप करके सर्च किया है उससे रिलेटेड जो भी word मैच करेगा वो search engine आपके सामने प्रस्तुत कर देगा। जिसे हम SERP कहते है। 

 SERP means “search engine result page ”                                 

जो सर्च इंजन आपके सामने first page पर result लाता है वो सब search engine optimization का ही कमाल है इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है तभी आपकी ब्लॉग या वेबसाइट google के first page पर रैंक करेगा। 

नहीं तो आप गूगल को पैसे देकर अपना पोस्ट रैंक करवा सकते है।

Google, yahoo, bing यह हमारे popular search engine है | 

Search engine Kaise Kaam Krta Hai 

सभी सर्च इंजन की यह कोशिश रहती है की वो अपने user को better result provide करे जिससे की user जिस उदेश्य से आया है वह उदेश्य पूरा हो जाये।    

यह सब करने के लिए google जैसे सभी सर्च इंजन को three steps से गुजरना पड़ता है जो है…   

1) Crawling

जब आप कोई post publish कर देते है उसके बाद google के कुछ bots जिन्हे हम spider या crawler के नाम से बुलाते है वो आपके पोस्ट पर आते है और आपकी पूरी website या blog को scan करते है |

2) Indexing

Crawling बाद आती है indexing इसमें वेबसाइट या ब्लॉग की listing की जाती है list wise रखने को listing बोलते है

जब कोई user अपनी query को सर्च करता है तो जो सर्च इंजन ने पहले से pages और posts index किये होते है जिससे यूजर fast response मिलता है | 

3) Ranking 

ranking जो बहुत मायने रखती है अगर आपने अपने ब्लॉग या वेबसाइट का complete seo किया है और उसे user के according fully optimize किया है तो सर्च इंजन में first पेज पर rank होने के chances बढ़ जाते है

ranking यह decide करता है की आपके ब्लॉग और वेबसाइट को कौन सा रैंक देना है

search engine क्या है यह हमने जान लिया अब आप SEO क्या है, को अच्छी तरह समझ पाएंगे तो चलिए जानते है फिर…  

SEO Kya Hai (What is SEO in Hindi)

SEO जो की है “search engine optimization” इसका इस्तेमाल अपने ब्लॉग या website को google में जो हमारा एक popular सर्च इंजन है

उसमे first पेज पर रैंक कराने के लिया किया जाता है इनमे other सर्च इंजन भी शामिल हो सकते है जो हमारे yahoo और bing है। 

SEO एक जरिया हो जाता है या कह लो की हमारे पास एक अवसर होता है जिससे हम अपनी ब्लॉग या वेबसाइट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचा सकते है |                                                                                                                                                                                   

SEO का  full form

Search Engine Optimization

 SEO का महत्व :

अगर आपको नहीं पता की SEO की importance क्या है फिर शयद ही आप गूगल या किसी दूसरे search engine में रैंक पाएंगे। 

हां अगर आप पैसे देकर गूगल को अपना ब्लॉग और वेबसाइट की अच्छी रैंकिंग करवाना चाहते है तो ऐसा हो सकता है लेकिन ऐसा तब तक ही होगा जब तक आप गूगल को पैसा देते रहोगे।

ये एक paid method हो जाता है लेकिन SEO में ऐसा नहीं है। 

गूगल अपने पास unique और easily defined content  को top page पर लाता है ताकि user की जो query है वो पूरी हो। 

क्योकि google बहुत स्मार्ट है वो उन्ही रिजल्ट को fisrt page पर दिखाता है जो यूजर की query को पूरा करने में सक्षम होते है। 

अगर आपको अपने ब्लॉग और website को रैंक करवाना है तो आपको seo करना आना चाहिए और

शयद आपको पता ना हो google करीब 200+ रैंकिंग फैक्टर्स इस्तेमाल करता है फिर कही जा के आपकी website की रैंकिंग तय करता है। 

इन्हे भी पढ़े :

SEO Basics Checklist In Hindi (Ready For #1 Rank)

SEO Content Writing Meaning In Hindi (2x Ranking Booster)

Mobile SEO Kya Hai, Kaise Kare ( The Complete Checklist) 2021

SEO Kyu,Kaha Se, Kaise Kare Or Sikhe(Learn SEO Right Now)

SEO Me Hone Wali Galtiyan (SEO Mistakes Checklist) – 2021

[bctt tweet=”Types Of SEO” username=”a1jaankari”]

Types Of SEO

On Page SEO 

जब हम अपने ब्लॉग को maintain करने के लिए अपने ब्लॉग को optimize करते है उसे on page seo कहते है | इसमें हम अपने content की quality पर काम करते है। 

on page seo में जैसे…

#1. Website speed

सुनने में मामूली लगती है पर website speed बहुत matter करती है अगर आपके website की speed अच्छी नहीं है काफी slow है ऐसे में आपको रैंक करने में दिक्कत आ सकती है

जब कोई यूजर आपकी साइट पर आता है ,अगर वह जल्दी open नहीं होगी तो user  वही से back हो जायेगा

इससे आपका bounce rate तो बढ़ेगा ही और साथ में रैंकिंग भी down चली जाएगी तो कोशिश करे की आपके वेबसाइट की स्पीड fast हो।

अपने website की speed check करने के लिए आप Google pagespeed insight पर जा सकते है।

#2. Responsive theme

आपको किसी ऐसी theme को चुनना है जो Responsive हो और mobile friendly हो। एक fast और Responsive theme user का अच्छा experience बनाती है

#3. Permalink

यह आपके ब्लॉग पोस्ट का url होता है permalink को customize करने का option मिलता है फिर चाहे आप blogger पर हो या wordpress पर। 

जितने pro bloggers है वो suggest करते है की अपना permalink short और easily defined रखे जिससे user और गूगल को रीड करने में आसानी होती है

#4. Website navigation

जब एक यूजर किसी ब्लॉग या वेबसाइट को विजिट करता है तो और एक पेज से दूसरे पेज पर navigate करता है उसे वेबसाइट नेविगेशन कहते है।

वेबसाइट का नेविगेशन अच्छा होना चाहिए जिससे यूजर अपने query के हिसाब से एक एक पेज से दूसरे पेज पर आसानी से जा सके इसे jump page भी कहते है। 

#5. Title tag

जब यूजर अपनी को query को सर्च करता है

तो जो रिजल्ट show होते है उनमे सबसे पहले टाइटल ही देख कर यूजर आपकी साइट पर enter करता है

यह सबसे अच्छा तरीका है यूजर को अपनी तरफ attract करने के लिए हमे catchy, attractive और engaging words का इस्तेमाल करना चाहिए।

#6. Image Optimization 

हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट में बहुत सी images use करते है पर आपको पता है image का SEO करना भी उतना ही ज़रूरी है जितना की content का seo करना।

इसके दो फायदे है पहला एक तो google के bots को image को समझने में आसानी होती है और दूसरा अगर आपने अपने पोस्ट की अच्छे से गूगल की guidelines को follow करके optimize किया है तो image के ज़रिये भी traffic आने के chances होते है।

Off Page SEO 

जैसे आपने पहले पढ़ा की जो on page seo है वो content की quality को improve करने के लिए किया जाता है

मतलब की सिर्फ हम content पर काम करते है लेकिन जो off page seo होता है वो पूरे एक वेबसाइट या ब्लॉग के लिए होता है। 

off page seo हमारे ब्लॉग या वेबसाइट के बाहर का काम होता है असल में यह आपके ब्लॉग या वेबसाइट को permote करता है 

#1. Link building

Off page seo में link building एक सबसे अहम हिस्सा है यदि आपको किसी बड़ी authority वेबसाइट से लिंक मिल जाता है तो गूगल आपकी साइट को भी एक authority साइट मानता है। 

इस बाद का ध्यान रखे लिंक रिलेवेंट साइट से होना चाहिए तभी आपका फायदा है। ऐसा नहीं आपका ब्लॉग टेक्निकल niche पर है आप लिंक आपने फ़ूड वाली से वेबसाइट से बनाया हुआ है।

#2. Social media

आपको यह तो पता ही होगा facebook, instagram और linkdin जैसे प्लेटफार्म कितने फेमस है। परमोशन के लिए सोशल मीडिया की अहम भूमिका है। 
पोस्ट पब्लिश करने के बाद हमे अपने पोस्ट सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करना चाहिए। ऐसे में आप इन प्लेटफार्म से भी ट्रैफिक ला सकते है। 

पर ध्यान रखे इससे पहले आप अपनी टारगेट ऑडियंस को ढूंढ ले और वह अपनी कंटेंट परमोट कीजिये।

#3. Question & Answer sites

इन websites में आप अपने ब्लॉग से रिलेटेड सवाल जवाब कर सकते है और रिलेवेंट सवाल पर अपना पोस्ट शेयर कर सकते है 

आप लोगो के सवालों का जवाब देकर अपनी ब्लॉग या वेबसाइट का link दे सकते है जिससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर पहुंचने का एक रास्ता मिल जाता है। 

#4. Guest Posting

जब हम कोई article किसी और के ब्लॉग या वेबसाइट पर लिख कर अपने ब्लॉग या वेबसाइट का link उसमे छोड़ देते है उसे guest posting कहते है

traffic generate करने के किये गेस्ट पोस्टिंग एक अच्छा तरीका है इससे होता क्या है जिस भी ब्लॉग पर आप guest पोस्टिंग करते है और वहाँ आपने ब्लॉग का लिंक छोड़ देते है

जिससे readers उस लिंक पर क्लिक करके सीधा आपके ब्लॉग पर enter हो जाता हैं। 

वैसे देखा जाये तो अगर आपने एक unique quality content बना के complete SEO किया है और अच्छे strategy से content को optimize कर दिया है फिर तो आपको off page seo करने की लोड नहीं आपका article ऐसे ही rank करेगा | 

White hat SEO

सरल शब्दों में white hat seo वही हैं जो google की guidelines को follow करके अपने post को रैंक करते है उसे white hat seo कहते है हालांकि की इसमें समय लगता है लेकिन इस procedure से आप organic ट्रैफिक लाते है

Black hat SEO 

यह white hat seo का opposite है लोग करते क्या है अपने पोस्ट को जल्दी रैंक करने के लिए google की guidelines के खिलाफ चले जाते है

ये तरीका काम तो करता है लेकिन लम्बे समय तक आप रैंक नहीं कर सकते google बहुत smart है

गूगल को कभी ना कभी पता चल जायेगा की आप उसे बेवकुफ़ बना रहे हो ऐसा करने से वो आपको penelty दे सकता है। 

पूरी उम्मीद है की SEO Kya hai (what is seo in hindi ) के पोस्ट के ज़रिये आप जान गए होंगे की seo क्या और इसकी क्या imortance है ब्लॉग को लेकर कोई सुझाव हो तो नीचे comment जरूर करे और कोई सवाल हो तो पूछ सकते हो।   

Spread the love

Leave a Reply