10 Major Reasons – SEO Kaam Kyu Nahi Karta By Kumar G

  • Post author:
  • Post last modified:

SEO करना सर्च इंजन के साथ हेरफेर करने जैसा है यह हमारा सिर्फ समय बर्बाद करता है और कुछ नहीं

क्या यह सच है ?

शायद !

चलिए जानते हैं उन कारणों के बारे में आखिर SEO Kaam Kyu Nahi Karta ? 

Hello’Bloggers

यदि नीचे दिए गए कारण में से आपकी वेबसाइट किसी से पीड़ित नहीं होती है तो फिर आपको एक बार गूगल की गाइडलाइन्स को पढ़ना चाहिए और सर्च इंजन कैसे काम करते है 

यह भी जानना चाहिए। 

SEO Kaam Kyu Nahi Karta – 10 Reason 

#1. अथॉरिटी और विश्वास की कमी 

जहां तक की मैंने अपनी खोज में पाया है और सर्वे से पता चलता है कि इस मामले में SEO काम नहीं करता जब अथॉरिटी की कमी होती है ऐसा तब होता है जब एक ही टॉपिक को बार-बार लिखकर लोग पोस्ट करते हैं इस केस में SEO काम नहीं करेगा। 

इसलिए हमेशा फ्रेश कंटेंट बनाने की सलाह दी जाती है यदि आप भी ऐसा कर रहे हैं जिस कीवर्ड पर पहले से ही बहुत सारे कंटेंट है तो SEO काम नहीं करेगा। 

यह बिल्कुल सही बात है गूगल पुरानी वेबसाइट पर ज्यादा विश्वास करता है मुकाबले नई वेबसाइट। 

#2. SEO में कम समय देना 

एक दूसरा बड़ा कारण है समय की कमी। सब कुछ इतनी तेजी से हो रहा है कि रफ़्तार भरी दुनिया में हम इसमें भी रफ़्तार देखना पसंद करते है 

यदि ऐसा नहीं होता है तो 85% लोग निराश हो के इसे छोड़ देंगे  

 

हम यह क्यों भूल जाते हैं कि SEO का कोई स्विच नहीं है जो दबाया और चालू हो गया। यह काफी समय लेने वाला है कितना समय लेगा निर्भर करता है आपका कम्पटीशन लेवल क्या है। 

#3. अधिक कम्पटीशन

यदि आप उस रोड पर है जहां बहुत भीड़ है तो आप भीड़ में खो जायेंगे। बहुत अच्छा होगा यदि हम यह याद रखते हैं कि जिस कीवर्ड को आप  टारगेट कर रहे हैं उस पर हर दिन कई और लोग रैंक करने की कोशिश कर रहे हैं

उदाहरण के तौर पर यदि हम ice cream कीवर्ड को टारगेट करते हैं तो हम रैंक नहीं कर पाएंगे बहुत मुश्किल है क्योंकि उस कीवर्ड पर और बहुत ही अथॉरिटी वेबसाइट रैंक करती है

क्युकी ice cream कीवर्ड  शॉर्ट टेल कीवर्ड है लॉन्ग टेल कीवर्ड को टारगेट करे

दूसरी तरफ how to make ice cream at home कीवर्ड 40 लोग सर्च करते है जब की सिर्फ ice cream कीवर्ड 90 लोग सर्च करते है (क्युकी को लेकर सब की अलग अलग क्वेरी हो सकती है) 

#4. गलत कीवर्ड को टारगेट करना 

यहां पर बात आती है कम जानकारी वालो की जो गलत कीवर्ड्स को टारगेट करते हैं और इंतजार करते हैं की अब SEO काम करेगा बाद में वह भी निराश हो जाते हैं

कीवर्ड रिसर्च करने के लिए हमारी नई गाइड पढ़े 

किसी कीवर्ड को टारगेट करने से पहले उस कीवर्ड का 

  • Search volume
  • Keyword Difficulty

दोनों जाँच ले और पहले पेज पर रैंक कर रही वेबसाइट पर नज़र डाले और उनका डोमेन हिस्ट्री चैक करने के बाद अगला कदम उठाये। 

यदि आप किसी कीवर्ड को टारगेट कर रहे हैं तो लोग क्या ढूंढते हैं ? कितना ढूंढते हैं ? कब ढूंढते हैं ? यदि आपके पास इन सवालों के जवाब है तो आप सही है। 

यदि आप low competition keywords निकालना चाहते है तो यह पढ़े। 

#5. कंटेंट की लेंथ

लोग जल्दी-जल्दी सामग्री पोस्ट करना चाहते हैं पर वह यह नहीं जानते कि यह कोई दौड़ नहीं है केवल वैल्युएबल कंटेंट ही ऊपर आएगा

कॉन्टेंट की लेंथ से मेरा मतलब यह नहीं कि आप कुछ भी लिख दे

इसका मकसद है कंटेंट को विस्तार से लिखना लेंथ बढ़ाने के चक्कर में आप कंटेंट की क्वालिटी को खराब ना होने दें उदाहऱण के लिए यदि कोई खोज करता है Einstein कौन थे 

इसको विस्तार करने के लिए इसमें हम लिखेंगे वे कौन थे कब और कहाँ उनका जन्म हुआ उनके माता पिता का नाम उन्होंने कब – कब क्या – क्या आविष्कार किये आदि। 

मुझे यकीन है आप समझ गए होंगे। 

#6. कोई रणनीति नहीं 

वेबसाइट बनाने से पहले आपने क्या रणनीति बनाई थी ? आप इस रणनीति से क्या प्राप्त करना चाहते हैं ? क्या आपने यह सब तय किया था ? यदि नहीं तो ऐसे में आपका SEO शायद ही काम करें

क्युकी आपको पता ही नहीं जाना कहाँ है 

क्या आप जानते है अगले दस पोस्ट किस बारे में होने वाले है आप उसमे क्या क्या लिखेंगे ? 50% लोग के पास कोई प्लानिंग नहीं थी और वह SEO में विफल हो गए। 

〈 पढ़ने योग्य जरूरी पोस्ट 〉

On Site SEO In Hindi : Make Perfect SEO Strategy – (2021)

SEO Basics Checklist In Hindi (Ready For #1 Rank)

Top Hindi & Eng Blogging Youtube Channels (Learn Blogging Fast)

Top Active Google’s Ranking Factors In Hindi – (2021)

SEO Content Writing Meaning In Hindi (2x Ranking Booster)

#7. कोई मापक नहीं था

बहुत से लोग काम तो अच्छा कर रहे होते हैं लेकिन उस काम को परखना नहीं जानते थे हालाँकि की इसमें काफी समय लग जाता है लेकिन SEO मापना भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना मोबाइल के लिए इंटरनेट। 

यदि हम मापेंगे ही नहीं हमे पता नहीं चलेगा की हम ग्रो करने वाले है या डाउन जाने वाले है SEO के हर कदम को मापना चाहिए ताकि हम आगे सही कदम उठा सके। 

मैंने अपने मापक में पाया की कुछ महीने पहले मेरा सोशल ट्रैफिक 26% था 

उसके कुछ समय बाद मैंने मापा तो मेरा सोशल ट्रैफिक 21% हो गया जो की पहले से 5% कम गया 
और फिर मैंने सोशल पर और ज़ोर देने के बारे में सोचा और काम किया उसके बाद मैंने देखा मेरा सोशल ट्रैफिक 21% से 32% तक पहुँच गया।

बहुत खूब !

#8. निवेश नहीं किया 

यहां पर भी एक दिक्कत आती है कि लोग इसमें निवेश करने पर विचार नहीं करते SEO ब्रॉड है क्योंकि आज बहुत सारे टूल मौजूद है हमें इस पर निवेश करने के बारे में सोचना चाहिए जो हमारी SEO कि रफ्तार को बढ़ा सकता है

जैसे कीवर्ड रिसर्च करने के लिए टूल, डोमेन की परफॉरमेंस जाँचने के लिए टूल आदि। 

[bctt tweet=”Only One Click Share This Points” username=”a1jaankari”]

#9. लिंक्स की कमी 

बैकलिंक्स ! नाम तो सुनते होंगे आप यह वही लिंक्स है जो दूसरी वेबसाइट से हमारी वेबसाइट तक पहुँचने का रास्ता होता है 

बैकलिंक्स वेबसाइट नहीं पेज रैंक करते है। किसी अथॉरिटी वाली वेबसाइट से आने वाले लिंक्स आपकी पेज की अथॉरिटी लेवल को बढ़ाते है 

यदि वही आपके पास कोई लिंक नहीं है तो आपका SEO काम नहीं करेगा इसमें काफी समय लग सकता है जब तक आप एक अथॉरिटी बिल्ड नहीं कर लेते। 

#10. अधिक ऑप्टिमाइजेशन 

यह वही लोग करते हैं जो सोचते हैं यदि बहुत सारे लिंक लगा देंगे तो उनका SEO जल्दी काम करेगा और टारगेट कीवर्ड को बार-बार लिखने से वह जल्दी रैंक करेंगे

आप कुछ भी कर ले लेकिन आप गूगल में काम कर रहे इंजीनियर को चखमा नहीं दे सकते आप उनकी गाइडलाइन से दूर नहीं जा सकते यदि आप यह सोचते हैं तो आप गलत है

अगर आप ऐसा करने में कामयाब हो भी जाते हैं तो कल नहीं तो आज आप पकड़े जाएंगे। 

हमने क्या जाना ?

मुझे यकीन है अब आप जानते होंगे आपका SEO Kaam Kyu Nahi Karta है ना ? आपको उसे ठीक करने में अपना समय लगाना चाहिए

SEO कोई रेस नहीं है जो आप जीतना चाहते हैं यह एक प्रोसेस है जिसे आप स्टेप बाय स्टेप करके सफल हो सकते हैं यदि कोई स्टेप छोड़ देते हैं

तो आपको उसको कल नहीं तो आज भुगतान करना पड़ेगा।

यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले। हमसे इसी तरह जुड़ने के लिए और SEO सीखने के लिए हमे सब्सक्राइब कैरे।

Spread the love

Leave a Reply