SEO Friendly URLs : Guide & Great Tips (Level Up In SEO)

  • Post author:
  • Post last modified:

जैसे कि मैंने आपसे कहा था कि मैं url की संरचना को लेकर मैं एक पोस्ट जारी करने वाला तो अब समय आ चुका है जिसमें हम SEO Friendly URLs बनाना सीखेंगे। 

जो उपयोगकर्ता को बेहतर एक्सपीरियंस देगी और सर्च इंजन के अनुकूल होगी। 

my-picture
Hello’Bloggers 

URLs Kya Hai 

एक पेज का यूआरएल उस पेज का एड्रेस होता है। यूआरएल को लिंक भी बोलते है URLs से ही सर्च इंजन में खोज की जाती है। यूआरएल किसी वेबसाइट और पेज का हो सकता है आमतौर पर यूआरएल में यह चीजें शामिल होती हैं ⇓

उदाहरण के लिए यह मेरी वेबसाइट का यूआरएल को देखिये ⇓

https://a1jaankari.com

तो SEO फ्रेंडली यूआरएल क्या है ?

यह वही यूआरएल है जो इंजन के लिए अनुकूल (optimize) होते हैं और जिसे पढ़ना और समझना सर्च इंजन के लिए आसान होता है 

चिंता ना करे यहाँ हम ऐसे ही यूआरएल बनाएंगे बस आगे बढ़े। 

SEO में यूआरएल का क्या महत्व है ?

क्युकी गूगल आसानी से समझता है : यह बात पूरी तरह सही है की चीजों को सरल बनाने की कोशिश करें जितना हो सके। यह खोजकर्ता के लिए भी अच्छा है

यहाँ हम सर्च इंजन और खोजकर्ता, दोनों के लिए काम करते हैं और दोनों को ध्यान में रखकर ही SEO के कदमो पर चलना चाहिए। 

उदाहरण के लिए – मैं समझाता हूं हम एक आर्टिकल on site seo के लिए यूआरएल तैयार कर रहे हैं जिसमे हम अंडरस्कोर का इस्तेमाल करते हैं यह गायब जैसे प्रतीत होता है 

जब हम यूआरएल पर क्लिक करते है 

on site seo url

ऐसे यूआरएल को समझना थोड़ा मुश्किल है। 

https:a1jaankari.com/on_site_seo 

https:a1jaankari.com/onsiteseo 

https:a1jaankari.com/Onsiteseo 

ऐसे भी। 

यह अग्ली यूआरएल है जिसे हमे अवॉयड करना चाहिए। 

क्योकि उपयोगकर्ता को अच्छा अनुभव मिलता है : रैंडम यूआरएल को पढ़ना बहुत मुश्किल है ऐसे यूआरएल उपयोगकर्ता के लिए परेशानी खड़ी करते है 

random urls

क्युकी उन्हें अभी पता ही नहीं ऐसे यूआरएल हमे क्या देने वाले है। 

उपयोगकर्ता को गुमराह ना करे उन्हें सब कुछ बताने की कोशिश करे। 

SEO Friendly Url Kaise Banaye

#1. Use Hyphens (-)

यहाँ मेरे पास पहला टाइटल है जिसका हम कस्टम पर्मालिंक बनाएंगे : Meta Descriptions : Write Meta Tags For SEO (Like Expert) 

क्युकी यह पढ़ने में बहुत सरल है और यह कीवर्ड्स को बाँट देता है ⇓

Meta-Descriptions-Write-Meta-Tags-For-Seo 

बहुत सही !

#2. Avoid Capital Letters 

दूसरा टाइटल है : SEO Basics Checklist In Hindi (Ready #1 Rank) 

यूआरएल को छोटे शब्दों के साथ शुरू करे और फिर खत्म। बड़े शब्द चिल्लाने वाले लग सकते है। 

यह ठीक है : seo-basics-checklist-in-hindi

#3. Include Keywords 

तीसरा टाइटल : SEO Content Writing Meaning In Hindi (2x Ranking Booster) 

अब मैं इसमें अपना फोकस कीवर्ड इस्तेमाल करूंगा जो है SEO Content Writing क्योकि मैं गूगल को बताना चाहता हूँ मेरे पास यह सामग्री है मेरे दो काम एक साथ हो जायँगे पहला गूगल को मैंने संकेत दिया

दूसरा खोजकर्ता को जान पाएँगे पेज पर क्या जानकारी मौजूद है। 

यह बनाया  ⇒  seo-content-writing-meaning-in-hindi

#4. Remove Extra Keywords 

मेरा चौथा टाइटल : How To Make SEO Title Tags (Boom Your Rank)

मेरे पास इतनी जगह नहीं की मैं एक लाइन लिखू ऐसे करने से उपयोगकर्ता इतना नहीं पढ़ना चाहेंगे। मैं पहले से कहता आ रहा हूँ की चीज़ो को आसान बनाये। ऐसे करके आप उपयोगकर्ता को खुश कर सकते है 

मैं बस उन्ही कीवर्ड्स का इस्तेमाल करूंगा जिसे पढ़कर पता लगे की यह जानकारी मौजूद है और कुछ नहीं समझे ?

चुन लिया ⇒ seo-title-tags

यूआरएल पर क्या विचार हैं :

यूआरएल में कीवर्ड का होना एक रैंकिंग कारक है ?

इसका जवाब पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है जैसे हम जानते हैं यहां हम उपयोगकर्ता को अच्छा अनुभव देने पर पूरा ध्यान देते हैं उसी तरह माना गया है कि यूआरएल में कीवर्ड का होना ना होने से काफी बेहतर है

इसके कारण खोजकर्ता उन्हें पढ़कर यह समझ सकता है कि जानकारी किस बारे में हैं। 
〈 पढ़ने योग्य जरूरी पोस्ट पोस्ट 〉

About SEO Friendly Urls 

यूआरएल को बनाना प्रथम कार्य नहीं लेकिन जरूरी कार्य है मुझे यकींन आप अच्छे seo फ्रेंडली यूआरएल बंनाने के लिए तैयार होंगे है ना ?

उपयोगकर्ता के लिए यह जरूरी है जी हां !

कोशिश करे यूआरएल को बदले नहीं आगे बनाने वाले यूआरएल पर ध्यान दे और सही से बनाये। 

अब बारी आपकी है आप कुछ बोले मैं सुनना चाहता हूँ क्या आपके पेज के यूआरएल ऑप्टिमाइज़ है ? यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया है तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले। 

Spread the love

Leave a Reply