SEO Content Writing Meaning In Hindi (2x Ranking Booster)

  • Post author:
  • Post last modified:

समय 2021 चल रहा है प्रतियोगिता ब्लॉगिंग में अभी काफी है

एक बढ़िया सामग्री तैयार कैसे कर सकते है आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा इसलिए मैंने यह लेख लिखने का सोचा, जो है SEO Content Writing Meaning In Hindi

Hello’Bloggers 

इसमें आप जानेंगे

  • SEO Content Writing Kya Hai 
  • SEO Content Writer Kon Hota Hai 
  • SEO Content Writer Kaise Bane 
  • SEO Content Kaise Likhte Hai (The Ranking Booster Straghty)

सावधान!

सामग्री अपने उपयोगकर्ताओं के लिए लिखिए सर्च इंजन के लिए नहीं ! उपयोगकर्ता आपका पहला निशाना होना चाहिए। 

SEO Content Writing Meaning In Hindi

ब्लॉग और वेबसाइट के लिए कंटेंट लिखना, Content Writing है और उस content को सर्च इंजन (गूगल) के लिए ऑप्टिमाइज करना SEO Content Writing कहलाता है। 

किसी पोस्ट को सर्च इंजन के लिए ऑप्टिमाइज करने के लिए SEO (search engine optimization) आना चाहिए तभी आप एक SEO Optimize Content तैयार कर सकेंगे।  

SEO Content Kyu Likhte Hai

लोग अपनी नॉलेज और एक्सपीरियंस लोगों तक पहुंचाने के लिए और सीखाने के लिए ब्लॉग पब्लिश करते हैं अब लोग उसे आसानी से ढूंढ सके, इसके लिए हम ब्लॉग पोस्ट Optimize करते हैं

और कारण है 

  • अच्छी Ranking हासिल करने के लिए (बड़ा कारण) 
  • सर्च इंजन काम असान करने के लिए
  • सेल्स बढ़ाने के लिए 
  • लोगो को Encourage करने के लिए 
  • ढेर सारा ट्राफिक 

ताकि जब कोई उपयोगकर्ता कीवर्ड को सर्च इंजन में ढूंढता है तब हमारा पोस्ट दिखाया जा सके इसके कुछ बेसिक फंडामेंटल है जिसमें आपका प्राइमरी कीवर्ड होना चाहिए

  • Meta Title & Description
  • Headings & Subheadings ( H1,H2 )
  • In First 100 Words
  • Permalink ( URL )
  • Image Alt Text
  • Last Paragraph

जिस कीवर्ड को आप टारगेट करना चाहते है इन जगहों पर प्राइमरी कीवर्ड डाल दीजिये अब आपका ब्लॉग पोस्ट रैंक करने लगेगा

तो ऐसा नहीं है!

दरअसल ब्लॉग आर्टिकल को इस तरह तैयार करने से सर्च इंजन आपकी पोस्ट को बहुत जल्दी ढूंढ सकता है, और समझ सकता है, और उपयोगकर्ताओं को दिखा सकता है

हाँ लेकिन यह रैंकिंग फैक्टर के अहम हिस्सों में शामिल है। 

SEO Content Kaise Likhte Hai

#1. Keyword Re-search

ब्लॉग आर्टिकल में उन कीवर्ड जो जोड़े जो सर्च किये जा रहे है यह पता लगाने का आसान तरीका गूगल में अपना टारगेट कीवर्ड डालिए और रिजल्ट को देखिए

जैसे मैं SEO सर्च करता हू फिर मुझे इससे रिलेटेड कीवर्ड दिखाई देते है जो उपयोगकर्ता जानना चाहते है 

आपको बहुत सारे कीवर्ड मिल जाएंगे यह रैंकिंग कारकों का हिस्सा है। 

#2. Make Title like Manget

इसमें कोई डाउट नहीं की उपयोगकर्ता पहले आप के टाइटल को देखते हैं फिर अंदर आने का डिसीजन लेते हैं

अपने टाइटल को कैसे बनाएं ?

टाइटल में नंबर, ब्रैकेट, हैशटैग्स का इस्तेमाल करे यह देखने में बहुत प्रभावी लगता है यदि हम कंटेंट को बाहर से अच्छा नहीं दिखाएंगे तब तक शायद ही कोई उपयोगकर्ता कंटेंट को पढ़ना चाहेगा। 

{ Bonus Tip }

Some Golden Words For ⇑ Increase CTR 

Complete, Checklist, Guide, Reviews, Advanced, Straghty 

Title Example ⇓


blog title


#3. Create Short & Sweet Url

ऐसे यूआरएल को बनाने या कोई मतलब नहीं बनता जो समझने में दिक्कत पैदा करता है सर्च इंजन के लिए भी और उपयोगकर्ता के लिए भी जिसके लिए आप कंटेंट बना रहे हैं उन्हें ही दिक्कत तो क्या फायदा ?

यदि एक काम सही से नहीं किया तो मतलब वही काम हमे दोबारा करने पड़ेगा और मैं यह बिल्कुल नहीं चाहता 

यूआरएल को छोटा रखें और हायफ़न (-) का इस्तेमाल करें underscore ( _ ) को छोड़ दे, शब्दों को स्मॉल लेटर में लिखें यह समझने में काफी आसान है। 

उदाहरण के लिए यह देखे ⇓

#4. Attach Relevancy 

आपको कंटेंट को लिखने से पहले यह तय करना होगा कि आप क्या लिख रहे हैं, किसके लिए लिख रहे हैं आपको भटकने से बचना होगा

यदि ऐसा होता है और आप भटक जाते हैं ऐसे में आपका रैंक करना मुश्किल है कंटेंट को रिलेवेंट बनाने का बहुत ही आसान तरीका है आप सीधा गूगल में जाइए और अपना टारगेट कीवर्ड डालिये 

उदाहरण के लिए मैं सर्च करता हू SEO Optimization 

seo optimization

तो हम देखते है की गूगल सिर्फ SEO Optimization के बारे में नहीं बताता बल्कि उसे सीखाने पर भी ज़ोर देता है गूगल टॉपिक को हर तरफ से कवर करने की कोशिश में रहता है 

उपयोगकर्ता के क्वेरी के पीछे का इरादा जानना जरूरी है तभी आप उनके लिए वही कंटेंट बना पाएंगे जिसकी वो तलाश करते है।

#5. Remove Additional Words

मैं चाहता हूं और जब आप कंटेंट लिखते हैं तो जितना आपने सीखा है, पढ़ा है वह लिखते चले जाए अब बारी हैं परखने की

पूरे आर्टिकल को शुरू से पढ़ना शुरू कीजिए केवल लॉजिकल बातों को रहने दे इसका सीधा सा मतलब हर एक लाइन में कुछ नया लिखे उपयोगकर्ता जब एक ही बात को बार – बार पढ़ता है तो 

वह बोरिंग फील करता है और उछलने के लिए तैयार हो जाता है ऐसा करने से बचे। 

क्वालिटी कंटेंट बनाने में यह कारगर तरीका है। 

{ कुछ पढ़ने योग्य जरूरी पोस्ट  }

Mobile SEO Kya Hai, Kaise Kare ( The Complete Checklist) 2021

Crawling & Indexing Issue Kaise Solve Kare-2021 (Step By Step)

Beginners Low Competition Keywords Kaise Choose Kare – 2021

How To Find Your Target Audience For Blogs(New #4 Step Lead)

#6. Check 7+ Times

तो आपने एक बेहतर पोस्ट लिखी हुई है मैं अभी यहां खत्म नहीं कर रहा अब बारी है गलती को ढूंढ निकालने की, गलती को ढूंढे सही करें और फिर से सही करें। 

कर लिया ! ठीक है मैं भी संतुष्ट नहीं हूं मैं दोबारा गलती को ढूंढने की सलाह दूंगा

आप फिर से शुरू करें यह 4 से 5 बार करने पर आप पाएंगे कि मैंने कितनी गलतियां सुधार दी जो क्वालिटी कंटेंट को क्वालिटी कंटेंट बनाने नहीं देती 

हाँ मालूम है मुझे इसमें काफी समय और लग सकता हैं लेकिन याद रखें यह कोई रेस नहीं है केवल बढ़िया सामग्री ही ऊपर आएगी ना की वो जो पहले आयी है। 

[bctt tweet=”Seo Content Straghty” username=”a1jaankari”]

#7. Now Remember SEO

कहीं आप SEO को भूल तो नहीं गए यदि भूल गए हैं तो अभी याद कीजिए और अपने कीवर्ड को ऑप्टिमाइज करना शुरू कीजिए यह बहुत आसान है

यह मैंने पॉइंट आपको SEO करने के लिए याद दिलाया है

#8. Wow! Anchor text

ब्लॉग पोस्ट में जरूरी आर्टिकल के लिंक को जोड़ने के लिए उन्हें सुंदर बनाएं मैं आपको कॉल टू एक्शन की सलाह देता हूं यह बहुत ही प्रभावी तरीका है उपयोगकर्ताओं को एक पेज से दूसरे पेज तक ले जाने के लिए उदाहरण के लिए यह देखो ⇓


call to action


#9. Image Optimization 

ग्राफिक यूजर को बहुत जल्दी समझाने का काम करती है आर्टिकल के डेढ़ सौ शब्द एक इमेज के बराबर है

है ना कमाल की बात ?

आर्टिकल में कम से कम एक – दो इमेज होनी चाहिए यदि आवश्यकता है इसके लिए मैंने पहले ही एक पोस्ट लिख रखा है इमेज optimization के लिए यह पूरा गाइड है।

Best SEO Writing Tools List

  1. Plagiarism Checker
  2. KWFinder
  3. Keyword Density Checker
  4. Grammarly
  5. Google Keyword Planner
  6. Semrush Writing Assistant
  7. Spyfu

Frequently Asked Questions

1) SEO Content Writer Kon Hota Hai 

जो कंटेंट लिखने के साथ उसका SEO करना भी जानता हो वह एक SEO कंटेंट राइटर है।

2) SEO Content Writer Kaise Bane 

कंटेंट बनाने के साथ उसको ऑप्टिमाइज़  के लिए SEO सीखना होगा तभी एक SEO कंटेंट राइटर बनना संभव है।

SEO Content Writing Meaning In Hindi

हम कंटेंट को सर्च इंजन के लिए ऑप्टिमाइज करते हैं ताकि उपयोगकर्ताओं को हमारा पोस्ट पहले दिखाई दे और जब हमारा पहले दिखाई देता है तो लोग ज्यादा Encourage होते है और हमारी सेल्स बढ़ती है। 

अब खत्म करने का समय आ चुका है अब बारी आपकी है आप कुछ बोलिए

क्या आप इन तकनीकों को अपनाने के लिए तैयार है ? 

यदि कुछ पूछना हो तो पूछ सकते है यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले। 

Spread the love

This Post Has 2 Comments

Leave a Reply