8 SEO Content Writing Strategy (Kumar G SEO Wale)

  • Post author:
  • Post last modified:

कंटेंट लिखना आसान है लेकिन कंटेंट वही उपयोगी है जो उपयोगकर्ताओं के सवालों को हल करती है कंटेंट लिखने से पहले आपकी क्या strategy होनी चाहिए

आज इस पोस्ट में हम 8 SEO Content Writing Strategy जानेंगे तो चलिए फटाफट शुरू करें

〉 Selected SEO Content Writing Strategy

#1. अपने उद्देश्य को स्पष्ट रखे

कोई भी कदम उठाने से पहले हमें यह पता होना चाहिए उसे उठाने का क्या कारण है ? पहले यह स्पष्ट करे की आप क्या चाहते हैं। उदाहरण के लिए क्या आप अधिक लीड चाहते हैं

उपयोगकर्ताओं से न्यूज़लेटर सब्सक्राइब करवाना चाहते हैं या किसी वेबसाइट से किसी चैनल पर भेजने का उद्देश्य है। यदि आप स्पष्ट है तो आप अगला कदम बढ़ाने के लिए तैयार हैं। 

#2. आपके उपयोगकर्ता कौन है 

आपको यह मालूम होना चाहिए कि वे कौन से लोग हैं जो आपके जवाब ढूंढते हैं और वह लोग कहां है वह कैसी सामग्री देखना, पढ़ना पसंद करते है 

जब आप उपयोगकर्ताओं वही सामग्री देते हैं जो वह खोज रहे हैं तब आप सही जा रहे है यदि आपको पता नहीं आपके उपयोगकर्ता क्या पसंद करते है तो पहले उन्हें ढूँढे। 

#3. कंटेंट के लिए कीवर्ड रिसर्च

कीवर्ड रिसर्च हमेशा से SEO का महत्वपूर्ण हिस्सा है आपको पता होना चाहिए कि उपयोगकर्ता खोजने के लिए कौन से वाक्य इस्तेमाल कर रहे हैं यदि उपयोगकर्ता एक प्रश्न पूछते हैं तो हमें उन प्रशनों को चारों तरफ से हल करना चाहिए

उदाहरण के लिए जैस SEO कंटेंट राइटिंग क्या है यदि उपयोगकर्ता का यह सवाल है तो इसे कुछ इस तरह हल करना चाहिए

SEO कंटेंट राइटिंग क्या है, SEO कंटेंट राइटिंग कैसे करते हैं और किसलिए करते हैं आदि। यह एक संपूर्ण तरीका है एक उपयोगकर्ता के साथ दूसरे उपयोगकर्ता को खींचने के लिए।

#2. कंटेंट के लिए रणनीति बनाये

कंटेंट बनाने से पहले आपको टॉपिक की लिस्ट तैयार करनी चाहिए इसलिए क्योंकि आप अगला कदम उठाने के लिए तैयार रहते हैं

डिजिटल मार्केटिंग में हमें हमेशा ऑनलाइन रहने की आवश्यकता है और लगातार काम करने की जरूरत होती है नहीं तो आप कुछ समय बाद खो सकते हैं

उदाहरण के लिए जैसे गूगल रैंकिंग फैक्टर हमारा टॉपिक है तो इसकी लिस्ट कुछ इस तरह बनाएंगे :

  • गूगल रैंकिंग फैक्टर क्या है और यह कैसे काम करते हैं ?
  • एक वेबसाइट के लिए गूगल रैंकिंग फैक्टर का क्या महत्व है ?
  • यह किस तरह वेबसाइट पर प्रभाव डालती है ?

#5. सोशल मीडिया की सैर 

जब आप सोशल मीडिया की सैर पर निकलते हैं तब आप यह देखें कि आपके उपयोगकर्ता क्या शेयर करने में उत्सुक है फिर उसके साथ जुड़े और कंटेंट बनाने के बारे में विचार करे 

जो लोग ज्यादा से ज्यादा सांझा करें। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक अधिक समय व्यतीत करने वाला प्लेटफार्म है। मैं आपको Quora ज्वाइन करने के लिए suggest करूंगा 

यहाँ पर आपको वह सवाल मिलेंगे जो असल में लोग खोजते है।  

#6. कंटेंट फॉर्मेट 

अभी ब्लॉगिंग में कंपटीशन काफी है सभी इसे जीतना चाहते हैं हमें सिर्फ टेक्स्ट फॉर्मेट कंटेंट प्रोवाइड नहीं करना चाहिए हमें डिफरेंट – डिफरेंट कॉन्टेंट फॉर्मेट का इस्तेमाल करना चाहिए

तरह-तरह के फॉर्मेट इस्तेमाल करने से आप उपयोगकर्ता को आर्टिकल पढ़ने के लिए उत्साहित कर सकते हैं जैसे पोस्ट में इमेज को डालना, इंफोग्राफिक और चार्ट्स का इस्तेमाल करना अदि। 

जो उपयोगकर्ता को ज्यादा सेटिस्फाई करने और समझने में आसान होते हैं। 

[bctt tweet=”8 SEO Content Writing Strategy” username=”a1jaankari”]

#7. ब्रांड की तरह पेशकश 

हमें इस काम को एक बिजनेस की तरह सोचना चाहिए कि जैसे हम कोई बिजनेस कर रहे हैं और इसे ग्रो कैसे किया जाए इस पर विचार करना चाहिए

आप लोगों को उत्साहित कीजिए की वह आपकी वेबसाइट को सर्च करें फिर चाहे वह कीवर्ड को लेकर हो या कोई पोस्ट उसमें अपना नाम जरूर मेंशन करें।

जैसे मेरी इस पोस्ट में देखे 

इस तरह आप अपनी एक पहचान बना सकते हैं यदि कोई सर्च इंजन में सर्च करता है kumar g seo wale तो मेरा पेज दिखाई दे क्युकी यदि हम कीवर्ड से सर्च करेंगे तो शायद ही मेरी पोस्ट दिखाई दे 

क्युकी इस कंडीशन में बहुत सारे रैंक पेज दिखाए जायेंगे। पर इस वाले मेथड से 100% आपका ही पेज दिखाई देगा 

जब बहुत से यूजर आपकी वेबसाइट को सर्च करने लगते हैं तो गूगल को संकेत जाता है कि आपकी वेबसाइट पर कुछ अहम सामग्री मौजूद है जो लोग देखना चाहते है। 

#8. मैं एक रीडर ही हूँ 

उपयोगकर्ता आपके जैसे ही है जो प्रश्न आपके अंदर उठते हैं वही उपयोगकर्ताओं के उठते हैं यदि आपकी सोच एक पाठक जैसी है। यदि आप कोई कंटेंट बनाते हैं तो आप यह ना सोचे कि आप कुछ बेच रहे हैं

आप मदद करने के उद्देश्य से काम करें। यदि उपयोगकर्ताओं को यह पता लगता है कि आप केवल अधिक लीड जनरेट करने में विश्वास रखते हैं

तो आपके उपयोगकर्ता आपसे दूर होते चले जाएंगे वहीं दूसरी तरफ यदि आप उनकी मदद करते रहते हैं तो वह आपसे हमेशा के लिए जुड़े रहेंगे।

〉 Conclusion 

 इस आर्टिकल के माध्यम से मैं यह बताना चाहता हूँ की कैसे हम उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर सामग्री बना सकते हैं और ऐसा तब होगा जब आप उपयोगकर्ताओं के बारे में अधिक सोचते हैं

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो सोशल मीडिया पर शेयर करना ना SEO सीखने के लिए हमें सब्सक्राइब करे और सोशल मीडिया पर फॉलो करें। 

Spread the love

Leave a Reply