SEO Basics Checklist In Hindi (Ready For #1 Rank)

  • Post author:
  • Post last modified:

SEO को पढ़ना बीच में से शुरू किया था ऐसे में SEO को समझना मुश्किल है

खैर आज मैं SEO को शुरू से शुरू करना चाहता हूं इसलिए SEO Basics से शुरू कर रहा हूं यदि आप SEO को सीखने में रुचि रखते हैं तो मेरे साथ रहे  

Hello’Bloggers 

SEO को लेकर थोड़े दिन बाद और एक और पोस्ट जारी करने वाला हूँ उसे पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करें SEO को मैं बहुत गहराई से मापना चाहता हूं इसलिए अब मैं इसमें गहरा गोता लगाने की कोशिश करने वाला हूँ। 

SEO Kya Hai

SEO (Search engine optimization) यह एक ऐसा प्रोसेस जो वेबसाइटों को सर्च इंजन के लिए ऑप्टिमाइज करती है ताकि सर्च इंजन में उच्च रैंकिंग मिल सके। 

यदि आप किसी वेबसाइट का SEO करते हैं तो आप अंत में देखते हैं कि वेबसाइट सर्च इंजन के लिए अनुकूल बन चुकी है

इस अवस्था में वेबसाइट के Visibility बढ़ जाती है जिससे वेबसाइट को सर्च इंजन में ढूंढना काफी आसान है

SEO को आज हर ऑनलाइन व्यापार यूज़ करता है क्योंकि यह बिल्कुल फ्री है इससे आप मुफ्त में वेबसाइट पर आर्गेनिक ट्रैफिक लाते हैं और इसके लिए आपको कुछ भुगतान भी नहीं करना पड़ता। 

सर्च इंजन में उच्च रैंकिंग प्राप्त करने के लिए हम किसी भी सर्च इंजन को भुगतान नहीं कर सकते (ऑर्गेनिक रिजल्ट में आने के लिए)

वही दूसरी ओर हम गूगल को कुछ पैसे देकर अपना पेज या पोस्ट पहले पेज पर दिखा सकते हैं ऐसा तब तक ही होगा जब तक आप गूगल को पैसे देते है। 

मैं इस बात की कोई Guarantee नहीं लेता की आपकी वेबसाइट पहले पेज पर दिखाई ही जायेगी यदि कोई आपको ऐसा बोलता है तो वह पागल बना रहा है। 

हां लेकिन यदि आप यह सीख जाते है तो आपकी वेबसाइट पहले पेज आने के लिए तैयार है 

आज SERPs  में जो आर्गेनिक रिजल्ट शो करते है वह SEO Optimization का ही परिणाम है। 

SEO Basics In Hindi

SEO Kaise Kaam Karta Hai 

Crawling : गूगल के अपने कुछ सॉफ्टवेयर जो सर्च इंजन पर आने वाली नई जानकारी को ढूंढते हैं रहते हैं

मैं गूगल के बोट्स की बात कर रहा हूँ जिन्हे स्पाइडर भी कहते है यह पेज को क्रॉल करते है। 

Indexing : क्रॉलिंग के बाद की क्रिया इंडेक्सिंग है जो खोजें हुए पेजो को इंडेक्स करती है उदाहरण के लिए यह देखें जो गूगल सर्च इंजन में इंडेक्स हुए है

खैर मैं इस टॉपिक पर ज्यादा गहरा नहीं जाऊँगा क्योंकि मैंने इस पर एक लेख लिख रखा है ज्यादा जानकारी के लिए हमारी हमारी यह गाइड पढ़ें। 

एक नोट : वेबसाइट को गूगल पर दिखाई देने में समय लग सकता है खासकर जब वेबसाइट नई होती है इसमें कोई चिंता का विषय नहीं है। 

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के तीन चरण है :

#1. On Page SEO

कॉन्टेंट की क्वालिटी पर काम करना ऑन पेज SEO कहलाता है इसमें शामिल है :

  • Title & Headings 
  • Meta Description 
  • Url (Permalink) 
  • Target Keyword 
  • Image Optimization 
  • Keyword Density 
  • Content Length 
  • External Links 

#2. Off Page SEO

ऑफ पेज ऑप्टिमाइजेशन पूरी वेबसाइट के लिए किया जाता है इसमें शामिल है :

  • Backlinks (Most Important)
  • Guest Posting
  • Directory Submission
  • Forums
  • Social Sharing
  • RSS Feeds
  • Content Permotion
  • Blog Commenting

#3. Technical SEO

यह तकनीकी SEO में शामिल है जिसे टेक्निकल का नाम दिया गया है

SEO Basics पूरा करने के लिए इसका शामिल होना जरूरी था यह आखरी है इसमें यह शामिल है :

  • Crawling & Indexing
  • Rendering
  • Robots.txt
  • Sitemap
  • Redirect Pages
  • Broken Links
  • Fix Error
  • Structured Data
  • SSL (stands for secure sockets layer)
  • Canioncal Url

रुको ! घबराएं नहीं यह सब आपको काफी टेक्निकल लग सकता है लेकिन आगे जो में पोस्ट जारी करूंगा आप इन सब काफी जल्दी समझ सकेंगे और उपयोग भी कर पाएंगे। 

SEO Ke Important Factors 

मैं जानता हूं और आप भी जानते है गूगल के 200 रैंकिंग कारकों का अपना महत्व है

यदि आप मुझसे जुड़े हुए हैं तो आपको पता होगा की मैंने पहले हाल ही में कुछ बहुत महत्व रखने वाले रैंकिंग फैक्टर पर एक पोस्ट जारी किया है

तो मैं आपको जरूरी ऐसी हो SEO रैंकिंग कारक बताता हूं जो काफी महत्व रखते हैं :

#1. Page Speed

कम स्पीड वाली वेबसाइट पीछे रखी जाती है तेज स्पीड वाली वेबसाइट ऐसे में आगे निकल जाती है। 

#2. Secure Website

गूगल सिक्योरिटी पर अधिक ध्यान देता है ताकि कोई डाटा लीक या हैक ना किया जा सके इसलिए वेबसाइट पर सिक्योर होनी चाहिए गूगल ऐसी वेबसाइट पर ज्यादा भरोसा करता है 

मुकाबले असुरक्षित वेबसाइट के। 

#3. Domain Authority

बहुत पुरानी वेबसाइट की अथॉरिटी ज्यादा होती है तो ऐसा नहीं होता बल्कि यह तब होता है जब वेबसाइट खोजकर्ताओं की समस्या हल करते रहते हैं। (केवल ऐसी ही सामग्री)

#4. User Experience

उपयोगकर्ताओं उसी वेबसाइट पर समय बिताना पसंद करता है जो उपयोगकर्ता को कंफर्ट जोन रखती है

यदि आप यह वेबसाइट का यूजर एक्सपीरियंस इम्प्रूव करना चाहते हैं यह गाइड पढ़ें। 

[bctt tweet=”SEO Basics ” username=”a1jaankari”]

#5. Mobile Optimization (Mobile Friendliness)

मोबाइल से खोज किये जाने वाले आंकड़े ज्यादा है और आगे भी होंगे, वेबसाइट को मोबाइल के लिए सोच कर तैयार करें यदि आप शुरू करना चाहते है तो हमारी यह गाइड देखे। 

#6. Links

बहुत सारे लिंक वेबसाइट को रैंक करने में मदद करते हैं लेकिन केवल वही लिंक जो सच में उपयोगकर्ताओं की समस्या को हल करते हैं। 

#7. SEO Optimized Article 

सर्च इंजन को आर्टिकल समझाने के लिए SEO ऑप्टिमाइज आर्टिकल लिखें नहीं तो वेबसाइट को सर्च इंजन में ढूंढना मुश्किल है यदि आप  लिखना चाहते हैं तो यह पोस्ट देखें। 

〈 पढ़ने योग्य अहम पोस्ट 〉

SEO Content Writing Meaning In Hindi (2x Ranking Booster)

How To Build Images/Charts/Infographics/ For Blogs Today

SEO Me Hone Wali Galtiyan (SEO Mistakes Checklist) – 2021

9 Baate Jo Har New Blogger Sochta Hai Ki ? (Blogging Reality)

Beginners Low Competition Keywords Kaise Choose Kare – 2021

SEO पर कुछ अहम तथ्य :

SEO अब काम नहीं करता सच में 

मैंने हाल ही में खबर सुनी की SEO अब काम नहीं करता सच में !

Relax ! ऐसा बिल्कुल नहीं है

यह वह लोग बोल रहे हैं जिनको रिजल्ट देखने को नहीं मिलते। इसमें आपके प्रतियोगी भी शामिल है जो शायद आपसे अच्छा कर रहे है। 

SEO हमेशा बदलता रहता हैं

SEO हमेशा एक जैसा काम नहीं करता यह आपने एल्गोरिथम के द्वारा बदलाव लाता रहता है

यह हमेशा एक जैसा रहता है इसकी आशा हम नहीं कर सकते। इसमें कई बार बहुत बड़े और छोटे प्रभाव देखने को मिल सकते हैं यह आम बात है

यह हो सकता है कि जो आज तरीके काम कर रहे हैं वह आने वाले समय में ना करें। यह कब बदलाव लाएगा कोई नहीं जानता। 

SEO में कितना समय लगता हैं 

यह तुरंत होने वाली प्रक्रिया नहीं है इसमें समय लग सकता है आपने हाल ही में अपनी वेबसाइट का SEO ऑप्टिमाइजेशन किया है तो इसका परिणाम देखने में समय लगेगा 

कितना समय लगेगा ? एक महीना, 6 महीने, 1 साल या इससे ज्यादा। 

यह निर्भर करता है आपका Niche क्या है, कंटेंट टाइप और और डोमेन हिस्ट्री पर। 

Links SEO में महत्व रखते है क्योंकि 

वेबसाइट में बहुत ज्यादा लिंक्स सर्च इंजन में वेबसाइट की विजिबिलिटी को बढ़ाते हैं

वेबसाइट में एक्सटर्नल लिंक का होना, यह संकेत देता है कि आप बहुत सारी वेबसाइटों को जानते हैं और सर्च इंजन में वेबसाइट को जल्दी खोजने मे मदद करती है। 

‘लिंक्स’ रैंकिंग में और भी तेजी से काम करता है जब यह रिलेवेंट वेबसाइट से जुड़ा होता है यह डोमेन की हिस्ट्री पर भी निर्भर करता है।

SEO Snippet क्या है ?

गूगल आज सभी रिजल्ट Featured Snippets में दिखा रहा है

इस Snippet ने बहुत सारी वेबसाइट Unuse बना दिया क्योंकि जो उपयोगकर्ता को चाहिए उसे बाहर ही दिख जाता है

उसे पोस्ट में अंदर जाकर पढ़ने की आवश्यकता नहीं होती हालांकि कुछ रिजल्ट स्निपेट में नहीं आ सकते इसके लिए ब्लॉग पोस्ट हमेशा ही रहेंगे। 

About SEO Basics Checklist In Hindi

यह SEO का शुरूआती गाइड था यकीन है मुझे आपने काफी कुछ जाना होगा मेरा इस पोस्ट को लिखने का उदेश्य है की आप यहाँ से SEO को सीखना शुरू कर सकते है 

हालाँकि  खोज अभी भी मेरी जारी है। 

अब बारी आपकी है आप बोले मैं सुनूँगा 

आप SEO के किस मोड़ पर खड़े है कहाँ तक पहुँचे आप क्या आप अभी नए है इसमें ?

यदि यह seo basics वाला आर्टिकल पसंद आया है तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर ना भूले। 

Spread the love

Leave a Reply