10 Ways Search Engine Visibility Kaise Badhaye (Kumar G SEO Wale)

  • Post author:
  • Post last modified:

जितना ज्यादा हम गूगल में दिखाई देंगे उतना ही ज्यादा हमे लीड और सेल्स मिल सकती है हम गूगल में कैसे ज्यादा से ज्यादा दिखाई दे सकते हैं

इस पर हम चर्चा करेंगे और जानेंगे Search Engine Visibility क्या है और इसको कैसे आसानी से बढ़ाया जा सकता है 

〉 Search Engine Visibility Kya Hai 

सर्च इंजन विजिबिलिटी सर्च इंजन में दिखाई देने वाली पेज और पोस्ट है किसी वेबसाइट पर आने वाला आर्गेनिक ट्रैफिक SEO Visibility के कारण आता है

इसलिए सर्च इंजन में विज़िबल होने के लिए SEO Optimized आर्टिकल लिखने की सलाह दी जाती है जो सर्च इंजन के अनुकूल होते है जितनी अधिक आपकी सर्च इंजन में Visibility होगी उतनी ही अच्छी आप की रैंकिंग होगी।

अब ! जब हम जानते हैं कि सर्च इंजन विजिबिलिटी क्या होती है तो चलिए इसे बढ़ाने के तरीके जानते हैं

〉 11 Ways Search Engine Visibility Kaise Badhaye

#1. साइटमैप बनाये

”साइटमैप” एक गूगल मैप की तरह है जब गूगल के क्रॉलर आपकी वेबसाइट पर आते हैं जब उन्हें साइटमैप मिलता है तो वह उसके सहारे ही आगे बढ़ते हैं

साइटमैप उन्हें गाइड करता है कि उन्हें आगे किस पेज पर जाना है यदि आपके पास कोई साइटमैप नहीं है तो गूगल फिर भी पेज को क्रॉल कर लेगा

लेकिन इस कंडीशन गूगल क्रॉलर्स को गाइड करने वाला कोई नहीं होगा। 

साइटमैप सहायता करते हैं वेबसाइट को समझने में की साइट में कितने पेज और category आदि मौजूद है। 

#2. एक कीवर्ड को टारगेट करना 

यदि आप चाहते हैं कि सर्च इंजन में विजिबिलिटी अधिक हो तो आप किसी एक कीवर्ड पर टिके रहें। गूगल को यह समझ आना चाहिए कि आप किस कीवर्ड को टारगेट करते हैं

कीवर्ड को टारगेट करने से पहले आप यह जान ले की आप का टारगेट कीवर्ड क्या है ? और आप किस कीवर्ड पर रैंक करना चाहते हैं जब आप यह जान लेते हैं तो आप तैयार हैं। 

#3. इमेज में ऑल्ट टेक्स्ट डाले

सर्च इंजन इमेज को नहीं समझते। सर्च इंजन इमेज को समझे इसके लिए आपको ऑल्ट टेक्स्ट डालना चाहिए। सर्च इंजन वेबसाइट को HTML व्यू में देखते है 
कुछ ऐसे : ⇓
HTML VIEW
image source – volusion

इसमें आपको ऑल्ट टेक्स्ट Man wearing boat shoes दिखाई दे रहे है जो इमेज की एक तरह की छोटी सी परिभाषा है। इसमें साफ़ साफ़ पता चलता है की यह इमेज जूते की है 

यदि आपने ऑल्ट टेक्स्ट नहीं डाला है तो सर्च इंजन इन्हे नहीं समझ पायेंगे और रैंक होने के चांस भी आप खो देंगे। यही कारण है की इमेज को सर्च इंजन के लिए ऑप्टिमाइज़ करते है। 

#4. टाइटल और डिस्क्रिप्शन 

यह वह जगह है जहां परिणाम में टाइटल और डिस्क्रिप्शन सबसे पहले दिखाई देते हैं यदि आप यहाँ उपयोगकर्ता को लुभाने में सफल हो जाते हैं तो

आपका काम और भी आसान हो जाएगा। फिर जैसे-जैसे उपयोगकर्ता परिणाम पर क्लिक करेंगे आपका सीटीआर बढ़ता जाएगा और जब आपका ctr इनक्रीस होगा अपनी रैंकिंग भी अच्छी होगी 

लेकिन ऐसा तब होगा जब आप बेहतर एसईओ टाइटल और मेटा डिस्क्रिप्शन लिखना जानते हो। 

#5. सोशल प्रोफाइल

गूगल और सोशल मीडिया पर लोग अपना अधिक समय बिताते है सोशल मीडिया के ज़रिये भी लोग अपने बिज़नेस को परमोट करते है इसके लिए वह एक तगड़ी प्रोफाइल बनाते है जिससे नया यूजर भी आसानी से समझ सकता है की आप क्या काम करते है।

यदि आप जान जाते है की आपकी टारगेट ऑडियंस कहाँ है तब आप उनकी इच्छा को पूरा करने में अपना समय लगा सकते है यकीनन आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे। आपको चाहिए की आप एक सुन्दर और एंगेजिंग प्रोफाइल बनाये जिसमे अपना बिज़नेस मेंशन करे

यह भी एक जरिया सर्च इंजन में विजिबिलिटी को बढ़ाने के लिए क्युकी ये प्लेटफार्म फेसबुक, ट्विटर ,लिंक्डइन सब सर्च इंजन से जुड़े हुए है।

[bctt tweet=”SEO Visibility ” username=”a1jaankari”]

#6. मोबाइल के लिए तैयार करना

अधिक खोज मोबाइल से की जाती है क्या आप इस बात से sure है की आपकी वेबसाइट मोबाइल पर अच्छा परफॉर्म करती है ?

यदि आपको थोड़ा सा भी यह महसूस करते है की आपकी वेबसाइट मोबाइल पर यूजर को अच्छा अनुभव नहीं देती तो यह एक दिक्क़त है 

आपको इसे सही करना चाहिए हम जानते की गूगल ने मोबाइल फर्स्ट इंडेक्सिंग को सीरियस लिया है क्युकी वह इस पर विशवास करते है गूगल ने पेज रैंकिंग सिगनल अपडेट में 

वेबसाइट को मोबाइल के लिए बनाना इसको अहम बताया और लिस्ट में शामिल किया।

#7.Readbility को इम्प्रूव करना 

हम पूरा ज़ोर दे रहे की सर्च इंजन में वेबसाइट की विजिबिलिटी को बढ़ाये 

पर रुकिए!

कही आप पाठक को तो नहीं भूल गए ? हमे यूजर को बोर नहीं होने देना है उन्हें ऐसा ना लगे की वह पढ़ के अक चुके है और अब वह पेज को छोड़ना चाहते है 

इसके लिए आप यह कर सकते है की छोटे – छोटे पैराग्राफ में लिखिए और इमेज,चार्ट और इन्फोग्राफिक्स का इस्तेमाल कीजिये जिससे उपयोगकर्ता का मन बना रहे। 

〈 पढ़ने योग्य जरूरी पोस्ट 〉

10 Major Reasons – SEO Kaam Kyu Nahi Karta By Kumar G

SEO Friendly URLs : Guide & Great Tips (Level Up In SEO)

Beginners Low Competition Keywords Kaise Choose Kare – 2021

Keyword Research Kaise Kare (Brief Explnation) – Kumar G

SEO Content Writing Meaning In Hindi (2x Ranking Booster)

#8. Schedule बनाये

गूगल एक एक्टिव ब्लॉग पसंद करता बजाए ऐसे ब्लॉग के जिसका जब मन करे तब ब्लॉग पब्लिश करे। गूगल आपकी वेबसाइट पर हो रही सभी एक्टिविटी की निगरानी करता है

आप उनकी नज़र में रहते है। तभी जब कोई स्पैम करने की कोशिश करता है गूगल को पता लगते ही उसे पेनेल्टी दे देता है।

बेहतर होगा आप एक टाइम टेबल बना ले फिर ब्लॉग रणनीति पर काम करे। जब आप एक शेडूल बना करके काम करते है तब आप एक रणनीति पर काम करते है और एक एक्टिव ब्लॉग दिखाते है।

पोस्ट आने से पहले सोशल मीडिया स्टोरी डालना, पोस्ट डालना यह सब एक रणनीति है।

#9. फॉलो गूगल एल्गोरिथ्म

बहुत अहम है !

आप इनसे दूर नहीं रह सकते। यदि आप यह सोचते है आप इनके बिना सफल हो जायेंगे तो आप गलत है। हमने देखा जो वेबसाइट और ब्लोग्स इन्हे फॉलो नहीं करते वह कुछ समय ही सर्च इंजन में होती है

बाद में वह कही खो गए।

यदि आप चाहते की आप लम्बे समय तक सर्च इंजन में बने रहे तो इसके लिए आप गूगल एल्गोरिथ्म अपडेट को फॉलो करते रहे अपने SEO को मापना ना भूले।

#10. सर्च इंजन रैंकिंग फैक्टर्स

हमने हाल ही पाया की हम गूगल रैंकिंग फैक्टर्स को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते।

क्यों ?

क्युकी इन फैक्टर्स पर काम करके ही हम अच्छी रैंकिंग हासिल कर सकते है जब हम सर्च इंजन के लिए कुछ काम करते है तो यह ध्यान रखे SEO तुरंत होने वाली प्रक्रिया नहीं यह समय लेना वाला है

सर्च इंजन में विज़िबल रहने के लिए कुछ जरूरी रैंकिंग फैक्टर्स को देखना चाहिए। गूगल के लगभग 200+ रैंकिंग फैक्टर्स है जो बहुत ज्यादा है

इसलिए मैंने कुछ बहुत अहम फैक्टर्स की लिस्ट बना के एक पोस्ट जारी कर दिया।

〉 Conclusion 

जब सर्च इंजन में आपके परिणाम अधिक दिखेंगे तो उपयोगकर्ता के क्लिक करने के चांस भी अधिक होते है सर्च इंजन में हमेशा विज़िबल रहने से आपकी रैंकिंग अच्छी होती रहती है 

पर यह थोड़ा मुश्किल हो सकता यदि आप नए है 

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले और ऐसे हो SEO पर रोचक जरूरी जानकारी को पढ़ने के लिए हमे फॉलो करे। 

Spread the love

Leave a Reply