Sandbox Token Price Prediction In India (2022-2030)

  • Post author:
  • Post last modified:

About Sandbox Token :

  • The Sandbox – (SAND)
  • Rank: 39 – $ 2.98
  • Price (BTC) – Ƀ0.00007758
  • Marketcap – $ 3.24 B
  • Volume – $ 950.39 M
  • 24h Change – 8.42%
  • Total Supply – 3.00 B SAND

Sandbox 2021 में कैसा रहा ?

अभी Sand coin ₹240 पर ट्रेंड कर रहा है, पिछले साल 2021 जनवरी में इसका प्राइस ₹10 था और 2021 नवंबर महीने में इस कॉइन ने ₹629 का हाई बनाया था। 2021 के नवंबर और दिसंबर महीने में इस coin का प्रदर्शन बेहतरीन था।

इसी चीज को देखते हुए लोगों ने इनमें निवेश करने में रुचि दिखाई और धीरे धीरे बढ़ता ही जा रहा है।

Sand Token 2022 की भविष्यवाणियां : 

साल 2021 के बाद लोगों की रुचि धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल यह कॉइन कम से कम ₹600 को तो पार कर ही देगा, पिछले साल 2021 में इस coin के प्रदर्शन को देखते हुए इस साल भी यह कोई अच्छे मुनाफे में जा सकता है।

Sand Token 2023 की भविष्यवाणियां :

Sand Coin Virtual Gaming और इनमें बनाए जाने वाले वर्चुअल अवतार को डिजाइन करने में अहम भूमिका निभाता है और हम यह भी जानते हैं कि वर्चुअल गेमिंग का क्रेज लोगों में बढ़ता ही जा रहा है। आजकल बहुत से इवेंट वर्चुअल रियलिटी में किए जाने लगे हैं

इस चीज को देखते हुए हम यह अनुमान लगा सकते हैं कि 2023 में SAND Coin की कीमत में अच्छी खासी वृद्धि हो सकती है। 2023 में इसका price ₹1000 -1200 पार कर देगा।

Sand Token 2024 की भविष्यवाणियां :

metaverse प्रोजेक्ट के लॉन्च होते ही इस कॉइन में अच्छी खासी वृद्धि दिखी थी और हम सब यह जानते हैं कि आने वाले टाइम में metaverse काफी विकसित होगा और इसका प्रभाव sand coin पर भी पड़ेगा क्युकी यह इस प्रोजेक्ट में अहम भूमिका निभा रहा है।

2024 की बात करें तो बहुत से नए प्रोजेक्ट भी लॉन्च होंगे तो अनुमान लगाया जा सकता है कि यह coin 1500 से 1800 रुपए तक जा सकता है।

Sand Token 2025 की भविष्यवाणियां :

सैंडबॉक्स गेमिंग में वर्चुअल लैंड और वर्चुअल अवतार को डिजाइन करने में मेटावर्स प्रोजेक्ट और हमें जानते हैं कि वर्चुअल गेमिंग की बढ़ती पापुलैरिटी को देखते हुए आने टाइम में वर्चुअल लैंड और वर्चुअल अवतार को खरीदना बेचना और डिजाइन करना काफी आम बात हो जाएगी।

2025 की बात करें तो हम यह कह सकते हैं कि इस coin का 2500 से ₹3000 तक जाना कोई बड़ी बात नहीं होगी। यदि सब कुछ सही चलता है।

Sand Token 2026 की भविष्यवाणियां :

हालही में virtual reality weddings की खबर आयी जो भारत में सबसे पहली virtual reality शादी थी। कोविड के बार ज्यादातर इवेंट वर्चुअल रियलिटी में ही किए जा रहे है। तो हम ही कह सकते भविष्य इसका होने वाला है।

जब मेटावर्स प्रोजेक्ट की ग्रोथ होगी तो उसके साथ जुडी कम्पनींज़ भी ग्रो करेगी। 2026 के अंत तक इस coin का price ₹5000 को टच कर सकता है या पार भी कर सकता है। निवेश करने के लिए यह एक अच्छा टोकन हो सकता है।

Sand Token Price Prediction In India :

Sandbox Token Price Prediction In India
IMAGE SOURCE – PRICEPREDICTION

Conclusion : Sand Token लम्बे समय तक के लिए एक अच्छा निवेश हो सकता है। यदि आप क्रिप्टो में निवेश करते है तो आप इसमें निवेश अभी कर सकते है।

हमारे ब्लॉग के बारे में जाने

Frequently Asked Questions :

1. भारत Sand Token कैसे खरीदे ?

Ans : Sand Token को खरीदने और निवेश करने लिए आप किसी क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म इस्तेमाल कर सकते है जैसे Coinswitch Kuber .

2. Sand Token का पूरा नाम क्या है ?

Ans : The Sandbox .

3. Sandbox का मतलब क्या है ?

Ans : Sandbox एक virtual reality गेमिंग प्लेटफार्म है जो गेम डेवेलोप करते है।

Spread the love

Leave a Reply