Rathore Caste Meaning in Hindi – राठौड़ जाती की उतपत्ति और इतिहास

  • Post author:
  • Post last modified:

आज इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे कि राठौड़ कौन होते हैं, राठौड़ के लोग कौन सी कैटेगरी में आते हैं, उनकी उत्पत्ति कैसे हुई और इनका इतिहास क्या है।

आइए जानते हैं Rathore Caste के बारे में विस्तार में।

Rathore Caste Meaning In Hindi – राठौड़ जाति के बारे में

राठौड़ राजपूतों का वंश है और गोत्र है। Rathore Caste के लोग उत्तर प्रदेश में रहते हैं, जिन्हें सूर्यवंशी राजपूत माना गया है। राठौड़ जाति के लोग पारंपरिक रूप से राजस्थान के उत्तर और पश्चिमी क्षेत्र के मारवाड़ छेतर में शासन किया करते थे।

राठौड़ राजपूतों द्वारा युद्ध में अद्वतिय शौर्य पराक्रम बताने के कारण इन्हे “रणबंका राठौड़” भी कहा गया है।

भारत में 1947 ईस्वी से पहले अकेले राठौड़ वंश के दस से अधिक रियासतें थी और सैकड़ों की संख्या में ताजमी ठिकाने थे, जहां वह रहा करते थे, जिनमें यह मुख्य रूप से यह क्षेत्र शामिल थे जोधपुर, मारवाड़, किशनगढ़, बीकानेर, ईडर, कुशलगढ़, सैलाना, झाबुआ, सीतामउ, रतलाम, मांडा, अलीराजपुर वही पूर्व रियासतो में मेड़ता ,मारोठ और गोड़वाड़ घाणेराव।

Rathore Ke UpGotra – राठौड़ो के उप गोत्र के नाम :

मेड़तिया, जोधा, चम्पावत, कुम्पावत, उदावत, जैतावत, सिंधल, बीका, महेचा आदि।

Rathore Caste Category In Hindi – राठौड़ की जाति कैटेगरी

राजपूतों के जो कबीले थे उनका नाम राठौर सन 1931 ईस्वी में एक तेले समुदाय द्वारा प्रणाम के रूप में अपनाया गया और उसी समय से लेकर उन्होंने जाति उत्थान के लिए खुद को राठौर वंश कहना शुरू कर दिया था उस समय ब्रिटिश राज्य की इस अवधि के दौरान जनपदो ने खुद को चौहान राठौर राजपूत के रूप में स्वीकार किया।

Rathore Vansh Ki Kuldevi – राठौड़ वंश की कुलदेवी का नाम क्या है ?

राठौड़ वंश की कुलदेवी का नाम नागणेची है।

History Of Rathore Caste – राठौड़ जाती का इतिहास ?

राठौड़ वंश का सबसे प्रमुख वेद यजुर्वेद है। क्या आपको पता है इस टाइप में राठौड़ वंश के इष्टदेव को भगवान शिव कहा गया है। राठौड़ वंश की कुलदेवी है जिसे जिनका नाम नाग्नेचिया वह प्राचीन समय से ही पूजन वाले कार्टून में

जिस तरह भारत में कई उप जातियों और जनजातियों का नाम है उसी जरा राठौड़ राजपूतों की जनजाति है इसलिए उत्तर – पश्चिमी राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र से राजपूत का छपरा, जैसे गांव में जो गुजरात राज्य में है वहां पर बड़ी संख्या में राजपूतों का समुदाय रहता है।

राठौड़ो के उप गोत्र – Rathore Caste

  1. मेड़तिया
  2. महेचा
  3. बीका
  4. सिंधल
  5. जैतावत
  6. उदावत
  7. कुम्पावत
  8. चम्पावत
  9. जोधा
Spread the love

Leave a Reply