Rao Caste Meaning In Hindi – राव/सराव/सहरावत

  • Post author:
  • Post last modified:

भारत देश में बहुत से उपनाम प्रचलित हैं उनमे से एक उपनाम है राव जाति। Rao कौन होते हैं, रावत जाति कौन सी कैटेगरी में आती है रावत जाति का इतिहास क्या है, आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से Rao Caste Meaning In Hindi जानेंगे।

Rao Caste Meaning In Hindi – राव जाति किसे कहते हैं ?

राव एक भारतीय उपनाम है, जो महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब में अधिकतर लिया जाता है।

राव और सराव एक ही गोत्र हैं। रावत जाति के लोग पाकिस्तान में पाए जाते हैं । वे चौहान संघ के समर्थक थे। राव उपनाम का इस्तेमाल हरियाणा में अहीरों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एक उपाधि है ।.

History Of Rao Caste – रावत जाति का इतिहास क्या है ?

प्राचीन समय से ही उपनाम का इस्तेमाल उनके माता-पिता से होते हुए की प्रथा चलती आ रही है। राजस्थानी जैसे राज्य में हर जाति की अपनी-अपनी विशेषताएं हैं और अपने आप में महत्वपूर्ण भी है, किसी भी जाति को कम नहीं आंका जा सकता।

Rao नाम को और भी कई उप नामों से पुकारा जाता है जैसे राय , राव , रावत और सहरावत केवल तंवर। यह सभी उपनाम सरदारों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाली उपाधियां मानी जाती है।

फिर बाद में राव को, राव गोत्र के रूप में इस्तेमाल किया जाने लगा।

राव सिरदारॊ की गोत्र –

  • एमलिया (ईडर के राजा, राव एमलजी के वंशज)
  • ओपावत (भिनमाल के जागिरदार ओपाजी के वंशज)
  • ईराणी (भीनमाल के जागीरदार ईराजी के वंशज)
  • भोजानी (सेवाडसा की शाखा )
  • बुटरेचा (बुटडी के जागीरदार)
  • असोलिया (पूर्व आसोली गढ के राजा, सोलंकी वंश से )
  • बोरलिया (बोरली के जागीरदार, जालौर के चहुआण वंश से)
  • सोनिगरा (जालोर राजा विरमदेव से वंशज)
  • लाखनोत/मरोठिया (गौड राजा लाखाजी के वंशज)

FAQs About Rao Caste Meaning In Hindi :

Q1. राव जाति कौन सी कैटेगरी में शामिल है ?

Ans : राव जाति पिछड़े वर्गों में शामिल है यानी राव जाति ओबीसी कैटेगरी में आती है।

Q2. भारत में राव कौन है?

Ans : राव भारत के मूल निवासी एक शीर्षक और उपनाम है। राव उपनाम अधिकतर गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र राज्यों में किया जाता है।

Spread the love

This Post Has 2 Comments

  1. lav

    rao wo hote he jo vanshavali sunate he jo jajmani ka kaam karte he rao har ek ka data rakhta he

  2. Rao jaati bhimvanshi hai ye dalit varg me aate hai our ye bahut hi branding jaati mana jata hai |

Leave a Reply