Rajbhar Caste In Hindi – राजभर, भर, भरत, भार

  • Post author:
  • Post last modified:

आज इस पेज के माध्यम से हम Rajbhar Caste (राजभर जनजाति) के बारे में जानने वाले हैं, जैसे Rajbhar Jati Kya है ? इसकी उत्पत्ति कैसे हुई और इसका इतिहास क्या है

चलिए पढ़ते हैं Rajbhar Caste In Hindi

राजभर की परिभाषा – Rajbhar Caste Defination

Rajbhar Caste दक्षिण एशिया के मूल निवासियों का एक समुदाय है, Rajbhar के निवासियों को विभिन्न – विभिन्न नामों से भी जाना जाता है जैसे भर (Bhar), भरत, भार, भरपटवा अधिकांश राजभर जाति के लोग उत्तरी पूर्वी दिशा में निवास करते हैं।

Rajbhar Caste In Hindi

भारत के पड़ोसी देश में बांग्लादेश, नेपाल में राजभर जाति के लोग कम मात्रा में रहते हैं, भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में राजभर जाति का एक बड़ा समूह रहता है।

वहीं भारत के हरियाणा राज्य, पंजाब, बिहार, यूपी, आजमगढ़, गोंडा, जौनपुर, अयोध्या ,गाजीपुर और वाराणसी में Rajbhar Caste की अधिक आबादी रहती है।

प्राचीन भारत में राजभर जाति का अवैध रीवा तक फैला हुआ है आज के समय में आजमगढ़, वाराणसी, गाजीपुर जैसे इलाके राजभर जाति का इतिहास जताती है।

राजभर शब्द की उत्पत्ति कैसे हुई थी ?

भारत के प्राचीन काल के समय में बहुत सी जातियों में शामिल आज से लगभग 2000 साल पहले इसका भारत पर एक बड़ा शासन था। जब Saka Or Huns जनजातियों के लोगों ने उत्तरी भारत की ओर आक्रमण किया तो

वहां के लोगो में इतनी किसी में हिम्मत नहीं थी कि वह उनका सामना कर सके उस समय राजभर के लोग सामने आये और पूरी हिम्मत के साथ उनको खदेड़ भगाया।

जिसके कारण अब आज घर के लोगों को Rajbhar (राजभर) के लोगों को राजधानी आभार के नाम से बुलाया जाता है

राजभर जाति का इतिहास :

राजभर जाति का इतिहास गौरवशोली में रहा है भारत के मध्य कालीन समय में भारत के पूर्व छोटे-छोटे कबीले में की स्थापना की गई थी और पूर्वी भारत में राजभर जाति के छोटे-छोटे राज्य हुआ करते थे।

लेकिन उत्तर प्रदेश के मुगलों और राजपूतों में राजभर जाति के लोगों को भी विस्थापित कर दिया, एक बैजनाथ प्रसाद जो अध्यापक थे उन्होंने 1940 में राजभर जाति के ऊपर एक पुस्तक लिखी।

जो राजभर जनजाति का इतिहास बताती है और यह बताती है कि इनका संबंध भारत की जनजाति से था।

राजभर जाति की जनसंख्या कितनी है ?

किसी की जनजाति की जनसंख्या बताना असंभव है क्युकी यह कई क्षेत्रों तक फैली हुई है, इसका पता लगाना नामुमकिन है।

लेकिन इसके लिए हमारे पास कुछ डाटा इकट्ठा हुआ है, जो कि बताता है उत्तर प्रदेश में राजभर की जनजाति की संख्या 2.44 प्रतिशत है उत्तर पूर्वी में इसकी आबादी करीब 20% है।

Home Route

Important FAQs About Rajbhar Caste :

Q1. राजभर जाति के लोग किस धर्म को मानते हैं ?

Ans : राजभर जाति एक लोग हिंदू धर्म की जाति है जिसमे वह हिंदू धर्म के देवी-देवताओं जैसे भगवान शिव, हनुमान और अन्य देवी देवताओं की पूजा करते हैं।

Q2. क्या राजभर ओबीसी है ?

Ans : वर्तमान समय में जो समुदाय उत्तर प्रदेश के राजभर व्यवसाय से संबंधित है वह पिछड़े वर्ग यानि ओबीसी (OBC) में आता है।

Q3. राजभर का गोत्र कौन सा है ?

Ans : Rajbhar Caste का गोत्र महाराजा भारद्वाज जी अवध के गोत्र से है, यह पुराना नागवंश है।


राजभर का वंश क्या है?

Ans : राजभर का वंश, नागवंशी क्षत्रिय समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।

Spread the love

This Post Has 7 Comments

  1. Vishal Rajbhar

    Brilliant information
    Thank for all information.

  2. wakil bhardwaj

    pehli baar kisi ne sahi jaankari di hai.

  3. Kajal Rajbhar

    Right information

  4. Govind bhardwaj

    Tumne book padhi hai kya …inke relative me

  5. Jaiprakash

    Basic information’s are correct

  6. Sooraj Rajbhar

    Bahut badhiya laga padhkar
    Thanku sir

  7. Ajit bhardwaj

    Very good 👍

Leave a Reply