Website Ke Liye Quality Article Kaise Likhe (With Examples)

  • Post author:
  • Post last modified:

जो ब्लॉगिंग करते है उन्हें ब्लॉगर कहते है लेकिन मेरा मानना है ऐसा कह के आप अपने आप को सीमित कर रहे है। हम एक Creator है कंटेंट क्रिएटर। कंटेंट क्रिएटर का काम है वैलुएबल कंटेंट प्रोवाइड करना।

तो इसलिए आज हम इस पोस्ट जानंगे की वेबसाइट के लिए Quality Article Kaise Likhe 

लेकिन रुको ज़रा ! सिर्फ लिखना ही काफी नहीं ! इसके साथ कुछ बातो का भी ध्यान रखना जरूरी है वो क्या है आप आगे देखेंगे।

〉 Quality Article Kya Hai ?

वह कंटेंट जो रीडर के उदेश्य को पूरा करती है वह एक “क्वालिटी आर्टिकल” है। 

उदाहरण के लिए  – गूगल सर्च इंजन में पहले पेज पर रैंक कर रही सभी वेबसाइट पर क्वालिटी आर्टिकल मौजूद है क्युकी वह सीधा रीडर के उदेश्य को पूरा करती है अब ज़रा नीचे देखिये  :

blog kaise shuru kare

जब सर्च करता हूँ how to start a blog तो गूगल वह पेज सबसे पहले दिखाता है क्युकी यह रीडर की क्वेरी से रिलेवेंट (यानी मेल खाता है) है। 

जैसे आप ऊपर इन 6 steps को देखते है जो रीडर के उदेश्य को पूरा करने में सफल है। अब सवाल यह है की जो वेबसाइट इससे नीचे रैंक कर रही है क्या उनके पास रिलेवेंट आर्टिकल नहीं है ?

आपको क्या लगता है ?

तो ऐसा नहीं है, दरअसल गूगल के जो 200+ रैंकिंग फैक्टर है यह उन पर निर्भर करता है जिसमें SEO भी शामिल है। गूगल के Active Ranking फैक्टर की हमने लिस्ट तैयार की है आप उन्हें देख सकते है। 

केवल कंटेंट की क्वालिटी ही सब कुछ नहीं है लेकिन कुछ है। 

〉 Quality Article Kaise Likhe

#1. रिसर्च करे –  आप तभी कुछ लिख पाएंगे जब आप के पास उस बारे जानकारी हो। आपको गूगल, यूट्यूब, सोशल मीडिया प्लेटफार्म और ग्रुप, फोरम में ढेरो जानकारी मिलेगी। उन्हें पढ़िए और ज्यादा से ज्यादा एक्सपीरियंस कीजिये।

 

इतनी जानकारी हासिल कर ले की कोई आपको पागल बना सके। क्युकी जब मैंने यह सुना “content is king” तो मुझे लगा यही सब कुछ है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है जब तक आपको कंटेंट की मार्केटिंग करने नहीं आती,

बैकलिंक्स नहीं है, तब तक आप पोस्ट रैंक नहीं करवा सकते ज्यादातर केस में ऐसा ही है। 

#2. अपने पाठक को जाने – यह जानना बेहद जरूरी है की आपके रीडर आपसे क्या चाहते है रीडर से जुड़ने के लिए अपने niche वाले ब्लॉग को विजिट कीजिये उनके कमेंट पढ़िए देखे वह क्या माँग करते है 

पर उससे पहले अपनी टारगेट ऑडियंस पता लगा ले वे कहाँ है 

इसके साथ फेसबुक ग्रुप, टेलीग्राम ग्रुप और फ़ोरम्स का इस्तेमाल कीजिये। 

#3. सही कीवर्ड चुने – इस बात का ख्याल रखे की कीवर्ड की सहायता से लोग आपको सर्च करके ढूंढ सकते है इसलिए उन कीवर्ड की और ध्यान देने की आवश्यकता है जो असल में लोग इस्तेमाल करते है 

उपयोगकर्ता को इस बात से कोई फरक नहीं पड़ता आप क्या बेचते है। याद रखने योग्य बात यह है की लोग आपकी सेवा को कैसे ढूंढ़ते है, किन कीवर्ड का इस्तेमाल कैसे किया जा रहा है। 

#4. In Depth कंटेंट लिखे – जहाँ जरूरत है आपको ज्यादा लिखना चाहिए इसलिए नहीं की इससे क्वालिटी कंटेंट बनेगा बल्कि इसलिए ताकि आप अधिक कीवर्ड के लिए रैंक कर सके 

उदाहरण के लिए एक कीवर्ड है Ice Cream कैसे बनाये ? अब इसे गहराई से कैसे लिखेंगे – 

  • Ice Cream Kaise Banate Hai ?
  • Ghar Per Ice Cream Kaise Banate Hai ?
  • Free Me Ice Cream Kaise Banate Hai ?
  • Kam Samay Me Cream Kaise Banate Hai ?

अगर आप किसी टॉपिक को गहराई से लिखते है तो वेबपेज पर आने वाला रीडर कही और नहीं जाना चाहेगा। 

[bctt tweet=”Create Quality Content 10 Tactics” username=”a1jaankari”]

#5. अपना एक्सपीरियंस शेयर करे – हम रीडर को सिखाने के लिए लिख रहे है आप इसके अलावा आप अपना एक्सपीरियंस उन्हें बता सकते है की जब आप इस समय थे तब आपके साथ क्या होता था 

 

और अब क्या होता है आप अपनी जर्नी शेयर करे अपनी रियलिटी बताये ऐसा करके लोग आपके बारे में खुल के जान सकते है। क्युकी जब मैंने शुरू किया मुझे  यह काफी आसान लगा 

पर ऐसा बिल्कुल नहीं है आप जितना सीखेंगे वह आपका है यदि आप रुक गए तो आप पीछे चले जायेंगे। 

#6. Preview चैक करे – यह कोई रेस नहीं है जो पहले आया वह जीत गया। आर्टिकल को पब्लिश करने से पहले उसका डेस्कटॉप व्यू और मोबाइल व्यू जरूर चैक करे ठीक ऐसे ही जब हम कभी बाहर 

घूमने जाते है तो अपने आप को पहले आईने में देखते है।

बहुत से लोग केवल रिसर्च करने में अपना समय लगाते है और उसका 20% से 30% तक इम्प्लीमैंट करते है। तब वह निराश होते है क्युकी उन्हें रिजल्ट  देखने को नहीं मिलता। क्युकी उन्होंने सिर्फ ज्ञान हासिल करने समय लगाया लेकिन एक्सपीरियंस में नहीं। 

#7. कंटेंट से कोई प्यार नहीं करता – अपने वेबसाइट को बढ़िया बनाने के लिए उस पर काफी खर्चा किया अच्छा डिज़ाइन किया ,अच्छा यूजर एक्सपीरियंस दिया। 

तो अब क्या ?

जब तक आपके पास रीडर की समस्या का हल नहीं है आपकी वेबसाइट का रहना ना रहना एक बराबर है। वेबसाइट में इन्वेस्ट करना अच्छी बात है लेकिन उपयोगी कंटेंट के साथ। 

#8. लिंक्स को जोड़े, रीडर को भी – वेबसाइट में लिंक्स का होना रीडर को आगे जाने में इंडीकेट करता है 

 

यदि रीडर आपका आर्टिकल पसंद कर रहा है तो वह आगे भी जाना चाहेगा। जैसे मैं – जब कभी कोई पोस्ट पढ़ता हु, जो मुझे पढ़ने योग्य उपयोगी पोस्ट लगती है मैं उसे नए नए टैब में ओपन कर लेता हूँ। 

लेकिन ध्यान रखे की ज़बरदस्ती लिंक्स को ना डाले इससे Content Readability पर फरक पड़ता है। 

#9. Image और Infographics का उपयोग – यदि आप सिर्फ टेक्स्ट में लिख कर खुश है तो नाराज़ होने का समय आ गया है आपको इससे आगे जाना होगा और

आर्टिकल में इमेज, इन्फोग्राफिक्स, चार्ट और स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल करना होगा, यह रीडर को आपके वेबपेज पर बनाये रखने के लिए मदद करेगा और यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ायेगा। 

ग्राफ़िक्स आर्टिकल में बेहतर अंडरस्टैंडिंग बनाती है और आर्टिकल को समझने में मदद करती है। 

〈 पढ़ने के लिए और पोस्ट 〉

SEO Content Writing Meaning In Hindi (2x Ranking Booster)

SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe (12 Monster Tactics)

Content Optimization Kya Hain (Filled Gap In SEO)

Website Me Keywords Optimize Kaise Kare (Total Explain)

8 SEO Content Writing Strategy (Kumar G SEO Wale)

#10.Offical Announcement ऐड करे – कुछ वेबसाइट के ओनर ऐसे है जो स्पैम तरीके अपनाते है वह गलत है क्युकी गूगल हर साल बिलियन पेज को अपने SERP पेज से रिमूव करता है यदि गूगल ऐसा नहीं करता है तो गूगल की वैल्यू गिरेगी, और वह ऐसा कभी नहीं चाहेगा

इसलिए गूगल कितने एल्गोरिथ्म अपडेट आते है जो यह सब को हटाने और सर्च नतीजों को इम्प्रूव करने में काफी सहायता करते है उदाहरण के लिए जैसे अपडेट आया था ⇓

 

अतः जरूरी है आप अपने रीडर को offical announcement दिखा के अपना विशवास बढ़ा सकते है।

〉 Conclusion

यदि आप केवल लिख रहे है तो आप अभी आर्टिकल लिखना ही जानते है और यदि आप लोगो की मदद कर रहे है तो आप सही जा रहे है रीडर की समस्या का हल करना ही आपका पहला उदेश्य होना चाहिए  

आप क्या बोलते है अब ? आप क्या सोचते है मुझे कमेंट में बताये। यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करे।

Quality Article क्यों लिखते है ?

अच्छी रैंकिंग प्राप्त करने के लिए।

Quality Article किसके लिए लिखा जाता है।

रीडर और सर्च इंजन दोनों के लिए लिखा जाता है।

क्या Quality Content कोई भी लिख सकता है ?

जी हाँ, कम ज्ञान होने के बाद भी Quality Content लिख सकते है।

Spread the love

Leave a Reply