Podcast Meaning In Hindi – Podcasting, Podcaster

  • Post author:
  • Post last modified:

Podcast, Podcasting, Podcaster का शब्द आपने सुना होगा, क्या आप सही में जानते हैं की पॉडकास्ट क्या होता क्या है, Podcast का मतलब क्या होता है, और वर्तमान समय में पॉडकास्ट इतना Popular क्यों हो रहा है ?

आइए जानते हैं Podcasting Ke Bare Me Hindi Me

Podcasting Meaning In Hindi – पॉडकास्ट किसे कहते हैं ?

जैसे हम टेक्स्ट कंटेंट ब्लॉग पढ़ते हैं, यह वीडियो फॉर्मेट में कंटेंट को देखते हैं उसी तरह ऑडियो फॉर्म को Podcast कहते हैं जिसे हम सुनते हैं।

आसान भाषा में कहें तो Audio Form Content को Podcast (पॉडकास्ट) कहते हैं।

पॉडकास्ट रेडियो FM की तरह है जिस तरह हम रेडियो पर कोई चैनल सुनते हैं उसी तरह Podcast प्लेटफार्म पर Podcasting करते हैं

Podcasting Ka Matlab Kya Hota Hai ?

जब भी हम कोई पॉडकास्ट बनाते हैं तो उसे किसी प्लेटफार्म पर सुनते हैं अपलोड किए गए पॉडकास्ट को किसी प्लेटफार्म पर सुनना Podcasting कहलाता है।

Podcaster Kon Hota Hai ?

जिस तरह ब्लॉग चलाने वाले को ब्लॉगर कहा जाता है उसी तरह Audio File और Voice Recording File बनाने वाले को Podcaster कहते हैं।

पॉडकास्ट कितने प्रकार के होते हैं – Types Of Podcast

पॉडकास्ट तीन प्रकार के होते हैं :

1) Interview Podcasting

इस पॉडकास्टिंग में Podcaster अपने किसी गेस्ट को इनवाइट करता है और उससे बातचीत करता है

अभी के समय में यूट्यूब चैनलों पर इंटरव्यू फोरकास्ट बहुत पॉपुलर हो रहा है, जहां यूट्यूब चैनल पर किसी दूसरे यूट्यूब चैनल के मालिक को बुलाते हैं और उससे बातचीत करते हैं।

2) Solo Podcasting

इस पॉडकास्टिंग में पॉडकास्टर अपनी जिंदगी और जीवन के बारे में लोगों के लिए बातें शेयर करता है, यह सब बातें वह अपने ब्लॉग और यूट्यूब चैनल पर शेयर कर सकता है।

आजकल के बहुत सारे युवा Solo Podcasting करना पसंद करते हैं।

3) Stort Telling Podcasting

यहां पर Podcaster अपने जीवन के बारे में जैसे वह कहां रहते है उनके माता-पिता, घर – बार, कल्चर आदि वह कल्चर अपने – अपने Listner के साथ शेयर करता है।

Podcaster रिकॉर्ड किए गए पॉडकास्ट को किसी भी पॉडकास्टिंग प्लेटफार्म पर अपलोड कर सकते हैं।

पॉडकास्ट करने के लिए प्लेटफार्म :

Podcaster स्टार्ट करने के लिए बहुत सारे पॉपुलर प्लेटफार्म है जहां से आप Podcasting की Journey शुरू कर सकते हैं :

  • Anchor Podcast
  • Google Podcast
  • Castbox
  • Podbean
  • Spreaker
  • Spotify
  • Soundcloud
  • Buzzsprout

Podcast Example In Hindi

ऐसे बहुत से यूट्यूब चैनल है जो पॉडकास्टिंग करते हैं और अभी के समय में भारत में बहुत पॉपुलर हो रहे हैं यदि आप भी कोई अपना पॉडकास्ट चैनल क्रिएट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको यहां से काफी कुछ सीखने को मिल सकता है BeerBiceps यूट्यूब चैनल और Realhit

Home Route

Spread the love

Leave a Reply