Personal Blog Meaning In Hindi By Kumar G

  • Post author:
  • Post last modified:

अभी आप जान जायेंगे “Personal Blog Meaning” पूरी गहराई से क्युकी हम इसमें गोता लगाने जा रहे है .शायद आप नहीं जानते ! की आप यहाँ से कुछ महत्वपूर्ण skill लेके जाने वाले है।

मैं आपको बताने जा रहा हू पर्सनल ब्लॉग से पैसे कैसे कमाते है ? हम अपना कैसे पर्सनल ब्लॉग शुरू कर सकते है

तो शुरू करे ?

ठीक है

जब जब ब्लॉग का नाम सुनने को मिलता हैं तब हम ये भी जानते है की हम किस ब्लॉग की बात कर रहे है ब्लॉग एक ही तरह के तो है नहीं जिसे सुनते ही जान जाये की उसी ब्लॉग की बात हो रही है उसी में एक है ब्लॉग है पर्सनल तो आज इस पोस्ट में हम यही जानेंगे Personal Blog Meaning In Hindi

Personal-blog-meaning-in-hindi

पर्सनल ब्लॉगिंग में क्या होता है आप डिटेल में जान जायेंगे। जिससे की यदि आप भी पर्सनल ब्लॉगिंग शुरू कर पाएंगे और किसी की पूछने पर पर्सनल ब्लॉग क्या होता है आप पुरे ताव से बता पाएंगे। इतना ही नहीं यदि आप ब्लॉगिंग करना चाहते है तो अपना खुद का एक पर्सनल ब्लॉग बना पाएंगे।

इसके बहुत फायदे भी हैं आगे इस पोस्ट में आपको यही बताने वाला हू। तो पहले Personal Blog Meaning In Hindi जान लीजिये।

ब्लॉग क्या होता है ? Blog meaning in hindi

ब्लॉग एक की डायरी की तरह है जिसमें हम किसी भी तरह की जानकारी को स्पष्टता से दर्शाते हैं जिससे पढ़ने वाला उसे पूरी तरह जान लेता है।

लोगो ने अपने एक्सपीरियंस, ज्ञान और जानकारी को ब्लॉग की शक्ल में इंटरनेट पर रख दिया है जिससे कोई यूजर क्वेरी सर्च करके उस जानकारी तक आसानी से पहुंच जाता हैं।

Personal Blog Meaning In Hindi

पर्सनल सुनते ही आपको आईडिया लग होगा यह निजी होती है (personal blogs about life) पर्सनल में आपकी सारी निजी जानकारी होती है जो आप डायरी के रूप में ब्लॉग पर लिखते हैं। इसमें में अपने बारे में जो कुछ लिखते है टोटल वो आपके बारे में होता है इसमें आपको होब्बिस शामिल हो सकती हैं।

पर्सनल ब्लॉग में आपका पूरा चिट्ठा-पत्ता होता है।

पर्सनल ब्लॉग में क्या क्या काम करने होंगे ?

जैसे ये आपका निजी ब्लॉग तो इसमें जो भी काम होंगे A to Z आपको खुद करने होंगे। फिर चाहे वो आर्टिकल लिखना हो, कोई Shedule लगाना हो आदि।

पर्सनल ब्लॉग में आपको कंटेंट ढूंढ़ने की लोड नहीं पड़ती क्युकी इसमें आप अपनी ही सारी बाते शेयर करते है। कही से कुछ ढूंढ़ना नहीं पड़ता।

तो कंटेंट रिसर्च करने की टेँशन नहीं इसमें। एक ग्रुप ब्लॉग होता है जिसमे एक पूरी टीम काम करती है सभी काम बँटे होते है लेकिन पर्सनल ब्लॉग में ब्लॉग चलाने की सारी जिम्मेदारी आपके ऊपर होती है।

Personal Blog का पहला पोस्ट जिसमे आप अपने बारे में लिखते है जैसे :

  • आपका शुभ नाम
  • आपकी उम्र कितनी हैं
  • आप रहते कहाँ हैं
  • आपके माता पिता का नाम
  • आपकी qualification
  • स्कूल , कॉलेज , univercity का नाम
  • आपका फेवरट सब्जेक्ट
  • आपका पसंदीदा गाना
  • आपकी फेवरट डिश
  • आपका डेली रोटिन
  • आपका पसंदीदा खेल
  • वर्क एक्सपीरियंस
  • आपका ड्रीम क्या है
  • और भी बहुत कुछ जो आपके पुरे लाइफस्टाइल को दर्शाती है।

पर्सनल ब्लॉग कैसे बनाये (How do I start a personal blog)

कोई भी ब्लॉग बनाने के लिए आजकल दो प्लेटफॉर्म का सबसे अधिक प्रयोग किया जा रहा हैं मैं भी आपको इन्ही दो प्लेटफार्म को रेकमंड करूंगा पहला हैं वर्डप्रैस जो की पेड है दूसरा है ब्लॉगर जो पूरी तरह फ्री हैं।

वर्डप्रेस पर पर्सनल ब्लॉग कैसे बनाये

यदि आपका बजट है तो आप एक डोमेन और होस्टिंग खरीद करके अपना पर्सनल ब्लॉग सेटअप कर सकते है 800-900 रुपए में आपका डोमेन हो जायेगा और होस्टिंग आपको 1400-1500 रूपये तक आराम से मिल जाएगी अभी तो काफी आपको डिस्काउंट भी मिल जायेंगे।

बस फिर डोमेन और होस्टिंग को आपस में कनेक्ट करके बिंदास ब्लॉगिंग करना शुरू कर सकते है।

वर्डप्रेस में आपको ब्लॉगर के मुकाबले ज्यादा आज़ादी मिलती है अब जैसे ये पेड तो कुछ तो फर्क होगा ही वर्डप्रैस में आप अपने ब्लॉग को आपके पसंद से डिजाइन कर सकते है

और ज्यादा Customization करने के ढेरो Plugins अवेलेबल जो आपका काम आसान तो बनाते ही है और समय भी बचाते हैं।

ब्लॉगर पर पर्सनल ब्लॉग कैसे बनाये

ब्लॉगर एक गूगल का प्लेटफार्म है जो पूरी तरह से फ्री हैं आप किसी भी तरह का ब्लॉग शुरू कर सकते है वो भी बस कुछ ही मिंटो में है ना कमाल की बात ! बस आपके पास एक Gmail अकाउंट होना चाहिए। जैसे की यह पूरी तरह से फ्री है इसलिए आपको इसमें ज्यादा Customization करने को नहीं मिलेगी।

जैसे वर्डप्रैस में मैने बताया उसमे आपको हर काम के लिए प्लगइन अवेलेबल हैं।लेकिन ब्लॉगर में ऐसा नहीं हैं आपको खुद मैन्युअल करना होता इसमें जिसमे समय की काफी जाया होता है।

पर्सनल ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए ?

जब बात आती है पैसे कमाने की तो उस तरीके को जानने की उत्सुकता और भी बढ़ जाती हैं। ब्लॉग बना के आज के समय में काफी लोग ने इसे अपना रोजगार बना लिया है और आपको जान के हैरानी होगी वो ब्लॉग से ही अपना घर चला रहे है। अगर आपको ब्लॉग बनाना नहीं आता है तो ब्लॉगिंग सीखने के लिए आप ऑनलाइन

Affordable Digital Marketing Courses से जुड़ सकते हैं।

पर एक बात याद रखिये बिना काम के कोई भी आपको एक पैसा नहीं देने वाला।

फिर चाहे वो कोई काम क्यों ना हो फिलहाल तो अभी हम एक पर्सनल ब्लॉग की बात कर रहे है। तो इसमें भी आपको लगातार काम करना होगा कंटेंट लिखना होगा SEO वगेरा सब कुछ।

तभी आपको धीरे धीरे रिजल्ट मिलना शुरू हो जायेगा और ब्लॉगिंग का पहला नियम है पेशेंस।क्युकी ब्लॉगिंग एक ऐसी फील्ड है जिसमे रिजल्ट आपको Instantly नहीं मिलेगा।

अगर आप भी सोच रहे है की मुझे भी एक पर्सनल ब्लॉग बना के पैसा कमाना है तो आप सही जगह है इसके लिए 3 तरीके है पैसे कमाने के।

लेकिन इन तरीको को अपनाने का फायदा तब है जब विजिटर आपके ब्लॉग पर आ रहे हो नहीं तो कोई फायदा नहीं इसलिए पहले ट्राफिक generate करे फिर पैसा कमाना शुरू करे।

पर्सनल ब्लॉग से पैसे कमाने के 3 तरीके :

#1 Adsense ads

जब आपके ब्लॉग को लोग पढ़ने में रुची दिखाते हैं तो और अच्छी खासी मात्रा में विज़िटर आने लगे तो एडसेंस से अप्रूवल लेकर एड्स लगा दीजिये बस फिर एड्स क्लिक के पैसे आपको आने लगेंगे। अधिकतर bloggers एडसेंस से ही आज पैसे कमा रहे हैं।

#2 Affiliates Link

जब लोग आपके ब्लॉग को पढ़ना पसंद करने लगते है तो लोग आप पर विशवास करने लगते है ऐसे में आपके पास एक बढ़िया अवसर होता है लोगो को कन्वेन्स करके सेल करने का।

आप लोगो को Profitable चीज़े प्रोवाइड करने की सर्विस दे रहे है जब लोगो का आपके ऊपर ट्रस्ट होता है तो लोग वो चीज़े करते भी जो आप कहते है।

आप अपने किसी प्रोडक्ट के एफिलेट लिंक लगा कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

#3 Direct Selling

इसमें आप सीधा अपने  किसी प्रोडॉक्ट का लिंक लगा कर डायरेक्ट सेल कर सकते है खास करके जो शॉपकीपर है वह अपनी दुकानों को डिजिटल बना रहे है और लोकल समान तो बेच ही रहे है साथ में ऑनलाइन सामान बेच के भी पैसे कमाने के जुगाड़ में है।

Benefits Of Personal Blog In Hindi

  • अपनी बात को दूर-दूर तक पहुंचा सकते हैं
  • लोग आपको जानने लगते है
  • पैसे कमा सकते है।
  • लोगो के बीच फेमस हो सकते है।
  • अपनी एक्सपीरियंस शेयर कर सकते हैं
  • कुछ नया सीख और फिर सीखा सकते है।

पर्सनल ब्लॉग के नुक्सान

जैसे सभी चीज़ो के पोस्टिव और नेगटिव पॉइंट्स होते है वैसे ही पर्सनल ब्लॉग में नेगटिव पॉइंट यह हैं की इसमें सभी काम आपको ही करने पड़ते हैं जो हम पहले ही जान चुके है। कंटेंट लिखने की जिम्मेदारी आपके ऊपर होती हैं

और यही पर्सनल ब्लॉग का सबसे बड़ा नेगटिव पॉइंट है।

ब्लॉगर और व्यक्तिगत ब्लॉग में क्या अंतर है

यदि आप Tech ऊपर लिखते है तो आप tech ब्लॉगर कहलायेंगे और यदि आप हेल्थ के ऊपर ब्लॉगिंग  कर रहे थे तो हेल्थ ब्लॉगर। लेकिन पर्सनल ब्लॉग अपने ही बारे होता है। या यह कह लो की आपकी पूरी जनम कुंडली होती हैं।

Best 3 Personal Blog To Read

  • My Wife Quit Her Job. …
  • Chris Guillebeau. …
  • Cookie and Kate

Four Personal blog sites examples

  • Tech Savvy Mama.com.
  • Kimchi Mamas.
  • Dad or Alive.com.
  • Love That Max.

निष्कर्ष {Conclusion}

now, its your turn

अब मैं आपसे कुछ सुनना चाहूंगा

आप सबसे पहले यह जानकारी किसे बताना पंसद करेंगे ?

नीचे कमेंट करके जरूर बताये।

आशा करता हू की मेरा ये पोस्ट Personal Blog Meaning In Hindi को पढ़ कर पर्सनल ब्लॉग को लेकर सारे डाऊट क्लियर हो गए होंगे। हमने इस पोस्ट में जाना पर्सनल ब्लॉग क्या होता है कैसे बनाते है, फायदे और नुक्सान साथ में इससे पैसे कैसे कमाए।

यदि मेरी दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसे अपने सभी दोस्तों रिश्तेदारो और पड़ोसियों के साथ शेयर कीजिये।

Home Route

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :

 हिंदी में ब्लॉग क्या है?

ब्लॉग एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसपर हम किसी भी प्रकार की जानकारी को लोगो के लिए उपलब्ध करवाते है।

क्या मैं हिंदी में ब्लॉग से कानूनी राशि कमा सकता हूं? {

जी,हाँ इसमें कोई शक नहीं बहुत से टॉप हिंदी ब्लोग्स है जो अच्छा खासा Revenue जेनेरेट कर रहे हैं

पर्सनल ब्लॉग को हिंदी में क्या कहते हैं?

पर्सनल ब्लॉग को हिंदी में व्यक्तिगत ब्लॉग कहते हैं

ब्लॉगर का मतलब क्या होता है?

ब्लॉग चलाने वाले को ब्लॉगर कहते है।

 “भारत को डिजिटल बनाने की मुहीम में हमारा साथ दें “

Spread the love

Leave a Reply