On Site SEO In Hindi : Make Perfect SEO Strategy – (2021)

  • Post author:
  • Post last modified:

ऑनलाइन ब्लॉग और वेबसाइट के लिए अपने कंटेंट को सर्च इंजन के लिए कैसे तैयार करते है और क्यों, कहाँ सभी जवाब आगे है

यह लेख आपकी मदद करेगा एक बेहतर आर्टिकल तैयार करने में जो सर्च इंजन के लिए पूरी तरह अनुकूल होगा 

इसलिए मैं On Site SEO में कूदने जा रहा हैं 

Hello’Bloggers 

Point #1.On Page SEO Basics

On Site SEO Kya Hai

कॉन्टेंट पर काम करने वाले सभी तत्वों को ऑन साइट एसईओ कहते हैं यह प्रोसेस कंटेंट को सर्च इंजन के लिए अनुकूल बनाती है जिसे ऑन पेज एसईओ भी कहते हैं। 

On Site SEO Kyu Karte Hai 

यह महत्व रखता है क्योकि :

यह प्रकिया सर्च इंजन के लिए कंटेंट को यूजर क्वेरी के लिए रिलेवेंट बनाती है ताकि जब कोई खोजकर्ता खोज करता है उस समय आपकी वेबसाइट दिखाई जा सके।

यह पूरी तरह सर्च इंजन के लिए है यह सर्च इंजन का काम आसान कर देती है गूगल के आ रहे नए एल्गोरिथ्म अपडेट में SEO का काम है वह यूजर को वही दे जो वह चाहता है।

क्योकि आप यहाँ ज्यादा भीड़ चाहते है इसके लिए On Site SEO जरूरी हैं।

क्योकि आप अपनी सेल को बढ़ती देखना चाहते है।

एक जरूरी सलाह : यदि आप यहाँ नए आये है और लम्बे समय तक काम करना चाहते है तो आपको मालूम होना चाहिए के SEO में सर्च इंजन कैसे काम करते है।

क्योकि जब ताकि SEO Basics को नहीं समझेंगे आप आगे गलत हो जायँगे इसलिए जड़ से शुरू करे, फिर मीठे फल पैदा करने के बारे में सोचे।

Point #2. SEO Content Kaise Banaye 

#1. Clearification 

आप जिस टॉपिक पर लिखना चाहते हैं उसको लेकर सटीक बने रहें वही लिखे जो आप लिखना चाहते हैं गुमराह ना हो जाए

इसमें शानदार बनने के लिए आप सीधा गूगल के SERPs (Search Engine Result Page) को देखें। मैं SEO Mistakes पर एक लेख  लिखना चाहता हू

मैं इस कीवर्ड को सीधा गूगल में डालकर सर्च करूंगा और परिणाम को गौर से देखूंगा गूगल इस कीवर्ड पर क्या दिखाता है हमे उसके आस पास की सामग्री तैयार करने पर विचार करना चाहिए। 

नहीं तो हम खुद को इससे दूर पाएंगे। अब जरा यहाँ एक नज़र डालिये (SEO Mistakes कीवर्ड को गूगल में डालने पर)

numbers-in-title
मैंने पहले पेज देखा लोग मात्रा (Quantity) में इसे ढूंढ रहे है इसलिए मैंने यह पोस्ट तैयार करने का सोचा और किया। 

जो SEO में होने वाली सभी गलतियो को बताती है। 

#2. Be Original 

कंटेंट बनाने से पहले उस कीवर्ड से जुड़े पहले पेज पर रैंक कर रहे रिजल्ट को रखना परखना इसलिए जरूरी है जिससे आपको पता चलता है की खोजकर्ता क्या खोजते हैं

मैं यह नहीं कहता की आप उनकी कॉपी करे आपको बस आईडिया चाहिए बाकी आपको काम करना है आपको अपना एक्सपीरियंस शेयर करना है। एक ब्रांड बनाने के लिए अपने अंदाज़ में लिखे

वो खुद ही दुसरो से अलग दिखाई देगा ( यदि आप किसी की कॉपी नहीं करते तो )

#3. Provide Value 

आपके पास एक ब्लॉग है और आप कंटेंट दे रहे हैं कोई बड़ी बात नहीं यह सब कर रहे हैं बात है वैल्यू प्रोवाइड करने की। 

सभी अपनी सेल बढ़ाना चाहते हैं और अधिक मात्रा में ट्रैफिक प्राप्त करना चाहते हैं बहुत ज्यादा ट्रैफिक आना जरूरी नहीं जब तक वह useful नहीं। आज नहीं तो कल वह गायब हो जायेगा। 

यह लंबे समय के लिए बहुत सही है यदि आपके एक वैल्यू देना वाला कंटेंट है।

वैल्यू कंटेंट कहाँ है कैसा दिखाई देता है ?

उदाहरण यह यह पोस्ट how to drive a car 

मैंने यह पोस्ट देखी जो काफी वैल्यू देता है ये एक हाई क्वॉलिटी कंटेंट से कम नहीं।यदि कोई उपयोगकर्ता कार चलाना सीखना चाहता है तो वह इसे पढ़ सकता है 

यकीनन वह बहुत कुछ सीखेगा। मैंने पूरा पोस्ट देखा और मुझे यह मिला 


provide real value


यहाँ कार चलाने वाले के लिए सभी सवालो का जवाब है 

बहुत खूब ! 

अब हम इस पोस्ट में देख सकते हैं कितनी स्पष्टता से सभी जानकारी दी गई है ये है रियल वैल्यू है दूसरा चरण में मैं सर्च करता हूं what is a car यह पहले कीवर्ड के मुकाबले कम वैल्यू देता है। 

यकीनन अब आप जान गए होंगे। 

Point #2.Content Ko Optimize Kaise Kare 

#1.Optimize Title

यह मुझे सबसे अहम हिस्सा लगता है क्योंकि यह पहली झलक है आजकल जमाना ऐसा है जब तक हम कुछ अच्छा प्रदर्शित नहीं करेंगे लोग आगे नहीं आएंगे

उपयोगकर्ता को अंदर लाने के लिए टाइटल को ज़ोर देकर लिखो। टाइटल्स में नंबर्स और सिंबल्स को उपयोग में लाएं। कंटेंट को नया दिखाने के लिए 2021 जैसे शब्दों का प्रयोग करें

ब्रांड दिखाने के लिए अपना वेबसाइट नाम दिखाएं। आपके पास किसी टॉपिक पर स्पष्टता के साथ जानकारी है इसके लिए गाइड, रिव्यू, चेकलिस्ट, कंप्लीट शब्दों को उपयोग में लाएं। 

अब यह देखे ⇓
why seo take time post title

मेरा टाइटल गूगल ने काट दिया 

नहीं ! ऐसा नहीं। लगता मैंने ज्यादा शब्दों को टाइटल में जोड़ने की कोशिश की जिसकी वजह से यह हुआ।

अब आगे से मैंने कम शब्दों का जोड़ा। 


seo basics post title

अब ठीक है। 

आप देख सकते है मैंने Seo Basics कीवर्ड में Checklist शब्द को जोड़ा जो दिखाती है की यहाँ मेरे पास एक भरी लिस्ट है 

दूसरी तरफ मैंने Ready For #1 Rank शब्द का इस्तेमाल किया जो खोजकर्ता को क्लिक करने में प्रोत्साहित करती है। 

#2. Optimize Meta Description

जिस तरह हम एसईओ कंटेंट लिखने पर मेहनत करते हैं उसी तरह डिस्क्रिप्शन को भी समझे। यह कम मेहनत वाला काम है और ज्यादा प्रभावी है

ब्लॉगिंग फील्ड में कम मेहनत में ज्यादा प्रभावी वाले तरीकों पर ध्यान देना चाहिए क्योकि एसईओ वैसे ही समय लेने वाला है

मेटा डिस्क्रिप्शन आपके वेब पेज पर क्या-क्या मौजूद है उसकी जानकारी देता है जिससे उपयोगकर्ता को पता लगता है आपके पोस्ट में क्या जानकारी मौजूद है

वही आकर्षक मेटा डिस्क्रिप्शन बनाने पर लोग उत्साहित होते है जिससे सीटीआर बढ़ने के चांस ज्यादा होते हैं। 

#3. Optimize Urls

छोटा और पढ़ने योग्य यूआरएल बनाएं। अगर आप एक बड़ा यूआरएल बना भी देते हैं तो गूगल उसे काट देता है जैसे आप नीचे देख रहे होंगे यह देखने में सही भी नहीं लगता इससे बचे। 

url cut

यह आपका SEO खराब करता है। अब नीचे देखे SEO फ्रेंडली यूआरएल। 

short url

कमाल का है 

चिंता ना करें आगे मैं इन सभी तथ्यों पर एक – एक डिटेल में पोस्ट जारी करूंगा जिससे आपको काफी मदद मिलेगी। 

#4. Optimize Images

कंटेंट में एक इमेज लगभग दो से तीन सौ शब्दों के बराबर होती है यह यूजर एक्सपीरियंस को अच्छा तो बनाती ही है साथ में इमेज से आने वाला ट्रैफिक भी देती है

मेरे Google Search Console में इमेज का डाटा जो बताता है मुझे इमेज से अच्छा खासा ट्रैफिक मिल सकता है यदि मेरे पास उपयोगकर्ताओं के लिए अधिक मात्रा में सामग्री है। 

इमेज को ऑप्टिमाइज करने के लिए इमेज को रिनेम करें और ऑल्ट टेक्स्ट का इस्तेमाल करें सिर्फ इसलिए क्योंकि सर्च इंजन टेक्स्ट को समझ सकते हैं किसी ग्राफिक्स को नहीं। 

इमेज ऑप्टिमाइजेशन के लिए हमारी यह सफल गाइड पढ़े। 

#5. Internal & External Links

वेबसाइट पर जितने अधिक लिंक जुड़े होंगे उनको सर्च इंजन में ढूंढना उतना ही आसान होता है क्योंकि वह सर्च इंजन में वेबसाइट की visibility को बढ़ाते हैं जिससे खोजना आसान है

यह वेबसाइट Dwell Time को इनक्रीस करती है साथ में पेजव्यू को बढ़ाती है। 

वेबसाइट में कम से कम एक एक्सटर्नल लिंक होना चाहिए क्यों क्योंकि ऐसा करने पर वेबसाइट को सर्च इंजन में ढूंढना आसान हो जाता है

यह लिंक गूगल को संकेत देते हैं कि आप अधिक जानकारी देने में विश्वास रखते हैं। 

〈 कुछ पढ़ने योग्य पोस्ट 〉

SEO Me Kitna Time Lagta Hai (Why SEO Take Times) Showing Results

Top Active Google’s Ranking Factors In Hindi – (2021)

Crawling & Indexing Issue Kaise Solve Kare-2021 (Step By Step)

SEO Kyu,Kaha Se, Kaise Kare Or Sikhe(Learn SEO Right Now)

Point #3. Advance On Page SEO Tips 

#1. Compress Image

आर्टिकल में इमेज लोड टाइम को बढ़ा सकती है अगर इमेज का साइज अधिक है यदि इमेज का साइज कम होता है तो वेबसाइट खुलने में कम समय लगता है

क्योंकि ग्राफिक को रेंडर होने में समय लगता है इसके लिए Tinypng जैसी वेबसाइट का यूज करके इमेज को कंप्रेस करे जो बहुत तेज काम करता है। 

#2. Featured snippet

आज कल यदि कोई उपयोगकर्ता खोज करता है तो उसके सवाल का जवाब अक्सर स्निपेट में दिखाई देता है जिससे उसे जल्दी जवाब मिलता है

अब जरूरी यह है कि ब्लॉग आर्टिकल को इस तरह तैयार किया जाए जैसे हर एक पैराग्राफ एक सवाल का जवाब है यह मदद करता है तुरंत जवाब देने में 

जिससे उपयोगकर्ता का समय बचता है इसमें एक यह फायदा है कि पूरे कंटेंट को रैंक करवाने की आवश्यकता नहीं पड़ती यदि आप कंटेंट  को स्निपेट के लिए ऑप्टिमाइज कर लेते हैं

तो आप रैंक वन की पोजीशन हासिल कर सकते हैं इसके लिए कंटेंट को छोटे छोटे पैराग्राफ में बांट दीजिए और झटपट उत्तर दे। 

मेरा एक कीवर्ड जो फीचर्ड स्निपेट में दिखाई देता है 


#3. Mobile SEO Optimization 

अधिकतर खोज मोबाइल से की जाती है बेहतर होगा वेबसाइट को मोबाइल डिवाइस के लिए तैयार किया जाये। अपनी वेबसाइट पर को समय-समय पर जांच करते रहे कि आपकी वेबसाइट मोबाइल डिवाइस पर कैसा प्रदर्शन दिखाती है

यदि कुछ गड़बड़ है तो उसे सही करने की कोशिश करें वेबसाइट को मोबाइल के लिए ऑप्टिमाइज़ करने में यह लेख आपकी मदद करेगा  

Point #4. On Site SEO Toools

#1. Plagiarism Checker

यह टूल आपकी मदद करेगा और बताएगा कि आपका कंटेंट किसी दूसरी वेबसाइट से मिलता जुलता है या नहीं यदि ऐसा दिखाई पड़ता है तो उसे सही कीजिए नहीं तो डुप्लीकेट कंटेंट का इशू आ सकता है

कंटेंट को पब्लिश करने से पहले जांच करे। 

#2. Grammarly

यह आपकी SEO राइटिंग को और बेहतर बना देगा यह उन सभी स्पेलिंग मिस्टेक्स को पकड़ने काम करता है जो गलत आप कर देते है और उसे ठीक करने का उसी समय सुझाव देता है 

यह आपकी राइटिंग स्किल को इम्प्रूव करता है आपको इसे उपयोग में लाना चाहिए। 

#3. Canva (Image Builder) 

बहुत ही मजेदार और काम का। वेबसाइट में खुद की इमेज डालने के लिए यह one of the best tool है। 

मैं खुद इसका यूज़ करता है आप इससे इमेज ही नहीं बल्कि बैनर, चार्ट्स, इन्फोग्राफिक्स और भी बहुत कुछ फ्री में डिज़ाइन कर सकते है और ज्यादा जानने के लिए और सीखने के लिए की यह कैसे काम करता है 

तो हमारी यह कान्वा पर पूरी मार्गदर्शिका पढ़े। 

Last Words On Site SEO 

ब्लॉग वेबसाइट में सबसे अहम कंटेंट है और दूसरा उस कंटेंट जो सर्च इंजन के लिए तैयार करना जिसमे ऑन पेज SEO काम करता है जो आपने अभी सीखा। 

अब आपकी क्या राय है आप मुझे क्या सुझाव देने चाहेंगे ?

यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो एक क्लिक में इसे सोशल मीडिया में शेयर करे।

Spread the love

Leave a Reply