Top 8 NFTs Crypto Coins List In India (NFT Tokens)

  • Post author:
  • Post last modified:

पहला bitcoin 3 जनवरी 2009 में ब्लॉकचैन पर लांच किया गया था और उसका प्राइस शायद $1 से भी कम था पहला बिटकॉइन लगभग 0.0008$ मैं ब्लॉकचेन पर ट्रेड किया गया था और आज की समय में बिटकॉइन सातवें आसमान पर है और इसमें निवेश करने वाले बहुत से लोगों ने इसे करोड़ों कमाए हैं।

भारत मे Bitcoin की शुरुआत

दुख की बात तो यह है कि बिटकॉइन को इंडिया में आते – आते बहुत ज्यादा समय लग गया। इंडिया में टेक्नोलॉजी की कमी होने के कारण हमें इसकी पूरी जानकारी ही नहीं थी कि बिटकॉइन क्या चीज है, तो निवेश करने की बात तो बहुत दूर थी।

भारत में Crypto का विकास

जैसे – जैसे टेक्नोलॉजी विकसित हुई भारत में भी लोग जागरूक होने लगे .धीरे-धीरे हमें पता चलने लगा कि क्रिप्टो करेंसी क्या चीज है और इसमें निवेश करके लाखों कमाए जा सकते हैं।

परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी बिटकॉइन का प्राइस काफी ऊपर जा चुका था। कुछ गिने चुने लोगों ने इसका लाभ जरूर उठाया।

NFT Crypto & Tokens

आज के दिन आप यह जरूर सोच रहे होंगे कि काश हमे पहले पता होता, की बिटकॉइन में या अन्य क्रिप्टोकरंसी में निवेश कर दिया होता तो आज हमारे दिन कुछ और होते।

तो दोस्तों, मैं आपको बता दूं कि चाहे बिटकॉइन के दौर में हमने देरी की हो, पर आज हमारे पास एक और मौका है जो कि आने वाले समय में शायद हमारी जिंदगी बदल सकता हैं।

इस सुनहरे मौके का नाम “एनएफटी मार्केट” है।

अगर आप क्रिप्टो करेंसी और डिसेंट्रलाइज दुनिया में रुचि रखते हैं तो आपने एनएफटी शब्द तो सुना ही होगा एनएफटी कैसी दुनिया है जिसमें आप चाहे तो अभी प्रवेश कर सकते हैं यह मार्केट अभी अपने पहले स्टेप पर है और आने वाले टाइम में इसकी ग्रोथ देखने लायक होगी।

NFT सफलता की तरफ है

आज दुनिया भर के लोग एनएफटी प्रोजेक्ट मैं दिलचस्पी दिखा रहे हैं और एनएफटी मार्केट में ट्रेड कर रहे हैं। एनएफटी ने डिजिटल आर्ट वर्क की दुनिया को एक नई पहचान दी है और हमें निवेश करने के लिए एक अच्छा मौका मिला है।

इनसे मिलने वाले लाभों का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि The Merge नाम से बना एक डिजिटल आर्ट वर्क $91.8M को 6 दिसंबर 2021 में बेचा गया।

आज हमारे पास Wazirx Nft ,Nft X,NFT Stars,Vee Vee आदि एक्सचेंज है जिनका इस्तेमाल करके हम डिजिटल आर्ट वर्क मतलब एनएफटी को खरीद या बेच सकते हैं।

NFT CryptoCurrency

कुछ ऐसी NFT cryptocurrency जो एनएफटी मार्केट का एक अहम हिस्सा हैं और एनएफटी बनाने और बेचने में बाहरी तौर पर इस्तेमाल की जाती हैं यह क्रिप्टो करेंसी निम्नलिखित हैं

Best 8 NFTs Crypto Coins List

  1. Decentraland
  2. Axie Infinity Token
  3. The Sandbox Token
  4. Theta Token
  5. Flow Token
  6. Gala Token
  7. Enjin Coin
  8. Chiliz Price

#1. Decentraland

Decentraland एक वर्चुअल रियल्टी प्लेटफार्म है, जो की एथेरियम ब्लॉकचेन पर बना है। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जो Metaverse की दुनिया में एक अहम भूमिका रखता है। इस प्लेटफार्म पर यूजर्स को हर तरह के tools और साधन मिलते हैं

जिनका इस्तेमाल करते हुए आप किसी भी तरह की एनएफटी बना सकते हैं और अपने खरीदे हुए वर्चुअल लैंड को मॉडिफाई या डिजाइन करके बेहतर रूप से बनाकर एनएफटी के रूप में ब्लॉकचेन पर ट्रेड कर सकते हैं।

इसमें दो क्रिप्टोकरंसी का इस्तेमाल किया जाता है : Mana & Land

Mana #30 रैंक पर ट्रेड करता है, जिसकी करंट वैल्यू ₹200 के करीब है। निवेश करने के लिए यह एक बेहतर Coin है, जो एनएफटी मार्केट के साथ सीधा – सीधा संबंध रखता है।

#2. Axie Infinity

इस गेम को Ethereum प्लेटफार्म पर लॉन्च किया गया और बाद में इस गेम ने One, Solana, BNB, Ronin के साथ भी कॉन्ट्रैक्ट कर लिया। पिछले साल इसके उनके द्वारा बनाई गई एनएफटी टोटल 1.3 बिलीयन में सेल की गई थी।

इस साल की बात करें तो हाल ही के दिसंबर महीने के अंत में 4.11 बिलियन एनएफटी सेल करके यह प्लेटफार्म टॉप एनएफटी गेमिंग प्लेटफॉर्म बन गया था। इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके आप कई तरह की गेमिंग एनएफटी वर्चुअल गेमिंग एनएफटी बनाकर, इसे मार्केटप्लेस में सेल कर सकते हैं

इसमें इस्तेमाल होने वाले कई प्रकार के टूल्स की मदद से एनएफटी को ओपन Sea मार्केट में सेल करना भी आसान है। Axs Token इसका मूलभूत टोकन है, जिसमें निवेश करके आप सीधा सीधा एनएफटी में निवेश कर सकते हैं #44 पर रैंक करने वाले Axs Token का प्राइस ₹4000 के करीब है।

#3. The Sandbox

यह एथेरियम ब्लाकचैन पर बना है यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जो वर्चुअल रियलिटी गेमिंग को परिभाषित करता है इसमें आप कई तरह की गेम्स का आनंद उठाते हुए अलग-अलग गेमों के अनुसार अलग – अलग प्रकार की Nft भी बना सकते हैं।

यूजर्स के स्किन को हर तरह की सुविधा प्राप्त है, जिनका इस्तेमाल करके वह हर गेम में एनएफसी बनाने के लिए स्वतंत्र हैं। इस गेम के यूजर्स किसी भी पड़ाव को पार करने के लिए बांधे नहीं है वह पूरी तरह से स्वतंत्रता पूर्वक इसका इस्तेमाल करते हुए एनएफटी ट्रेड कर सकते हैं।

इसमें इस्तेमाल होने वाला टोकन Sand के नाम से प्रसिद्ध है, जो कि रैंक #38 पर ट्रेड करता है जिसकी कीमत ₹230 है निवेश करने के लिए बेहतर समय हो सकता है।

#4. Theta Network

Theta नेटवर्क ब्लॉकचेन पर आधारित नेटवर्क है, जिसको बनाने का मुख्य उद्देश वीडियो स्ट्रीमिंग को विकसित करना और डाटा स्ट्रीमिंग की कमियों को पूरा करना है। इस नेटवर्क को 2019 में स्थापित किया गया था।

यह नेटवर्क यूजर्स को P2P आधारित ट्रेडिंग की सुविधा प्रदान करने में सक्षम है। इस नेटवर्क पर आधारित Theta coin रैंक #42 पर ट्रेड करता है, जिसकी कीमत ₹240 है।

#5. Flow Token

फ्लोर एक डिसेंट्रलाइज्ड ब्लॉकचेन पर आधारित प्लेटफार्म है, जिसमें बहुत से Brand और डेवलपर ब्लॉकचेन डिवेलप करते हैं। इसको इस तरह से बनाया गया है कि नई पीढ़ी इसमें गेम्स और एप्स को बनाकर आसानी से पब्लिश कर सकें।

Flow का smart contract कैंड्रेस मैं लिखा गया है, जो क्रिप्टो एप्स के लिए आसान और सुरक्षित लेवरेज है। इसका मूलभूत coin flow है जो रैंक #49 पर ट्रेड करता है, जिसकी कीमत ₹460 है।

#6. Gala Token

यह गेम का उद्देश्य खिलाड़ियों को उनकी गेम पर संपूर्ण नियंत्रण देकर गेम उद्योग को एक नई दिशा की ओर ले जाना है। गाला गेम का मिशन ब्लॉकचेन गेम बनाना है। जिसे आज सारी दुनिया खेलना चाहती है। खिलाड़ी लाखों रुपए खर्च करके और अपने घंटो तक गेम खेल के अपने समय और पैसों को खराब करते हैं।

उस को बदलने के लिए बाला कॉइन ब्लॉकचेन बेच के विकसित करेगा जिस से खेल कर अधिक पैसे खर्च किए बिना पैसे कमाने का साधन बनाया। इसका मुख्य उद्देश्य यह की खिलाड़ी पूरी तरह से अपने एनएफटी टोकन और गेमिंग करेंसी के पूरी तरह से मालिक हो।

इस पर आधारित टोकन Gala Rank #58 पर ट्रेड करता है जो एथेरियम ब्लाकचैन पर बना है और इसकी कीमत ₹18 के करीब है।

#7. Enjin Coin

Enjin एक Co-profit company है जिसको 2009 में शुरू किया गया था Enjin Coin को 2017 जुलाई को अनाउंस किया गया था और इसको 2018 जून महीने में ethereum block chain पर लॉन्च किया गया। मुख्य रूप से यह Coin NFT और Metaverse प्रोजेक्ट के साथ संबंध रखते हैं।

हम लोग गेम्स में जिन अवतार को डिजाइन करते हैं और कई प्रकार की NFT बनाते हैं उन्हें खरीदने और बेचने के लिए इस coin की मदद से block chain का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह कोई गेमिंग द्वारा बनाई गई एनएफटी को सीधे तौर पर ब्लॉकचेन के साथ लिंक करता है

ताकि एनएफटी की खरीद और बेचने में दिक्कतें ना आए और घोटाला होने की संभावना भी कम हो जाए। Enjin coin जोकि रैंक #71 पर ट्रेंड करता है इसकी कीमत ₹102 है।

#8. Chiliz Price

यह ब्लॉकचेन आधारित स्पोर्ट्स इंटरटेनमेंट प्लेटफार्म संचालित करता है, जोकि अपने यूजर्स को अपने मन पसंदीदा ब्रांड्स और स्पोर्ट्स में भाग लेने और खेलने की संपूर्ण आजादी प्रदान करता है। यह प्लेटफार्म आपको खेल क्लब और कम्युनिटी से जोड़ने में मदद करता है।

Chiliz टोकन का इस्तेमाल फैन क्लब ओके टोकन को खरीदने और मुद्रा के रूप में प्रयोग किया जाता है, परंतु इसका आधारित टोकन chiliz है जिसकी कीमत ₹15 के करीब है। यह एथेरियम ब्लॉकचेन पर पर आधारित है और रैंक #69 पर ट्रेड करता है।

Conclusion : इस आर्टिकल में हमने एनएफटी प्रोजेक्ट से संबंधित बात की और यह भी जाना किस मार्केट प्लेस में बेचा और खरीदा जा सकता है। हमने बेस्ट NFTs क्रिप्टो कॉइन की लिस्ट भी देखी।

Top 8 NFT Marketplaces List In India

  • Larva Lab.
  • Axie Infinity.
  • Nifty Gateway.
  • KnownOrigin.
  • SuperRare.
  • Foundation.
  • Mintable.
  • Decentraland.

Frequently Asked Questions :

Q1. सबसे बड़ा एनएफटी मार्केट प्लेस कौन सा है?

Ans : OpenSea.

Q2. हम डिजिटल आर्ट वर्क कैसे खरीद सकते हैं ?

Ans : Metamask पर अकाउंट बनाकर और उस अकाउंट में एथेरियम डिपॉजिट करके OpenSea से लिंक करके डिजिटल आर्ट वर्क खरीद सकते हैं।

Q3. एनएफटी खरीदने के लिए किस करेंसी का इस्तेमाल किया जाता है ?

Ans : Eth का।

Spread the love

This Post Has 2 Comments

Leave a Reply