NFT Crypto Coins Kaise, Kaha Se Khride (Non-Fungible Tokens)

  • Post author:
  • Post last modified:

जैसा कि आप जानते हैं कि हम अपना ज्यादातर समय इंटरनेट पर बिताते हैं, इंटरनेट पर मौजूद वह हर चीज जिसका हम इस्तेमाल करते हैं अपनी नॉलेज को बढ़ाने और कुछ नया सीखने के लिए।इंटरनेट पर ऐसे बहुत से डिजिटल आर्ट वर्क मौजूद हैं जिनका हम अक्सर इस्तेमाल करते हैं।
परंतु हम पूरी तरह से यह नहीं कह सकते हैं कि वह डिजिटल आर्ट वर्क हमारा है और हम उसके मालिक हैं। 

इस कमी को पूरा करने के लिए Nft का जन्म हुआ है। Nft के जरिए आप पूरी तरह से अपने खरीदे हुए डिजिटल आर्ट वर्क के मालिक बन सकते हैं और यह पूरी दुनिया को भी पता होगा कि जिस आर्टवर्क को आपने खरीदा है आप ही उसके असली मालिक है।

NFT Meaning In Hindi 

Nft की फुल फॉर्म non-fungible-token है यह इंटरनेट पर मौजूद एक डिजिटल आर्ट वर्क है, जो ऑडियो -वीडियो और फोटो के रूप में मौजूद होता है। Nft अपने आप में संपूर्ण होती है और इसकी कोई नकल नहीं की जा सकती। 
यह ब्लॉकचेन पर आधारित एक non replicable (बदली ना जाने वाली) प्रक्रिया पर आधारित होती है जिसको ना कभी मिटाया जा सकता है और ना ही बदला जा सकता है। 

NFT Crypto कैसे काम करती है ?आपके द्वारा बनाया गया डिजिटल आर्ट वर्क चाहे वह फोटो, वीडियो, ऑडियो, डॉग्स। यह आपके द्वारा खींची गई सेल्फी हो उसे Nft में बदला जा सकता है और इंटरनेट पर क्रिप्टोकरंसी का उपयोग करके ऑनलाइन उसका कारोबार किया जा सकता है। 

NFT का Crypto से क्या संबंध है ?

Nft एक डिसेंट्रलाइज डिजिटल आर्ट वर्क होता है, जिसको एक डिसेंट्रलाइज्ड करेंसी के द्वारा खरीदा बेचा जाता है, ताकि फीस के तौर पर अधिक खर्चा ना हो सके और इसको ब्लॉकचेन पर आसानी से लिस्ट किया जा सके। 

हम सब जानते हैं कि क्रिप्टो करेंसी ब्लॉकचेन पर आधारित है और उसकी हर ट्रांजैक्शन को ब्लॉकचेन पर लेजर के जरिए नोट किया जाता है। Nft’s को भी ब्लॉकचेन technology के जरिए कारोबार किया जाता है। तो हम यह कह सकते हैं कि Nft और क्रिप्टो करेंसी ब्लॉकचेन के माध्यम से सीधा संबंध रखते हैं।

Best 10 NFT Crypto Coins List In India

  1. Decentraland (MANA)
  2. The Sandbox (SAND)
  3. Theta Network (THETA)
  4. Tezos (XTZ)
  5. Axie Infinity (AXS)
  6. Enjin Coin (ENJ)
  7. My Neighbour Alice (ALICE)
  8. WAX
  9. Flow (FLOW)
  10. Chiliz (CHZ)

 NFT Crypto कैसे खरीदे या निवेश करे ?

  • अगर आप एनएफटी क्रिप्टो खरीदना चाहते हैं तो आपको Eth Coin की जरूरत पड़ेगी, आपको पहले किसी भी एक्सचेंज से अकाउंट बनाकर एथेरियम कॉइन खरीदना होगा।
  • फिर आपको अपने Eth Coin को अपने डिजिटल वॉलेट में ट्रांसफर करना होगा।
  • Metamesk पर अकाउंट बनाकर अपने डिजिटल पलट को लिंक कर सकते हैं।
  • Opensea मार्केट में जाकर अपने मन पसंदीदा Nft खरीद सकते हैं।

Nft बनाने और जीतने का सबसे आसान तरीका :

अगर आप एनएफटी बनाना या जीतना चाहते हैं तो उसके बहुत से तरीके हैं, लेकिन मैं आपको सबसे आसान तरीका बताता हूं। आप जानते हैं कि आजकल बहुत सी वीडियो गेम और वर्चुअल गेम्स प्रचलित हो गई है गेम का इस्तेमाल करके हम एनएफटी को बना भी सकते हैं और उसके द्वारा दिए गए टारगेट को पूरा करके एनएफटी जीत भी सकते हैं। 

ऐसी बहुत सी गेम है जैसे कि… इन games को खेल कर और इन गेम्स में मिलने वाले टूल्स का इस्तेमाल करते हुए हम अपनी एनएफटी को बना सकते हैं और इस गेम के द्वारा वर्चुअल लैंड को खरीद कर अपने हिसाब से मॉडिफाई करके ब्लॉकचेन पर कारोबार कर सकते हैं। 

Conclusion : इस आर्टिकल में हमने यह जाना की एनएफटी क्या होती है और एनएफटी का क्रिप्टो के साथ क्या संबंध है और ऐसे कौन से तरीके हैं उनका इस्तेमाल करके हम एनएफटी क्रिप्टर खरीद और निवेश कर सकते हैं। 

Home Page

Frequently Asked Questions :

Q1. ज्यादातर nft का कारोबार किस प्लेटफार्म से किया जाता है ?

Ans : OpenSea प्लेटफार्म पर। 

Q2. Nft खरीदने के लिए किस crypto का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है ?

Ans : Ethereum coin

Spread the love

Leave a Reply