9 Baate Jo Har New Blogger Sochta Hai Ki ? (Blogging Reality)

  • Post author:
  • Post last modified:

मैं आपको नहीं जानता ! हाँ लेकिन ब्लॉगिंग के बारे में काफी कुछ जान गया हूँ

और वही कुछ बाते शेयर करने वाला हु आपके साथ। जो ब्लॉगिंग की फील्ड में new blogger आते है अक्सर expectations रखते है लेकिन सच कुछ और ही है।

Hello’ Bloggers 

नोट : इस पोस्ट के ज़रिये मैं किसी को ब्लॉगिंग को हेट करने के लिए नहीं बोल रहा और ना ही किसी बात को बढ़ावा दे रहा हूं मैं अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रहा हू जो मैने देखा और सीखा है।

आपने ब्लॉग बनाने के बारे क्यों सोचा ?

वैसे ब्लॉग ज्यादातर पैसे कमाने के लिए बनाये जाते है शायद आप उनमे से एक हो सकते है या मैं भी। आपको लिखना पंसद है या किसी टॉपिक पर आप बेहतर जानकारी रखते है जो आप इंटरनेट पर लोगो के साथ शेयर करना चाहते है।

इसके लिए ब्लॉगिंग प्लेटफार्म बेस्ट है

लेकिन !

आप अभी ब्लॉगिंग का सिर्फ ऊपरी भाग देख रहे है और सोच रहे है मेरे साथ भी ऐसे ही कुछ हो रहा था मैं ब्लॉगिंग से क्या एक्सपेक्ट करता था क्या देखा मैंने।

Page Ranking Signal (2021) Google Page Ranking Algorithm

Every New Blogger Thinks

1) मैं ब्लॉग लिखने के बाद पैसा कमाऊंगा

Reality : शायद आप पैसे कमा पाए

ब्लॉगिंग फील्ड में कदम रखने से पहले हम यह सोच लेते है की ब्लॉग लिख कर उसे पब्लिश करने के बाद आप पैसे कमाने लगेंगे। मैं गलत था। असल में ब्लॉग लिख देने से कुछ नहीं होता

कुछ भी नहीं !

क्युकी मेरे जैसे लाखो लोग यह कर रहे है। हर दिन लाखो पोस्ट पब्लिश हो रही है। आपको तो कोई जानता भी नहीं। आप लोगो को क्या दे रहे है उन्हें क्या पता।

पता तो तब चलेगा जब कोई आपके पोस्ट को पढ़ रहा हो शुरू में ब्लॉगिंग में आप गुमनाम माने जाते हो। तो पैसा कमाना अभी बहुत दूर हो सकता है। अभी आप इस लाइन को भूल जाये की मैं जल्दी पैसा कमा लूंगा।

My Experience : ब्लॉगिंग फील्ड में आने से पहले मैंने सिर्फ रिसर्च की बहुत सारी विडिओ देखी और बहुत आर्टिकल भी पढ़े। मैं बहुत खुश था और सोचने लगा अब तो मैं बहुत पैसा कमाऊंगा।

शुरू करते समय ही मुझे दिक्कतों का सामना करना पड़ा। क्युकी बाकी लोग सिर्फ आपको बोल के बता रहे है आपको तो करना है। मुझे निराशा मिली। तब मुझे पता लगा ब्लॉगिंग से हर कोई पैसा नहीं कमा सकता।

Blog Post Likhne Se Pehle Or Baad Mein Kya-Kya Kare (2021)

2) ब्लॉगिंग सभी के लिए है

Reality : सब लोग ब्लॉगिंग नहीं कर सकते

अक्सर सुनने में आता है ब्लॉगिंग सभी कर सकते है पर यह झूठ है ब्लॉगिंग सब के लिए नहीं है। क्युकी ब्लॉगिंग में लिखना ही सब कुछ नहीं है। आपके अंदर पेशंस नहीं तो ब्लॉगिंग आपके लिए बिल्कुल नहीं है

आप कुछ नया सीखना नहीं चाहते ब्लॉगिंग आपके लिए नहीं है, जल्दी प्रसिद्ध होना चाहते है तो ब्लॉगिंग आपके लिए नहीं है पैसा जल्दी कमाने चाहते है ब्लॉगिंग आपके लिए नहीं है।

My Experience : जितनी मैंने रिसर्च की और पढ़ा तो मैंने जाना की यह मेरे लिए एक जंग की तरह होगा यदि में लड़ सकता हू तो ही मुझे इसमें आना चाहिए नहीं तो मैं अपना समय बर्बाद कर लूंगा

मैंने फिर एक मजबूत फैसला लिया की मैं ब्लॉगिंग ही करूंगा।

और आपका फैसला ?

SEO Me Hone Wali Galtiyan (Complete SEO Mistakes Checklist)

3) ब्लॉगिंग, नौकरी करने से असान है

Reality : हाँ असान है पर मुश्किल भी

यदि कोई कहे आप 9 से 6 नौकरी करके एअर्निंग करेंगे या घर बैठे ब्लॉगिंग करके। ज़ाहिर है आप दूसरा चुनेंगे।

ब्लॉगिंग में भी बहुत सारे काम करने पड़ते है जैसे :

  • Write High Quality Content
  • Blog post Optimization
  • Image optimization
  • Keyword Research
  • Maintain Website Speed
  • Create Backlinks
  • Content Permote
  • Fix Error

इसके अलावा और भी बहुत कुछ। ब्लॉगिंग एक बिज़नेस की तरह है जिसे आप यदि शुरू करना चाह रहे है तो पहले इसकी गहराई तक जाये फिर मजबूत फैसला ले की आप यह करना चाहते है।

My Experience : मैं इसकी अधिक गहराई तक नहीं गया लेकिन मैंने इतना जान लिया यह नौकरी से अच्छा साबित होगा यदि हम इसमें सफल हो जाते है।

नए ब्लॉगर यह सोच रहे है की वह जल्दी प्रसिद्ध हो जायेंगे पर असल में ऐसा नहीं हुआ मेरे साथ भी। किसी भी ब्रांड की बिल्ड करने में समय लगता है यदि आप सीखना बंद नहीं करते।

लोग आप पर विश्वास करे ऐसा आप क्या कर रहे है इसे बारे में विचार करे।

SEO Kyu,Kaha Se, Kaise Kare Or Sikhe(Learn SEO Right Now)

4) मैं बहुत अच्छा लिख रहा हूँ

Reality : बहुत खास नहीं है

आपने ब्लॉग पोस्ट लिखना शुरू कर दिया बहुत अच्छी बात और आप बहुत अच्छा लिख रहे है

शायद !

आप इस समय अपने आर्टिकल से प्यार कर रहे है इसलिए आपको लगता है की मैं बहुत अच्छा आर्टिकल लिख रहा हू। आप कैसे कह सकते है की मैं अच्छा लिखता हू ?

आपकी ऑडियंस तय करेगी की आप कितना अच्छा और वैल्युएबल लिखते है। यदि आपकी पोस्ट लोगो को कुछ दे नहीं रही तो वह पोस्ट कुछ मायने नहीं रखती। आपको उनकी मदद करनी चाहिए और उन्हें समझने की आवश्यकता है

की वह असल में क्या ढूंढ रहे है।

My Experience : मुझे याद है जब मैंने अपनी पहली पोस्ट लिखी और उसे पब्लिश करने के बाद बहुत खुश हुआ यह सोच के लोग मेरे आर्टिकल को बहुत पसंद करने वाले है

पर हुआ क्या ?

कोई भी नहीं आया मेरे आर्टिकल को पढ़ने शायद मैं बिल्कुल नया था इसलिए और मुझे ज्यादा कुछ नॉलेज नहीं थी इसलिए। धीरे- धीरे मुझे एहसास हुआ की और पता लगा की मैं समय जाया कर रहा हू

मुझे कुछ और लिखना होगा जो लोगो के लिए मददगार साबित हो।

Blog Ke Liye Actionable Conclusion Kaise Likhe (2021)

5) ब्लॉगिंग में कुछ समय ही तो देना है

Reality : ऐसा आपको लगता है

यदि आपको लगता है की आप बस दिन में 2 – 3 घंटे देकर ब्लॉगिंग में सफलता पा सकते है तो बहुत हद तक आप गलत है। बहुत ज्यादा समय देने से आप सफल हो जायेंगे यह भी तय नहीं।

ऐसा क्यों है ?

इंटरनेट पर हर दिन लाखो पोस्ट पब्लिश हो रही है इसकी एक झलक आप नीचे देखे

blog-post-publish

यह आँकड़े देख कर आप क्या सोचते है ? की आप सिर्फ कुछ समय ब्लॉगिंग में देकर जीत हासिल कर पायेंगे।

बहुत मुश्किल है

क्युकी कम्पटीशन बढ़ रहा है

हाँ लेकिन यूजर भी।

ब्लॉगिंग में समय की कोई सीमा नहीं। आप जितना भी सीखे कम है क्युकी हर दिन कुछ ना कुछ इंटरनेट पर बदल रहा है कुछ बहुत बड़े अपडेट तो कुछ बहुत छोटे।

My Experience : जब मैंने ब्लॉगिंग के बारे में जानना शुरू किया तो यह सुना की हम दिन में बस कुछ घंटे काम करके अच्छे ब्लॉगर बन सकते है। अब मुझे हँसी आती है यह बात याद करके।

क्युकी असल में ऐसा है ही नहीं।

हम जितना अभी सीख रहे है उससे कई गुना तेज सब बदलता रहता है मेरा मानना यह है की हमे सीखना बंद कर दिया तो यह जंग जितना काफी मुश्किल हो जायेगा।

इंटरनेट में कोई भी फील्ड हो डिजिटल मार्केटिंग, ब्लॉगिंग या और कुछ हमे इसके साथ चलना हमे यह जंग जीता सकता है।

How To Build Images/Charts/Infographics/ For Blogs Today

6) मुझे सफल होने में कम समय लगेगा

Reality : ऐसा बिल्कुल नहीं है 

कितने नए ब्लॉगर यह सोच के इस फील्ड में आ जाते है की वह जल्दी ही इसमें सफलता हासिल कर लेंगे। और ऐसा ना होने पर छोड़ कर चले जाते है। बल्कि सच तो यह है आपको इसमें काफी समय लगता है कुछ महीने, साल भी।

यदि आपकी भी यह expectation है तो यह गलत है। किसी बिज़नेस और व्यापार को खड़ा करने में समय लगता है ठीक ब्लॉगिंग में भी समय लगता है।

मैं ब्लॉगिंग फील्ड में कुछ समय में ही जीत जाऊँगा क्युकी मुझे सब आता है आप गलत एक्सपेक्ट करते है

My Experience : दो तीन महीने काम करने के बाद मैंने देखा कुछ नहीं हो रहा क्युकी कोई मेरे ब्लॉग को कोई पढ़ना नहीं चाहता। फिर मैंने देखा मैं वही सब कर रहा हू जो सब कर रहे है।

और इस भीड़ में मैं पूरी तरह खो चुका हो इससे बाहर निकलने के लिए मुझे इनसे कुछ अलग लिखना होगा फिर मैंने रिसर्च किया और लोगो के ब्लोग्स को देखा और उनसे और बेहतर करने की कोशिश में जुट गया।

आज मेरे ब्लॉग पर बहुत सारे विजिटर तो नहीं आते लेकिन अब मुझे विजिटर की संख्या बढ़ती हुई नज़र आ रही थी।

analytics-data

How To Find Your Target Audience For Blogs(New #4 Step Lead)

7)  मैं बड़े- बड़े आर्टिकल लिखूंगा

Reality : आर्टिकल वैलुएबल नहीं तो कुछ मायने नहीं रखता

मैं अपने ब्लॉग के लिए लम्बे आर्टिकल लिख कर सर्च इंजन में अच्छी रैंकिंग हासिल कर लूंगा यदि आप सोचते है तो यह सच नहीं होने वाला। क्यों आपके आर्टिकल को अच्छी रैंकिंग मिलनी चाहिए ?

ऐसा आप आर्टिकल में क्या लिख रहे है जो और सब के आर्टिकल में नहीं है ?

क्या आपके इन सवालो के मजबूत जवाब है ? यदि है तो आप अच्छी रैंकिंग पाने में आज नहीं तो बाद में जीत जायेंगे।

My Experience : मोस्टली ब्लॉगर यह सोचते है की वह लम्बा पोस्ट लिखने से अच्छा रैंक करेंगे उन में मैं भी शामिल था लिखते लिखते मुझे यह एहसास हुआ की इतना बड़ा आर्टिकल लिखने का क्या फायदा जब इसे कोई पढ़ेगा ही नहीं।

मैंने उस समय अपने आप को एक यूजर समझा और अपने ब्लॉग को ठीक उसी तरह ट्रीट करना शुरू किया तब मैंने पाया की मैं गलत हू यूजर वही चीज़ पढ़ेगा जो उसे कुछ दे रही है

यदि उसे कुछ वैल्यू नहीं मिल रही फिर आप जो भी लिखे, कितना ही बड़ा क्यों ना लिखे वह किसी काम का नहीं।

एक यूजर अपना समय ऐसे ही बिल्कुल नहीं देने वाला।

Beginners Low Competition Keywords Kaise Choose Kare – 2021

8) बहुत सारे विजिटर मेरे ब्लॉग को पढ़ने वाले है

Reality : फिलहाल अभी कोई नहीं

ब्लॉग लिख कर पब्लिश कर दिया अब मेरे आर्टिकल को सभी पढ़ने वाले है

ऐसा नहीं होगा !

क्युकी लोगो को आपका आर्टिकल शायद नज़र ही नहीं आ रहा अभी आप ब्लॉगिंग की भीड़ में बहुत पीछे है जब तक आप गूगल और अपनी ऑडियंस के लिए ट्रस्ट बिल्डअप नहीं कर लेते आपका पोस्ट ऊपर नहीं आएगा।

यह समय है आपको विश्वास बनाने का की लोग आप पर भरोसा करे। विश्वास बनाने के लिए आपको यह साबित करना होगा आप वैलुएबल कंटेंट प्रोवाइड कर रहे है

इसमें काफी समय लग सकता है।

ब्लॉग बनाते ही लोग आने लगेंगे, ऐसा होता ही नहीं है

My Experience : ब्लॉग बनाने के 1-2 महीने के बाद गिनती के 4-5  विजिटर आते थे और जो आते भी थे बस ओपन करके बैक चले जाते थे। मैं बहुत परेशान हुआ।

क्युकी जब किसी काम को शुरू करते है तब आपको पता चलता सभी चीज़े काम कैसे कर रही है उससे पहले हम सिर्फ कल्पना करते है सामना तो तब होता है जब हम करना शुरू करते है

ठीक मेरे साथ भी ऐसा हुआ।

धीरे धीरे आप खुद समझने लगेंगे बस आपको यह सीखना बंद नहीं करना है हर रोज कुछ नया करने की जरूरत है।

Apne Keyword Ki Position Kaise Check Kare

9) मैं जीत गया मेरा पोस्ट फर्स्ट पेज पर है (सर्च इंजन में)

Reality : नहीं ! अभी सफर और है

मैंने बहुत मेहनत की और आखिर में मेरा पोस्ट पहले पेज पर आ गया है अब मैं प्रसिद्ध हो जाऊंगा

जी नहीं !

ऐसा अभी कुछ नहीं होने वाला यदि आप किसी कीवर्ड पर फस्ट पेज आ गए हो तो कोई बड़ी बात नहीं। अभी आपको और मेहनत करने की आवश्यकता होगी।

बहुत से ऐसे ब्लॉगर है जिनके पोस्ट पहले पेज पर रैंक कर रहे है आप भी उसी भीड़ का हिस्सा बने गए है। सुनने में आता है यदि आप पहले पेज पर रैंक करते है तो भर भर के ट्रैफिक आता है

ऐसा नहीं है पर।

High Quality Content Kaise Likhe (#7 Awesome Strategies)

My Experience : ऐसा तब हो सकता है जब आप रैंक #1 या #2 पर हो यदि उसके बाद हो तो कोई फायदा नहीं। क्युकी पहले टॉप 3 आपके सारे क्लिक्स ले जायेंगे।

ना के बराबर है की बाकी लोग आपके ब्लॉग को विजिट करेंगे।

जब मेरा एक पोस्ट गूगल के फस्ट पेज पर आया तो मैं बहुत खुश हुआ  क्युकी मुझे लग रहा था की बहुत लोग अब मेरे ब्लॉग पर आयंगे।

पर ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ।

तब मुझे पता लगा अपने कीवर्ड रैंक #1 पर लाना होगा तभी मैं कुछ ट्रैफिक generate कर सकता हू।

99.9% SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe सरल तरीका

Spread the love

Leave a Reply