Mobile SEO Kya Hai, Kaise Kare ( The Complete Checklist) 2021

  • Post author:
  • Post last modified:

SEO लगातार को बढ़ रहा है क्योकि सब डिजिटल हो रहा है सब अपनी सामग्री ऑनलाइन बेचना चाहते है वेबसाइट को मोबाइल डिवाइस के लिए ऑप्टिमाइज करने पर आज कुछ जरूरी मुद्दों को उठाएंगे

Hello’Bloggers 

मैं इस पोस्ट के जरिए ‘Mobile SEO Kya Hai’ पर पूरी चर्चा करेंगे और अपने ब्लॉग और वेबसाइट ऑप्टिमाइज़ करना सीखेंगे। 

यह काफी मजेदार होने वाला है इसे और भी रोमांचक बनाने के लिए एक कप चाय लीजिए, मैं शुरू करने वाला हूं…

Mobile SEO Kya Hai

Mobile SEO यह दर्शाता है कि आपकी वेबसाइट मोबाइल स्क्रीन पर कैसी दिखाई देती है वेबसाइट मोबाइल डिवाइस पर सही से दिखाई नहीं देती ‘मोबाइल ऑप्टिमाइजेशन’ ऐसा करने से रोकती है। 

जैसे कि आप जानते हैं मोबाइल डिवाइस बहुत छोटा सा डिवाइस है कंप्यूटर के मुकाबले है ना ?

〈 Mobile vs Desktop 〉

इसे एक्सेस कर पाना बेहद आसान है और सस्ता है एक सर्वे के अनुसार 75% खोज मोबाइल डिवाइस से की जाती है यही कारण है कि आपकी वेबसाइट मोबाइल पर सही दिखाई देनी ही चाहिए

यदि आप ऐसा नहीं कर पाते है तो आपके उपयोगकर्ता आप से निराश हो जाएंगे।

क्या आप यह जानते है ??

‘Amazon’ जो एक पॉपुलर ई-कॉमर्स वेबसाइट है जिस पर हर साल वेबसाइट की स्पीड कम होने के कारण लाखों उपयोगकर्ता वेबसाइट बीच में ही छोड़ देते हैं और ऐसे ही उनका करोड़ों का नुकसान हो जाता है। 

‘वेबसाइट स्पीड मोबाइल’ ऑप्टिमाइजेशन का अहम हिस्सा है आगे हम इसे विस्तार में जानेंगे। 

Mobile SEO Ka Motive 

गूगल वेबसाइट के ओनर को यही कहता आ रहा है कि वह अपने उपयोगकर्ता का ध्यान रखें मैं आपका रखूंगा। वह किसी भी हालत में अपने उपयोगकर्ताओं को बढ़िया से बढ़िया यूजर एक्सपीरियंस देना चाहता है

जैसे कि मैंने पहले कहा ज्यादा सर्चस मोबाइल डिवाइस पर ही किए जाते हैं अब गूगल कहता है कि वह अपनी वेबसाइट को मोबाइल डिवाइस के लिए तैयार करे। अब वेबसाइट का मोबाइल SEO करने का समय है।

Mobile-First Indexing

गूगल नई वेबसाइट को सबसे पहले स्मार्टफोन बोट से क्रॉल करता है जब कोई उपयोगकर्ता कुछ सर्च करता है तो गूगल वही यूआरएल को सामने दिखाता है जो यूजर के लिए सबसे सही है

अब वह चाहे मोबाइल डिवाइस का यूआरएल है या डेस्कटॉप का। 

खैर ! अब हम यह जानते है..

Mobile SEO Kyu Karna Chaheye

  •  नए उपयोगकर्ताओं को अपने व्यवसाय में जोड़ने के लिए
  • एक अच्छा ब्रांड बिल्ड करने के लिए
  • उपयोगकर्ताओं के बीच अपनी वेबसाइट की छाप छोड़ने के लिए
  •  मोबाइल डिवाइस पर उपयोगकर्ता को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए 
  • अपनी वेबसाइट की अच्छी रैंकिंग के लिए वेबसाइट को ऑप्टिमाइज़ करना। 

एक SEO फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए हमारी यह गाइड पढ़े। 

हाँ मैं मोबाइल SEO चिल्ला रहा हूं क्योंकि यह जरूरी है इतना भी मुश्किल काम नहीं है यदि आप वर्डप्रेस पर काम करते हैं तो आपके लिए कोई मुश्किल काम नहीं है

वर्डप्रेस पर बनने वाली वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली होती है वेबसाइट मोबाइल पर Accessible है ? यह जाँचने के लिए आप गूगल सर्च कंसोल Experience वाले सेक्शन में Mobile Usability में देख सकते है

कोई समस्या नहीं!

Website/Blog Ka Mobile SEO Kaise Kare

#1. Choose Responsive Theme

वेबसाइट ‘रेस्पॉन्सिव थीम’ के कारण अलग-अलग डिवाइस जैसे मोबाइल, टेबलेट और डेस्कटॉप पर अपने आप उस डिजाइन में ढाल लेती है यह मदद करती है वेबसाइट का कोई एलिमेंट गायब ना हो। 

सब सही तरीके से दिखाया जाए फिर चाहे वह मेनू बार हो या टेक्स्ट। 

वेबसाइट को जाँचने के लिए फ्री टूल का इस्तेमाल करे यह बताएगा आपकी वेबसाइट अलग – अलग डिवाइस पर कैसी दिखाई पड़ती है 

मजेदार !

#2. Allow Crawling

जाँचे ! आपनी वेबसाइट का वह हिस्सा क्रॉल होने से रोका हुआ है जो जरूरी है यदि गूगल को क्रॉल करने किसी तरह दिक्कत आती है तो वेबसाइट डिवाइस पर सही नहीं दिखाई जा सकती वेबसाइट का कुछ हिस्सा गायब दिखाया जा सकता है 

गूगल को सब कुछ क्रॉल करने का अधिकार दे। आपकी वेबसाइट क्रॉल करने में दिक्कत पैदा करती है क्या कारण है ? पता करने के लिए  हमारा यह सम्पूर्ण लेख पढ़े। 

[bctt tweet=”Mobile SEO Strategy” username=”a1jaankari”]

#3. Pop Up Ads

मुझे नफरत है शायद आपको भी होगी। कैसा हो अगर आप कोई जरूरी जानकारी पढ़ रहे हो आपके सामने एक बड़ा सा ऐड आ जाता है  यह उपयोगकर्ता को निराश करती है

मैं यह पहले से ही कहता आ रहा हूं इसे अवॉयड करे यह उपयोगकर्ता के अनुभव को खराब करती है साथ में इरिटेट करती है। 

#4. Website Load Time

बहुत भारी डिजाइन वाली थीम आपकी वेबसाइट के लोड समय को बढ़ाती है यदि कोई वेबसाइट पर एंटर करता है उसको सभी एलिमेंट्स दिखाई देने में समय लगता है 

उपयोगकर्ता किसी दूसरी साइट पर चला जाता है यह उछाल दर को बढ़ाती है। 

Mobile SEO Tips :

  • ज्यादा कलर फुल और बड़े एलिमेंट को हटाए
  • इमेज को कंप्रेस करें
  • केवल जरूरत पड़ने पर इमेज का इस्तेमाल
  • Javascript  और Css को मिनिफाई करें। (W3 total cache)
  • कम से कम प्लगिंस का इस्तेमाल करने की कोशिश करें। 

गूगल का नया एल्गोरिथ्म 2021 में पेज रैंकिंग सिग्नल का नाम से  मई, जून-जुलाई के बीच में पूरी तरह से रोल आउट करने की कोशिश में है हालांकि यह धीरे-धीरे दिखाई देने लगेगा। 

यह Core Web Vitals मैट्रिक्स आपकी वेबसाइट में सुधार करने में मदद करेंगे। 

कुछ पढ़ने योग्य पोस्ट 

#5. Fonts & Scrolling

जब वेबसाइट को मोबाइल के लिए ऑप्टिमाइज़ करते हैं तो अपने टेक्स्ट को इतना बड़ा रखो की उपयोगकर्ता को ज़ूम का बटन इस्तेमाल ना करना पड़े। मैं 14pt तक इस्तेमाल करता हूं यह मुझे काफी पसंद है। और आपको ?

हम चाहते हैं कि उपयोगकर्ता हमारी वेबसाइट पर अपना समय बिताए और Scroll करता जाए इसके लिए हमे पैराग्राफ को छोटा – छोटा  बनाना चाहिए यह इसमें काफी सहायता करेगा। 

#6. Avoid Sticky Share Button

मोबाइल डिवाइस छोटा होता है इसमें केवल अपना आर्टिकल शो करना चाहिए और जरूरत पड़ने पर नेविगेशन बटन लगाना चाहिए मैंने महसूस किया है कि यह ‘बटन’ कंटेंट वाले एरिया को खाती है 

आंखों को चुभती रहती है जब तक हम पोस्ट पढ़ नहीं लेते। 

#7. Clean & Clear Header

मैंने बहुत सी वेबसाइट में देखा है कि वेबसाइट में घुसने के बाद ही मुझे बहुत सारी चीजें दिखाई देने लगती है और मेरा ध्यान भटक जाता है यह ऐसा क्यों है ? यह पूरी तरह से भरा हुआ है

पोस्ट का टाइटल और ऑथर का नाम काफी है और बाकी सब की आवश्यकता नहीं। बहुत ज़रूरी है तो sidebaar का फुटर का इस्तेमाल करे। 

Best Mobile SEO Tools List :

  • Mobile-Friendly Test
  • Google Search Console
  • Google Analytics
  • PageSpeed Insights
  • Google AdWords Keyword Tool

Aaj Sikha Mobile SEO Kaise Karte Hai

आज हमने इस पोस्ट में जाना है वेबसाइट को मोबाइल के लिए ऑप्टिमाइज़ करना बेहद जरूरी है यदि हम ऐसा नहीं करते हैं तो मोबाइल से आने वाले उपयोगकर्ताओं को हम खो देंगे। 

अब बारी आपकी है आप कुछ कहिए

आपकी वेबसाइट पर मोबाइल डिवाइस से कितना परसेंट ट्राफिक आता है ? क्या वेबसाइट का मोबाइल ऑप्टिमाइजेशन किया ?

अगर मेरा यह पोस्ट आपको पसंद आया है तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले यदि का कोई सवाल है तो नीचे कमेंट छोड़िए। 

Spread the love

This Post Has 2 Comments

  1. गुणवत्तापूर्ण जानकारी के लिए धन्यवाद

Leave a Reply