6 Metaverse Shares Kon Se Hai Or Kaise Khride – 2022

  • Post author:
  • Post last modified:

यदि आप इंटरनेट पर घूमते है तो आपको Metaverse प्रोजेक्ट के बारे में पता होगा, जो की एक आभासी दुनिया है। इस प्रोजेक्ट में काफी सारी कंपनी मिलकर काम कर रही है यदि हम उस कंपनी के शेयर खरीद लेते है तो हमें आने वाले समय में एक अच्छा रिटर्न मिल सकता है

आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे Metaverse Shares Kon Se Hai और उन्हें कहाँ से, कैसे खरीदें।

Metaverse Shares Meaning In Hindi

Metaverse के वह शेयर जो कंपनी “मेटावर्स प्रोजेक्ट” के साथ काम कर रही है। सम्भावना है की जब कंपनी की ग्रोथ होगी तब उसके शेयर भी गेन करेंगे।

6 Metaverse Shares Kon Se Hai ?

#1. Roblox

एक बहुत बड़ा गेमिंग प्लेटफार्म है जो 3d अवतार बनाते है इसी के साथ रौब्लेक्स काफी और वर्चुअल प्रोजेक्ट पर काम कर चूका है खबर आ रही है यह मेटावर्स प्रोजेक्ट के साथ जुड़ चुका है।

#2. Meta Platforms
जैसे आपको पता होगा फेसबुक का नाम बदलकर मेटा रख दिया गया है इससे पता चलता है की मेटा आने वाले टाइम एक कुछ बड़ा करने वाला है। इसके लिए हर साल फेसबुक 5 बिलियन डॉलर इन्वेस्ट करता है।

#3. Matterport
यह कंपनी है जो मेटावर्स प्रोजेक्ट का साथ काम कर रही है। मेटावर्स ने इसके साथ एक collab किया है यह एक बड़ा सन्देश है की यह शेयर हमे अच्छा return से सकते है। यह कंपनी वर्चुअल बिल्डिंग बनाती है जो मेटावर्स में काम करेगी।

#4. Unity
यह बहुत पॉपुलर गेमिंग प्लेटफार्म है जिसने 1000+ मोबाइल गेम बनाये है टेम्पल रन, पोकेमोन इसके दो बड़े उदाहरण है। यह रियल टाइम में 3D करैक्टर बना सकता है। जिसका इस्तेमाल मेटा वर्स में किया जा सकता है।

#5. Match Group
यह एक Online dating service company जिसने Tinder, Match.com, Meetic, OkCupid, Hinge, PlentyOfFish, डेवेलोप किये है। यह कंपनी मेटावर्स के साथ काम कर रही है।

#6. Omniverse
यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसपर काफी लोग एक साथ किसी प्रोजेक्ट पर कोई वर्चुअल डिज़ाइन कर सकते है। जो प्रोजेक्ट को और तेजी से पूरा करने में सक्षम हो सकता है।

यह 6 बड़ी कंपनी है जो मेटावर्स प्रोजेक्ट के साथ काम कर रही है। यदि आज इन पर आप निवेश करते है तो आपको आगे चल के अच्छा खासा return मिलेगा। इन कंपनी के शेयर को कैसे खरीदेंगे चलिए देखते है।

> Metaverse Shares कहाँ से, कैसे खरीदे या निवेश करे ?

अभी तक कोई भी इंडियन कंपनी इसमें रजिस्टर होने की खबर नहीं है। तो हम इंडिया के शेयर तो नहीं खरीद सकते, लेकिन आप Us Stocks खरीदे सकते या निवेश कर सकते है।

इसके लिए आप Indmoney App का इस्तेमाल कर सकते है। इसमें आप किसी भी कंपनी के शेयर को फ्रैक्शन में खरीद सकते है यानी जो शेयर 20 डॉलर है आप उसे 100 रूपये में भी खरीद सकते है।

अब Us Stocks को खरीदना काफी आसान हो चुका है क्युकी इसकी अकाउंट ओपनिंग फीस जीरो है और कोई चार्ज भी नहीं होते। यदि आप हमारे लिंक से App डाउनलोड करते है तो आपको फ्री में नेटफ्लिक्स शेयर मिलेंगे। बस आपको उसमे रेफरल कोड में यह डालना है – SON1QTLMNFX

Top 6 Metaverse Stocks List In India – 2022

  • Roblox
  • Match Group
  • Meta Platforms
  • Omniverse
  • Matterport
  • Unity Software INC.

Metaverse Shares FAQs :

1. Metaverse Shares कहाँ से खरीद सकते है ?

Ans: Indmoney App से।

2. क्या Metaverse Shares खरीदने पर कोई ब्रोकरेज लगती है ?

Ans: जी नहीं, यह फ्री है।

3. Metaverse Shares इंडिया में कैसे खरीद सकते है ?

Ans: Indmoney App से।

Spread the love

Leave a Reply