Metaverse ETP Coin Price Prediction In INR

  • Post author:
  • Post last modified:

ETP Metaverse

Metaverse की शुरुआत ने गेमिंग की दुनिया को एक नई पहचान दी है जैसा कि हम जानते हैं कि facebook एक बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है दुनिया भर के लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं .facebook के CEO Mark Zakarberg ने अभी कुछ देर पहले ही फेसबुक को metaverse का नाम दिया है जिसके कारण कई metaverse प्रोजेक्ट्स मैं उछाल देखने को मिला है और कई मेटा वर्ष पर आधारित वीडियो गेम्स उभर कर सामने आई है

Metaverse Coins

जब मेटा की घोषणा की गई तो इस से संबंध रखने वाले टोकन और क्रिप्टोकरंसी में काफी उछाल देखने को मिला जो पहले कभी देखा नहीं गया था कुछ क्रिप्टो करेंसी जैसे कि..

  • Mana
  • Sand
  • Gala
  • Axs
  • Tlm

ETP Coin

Metaverse (etp coin) की शुरुआत 11/जून/2017 को की गई थी और इसका शुरुआती प्राइस ₹330 रखा गया था
2017 मैं वर्चुअल गेमिंग में लोगों की दिलचस्पी कम होने के कारण या फिर हम यह कह सकते हैं कि लोगों को इस प्रोजेक्ट की समझ ना होने के कारण उन्होंने इसमें निवेश करना सही नहीं समझा,

जिसके कारण यह कॉइन कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाया। 2018 मैं यह गिरकर ₹40 तक आया और वह वापस 300 तक भी गया था पर यह अपने शुरुआती प्राइस ₹330 को पार नहीं कर पाया

Red Graph

March/18/2020 इसका प्राइस लगातार गिरते गिरते ₹8 तक आ गया इसमें थोड़ा बहुत बदलाव आया जैसे कि 2021 में यह ₹30 तक गया पर वापस फिर ₹8 तक आ गया

ETP Coin Price Prediction

इस कॉइन की कीमत के गिरते कर्म को देखकर आप यह जरूर सोच रहे होंगे कि यह कॉइन निवेश करने लायक नहीं है जोकि एक तरफ से सही हो सकता है परंतु इसके दूसरी तरफ की बात करें तो अगर आपके पास कुछ एक्स्ट्रा पैसे हैं जिसे आप किसी अन्य क्रिप्टो करेंसी में लगाने की सोच रहे हैं तो आपको Etp coin मैं निवेश करने पर विचार कर सकते है।आप यह सोच रहे होंगे कि मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं इसके पीछे एक कारण है

ETP Coin Price Prediction 2022

इसके पीछे का कारण यह है कि स्कोर इन की शुरुआत 2017 में की गई थी और उसका शुरुआती कीमत ₹330 के करीब थी और तभी से इसकी कीमत लगातार गिरती आ रही है जोकि march/2020 को अपने निबंध स्तर तक पहुंच गई थी जो कि ₹8 है

2020/march से लेकर अब तक इसकी कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है और यह भी पता चल रहा है कि इसका निम्न स्तर ₹8 है और इससे नीचे कभी नहीं गया आप यह मान सकते हैं कि 2 साल से इसकी कीमत 6 से ₹9 के बीच में ही घूमती आ रही है

अगर आप इसमें अभी निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह एक सही कदम हो सकता है हमने देखा है कि यह कॉइन अपने निम्न स्तर पर है और 2021 में यह ₹32 तक गया था तो अंदाजा यह लगाया जा सकता है कि 2022 में इसका प्राइस अगर ऊपर गया तो ₹32 तब तो जरूर जा सकता है

ETP Coin Price Prediction 2023, 2025

डीप टेक्निकल एनालिसिस से यह पता लगाया गया है कि इस कॉइन में निवेश करने का यह एक सही मौका हो सकता है Metaverse के कारण कई क्रिप्टो करेंसी ने आसमान को छुआ है और इस साल या फिर आने वाले सालों में metaverse की ग्रोथ का अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी ग्रोथ काफी अच्छी हो सकती है जिसका काफी असर इस coin पर भी पड़ सकता है। डीप टेक्निकल एनालिसिस से अंदाजा लगाया जा रहा है कि Etp coin की कीमत ₹100 को पार कर सकती है

Metaverse ETP Coin Price Prediction
Metaverse ETP Coin Price Prediction

Conclusion :

आज हमने Etp Coin की बात की और हमने जाना कि यह कॉइन लगातार गिरता जा रहा है और यह जाना कि क्यों इसमें निवेश करने का यह एक सही समय है आने वाले कुछ सालों में इस coin की जो भी कीमत हो सकती है उसका अंदाजा लगाया गया है

Home Page

Frequently Asked Questions :

1. Etp Coin की कम से कम कीमत कितनी हो सकती है?

Ans : Techinical analysis के अनुसार 5₹ से ₹8 के बीच में हो सकती है .

2. Cmc मे रैंक कितना है ?

Ans ; रैंक #957

Spread the love

Leave a Reply