Meta Descriptions : Write Meta Tags For SEO (Like Expert)

  • Post author:
  • Post last modified:

आ गए आप ! आज इस लेख में हम जानेंगे Meta Descriptions क्या होते हैं और SEO में कैसे इसका लाभ उठाया जा सकता है तो चलिए शुरू किया जाए 

Hello’Bloggers

कही आप बहुत ज्यादा तो नहीं सोच रहे ? मेटा डिस्क्रिप्शन रैंकिंग कारक नहीं है अब शायद ही आप आगे पढ़े वो आपकी इच्छा है लगता आप अपनी रैंकिंग में सुधार नहीं चाहते 

जी हाँ! यह आपकी रैंकिंग में सुधार कर सकता है यदि आप चाहते है तो ठीक मैं बताता हूँ शुरू से अंत तक 

Meta Descriptions Tag Kya Hai

यह Html का एक तत्व है Meta Descriptions आपके वेब पेज पर क्या जानकारी मौजूद है उसका छोटा सा विवरण होता है यह SERPs में देखा जा सकता है

यह ठीक टाइटल टैग के नीचे होता है

उदाहरण के लिए यह मेटा डिस्क्रिप्शन देखें 

META TAG EXAMPLES

इससे उपयोगकर्ता पता लगा सकता है कि वेबपेज के अंदर क्या क्या जानकारी मिलने वाली हैं। 

यह मेटा डिस्क्रिप्शन टैग कब दिखाई देता है ? जब कोई उपयोगकर्ता सर्च इंजन में खोज करता है। इसे हम छोटा सार कह सकते हैं जिसमें आपके वेब पेज पर सारी जानकारी को केवल कुछ शब्दों में दर्शाया जाता है। 

Google Re-write Meta Description

जब हम अपने वेब पेज के लिए मेटा टैग तैयार कर लेते हैं फिर उसके बावजूद भी गूगल क्यों लिखता है ? दरअसल यह कोई समस्या नहीं है गूगल के लिए आपके द्वारा लिखे गए मेटा डिस्क्रिप्शन कम मूल्यवान है

वह गूगल की नजर में अधिक मूल्य नहीं देते जो देना चाहिए इसलिए गूगल अपने हिसाब से जो उसे मूल्यवान लगते हैं वह लिख देता है यह उपयोगकर्ता की क्वेरी के साथ मिलान करता है

और फिर लिख देता है। 

यदि आपके साथ ऐसा होता है तो परेशान होने के बात नहीं क्युकी मेरा साथ भी अक्सर ऐसा होता है आप अकेले नहीं है। 

58% मेटा टैग गूगल को लिखने पड़ते है जो उपयोगकर्ता ज्यादा मूल्य देते है। 

Meta Description Tag Importance

#1. Increase CTR

जैसे मैंने आपको बताया मेटा डिस्क्रिप्शन SERPs में दिखाई देता है जिस उपयोगकर्ता पढ़कर वहां क्लिक करते हैं जिससे सीटीआर बढ़ता है

सीटीआर क्या होता है यह नंबर ऑफ क्लिक होते हैं जब आपका सीटीआर बढ़ता है तो आपकी रैंकिंग में सुधार आता है और ऐसा तब होता है जब आपके खोजकर्ताओं के लिए एक बेहतर डिस्क्रिप्टिव डिस्क्रिप्शन होगा। 

जिससे उपयोगकर्ता क्लिक करने के लिए उत्साहित हो।  

#2. Encourage Audience

यह मदद करता है की उपयोगकर्ता आपके वेबपेज पर क्लिक करें। आम तौर पर खोजकर्ता के लिए आसान हो जाता है कि इस वेब पेज पर क्या-क्या जानकारी मौजूद है

हो सकता आप वह लिख डाले जो वे खोजते है यदि आप ऐसा कुछ चाहते है तो आपको पता होना चाहिए आपकी ऑडियंस कहाँ है फिर आप उनके लिए वह लिखे जो वे चाहते है। 

ऐसा करके आप उन्हें लुभा सकते है। 

#3. Fast Response

जैसे कि मैंने आपको बताया है यदि कोई उपयोगकर्ता सर्च करता है SEO Content Writing तो आप देखेंगे की यहाँ उपयोगकर्ता को क्या क्या देखने को मिल रहा है :

उदाहरण – बैकलिंको का वेबपेज बताता है की :
एसइओ राइटिंग क्या है और एसइओ राइटिंग को राइटिंग फॉर एसइओ भी बोलते है और यह प्रक्रिया है  :प्लानिंग करने की, बनाने की और सामग्री को अनुकूल बनाने की।
यदि कोई खोजकर्ता यहाँ इस वेबपेज तक आता है तो वह टैग पढ़ करके एसइओ राइटिंग से जुड़ी सारी वह बाते जानेगा जो आप ऊपर अभी पढ़ रहे थे ⇑ .

SEO Friendly Meta Description Kaise Likhe 

#1. Number Of Characters 

गूगल की गाइडलाइन कहती है कि मेटा डिस्क्रिप्शन 160 character लेता है उससे ज्यादा करैक्टर हो जाए तो गूगल उसे काट देता है

160 शब्दों के अंदर ही मेटा टैग तैयार करें। यह जाँचने के लिए मेटा टैग लेंथ सही है या नहीं उसके लिए फ्री टूल Meta Length Checker का इस्तेमाल करे। 

वर्डप्रेस वालो के लिए तो काफी सारे प्लगइन मौजूद है जैसे yoast 

#2. Include Target Keyword

यदि आप किसी कीवर्ड को टारगेट करते है तो यह जाँच ले की क्या आपने टारगेट कीवर्ड को इस्तेमाल किया है ? यदि नहीं तो करना शुरू करे। एक खोज में पाया गया की यदि आप ऐसा करते है

तो सर्च इंजन आपके वेबपज को और बेहतर से समझ सकते है और रैंक कर सकते है

इसलिए सभी ने यह करना शुरू किया ⇓

SEO CONTENT META TAGS

#3. Provide Value

यदि आपके पास वैल्यू नहीं है तो उपयोगकर्ता यहाँ नहीं आएंगे क्योकि लोग वही जाते है जहाँ उन्हें कुछ मिलता है। आप वैल्यू कहाँ से लाएंगे ? आप मेटा डिस्क्रिप्शन में कुछ कीवर्ड्स का इस्तेमाल कर सकते है जैसे :

  • Checklist
  • Guide
  • PDF

उदाहरण के लिए नीचे मेटा टैग देखे जो खोजकर्ता को मूल्य देते है :

meta description

#4. Match With Content

इस पॉइंट के ज़रिये मैं आपको यह बताना चाहता हूँ की उपयोगकर्ता को धोखा ना दे। मेटा डिस्क्रिप्शन में वही लिखे जा आपके पास है, जो आप दे सकते है।

धोखा एक बार होता है बार – बार नहीं

क्या होगा यदि आप रैंकिंग फैक्टर के बारे में सोच के किसी वेबपेज जाते है और वह आपको फ़ूड पर लेख मिलता है। ऐसा करके आप उस उपयोगकर्ता आप हमेशा के लिए खो देंगे। 

[bctt tweet=”Share My Strategy” username=”a1jaankari”]

#5. Unique Tags 

यह जरूरी है की आपके पास हर वेबपेज के अलग अलग मेटा डिस्क्रिप्शन होने चाहिए। नहीं तो गूगल शायद ही उन्हें दिखाए। ऐसे में यदि सभी मेटा डिस्क्रिप्शन एक ही तरह के होते है 

तो गूगल को समझने में दिक्कत आ सकती है कौन सा डिस्क्रिप्शन किस वेबपेज के लिए लिखा गया है और उसे किस कीवर्ड के साथ जोड़ना है। 

〈 कुछ पढ़ने योग्य पोस्ट 〉

On Site SEO In Hindi : Make Perfect SEO Strategy – (2021)

SEO Me Kitna Time Lagta Hai (Why SEO Take Times) Showing Results

SEO Basics Checklist In Hindi (Ready For #1 Rank)

SEO Me Hone Wali Galtiyan (SEO Mistakes Checklist) – 2021

Top Hindi & Eng Blogging Youtube Channels (Learn Blogging Fast)

Meta Description Examples For Blogs

मेरे पास कुछ खोजे गए बहुत मूल्य देने वाले मेटा डिस्क्रिप्शन के उदाहरण है जिसे आप एक के बाद एक देखेंगे। 
wordstream meta tag example

About Meta Description Tags

तो देखा आपने ! यह उपयोगकर्ता को लुभाने में मदद करता है यदि आप अधिक मूल्य वाले मेटा टैग तैयार करते हैं मुझे आशा है कि आप इस पर ध्यान देंगे और मूल्य वाले मेटा टैग बनाएंगे

अब बारी आपकी है आप क्या कहते हैं क्या गूगल आपके मेटा डिस्ट्रक्शन लिखता है ? मुझे कमेंट करके बताएं

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया तो सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले हमारा अगला पोस्ट यूआरएल को लेकर होगा पढ़ने के लिए हमे सब्सक्राइब करे। 

Spread the love

Leave a Reply