Most Popular Meme Coins List In India – 2022

  • Post author:
  • Post last modified:

Meme Coin Meaning In Hindi

आप rupee coin और bitcoin के बारे मे तो जानते ही होंगे। लेकिन एक नए coins दुनिया भर में फेमस हो रहे है। जिनको हम meme कॉइन के नाम से जानते है। जैसे कि rupee कॉइन इंडियन करेंसी पर निर्भर करता है। जिसका इस्तेमाल पूरे भारत में कहीं भी किया जा सकता है।

Bitcoin ब्लॉकचेन पर काम करता है जो पूरी तरह से डिसेंट्रलाइज है और इन बिटकॉइन्स की संख्या को निर्धारित किया गया है बिटकॉइन को इस उद्देश्य से बनाया गया है की आने वाले समय में भारी ट्रांजैक्शन को बिटकॉइन के जरिए कम फीस की लागत पर इस्तेमाल करके प्रक्रिया को पूरा किया जा सके।

परन्तु Meme Coin ऐसे होते हैं, जिनको बनाने के पीछे कोई खास उद्देश्य नहीं होता। यह coin किसी भी तरह की प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए नहीं बनाए गए। यह केवल मजाक के रूप में बनाएं जाने वाले coin है।

अब Decentralized ?

cryptocurrency पूरी तरह से डिसेंट्रलाइज्ड तरीके से काम करती है जिसको चलाने के पीछे किसी एक व्यक्ति का हाथ नहीं होता यहां पर हर व्यक्ति अपने करेंसी को ट्रांजैक्शन करने और व्यापार करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र होता है।

Decentralized होने की वजह से यहां पर हर व्यक्ति अपनी करेंसी बना सकता है और यह काम करने के लिए वह पूरी तरह से स्वतंत्र होता है अपनी करेंसी बनाने के लिए आपके पास केवल कुछ बेसिक कंप्यूटर नॉलेज और कोडिंग होनी होगी।

Popular Meme Coins In India – 2022

#1. Doge coin

Doge coin अब तक का सबसे पॉपुलर meme कॉइन है। यह दुनिया भर में फेमस memecoin बन चुका है। Billy markus, और jackson palmer जो कि पेशे से डेवलपर थे। उन्होंने 2013 में इस कॉइन को शुरू किया।

यह मजाक में बनाए गए था । इन दोनों ने मजाक मजाक में यह सोचा कि क्यों ना हम दो trending contant को मिलाकर देखते हैं। उस वक्त उस वक्त क्रिप्टो करेंसी और डॉगी मेम का ट्रेंड चल रहा था। उन्होंने डॉगी मेम और क्रिप्टो को मिलाकर डोज कॉइन बना दिया।

शुरुआत में इस कॉइन की कीमत 0.0007¢रखी गई। 2014 में अधिकतर लोग इसका इस्तेमाल एक बोनस टिप के लिए किया करते थे। जैसे कि उनको किसी का कमेंट या फिर कंटेंट पसंद आता तो लोग बोनस के रूप में Dogecoin को इनको सेंड करते थे ।

धीरे-धीरे इस कॉइन का इस्तेमाल काफी ज्यादा होने लगा लोग इसका इस्तेमाल अपनी ट्रांजैक्शन करने के लिए भी करने लगे। बढ़ते इस्तेमाल के कारण इस coin की कीमत भी बढ़ने लगी

Doge coin के बड़े निवेशक

Elon Musk जोकि इस वक्त के पसंदीदा बिलेनियर में से एक हैं। उन्होंने इसके बढ़ते इस्तेमाल पर ध्यान दिया और ट्वीट के जरिए इसको इनको सपोर्ट किया और खुद भी इसको इनको buy किया।

एलोन मस्क एक बहुत ही पॉपुलर बिलेनियर हैं उनके ट्वीट करने के कारण और इस कॉइन में निवेश करने के कारण इस कॉइन को काफी अच्छा स्पॉट मिला।

उनके एक्टिविटी इसकी कीमत में 25 परसेंट से 50 परसेंट के करीब बढ़ोतरी होती जिससे लोगों का इंटरेस्ट भी स्कोर इन में बनने लगा और यह एक अच्छा खासा पॉपुलर मीन को इन बन गया।

#2. Shiba inu

शीबा इनु भी एक memecoin है। dogecoin की बढ़ती सफलता को देखते हुए शीबा इनु coin को शुरू किया गया। shida inu को डोज कॉइन के प्रतियोगी के रूप में शुरू किया गया इसे भी 2013 में शुरू किया गया। यह भी अब तक का सबसे प्रसिद्ध मीन कॉइन बन चुका है। जोकि Doge coin को पूरी टक्कर दे रहा है।

इस कॉइन का नाम एक जैपनीज डॉग की नस्ल के नाम पर रखा गया। जो शीबा इनु था।माना जा रहा है कि शीबा इनु कॉइन में भारी पोटेंशियल हो सकता है इस वक्त ज्यादातर लोगों ने सीबाइनो में निवेश किया हुआ है

पिछले कुछ सालों शीबा इनु से मिलने वाले रिटर्ंस बहुत लाजवाब थे। जिसके कारण इस कॉइन ने काफी लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में यह कौन काफी अच्छे रिटर्न दे सकता है

Best 10 Meme Coin List In India – 2022

  • Doge
  • Shib Inu
  • Elon
  • Mona
  • Samo
  • Erc
  • Hoge
  • Dobo
  • Ban
  • Doge
  • Dash 1

Meme Coins कहाँ ढूँढे ?

यदि बहुत सारे क्रिप्टो एक्सचेंज पर लिस्ट है जैसे :

  • Wazirx
  • Coinswitch Kuber
  • Binance
  • Zebpay
  • CoinDCX

यदि आप दुविधा में है की कौन सा क्रिप्टो एक्सचेंज आपके लिए सही होगा तो यह पढ़े

Conclusion : आज हमने यह जाना कि meme coin क्या होता है। और इसको किस तरीके से बनाया जाता है और यह भी जाना कि meme coin किस तरह से अपनी कीमत को बढ़ाते हैं और टॉप 10 meme coin कौन-कौन से हैं यह भी देखा।

Important FAQs :

1) सबसे पॉपुलर meme coin कौन सा है?

Ans : Doge coin

2) सबसे सस्ता coin कौन सा है ?

Ans : shiba inu

Spread the love

Leave a Reply