Meena Caste In Hindi – मीणा जनजाति

  • Post author:
  • Post last modified:

इस पेज के माध्यम से हम आपको Meena Caste के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं

यदि आप भी Meena Caste से संबंध रखते हैं तो आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए चलिए पढ़ते हैं Meena Caste In Hindi

Meena Caste In Hindi

मीणा का आधिकारिक नाम मीना है, जो मुख्य प्रकार से भारत के राजस्थान, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में वास करती है। यह इन बताए गए राज्यों में एक जनजाति है

मध्य प्रदेश के विदिशा सिरोंज वाले क्षेत्र में “मीणा जाति” को पहले अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल किया गया था, लेकिन कुछ समय बाद 2003 में Meena Catse को अनुसूचित जनजाति से निकाल कर, सामान्य वर्ग में शामिल कर दिया गया।

मीणा जनजाति पर अन्य जानकारी :

भारत देश के महाराष्ट्र में, हरियाणा, दिल्ली मीणा जाति के अन्य पिछड़े वर्ग शामिल थे और पंजाब राज्य, हरियाणा में हिमालय में सामान्य वर्ग के लोग शामिल थे

आपराधिक जनजाति अधिनियम,1871 और मीणा जाति :

भारत देश में अंग्रेजों ने अपराधिक जनजाति का नियम बनाया और भारत के स्थानीय अंग्रेजों को मीणा जाति में आपराधिक जनजाति अधिनियम जुड़ा था।

Meena जाति की श्रेणियाँ :

मीणा जाति के अधिकतर लोग उत्तर प्रदेश में रहते हैं Meene Caste भारत के अलग-अलग राज्यों में द्वारा दिखाया गया है :

वर्तमान में Meena कास्ट (रावत) देशवाली को अन्य पिछड़े वर्ग में सम्मिलित किया गया है।

Meena Caste (मीणा जनजाति) का इतिहास :

प्राचीन समय के भारतीय ग्रंथ और उनके ऋग्वेद में मीणा जनजाति को बहुत अच्छे से दर्शाया गया है। और इसके बारे में काफी कुछ लिखा है। मीणा जनजाति के लोग वर्तमान समय में भी भगवान शिव जी, श्री हनुमान और श्री कृष्णा जी के साथ – साथ अन्य देवी – देवताओं की पूजा करते हैं।

Meena Caste एक ऐसी जनजाति है जो अन्य जनजातियों से अधिक संबंध रखती है, कहते हैं आक्रमण के बाद 1868 में बहुत सारे मीणा जनजातियों के समूह का गठन हुआ था।

Meena Caste (मीणा जनजाति) वेशभूषा की जानकारी :

मीणा समुदाय के लोगों की वेशभूषा अन्य लोगों से मिलता जुलता है मीना जातियों की कोई विशेष वेशभूषा नहीं थी। मीणा जाति में महिलाओं के कपड़े ओड़ना, घाघरा, कांचली और कुर्ती है।

अविवाहित लड़कियां लुगडा नाम की साड़ी पहना करती थी। मीणा जाति की वेशभूषा में सबसे अलग ओढ़ना था जो हमेशा लाल और हरे रंग का होता था।

मीणा जाति के पुरुष धोती, कुर्ता और पगड़ी पहना करते थे, वही सर्दी के दौरान एक शोल ओढ़ा करते थे

Meena Caste मीणा जनजाति के वर्ग :

मीणा जनजाति कई उप वर्गों है जिसमें जमींदार या पुरानावासी मीणा आदि यह लोग राजस्थान के जिलों में रहते थे और भी बहुत से वर्ग जैसे चौकीदार, भीलवाड़ा वर्ग आदि शामिल थे।

Home Route

Important FAQs About Meena Caste :

Q1. Meena कौन सी जनजाति है ?

Ans : मीणा राजस्थान की जनजाति है .

Q2. Meena कौन से धर्म में शामिल है ?

Ans : Meena Caste हिंदू धर्म में शामिल है

Q3. Meena Caste की जनसंख्या राजस्थान में कितनी है ?

Ans : 43,45,528

Spread the love

Leave a Reply