SEO Kyu,Kaha Se, Kaise Kare Or Sikhe(Learn SEO Right Now)

  • Post author:
  • Post last modified:

शुक्र है आप सही जगह आये

SEO हम क्यों सीखना चाहते है,  SEO कैसे सीख सकते है और कहाँ से सीख़ सकते है

सभी सवालो का हल यही हैं  learn SEO from here

lets’ start

Search Engine Optimization (SEO) को सीखने से पहले हम SEO को जान लेते है SEO क्या है तब आप बेहतर समझ पाएंगे

What Is SEO Mean

SEO एक प्रोसेस है SEO आपके पोस्ट को इस तरह ऑप्टिमाइज़ कर देती है जिससे आपका पोस्ट सर्च इंजन में सबसे पहले दिखाई देता है और higher ranking का मतलब है more organic traffic.

Amazing ना !

अब जैसे मैं गूगल में डिजिटल मार्केटिंग लिख कर सर्च करता हू तो मुझे marketo की वेबसाइट सबसे पहले दिख रही ह

ऐसा क्यों ?

क्युकी इन्होने डिजिटल मार्केटिंग वाले कीवर्ड पर अपनी पोस्ट को पूरा ऑप्टिमाइज़ किया हुआ है इसलिए टॉप पर इनका पोस्ट है।

am sure काफी मेहनत की होगी इसके लिए।

चलिए आगे बढ़ते है

Importance Of SEO

#1. More Visible In Search Engine

जब हमारी वेबसाइट SEO Optimized होती है तो यूजर के सर्च करने के बाद कीवर्ड मैच होने पर सर्च इंजन आपका पोस्ट दिखा सकता है।

तो यह SEO का ही कमाल है जिससे यूजर कोई Query सर्च करता है तो आपका पोस्ट उस कीवर्ड रैंक करे इसके पीछे SEO काम करता है

यह एक ऐसा जरिया है जिससे हम अपनी वेबसाइट की विसिलबिलिटी को सर्च इंजन में बढ़ा सकते है।

#2. Get High Traffic 

हर वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के बाद सबका प्राइमरी ऑब्जेक्टिव होता है की वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे लाया जाये

SEO आपकी मदद करता है Higher ranking दिलाने के लिए जब आप एक हाई रैंक अचीव कर लेते है तो आप पास अच्छा खासा ट्रैफिक generate कर लेते है

क्युकी जब आपका कीवर्ड सर्च इंजन टॉप थ्री में आ जाता है तो 70% क्लिक तो टॉप वन पोजीशन वाला ले जाता है और 20% सेकेंड पोजीशन वाला और थर्ड वाला 10%.

यह ट्रैफिक काफी है।

#3. Build Brand Like Awesome 

जब हमारी ब्लॉग या वेबसाइट की विसिबिल्टी सर्च इंजन में बढ़ जाती है तो लोगो की नज़र में आपका ब्रांड दिखने लगता है

जिससे लोग आपके ब्रांड को जानने लगते है और उन्हें पता लगता है की आप कौन सा प्रोडक्ट या सर्विस दे रहे है।

#4. Good SEO Is Means Good UX

यदि हम अपने वेबसाइट का SEO गूगल की गाइडलाइन्स को ध्यान में रख कर वाइट हैट SEO करते है

तो आप लॉन्ग टर्म के लिए यह अच्छा है यह लॉन्ग टर्म में आपको काफी फायदा देता है एक अच्छा SEO यूजर के एक्सपीरियंस को अच्छा बनाती है

कैसे ?

क्युकी गूगल वही वेबसाइट को रैंक करता है जिसका यूजर एक्सपीरियंस (UX) अच्छा होता है।

#5. More Social Shares

इसमें कोई शक नहीं ! यदि लोगो को आपका प्रोडक्ट या सर्विस पसंद आ रहा  है तो वो इसे और लोगो से साथ शेयर करते है और ऐसा तब होता है जब लोगो को पता चलेगा की आप क्या सर्विस दे रहे है

इसके लिए आपको वेबसाइट का SEO करना होता है जिससे सर्च इंजन में आपकी वेबसाइट सबसे पहले दिखाई दे।

[bctt tweet=”Importance Of SEO” username=”a1jaankari”]

First Learn SEO Basics

How search works

SEO और बेहतर समझने के लिए आपको पता होना चाहिए की सर्च इंजन (like google) काम कैसे करता है

1. Crawling

गूगल के बोट्स और स्पाइडर्स आपके ब्लॉग पर आते है आपके वेब पेज को क्रॉल करते है जिसे क्रॉलिंग कहते है

क्रॉलिंग में जांचते है की आपके वेब पेज में क्या-क्या है।

2. Indexing

गूगल आपके वेब पेज को अपनी लाइब्रेरी में इंडेक्स कर लेता है जिसमे गूगल ने ढेरो पेज को इंडेक्स किये होते है।

3. Ranking

गूगल आपके वेब पेज की रैंकिग Decide करके आपकी पोजीशन तय करता है की आपके पोस्ट कौन सी पोजीशन देनी है।

Website Ka SEO Kaise Kare 

#1.Understand Intention Of SEO

SEO करने से पहले हमें उसके लक्ष्य को जान लेना चाहिए की हम SEO क्यों कर रहे, किसके लिए कर रहे है।

उदाहरण के लिए यदि हम किसी दुकान पर जाते है तो जाने से पहले हम यह तय करते है की हमे उस दुकान से क्या समान लेना है

ठीक ऐसे ही SEO में है।

#2. Pro keyword research

ब्लॉग पोस्ट को लिखने से पहले हमे उन कीवर्ड्स को छांट लेना चाहिए जो हमे अपने ब्लॉग पोस्ट में इम्प्लीमेंट करना है

और वह कीवर्ड्स को ढूंढ़ना है जो लोग ज्यादा सर्च कर रहे है इसमें में आपकी गूगल हेल्प करेगा।

डिजिटल मार्केटिंग कीवर्ड पर यह सारे वो कीवर्ड जो लोग ज्यादा सर्च कर रहे है। ऐसे ही अपने niche के कीवर्ड निकाल सकते है।

एडवांस कीवर्ड रिसर्च के लिए आपको फ्री और पेड टूल्स का इस्तेमाल कर सकते है।

#3. Google Algorithm Updates 

गूगल अपने एल्गोरिथ्म को बदलता रहता है और वह बताता नहीं की गूगल अब कौन नए और पुराने एल्गोरिथ्म का यूज़ कर रहा है ताकि कोई इन्हे डिटेक्ट ना कर सके।

यदि हम एक ब्लॉग या वेबसाइट चला रहे है तो निरन्तर इन्हे फॉलो करना चाहिए नहीं तो आप बाद में आपको पछताना पड़ सकता है।

इसलिए पहले से इन्हे पढ़ते रहना चाहिए।

#4. SEO-Friendly Content

सर्च इंजन आपके आर्टिकल को समझे इसके लिए आपको SEO फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट तैयार करना है इसके लिए आपको अपने टारगेट कीवर्ड को इन सभी जगह पर इम्प्लीमेंट करना है

  • Meta title, Meta description, Meta tag में
  • पहले 100 वर्ड्स में
  • H1,H2 या H3 में
  • URL में
  • लास्ट पैराग्राफ में
  • Alt tag में

#5. On Page SEO & Off Page SEO

आपके ब्लॉग और वेबसाइट की अच्छी रैंकिंग के लिए उसके लिए हमे ऑन पेज SEO और ऑफ पेज SEO दोनों करना होता है।

On Page SEO में हम अपने वेबसाइट के अंदर काम करते है जैसे

[bctt tweet=”On Page SEO Basics ” username=”a1jaankari”]

Off Page SEO में हम वेबसाइट के बाहर काम करते है जैसे

  • लिंक बिल्डिंग
  • डायरेक्टरी सबमिशन
  • गेस्ट पोस्टिंग
  • कंटेंट शेयर
  • मीडिया शेयरिंग

 Advantage Of Learning SEO From This Resources 

  1. आपको हर प्रोसेस Step by step मिलेंगे।
  2. हर कीवर्ड पर In depth आर्टिकल मिलेगा।
  3. SEO के नाम पर कोई आपको पागल नहीं बना सकता।
  4. यहाँ आपको हमेशा सटीक जानकारी ही मिलेगी।
  5. आप यहाँ जो सीखेंगे वह सारा Offical हैं।

Best 9 Ways To Learn SEO

#1. Google Search Central

यदि आप SEO सीखना चाहते है तो आपको इसे पढ़ना चाहिए इसमें सर्च इंजन कैसे काम करता है कैसे आपकी वेबसाइट क्रॉल होती,आपकी वेबसाइट क्रॉल क्यों नहीं हो रही, क्या एरर है

यह सब आप इसमें जान सकते है और सबसे बड़ी बात यह गूगल का ब्लॉग है सभी जानकारी एकदम सटीक है।

#2. Search Engine Journal (SEJ)

SEO सीखने यह एक अच्छा जरिया है SEJ एक SEO कम्युनिटी है जो लेटेस्ट सर्च न्यूज़ सबसे पहले अपडेट करती है इसमें 15 से ऊपर एम्पोल्ये काम सकते है

यह गूगल की एक जानी-मानी अथॉरिटी साइट है।

#3. Search Engine Land

यह भी डिजिटल मार्केटिंग से रिलेटेड जानकारी शेयर करती है

फिर चाहे आपको SEO की Guidence चाहिए या SEM (Search Engine Marketing)

यह आपको सर्च इंजन की लेटेस्ट न्यूज़ और annoucement देखने को मिलेगी।

#4. Moz (Most Popular)

मोज़ एक authority वेबसाइट है जो SEO के अलावा smart marketing Strategies गाइड करती है

मोज के कुछ अपने टूल्स है जैसे कीवर्ड रिसर्च के लिए टूल। SEO पूरी गाइड मोज़ पर है आप फ्री एक्सेस कर सकते है
फिर किसी ब्लॉग On page seo या Off page seo करना हो आप यहाँ से सीख सकते है।

〈 कुछ पढ़ने योग्य अहम पोस्ट 〉

Mobile SEO Kya Hai, Kaise Kare ( The Complete Checklist) 2021

SEO Me Hone Wali Galtiyan (SEO Mistakes Checklist) – 2021

Top Active Google’s Ranking Factors In Hindi – (2021)

100% First Class Blog Topics In Hindi (Insane Blogging)

How To Build Images/Charts/Infographics/ For Blogs Today

#5. Aherfs (SEO Tool)

ahrefs एक फेमस SEO टूल है जो SEO पर अपने विचार रखता है और लोगो को गाइड करता है

वेबसाइट पर ट्रफिक कैसे लाये जाये लिंक बिल्डिंग कैसे करे तमाम अहम बाते इसके ब्लॉग पर पढ़ने के लिए रखी हुई है वह सब हमारे लिये ही है Ahrefs के पास बहुत सारा डाटा कलेक्टेड है

जो यह दर्शाता है की इसके लिए इनकी टीम ने काफी मेहनत की होगी तभी आज वो एक बेहतर SEO टूल में से एक है

जो ये अपने ब्लॉग पर लिखते है वह अपने एक्सपीरियंस के बेस पर बताते है SEO को सीखने के लिए यह अच्छी जगह है।

#6. Search Engine Roundtable

ब्लॉग या वेबसाइट पर SEO करने के हमे कैसे, क्या करना इसकी गाइड के लिए आपको यहाँ एक बार विजिट करना चाहिए गूगल में होने चेंज के अपडेट यहाँ आपको रोजाना मिलेंगे

एक दिन लगभग 6 से 10 पोस्ट आपको देखने को मिलेगी। जो आपके लिए डिजिटल मार्केटिंग मे अच्छा साबित हो सकता है।

#7. Yoast SEO For Everyone

Yoast SEO एक पॉवरफुल और नंबर वन SEO प्लगइन है जो लोग वर्डप्रेस इस्तेमाल कर रहे वह इस प्लगइन को जानते होंगे।

वैसे ही Yoast SEO की ट्रेनिंग भी देता है और शुरू से लेकर अंत तक SEO का पूरी इनफार्मेशन यहाँ पर है यदि आप SEO को पूरा सीखना चाहते है तो आप इससे शुरू कर सकते है।

#8. SEO By the Sea

इनके फाउंडर है Bill Slawski यह साइट 2005 में लांच हुई। अब यह इंटरनेट पर अथॉरिटी ब्लॉग बना चुका है

सर्च इंजन कैसे काम करते है और SEO सर्विस के अलावा ब्लॉग और ब्लॉगिंग पर अपने विचार देते है। SEO के अंदर तक गोता लगाने के लिए आप यहाँ से पढ़ना शुरू कर सकते है।

बिगिनर के लिए काफी Informative है और ओल्डर के लिए फ्रेशर का काम कर सकता है।

#9. Backlinko (My Favourite)

बैकलिंको एक SEO ट्रेनिंग कम्पनी है जिसके फाउंडर है ब्रायन डीन 

इन्हे SEO एक्सपर्ट भी बोला जाता है

its great !

यदि आप भी चाहते है की मै भी SEO एक्सपर्ट बनना चाहता हू और SEO Strategy सीखना चाहता हू तो आप यहाँ से भी शुरू कर सकते है। इनका Youtube चैनल है Brian Dean

I know SEO Always Changing 

आप जो SEO techniques अपना रहे है शायद वो आने वाले समय में इतना वैलुएबल ना हो।

क्युकी गूगल अपने एल्गोरिथ्म को हमेशा बदलता रहता है।  हमारे SEO एक्सपर्ट अपने एफ्फोर्ट्स लगाते रहते है और पता करते है की गूगल अपने एल्गोरिथ्म कैसे इस्तेमाल कर रहा है

लेकिन !

SEO के बेसिक्स तो वही रहेंगे। और जो अपडेट आएंगे वह आपको इन वेबसाइट से मिलते ही रहेंगे।

आपके लिए कुछ है अब

Bonus Tip 〉〉〉

SEO को सिखने के लिए सबसे अच्छा तरीका है

  • Learn
  • Analyze
  • Start Implement

पहले पढ़े, देखा कैसे क्या हो रहा है फिर जो पढ़ा उसे इम्प्लीमेंट करना शुरू कीजिये। एक सिस्टम बना ले फिर काम करना शुरू करे।

[bctt tweet=”Share My Bonus Trick” username=”a1jaankari”]

Important FAQ 

1) How can I learn SEO for free?

उत्तर: आप ऑनलाइन के माध्यम से फ्री SEO सीख सकते है जैसे MOZ पर।

2) Can I teach myself SEO?

उत्तर: जी हां, आप SEO कोर्स या टुटोरिअल देख कर सीख सकते है।

मेरे जाने का समय आ गया

अब बारी आपकी है अब आप कुछ कहे

आप कहाँ से SEO सीखना आरंभ कर रहे है ?

नीचे कमेंट करके जरूर अपने ओपनियन दे मैं इन्तजार करूंगा।

यदि मेरा ये पोस्ट learn SEO आपको पसंद आया है तो इसे सोशल मीडिया पर अपने यार-दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले।

Spread the love

This Post Has 2 Comments

Leave a Reply