Kirar Caste Meaning In Hindi – Kirar/Kirad/Dhakar/Dhakad

  • Post author:
  • Post last modified:

Kirar Caste Meaning In Hindi : भारत में अनेक जाति के लोग रहते है, सभी का इतिहास और मूल अर्थ है आज इस Kirar Caste के पेज पर हम किरार जाति के बारे में विस्तार से पढ़ने वाले है।

Kirar Caste Meaning In Hindi

Kirar Caste Hindu Community है जो कृषि की जाति है और जिसका पारंपारिक कार्य ही खेती करना है। जैसलमेर के केसरकोट में उत्पन्न हुए भारत के विभिन्न हिस्सों और राज्य में चले गए। Kirar Caste के लोग एक शिकारी जीवनशैली जिया करते थे।

अब वर्तमान समय में यह भारत के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर बस गए, जहां कृषि करना उनका मुख्य उद्देश्य आज भी पेशा है। Kirar Caste के तीन उपसमूह है करोद, धाकड़ और धरोद किरार। यह लोग वे जाति के ब्राह्मण है जो जैन और राजपूत जाति के बाद आते हैं.

वह केवल उच्च ब्राह्मण जाति के भोजन को स्वीकार किया करते थे। Kirar Caste को भारत के कई राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, में ओबीसी (OBC) वर्ग में वर्गीकृत किया गया है।

Kirar Caste Other Names – किरार जाति के अन्य नाम :

किरार जाति को किराड या किरात के नाम से भी पुकारा जाता है।

History Of Kirar Caste – किरार जाति का इतिहास :

Kirar Caste भारत के राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्य में पाए जाने वाले Hind सूर्यवंशी राजपूत का कबीला है सिंचाई वाली जगह आस पास होने की वजह से कृषि करना ही उनका पेशा बन गया था, किरार जाति के लोग कृषि पर भी पूरी तरह से निर्भर हो गए.

जबकि जहां सिंचाई उपलब्ध नहीं था, वहाँ छोटे-मोटे काम करके अपना गुजारा किया करते थे। किरार जाति के लोग परंपरागत रूप से शिकारी थे। जिसे छोड़ कर वह कृषि करने में लग गए।

किरार जाति की उत्पत्ति कैसे हुई ?

जस्सू किरार भारत देश विख्यात राजा सालिवाहन के प्रपुत्र थे। उस समय एक मुस्लिम सुभचिन्तक तानासाह भी थे इन्होने नर्मदा की घाटी में बसे हुए Kirar Caste को राह दिखाई, ये एक सच्चे सुभचिन्तक रहे और इसी कारण शिवाजी के विश्वासपात्र माने जाते है।

About Kirar Caste Gotra In Hindi – किरार जाति के गोत्र

जैसा कि मैंने आपको बताया किरार जाति के तीन डिवीजन थे – धाकड़ किरार, करोद किरार और धारोद किरार। यह सभी विभागीय के क्षेत्र हैं। नगर धाकड़ समूह कोटा बूंदी और भरतपुर जिले में केंद्रित है

Kirar Caste के कुछ प्रमुख गोत्र खोजर, अक्लोदिया, परसिया, चचिया, किरार, राठौर, कुश, पुरु, चौहान, चौधरी, सेंगर, सूर्यवंशी, पटेल और मेहता गोत्र शामिल है।

कुछ ज्ञात Gotra है – लोहारे, गाडे, ज़रारिया, हरोदे, महादुले, कथोक, खांडैत आदि शामिल हैं, जिन्होंने समय गुजरने के साथ और खुद की बोली में काफी परिवर्तन लाया जिसे अब “किराडी” कहां जाता है।

ब्रिटिश राज के रसेल नामक व्यक्ति ने यह नोटिस किया है कि महेश्वरा बनिया जो खुद को धाकड़ माना करते थे, उनका यह कहना था कि धाकड़ जाति धाकड़गढ़ उत्पन्न हुई है जिसके बाद वह धाकड़गढ़ चले गए। करीब 1911 ईस्वी में धाकड़ जाति की जनसंख्या 5500 थी।

Kirar Caste Population In India

भारत में किरार, धाकड़, धाकर जाति की Population 1,049,000 है।

ल्लेखनीय लोग :

  • शिवराज सिंह चौहान , मध्य प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री [
  • ठाकुर मलखान सिंह
  • मुस्कान किरार , भारतीय तीरंदाज

Home Route

FAQs About Kirar Caste In Hindi :

Q1. किरार कौन सी कैटेगरी में आते हैं ?

Ans : किरार जाति के लोग (OBC) ओबीसी कैटेगरी (पिछड़े वर्गों) में आते हैं।

Q3. किरार जाति के तीन उपनाम क्या है ?

Ans : Karod Kirar, Dhakad Kirar और Dharod Kirar

Q4. किरार जाति के गोत्र क्या है ?

Ans : Kirar Caste के कुल 444 गोत्र है नागर के 143 गोत्र क्षत्रिय राजपूतों कुलों के नामों से है।

Q5. पृथ्वीराज चौहान का वंशज क्या है ?

Ans : पृथ्वीराज चौहान का वंशज Dhakad (धाकड़) है।

Spread the love

This Post Has 2 Comments

  1. PREMSHANKAR Patel

    Kurmi patel kirar jati samaj me aate hai ya other me

  2. Naresh

    Kirat me Sadure sarname aara hai, unka gotra kya hai. Agar sabhi ki utpatti salivahan se hai to gotra ek kyu nahi.

Leave a Reply