Website Me Keywords Optimize Kaise Kare (Total Explain)

  • Post author:
  • Post last modified:

SEO एक बहुत बड़ी फील्ड है एसईओ में बहुत सारे प्रोसेस है जो एसईओ को सफल बनाती है इन्ही के बीच मैं बात करता हूँ Keywords Optimization की। 

यदि आपने कीवर्ड्स शब्द नया-नया सुना है तो आपको शुरू से SEO को पढ़ना चाहिए नहीं तो आपको यह सब समझना मुश्किल लग सकता है यदि आप पुराने तो आप कुछ नया जानेंगे। 

तो आईये अब यहाँ से शुरू करे… Keywords Optimization क्या है वेबसाइट में Keywords Optimize Kaise Kare 

〉 Keywords Optimization Kya Hai 

कीवर्ड रिसर्च कर लेने के बाद कीवर्ड को सर्च इंजन के लिए अनुकूल बनाना “कीवर्ड ऑप्टिमाइजेशन ” कहलाता है, जिससे खोज में वह कीवर्ड्स दिखाई देने के लिए तैयार हो जाये। 

एसईओ में कीवर्ड का क्या महत्व है 

क्योंकि एसईओ में हर पहलू का अपना अपना महत्व है ऐसा नहीं कि कोई मायने नहीं रखता। सभी का महत्व है जिनका प्रभाव रैंकिंग कारक को परखने से पता चलता है। खैर अभी हम सभी को भूल कर कीवर्ड्स पर बात करते हैं

तो सवाल है की एसईओ में कीवर्ड्स का क्या रोल है 

वह कीवर्ड्स ही है जिसकी मदद से हम कोई खोज करते और उस रिजल्ट तक पहुँच पाते है। कीवर्ड मदद करते है सर्च इंजन को बताने के लिए खोज किस लिए की गयी है। आपने देखा होगा यदि आप अपना कोई कीवर्ड सर्च करते है

तो सर्च इंजन उसके आप पास के इंटेंट पहचान कर और कीवर्ड्स दिखाने लगता है 

उदाहरण के लिए यदि मैं सर्च करता हूँ “सलमान खान” 

तो सर्च इंजन और भी एक्टर के नाम दिखाने लगता है क्युकी यह सब भी एक एक्टर है। इसलिए सर्च इंजन उन्हें पहले ही डिटेक्ट करके आपको दिखाने लगता है सर्च इंजन हमेशा हमसे दो कदम आगे सोचते है। 

यह तो एक उदाहरण हो गया जो एक कीवर्ड से और दूसरे कीवर्ड कही ना कही लिंक होते है जिस वजह से वह दिखाई देते है। 

वेबसाइट में सही कीवर्ड्स का इस्तेमाल आपको अच्छा ट्राफिक देगा, आपके पास लोगो की एक अच्छी खासी ईमेल लिस्ट हो सकती है और आपकी सेल बढ़ सकती है

अब ! जब आपको यह पता ही नहीं की कीवर्ड्स का सही इस्तेमाल कैसे करना है और उन्हें सर्च इंजन के लिए ऑप्टिमाइज़ कैसे करना है फिर आप ऊपर पढ़ी हुई लाइन भूल जाएये।

लेकिन घबराएँ नहीं हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। तो चलिए जानते है कीवर्ड्स का इस्तेमाल और उसके ऑप्टिमाइजेशन के बारे में। 

〉 Website Me Keywords Optimize Kaise Kare

#1. ऑन पेज एसईओ करे 

ऑन पेज एसईओ कंटेंट की क्वालिटी पर काम करता  हैं जिसका उद्देश्य कंटेंट की क्वालिटी को बनाना है यदि आप एसईओ बेसिक जानते हैं फिर आपको ऑन साइट एसईओ चेकलिस्ट पर नजर डालनी चाहिए

यदि आप यह दोनों ही जानते तो मुझे यकीन है आप यह सब पहले ही कर चुके होंगे जो ऑन पेज एसईओ का हिस्सा है ⇓

#2. कीवर्ड स्टफ़िंग करने से बचे 

नए ब्लॉगर अक्सर यह गलती करते है की वह टारगेट कीवर्ड को अधिक बार इस्तेमाल करते है यह सोच कर वो अधिक कीवर्ड पर रैंक करेंगे। हम यह क्यों भूल जाते है की कीवर्ड को जीतना हमारा उदेश्य नहीं है

यह कीवर्ड स्टफ़िंग कहलाता है जो Content Readability को खराब करता है। कीवर्ड ऑप्टिमाइजेशन यह सिर्फ एक प्रोसेस है जिसे नेचुरल तरीके से करना चाहिए ना की केवल कीवर्ड भरने से। 

#3. SEO टूल की मदद ले 

Yoast SEO टूल जो लगभग सभी ब्लॉगर इस्तेमाल करते है क्युकी यह आपकी मदद करता है और बताता है की हमे टारगेट कीवर्ड को कहाँ कहाँ इन्सर्ट करना चाहिए

यदि इन टूल के बताये गए जगह पर आप कीवर्ड डालते है तो आप रैंक करने लग जायेंगे। तो जो लोग यह टूल इस्तेमाल कर रहे है क्या वह पहले पेज पर रैंक कर रहे है ?

जी नहीं !

आप रैंक नहीं करते बल्कि ऐसा करने पर सर्च इंजन को हम यह संकेत देते है की हमने इस कीवर्ड को टारगेट किया और इसे इसी कीवर्ड पर रैंक किया जाये। इस तरह से सर्च इंजन को कंटेंट को समझने में दिक्कत नहीं होती। 

#4. टारगेट ऑडियंस को याद करे

जब आप जानते होते है आपकी ऑडियंस कहाँ है तब आप यह भी जान लेते है की वह क्या चाहते है अपनी टारगेट पता होने के दो फायदे है एक तो आप समय बचाते है की यूजर क्या चाहते होंगे इसकी दिक्कत खत्म 

दूसरा आपको कीवर्ड की लिस्ट मिलती है जिन्हे आप टारगेट करके उन्हें कंटेंट दे सकते है

उदाहरण के यदि आप quora प्लेटफार्म पर जाते हो तो अपने Niche में देख सकते है की लोग क्या पूछते है

है ना कमाल ?

एक टिप : आप उन कीवर्ड को टारगेट करे जिन पर कम कंटेंट मौजूद है और उसके खाली स्थान को भरते चले जाये एक समय बाद आपके पास बड़ी मात्रा सामग्री मौजूद होगी। 

[bctt tweet=”keyword optimization tips” username=”a1jaankari”]

#5. Synonyms का इस्तेमाल करे 

जैसे की आपने ऊपर पढ़ा की हम एक ही कीवर्ड को बार बार नहीं लिख सकते। इसके लिए आप ऑप्टिमाइजेशन के लिए synonyms का इस्तेमाल कर सकते है इससे सबसे बड़ा फायदा यह है की आप अधिक कीवर्ड के लिए रैंक करने के लिए तैयार होते है 

उदाहरण के लिए यदि एक कीवर्ड है What is SEO तो SEO के और नाम हम कंटेंट में डाल सकते है जैसे SEO Optimization, Search engine optimization, Search engine visibility etc .

〈 पढ़ने योग्य अहम पोस्ट 〉

#6. Keywords Add करते रहे 

जब कभी आप कंटेंट अपडेट करते है तो कंटेंट में और कीवर्ड्स को ऐड करना ना भूले यह आपके कंटेंट को फ्रेश दिखाता है। हमेशा लॉन्ग टेल क्वेरी में कीवर्ड्स को ऐड करे इससे आप किसी पर्टिकुलर यूजर को सीधा टारगेट करते है 

〉 Conclusion 

अब जब आप यहाँ तक पहुँच गए है तो जान गए होंगे की कीवर्ड्स को सर्च इंजन के लिए कैसे अनुकूल करना है कीवर्ड ऑप्टिमाइजेशन करना इसलिए जरूरी है ताकि उसे सर्च इंजन में आसानी से ढूंढा जा सके

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले ऐसे ही नए रोचक कंटेंट पढ़ने के लिए हमे फॉलो करे। 

Spread the love

Leave a Reply