Keyword Research Kaise Kare (Brief Explnation) – Kumar G

  • Post author:
  • Post last modified:

SEO को सफल बनाने के लिया कीवर्ड्स अहम भूमिका निभाता है क्योंकि इन्ही कीवर्ड्स से उपयोगकर्ताओं के पास पहुँचा जा सकता हैं चलिए जानते हैं कीवर्ड Research क्या है, Keyword Research Kaise Kare और कुछ अन्य महत्वपूर्ण बातें। 

Hello’Bloggers 

जब आप जानते हैं कि आपके उपयोगकर्ता आपसे क्या चाहते हैं तब उनके लिए सामग्री बनाना बहुत आसान हो जाता है वहीं दूसरी तरफ जब आपको पता ही नहीं की आपके उपयोगकर्ता क्या चाहते हैं

तब आप अंधेरे में तीर मारने का काम कर रहे हैं यह बहुत समय व्यर्थ कर सकता है काफी हद तक। आपको पता होना चाहिए कि आप की  टारगेट ऑडियंस कहाँ है ? और वह क्या चाहते हैं और कब, कैसे चाहते हैं। 

Keyword Research Kya Hai

कीवर्ड रिसर्च का मतलब उन कीवर्ड्स को खोजना है जो लोग सर्च इंजन में ढूंढते हैं

यदि आपके पास उन कीवर्ड्स के साथ Optimize Content है तब SERPs देखे जा सकते है 

चेतावनी ! 

यह तय नहीं है की यदि आप कीवर्ड्स की खोज करके कंटेंट बनाते है तो SERPs में दिखाई ही जायेंगे यह निर्भर करता आपका niche क्या है और आपकी वेबसाइट की परफॉरमेंस कैसी है 

यह खोज इसलिए जरूरी है क्योंकि लोग एक ही समस्या को अलग अलग तरीके से पूछ सकते हैं इसलिए कीवर्ड रिसर्च करना अहम माना जाता है

Keyword Research Kyu Krte Hai 

जब आप जानते हैं कि आपके उपयोगकर्ता आपसे क्या चाहते हैं तब आपके लिए उनके लिए सामग्री बनाना बहुत आसान हो जाता है

वहीं दूसरी तरफ यदि आपको पता ही नहीं की आपके उपयोगकर्ता क्या चाहते हैं तब आप अंधेरे में तीर मारने का काम कर रहे हैं

यह समय व्यर्थ कर सकता है काफी हद तक। आपको पता होना चाहिए कि आप की टारगेट ऑडियंस कहां है और वह क्या चाहते हैं कब, कैसे चाहते हैं। 

अधिक खोज में दिखाई देने के लिए  (विशेष कारण) अधिक ट्रैफिक पाने के लिए या हम जानते हैं कि सभी का पहला उपदेश अधिक लीड जनरेट करना है

इसी वजह से सभी काम करते हैं और नई नई सामग्री बनाते हैं खोजे गए कीवर्ड्स से यह उदेश्य पूरा किया जा सकता है

क्योंकि यहां पर सभी अच्छी रैंकिंग चाहते हैं  और पहले आना चाहते हैं कीवर्ड रिसर्च से हम उन कीवर्ड्स को खोज निकालते हैं जिसके द्वारा हम सर्च इंजन रिजल्ट पेज में दिखाई दे सकते हैं

इसके लिए हमें अपने आर्टिकल को ऑप्टिमाइज करना होता है जिससे यदि कोई उपयोगकर्ता क्वेरी सर्च करता है तो कीवर्ड रिलेवेंट होने पर उसमें हमारा पोस्ट दिखाई दे सके। 

Keyword Research Kaise Kare

गूगल आपको खुद बताता है कि लोग कौन से कीवर्ड पर क्या सर्च कर रहे हैं अभी यहां देखें ⇓
how to make a cake

जब मैंने ढूंढा केक कैसे बनाते है तो सबसे पहले गूगल ने मुझे एक विडिओ दिखाया यह बहुत बड़ा संकेत है की लोग इस कीवर्ड पर एक विडिओ पंसद करते है पोस्ट बाद में। 

ऐसे ही आप हर एक कीवर्ड पर सर्च करके पता लगा सकते है गूगल क्या क्या लाता है फिर आपको उसके आस पास की ही सामग्री बनानी चाहिए। 

अब मैं सर्च करता हेयर की ग्रोथ करने के टिप्स

पोस्ट’पोस्ट

अब गूगल मुझे एक पोस्ट दिखाता है जो बेहतर तरीके बताता है। 

अब जब आप जान जाते है लोग क्या खोज रहे है तब आप उसके आस पास सभी कीवर्ड्स को अपने पोस्ट में जोड़े। यह कीवर्ड्स गूगल खुद बताता है जो असल में लोग खोजते है 

related searches keywords

कितने सारे कीवर्ड्स है ना ?

इसके साथ आप फ्री टूल्स से कीवर्ड्स निकाल सकते है 

[bctt tweet=”Keyword Research Kaise Kare ” username=”a1jaankari”]

Keywords Research Free Tools List

  • Google Keyword Planner
  • Ubbersuggest
  • Keyword Everywhere
  • Keyword Tool IO
  • Keyword Explorer MOZ
  • Wordtracker
  • KWfinder

ब्लॉग में कीवर्ड का इस्तेमाल कैसे करे

किसी भी कीवर्ड को टारगेट करने से पहले आपको उसे आर्टिकल में कैसे इस्तेमाल करना है इसका आपको ज्ञान होना चाहिए इसका सीधा सा फंडा है

पहले उन सभी कीवर्ड्स की लिस्ट बना ले फिर उसे सब को एक एक हैडिंग और subheading का इस्तेमाल करके उनको लिखना शुरू करे

बस आपको इस बात का पूरा ध्यान रखना होगा की आप उपयोगकर्ताओं के लिए लिख रहे है सर्च इंजन के लिए बाद में। अपनी राइटिंग स्किल को खराब ना होने दे, कीवर्ड्स का इस्तेमाल नेचुरल तरीके से करे।

मैंने बहुत से ब्लॉग पढ़े उन्होंने यह गलती की हुई है वह रैंक भी करते है

लेकिन !

एक बात याद रखे उपयोगकर्ता एक बार आएंगे और चले जायेंगे लेकिन सर्च इंजन हमेशा यही है लम्बे समय के लिए सोचे।

कीवर्ड रिसर्च के लाभ क्या है

  • रैंकिंग में सुधार होता है क्योकि अब आप जानते होते है की खोजकर्ता क्या चाहते है।
  • आपको पता लगता है की आपकी टारगेट ऑडियंस आपसे क्या चाहती है
  • आप सही डायरेक्शन में काम करते है
  • आपको नए – नए टॉपिक्स मिलते है 

〈 कुछ पढ़ने योग्य पोस्ट 〉

About Keyword Research 

जब आप कीवर्ड रिसर्च करने में सफल हो जाते है तो आपका काम काफी आसान हो जाता फिर आपको SEO पर ध्यान देने की जरूरत होती है ताकि सर्च इंजन में अच्छा परफॉर्म करे। 

कीवर्ड्स को लेकर कोई सवाल है तो जरूर पूछिए यदि यह लेख पसंद आया है तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले। 

Spread the love

Leave a Reply