Keyword Kya Hota Hai (Keywords Meaning In Hindi)

  • Post author:
  • Post last modified:

अच्छा तो आप भी जानना चाहते है की आखिर Keyword kya hota hai और कैसे यह हमारी पोस्ट को रैंक करने में सहायक है

तो आप बिल्कुल सही जगह आये हो। keywords लेकर आपके सारे dout clear होने वाले है।

जो ब्लॉगिंग की फील्ड में पहले से काम कर रहे उन भाइयो को कीवर्ड की knowledgeहोगी, पर जो नए ब्लॉगर है उन्हें कीवर्ड का उतना knowledge नहीं है जितना की एक ब्लॉगर को होना चाहिए। 

बस वे यह सोच कर आर्टिकल ले दना दन लिखने लगते हैं की उनका भी पोस्ट फर्स्ट पेज पर रैंक करेगा। उन्हें उतना idea नहीं है की SEO के हिसाब से यह क्या भूमिका निभाता है एक पोस्ट में तो चलिए जानते है…

〉 Keyword Kya Hota Hai

जब आप कोई Word या Sentence सर्च इंजन ( जैसे गूगल, याहू ) में लिखते है वही हमारे कीवर्ड्स कहलाते है। कीवर्ड आमतौर पर किसी Query को लेकर सर्च किया जाता है। जैसे मैंने सर्च किया “keyword kya hai”  यही हमारा एक Keyword है ठीक जैसे आप नीचे देख रहे है ⇓

KEYWORDS

मैं गूगल के सर्च इंजन का नाम बार-बार इसलिए ले रहा हू क्योकि 92% लोग गूगल के सर्च इंजन का इस्तेमाल करते है। और हमारे ब्लॉग पर maximum ट्रैफिक गूगल के सर्च इंजन से ही आता है। 

[bctt tweet=”Importance Of Keywords In SEO” username=”a1jaankari”]

〉 Importance Of Keywords In SEO

कीवर्ड्स सात शब्द का है SEO में बहुत metter करता है आपके पोस्ट को टॉप पर ले जाने के लिए यह रामबाण की तरह का काम करता है।

इसके लिए आपको सही कीवर्ड का चुनाव करना आना चाहिए नहीं तो आप समय बर्बाद करते रहेंगे। 

वैसे देखा जाये तो सारा गेम कीवर्ड का है अगर आप अपने पोस्ट कीवर्ड को अच्छी strategy से implement करते है तो रैंक होने Chances बढ़ जाते है

  • अपने गिने-चुने कीवर्ड्स को सही जगह इस्तेमाल करना ज़रूरी है। 
  • उन कीवर्ड्स को अपने पोस्ट में इम्प्लीमेंट कीजिये जो लोग ज्यादा सर्च कर रहे है। 
  • सही कीवर्ड को सही जगह रखना आपकी रैंक ऊपर ले के जाता है वही गलत तरीके से इस्तेमाल कीवर्ड्स आपकी रैंकिंग गिरा सकता है। 
  • कही आप ऐसे ना कर दो की कीवर्ड स्टफ़िंग हो जाये, जो आपकी रैंकिंग पूरी गिरा देगा तो कुछ बाते है जिन्हे आपको ध्यान में रखनी होती है।

अगर आप बस ऐसे ही आर्टिकल लिखते जा रहे हो यह सोच कर की पोस्ट रैंक करेगा तो भूल जाइये ऐसा नहीं होने वाला क्योकि भाई इंटरनेट पर लाखो ब्लॉग है

इसलिए आपको low कम्पटीशन वाले कीवर्ड्स से शुरू करना चाहिए।

आपने अक्सर सुना होगा “content is king” तो भाई अपने कंटेंट की quality को दिखाने के लिए आपको ऐसे कीवर्ड ढूंढ़ने होंगे जो लोग ज्यादा सर्च करते है तभी आपका पोस्ट सर्च इंजन के टॉप पर आयेगा। 

[bctt tweet=”Types of keywords using in SEO ” username=”a1jaankari”]

〉 Types Of Keywords Using In SEO 

#1. Short Tail Keywords Kya Hai ?

ऐसे कीवर्ड जो 1-2  words में होते है वो आपका Short tail कीवर्ड है जो की काफी short मे होते है। 1-2 words वाले सारे short tail में आते है। उदाहरण के लिए ये ⇓

  • Best Smartphones
  • Earn Money
  • Home Theatre  
  • Cheap Laptops

नोट : एक बात याद रखिये अगर आप एक नए ब्लॉगर है और अभी अभी ब्लॉगिंग की फील्ड में आये है तो आप short tail keywords को इस्तेमाल ना करे क्योकि short tail में काफी कम्पटीशन होता है। 

इनको बीट करना मुश्किल हो जाता है तो अगर आप नए है तो मैं recommand करता हू की आप लॉन्ग टेल कीवर्ड का इस्तेमाल करे। 

#2. Long Tail Keywords Kya Hai ?

ये 3-4  words या इससे ज्यादा वाले सभी लॉन्ग टेल में आते है। नीचे कुछ long tail kewords आप देख सकते है ⇓

  • Best smartphones in India under 10000
  • How to earn money online with google
  • Best home theatre system in India 2021 
  • Amazing Cheap laptop price in India

इन कीवर्ड्स को beat करना short tail के मुकाबले आसान होता है क्योकि इसमें कम्पटीशन कम देखने को मिलता है लॉन्ग टेल कीवर्ड किसी सवाल को सीधा हल सकते है इसलिए इसमें कम कम्पटीशन होता है 

अब comptition कम है ईसका मतलब ये नहीं की कम्पटीशन है ही नहीं, आपको कीवर्ड को implement करना आना चाहिए तभी आपका long टेल कीवर्ड काम करेगा। 

#3. LSI Keywords Kya Hote Hai ?

LSI का मतलब है latent semantic indexing.

जब हम सर्च इंजन में कुछ भी सर्च करते है तो लास्ट में रिलेटेड कुछ और keywords देखने को मिलते है यह हमारे LSI keywords होते है जिन्हे हम रिलेटेड कीवर्ड्स भी बोलते है।

गूगल हमे वही रिलेटेड कीवर्ड्स दिखाता है जो लोग ज्यादा सर्च कर रहे है ऐसे में अगर आपका कोई कीवर्ड रैंक करता है तो अच्छा ट्रैफिक आ सकता है। 

〈 पढ़ने योग्य जरूरी पोस्ट 〉

Content Readability Kaise Improve Kare (10 Tactics) Kumar G SEO Wale

Off Site SEO Kya Hai Or Kaise Kare – (Available Brief Explanation)

8 SEO Content Writing Strategy (Kumar G SEO Wale)

Apne Keyword Ki Position Kaise Check Kare

10 Ways Search Engine Visibility Kaise Badhaye (Kumar G SEO Wale)

〉 Keywords Research Kya Hota Hai 

किसी ब्लॉग और वेबसाइट में आर्टिकल लिखने के लिए उन कीवर्ड्स को ढूंढ़ना जो लोग ज्यादा सर्च कर रहे है उसे कीवर्ड रिसर्च कहते है। 

अगर आपका एक ब्लॉग है तो उस पर पोस्ट लिखने के लिए सबसे पहला काम होता है आपका कीवर्ड रिसर्च । कीवर्ड रिसर्च करना necessary है आपने niche का चुनाव कर लिया अब बारी आती है कीवर्ड रिसर्च की।  

मान लो आप किसी टॉपिक पर आर्टिकल लिख रहे हो उस टॉपिक जुड़े अगर आप सारे topics कवर करते हो तो आपका आर्टिकल एक कम्पलीट आर्टिकल कहलाता है।

यह कीवर्ड रिसर्च का अहम हिस्सा है। सरल शब्दों में बोला जाये तो कीवर्ड रिसर्च वही है जिस कीवर्ड को आप टारगेट करके उसे लेकर ऐसे कीवर्ड्स को ढूंढ़ना जो लोग ज्यादा सर्च कर रहे है।

अगर आपको ऐसा कीवर्ड मिल जाता है जिसका search volume अच्छा हो, low comptition हो और अच्छा खासा cpc मिले फिर आपकी keyword research करने में सफल हो जाते हो।

〉 Keyword Research Kaise Karte Hai

कीवर्ड रिसर्च पर हमने हाल ही एक पोस्ट जारी किया है यदि आप इसमें रूचि रखते तो इसे पढ़े नहीं तो आगे पढ़ना जारी रखे। 

कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आप गूगल का इस्तेमाल कर सकते है अपने देखा होगा जब सर्च इंजन कुछ भी टाइप करते है गूगल खुद ही आपको suggestion देना लगता है आप उन्हें अपने ब्लॉग में इस्तेमाल कर सकते है।

नहीं तो आप कीवर्ड रिसर्च के लिए tools का इस्तेमाल कर सकते है कुछ free tools हो और कुछ paid.

पर मैं आपको recommand करता हू की अगर आप ब्लॉगिंग में नए और हालही में ब्लॉगिंग करना स्टार्ट किया है तो फ्री tools का use कीजिये।free tools में accurate data तो नहीं मिलेगा लेकिन आपको आईडिया ज़रूर हो जायेगा।

नहीं तो आप ऐसे में paid tools buy तो कर लेंगे लेकिन उतना आपको output नहीं मिलेगा। फिर जैसे जैसे आप सीखते जाते हो फिर आप paid tool का इस्तेमाल कीजिये तब आपको ज्यादा benefit मिलेगा।

Free Keyword Research Tools List :

Paid Keyword Research Tools

〉 Focus Keyword Kya Hota Hai ?

जिस कीवर्ड पर आप अपनी पोस्ट को रैंक करवाना चाहते है वह आपका टारगेट कीवर्ड होता है क्युकी हम उसी को टारगेट कर रहे होते है और टारगेट कीवर्ड ही आपका फोकस कीवर्ड कहलाता हैं। 

Keyword Stuffing Kya Hoti Hai ?

किसी कीवर्ड को बार बार दोहराना कीवर्ड स्टफिंग कहलाता है लोग कीवर्ड को रैंक करवाने के लिए एक ही कीवर्ड को बार बार लिख देते है यह कीवर्ड स्टफिंग हैं और गूगल इसे नापसंद करता है। 

〉 Keyword Density Kya Hoti Hai ?

Keyword Density हमे यह बताता है की जो हमारा target कीवर्ड है वो हमने कितनी बार अपने पोस्ट में use किया है वो हमारी कीवर्ड density होती है।

कीवर्ड density आमतौर पर 1-2% होनी अच्छी है अगर इससे ज्यादा हो जाये तो वो कीवर्ड stuffing मानी जाती है। 

जो ब्लॉगिंग की फील्ड में काम कर रहे है उन्हें पता होगा गूगल कीवर्ड स्टफिंग को avoid करता है।

अब जैसे आपका आर्टिकल 1000 वर्ड्स का तो 10-11 बार फोकस कीवर्ड यूज़ कीजिये हमेशा कीवर्ड्स को नेचुरल तरीके से करे ऐसा ना लगे की जबरदस्ती कीवर्ड्स घुसाया गया हैं। 

कीवर्ड stuffing अगर आपके पोस्ट में होती है तो वो ब्लैक हैट SEO में आ जाती है जो की गूगल की guidelines के खिलाफ है।

तो ऐसे में गूगल ब्लॉग को panelty दे सकता है जिससे आपका ब्लॉग गूगल के सर्च रिजल्ट में आना ही बंद हो जायेगा।

नोट : कीवर्ड stuffing ना हो इसके लिए आप अपने कीवर्ड के synonyms,varriations इस्तेमाल कर सकते है।

Keywords ढूंढ लिया अब इस्तेमाल कैसे करू ?

आपने अपनी पोस्ट के लिए keywords ढूंढ निकाले है तो बहुत अच्छी बात है तो अब बारी आती है अपने कीवर्ड्स को अप्लाई करने की।

वो कैसे करना है ?

आपका जो फोकस कीवर्ड है जिसे हम primary कीवर्ड भी कहते है उसे अपने

  • url में डाले (Permalink)
  • आपने पोस्ट के मेटा title और description में डाले। 
  • H1, H2 में डाले।
  • पोस्ट के पहले 100 words में डालें और लास्ट पैराग्राफ में डाले। 
  • image के alt text में डाले। 

यदि आप इन सभी steps को फॉलो करते हो तो आपका एक फुल्ली ऑप्टिमाइज़ आर्टिकल तैयार हो जायेगा। अब गूगल को आपके आर्टिकल को समझने में आसानी होगी। 

एक सलाह : अपने किसी भी कीवर्ड को बेवजह ना डाले हमेशा नेचुरल तरीके से कीवर्ड्स का यूज़ करे। 

〉 Conclusion

आशा करता हू इस पोस्ट के ज़रिये जो है Keyword kya hota hai को अच्छी तरह जान गए होंगे और हमने जाना की कीवर्ड रिसर्च क्या और कैसे करते है आदि।

अगर अभी भी कोई dout रह गया हो आपके मन में तो निचे comment करे मै आपकी पूरी सहायता करूंगा। 

यदि आपको मेरी जानकारी पसंद आयी है तो इसे अपने आस पास के लोगो और यार दोस्तों के साथ शेयर करे। 

ब्लॉग के प्रति कोई सुझाव हो तो जरूर दे। 

〉 Important FAQ About Keywords :

#1. कीवर्ड का क्या मतलब होता है ?

Ans: कीवर्ड का मतलब एक सेंटेंस होता है।

#2. क्या कीवर्ड से रैंकिंग पर प्रभाव पड़ता है ?

Ans: जी, हाँ यह रैंकिंग को प्रभावित करती है।

#3. क्या कीवर्ड स्टफिंग करना सही है ?

Ans: जी, नहीं यह कंटेंट रेडिबिलिटी को खराब करती है।

#4. क्या बिना किसी टूल के कीवर्ड्स को खोज सकते है ?

Ans: जी बिल्कुल आप बिना किसी टूल के ही ढेरो कीवर्ड्स खोज सकते है।

#5. क्या 2022 में कीवर्ड्स का महत्व कम हो जायेगा ?

Ans: नहीं, यह और बढ़ सकता है क्युकी सर्च इंजन इस पर भारी काम कर रहे है।

#6. कीवर्ड प्लेसमेंट क्या है ?

Ans: कीवर्ड प्लेसमेंट का मतलब कीवर्ड को कंटेंट में लगाने की रणनीति है।

#7. ब्लॉग में कीवर्ड क्या होता है ?

Ans: ब्लॉग में कीवर्ड किसी Phrase या Sentence को कहते है जैसे ” चाय कैसे बनाते है ” यह एक कीवर्ड है

Spread the love

This Post Has One Comment

  1. Great piece of content. I really appreciate the writer who took great initiative to create such a wonderful content.

Leave a Reply