Apne Keyword Ki Position Kaise Check Kare

  • Post author:
  • Post last modified:

my-pic
Hello’ Bloggers 

अगर आप भी मेरी तरह एक ब्लॉग में आर्टिकल पोस्ट करते रहते हो और अपने किसी कीवर्ड की पोजीशन को देखना चाह रहे है तो आप सही जगह है।

आज इस पोस्ट में मैं आपको यही बताने वाला हू की Apne Keyword Ki Position Kaise Check Kare.

आपने किसी कीवर्ड पर अपना आर्टिकल लिखा है और उस कीवर्ड की पोजीशन चैक करना चाहते है की आपका आर्टिकल रैंक कर रहा है या नहीं और यदि कर भी रहा है तो कौन से पोजीशन पर है।

मैं आपको दो तरीके बताऊंगा दोनों फ्री है और एकदम सिंपल है। बस चंद मिंटो में आप पता कर पाएंगे अपने कीवर्ड की पोजीशन को।

तो आइये जानते है…

Apne-Keyword-Ki-Position-Kaise-Check-Kare

Apne Keyword Ki Position Kaise Check Kare

शर्ते :

  • कंप्यूटर या लैपटॉप का होना जरूरी हैं।
  • 100 रिजल्ट में आपके कीवर्ड का होना जरूरी हैं।

पहला तरीका : Google से

आपको कोई भी App डाउनलोड करने की जरूरत नहीं आपको गूगल ही बताएगा आपका कीवर्ड किस पोजीशन पर हैं।

नोट : आपको पहले कुछ सर्च सेटिंग्स करनी है ठीक जैसे मैने नीचे बताया हैं।

〈 Keyword Ranking Report 〉

1. आपको गूगल में अपना कीवर्ड डालना है जिसकी आप पोजीशन चैक करना चाहते हैं।

(example के लिए जैसे मैने अपना कीवर्ड सर्च किया Google Algorithm kya hai )

search-google-algorithm

2. अब आपको settings पर क्लिक करना हैं।

google-setting

3. फिर search settings पर क्लिक कीजिये।

search-settings

4. अब निचे जो आपको बटन दिख रहा है वो आपका 100 पर होना चाहिए ( ठीक जैसे नीचे दिखाया गया हैं )

search-result-quantity

5. फिर नीचे scroll करके save बटन पर क्लिक कर दीजिये।

search-save-button

6. अब वापस Refresh करके फिर आपको अपना कीवर्ड डाल के सर्च करना है ( ठीक जैसे पहले किया )

search-google-algorithm

7. अब अपने कीबोर्ड पर Ctrl+F  दबाते ही एक छोटा सा टैब ओपन होगा उसमे अपने डोमेन नाम डाल दीजिये। ठीक जैसे मैने अपना डाला हैं।

search-domain

[bctt tweet=”Keyword Ranking Report” username=”a1jaankari”]

अब ध्यान से देखेंगे तो मेरा कीवर्ड गूगल एल्गोरिथ्म क्या होता हैं वो 8th पोजीशन पर रैंक कर रहा हैं।

आपका डोमेन नाम हाईलाइट हो जायेगा जिससे आपको अपना कीवर्ड और पोजीशन दिख जाएगा।

इस तरह से आप बहुत आसानी से अपने कीवर्ड की पोजीशन को चैक कर सकते है।

नोट : कभी कभी caching प्रॉब्लम हो जाने से आपकी कीवर्ड पोजीशन गूगल नहीं दिखा पाता पर घबराइये नहीं आप ये सारी प्रोसेस Incognito tab में भी कर सकते हैं।

चलिए अब मैं आपको दूसरा मेथड बताता हू।

Apne Keyword Ki Position Kaise Check Kare

दूसरा तरीका: Extension से

फैटरैंक एक ऐसा एक्सटेंशन है जो कुछ ही सेकंड में आपका कीवर्ड की पोजीशन झटपट दिखा देता है।

फैटरैंक एक बहुत पॉपुलर एक्सटेंशन है जो हर ब्लॉगिंग के फिल्ड में काम करने वालो के लिए बेस्ट टूल है।

1. आपको अपने ब्राउज़र में एक्सटेंशन को डाउनलोड करना है जिसका नाम हैं Fatrank.

fatrank-extention

2. अब आप अपने ब्लॉग का होम पेज ओपन कर लीजिये।

homepage

3. फिर उस एक्सटेंशन पर क्लिक कीजिये जो अभी हमने डाउनलोड किया है। (fatrank)

4. आपको ऐसा इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा।

fatrank-interface

5. अब सिंपल तीन चीज़े करनी है

  • अपना कीवर्ड डालिये
  • कंट्री सेलेक्ट करे
  • चैक बटन दबा दीजिये

( जैसे तस्वीर में दिखाया गया है )

fatrank-steps

बस फिर आप अपने कीवर्ड को पोजीशन को देख सकते है ठीक जैसे मेरा 8th नंबर पर दिखा रहा हैं।

तो देखा दोस्तों कितना आसान है अपने कीवर्ड की पोजीशन को चैक करना।

[bctt tweet=”Check Keyword Position ” username=”a1jaankari”]

⇒Fatrank Extension Here⇐

इसे भी पढ़े :

निष्कर्ष (Conclusion)

i hope मेरा ये पोस्ट Apne Keyword Ki Position Kaise Check Kare आपको अच्छा लगा होगा। हमने इस पोस्ट में अपने कीवर्ड की पोजीशन को चैक करने के लिए के लिए दो मेथड जाने।

यदि मेरी द्वारा दी जानकारी आपके काम आती है और इस जानकारी से संतुष्ट हुए है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों , रिश्तेदारों और आस-पास के लोगो के साथ साँझा कीजिये।

मैं आपके लिए ऐसी ही useful जानकारी लाता रहूंगा। हमसे जुड़ने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे।

 

Spread the love

Leave a Reply