Website Speed Kya Hai Or Kaise Improve Kare (Deep Explanation)

  • Post author:
  • Post last modified:

मुझे लग रहा है आपकी वेबसाइट की स्पीड कम है इसलिए आप यहाँ आये, पर इसमें कोई घबराने वाली बात नहीं है आपने अपनी वेबसाइट के साथ कुछ ऐसा किया है जिसकी वजह से वेबसाइट लोडिंग में समय ले रही है

इसका क्या कारण है, अपनी Website Ki Speed Kaise Improve Kare और यह करना क्यों जरूरी है इस आर्टिकल में हम जानेंगे। यदि मैं आपको ऐसे ही बताता हूं की वेबसाइट की स्पीड को  कैसे बढ़ाते हैं तो शायद आप इतनी उत्सुकता से ना पढ़े।

इसलिए पहले जान लेते है की यह क्यों महत्वपूर्ण है और फिर इन्हे सुलझाते है 

〉 Website Speed Kya Hai

वेबसाइट स्पीड आपकी पूरी

वेबसाइट का लोडिंग समय है जिससे पता लगता है की वेबसाइट की स्पीड कैसी है। 

〉 Page Speed Kya Hai

पेज स्पीड आपकी वेबसाइट के किसी पेज की स्पीड है। 

यह दोनों लगभग एक ही है। 

वेबसाइट स्पीड का क्या महत्व है ?

#1. बहुत सारी सामग्री मौजूद है – यदि कोई उपयोगकर्ता वेबसाइट पर आता है और सामग्री दिखाई देने में समय लगता है तो भला कोई क्यों इंतजार करेगा ? क्या वह आपका दोस्त है ? क्या वह आपको जानता है ?

21वी सदी में उपयोगकर्ता जल्दी से जल्दी जवाब चाहते है इन्तजार करवा के आप उन्हें निराश ना करे। क्योंकि इंटरनेट पर आज बहुत सारी सामग्री पहले ही मौजूद है

#2. गूगल से बचने के लिए – असल में यह काफी मायने रखता है। यदि वेबसाइट लोड होने में समय ले रही है तो ऐसे में कोई दूसरी वेबसाइट है जो आपकी वेबसाइट की तुलना में जल्दी लोड होती है तो गूगल आपको पीछे रखेगा

क्युकी दूसरी वेबसाइट बढ़िया (UX) यूजर एक्सपीरियंस देती है। 

जैसा गूगल ने जुलाई 2018 में पेज स्पीड  को एक रैंकिंग फैक्टर बताया ⇓

page speed update

#3. ज्यादा कन्वर्जन रेट मिलता है – जब आपकी सामग्री की पेशकश अच्छी हो और वेबसाइट का लोड टाइम भी कम होता है तो यूजर अधिक पेज व्यू करने के चांस ज्यादा होते है जिससे हाई conversion मिलता है यदि वही पेज खुलने में समय लेता  है तो  

यूजर वही से बैक जाने के लिए तैयार हो जाता है।

पेज लोड का सबसे अच्छा टाइम क्या है ?

अब जब आपने इतना कुछ पढ़ा है तो आपके मन में यह सवाल भी आ रहा होगा की वेबसाइट का सबसे अच्छा लोड टाइम क्या है एक स्टडी में पाया गया की और हमने अनुभव किया की  3 सेकंड का लोड टाइम बिल्कुल परफेक्ट है

इससे एक मिलीसेकंड भी ज्यादा आपका बाउंस रेट को ऊपर कर देगा कोशिश करे तीन सेकंड के भीतर आपके पेज खुल जाये। 

वेबसाइट स्पीड कैसे मापते है ?

यदि आप भी अपनी वेबसाइट की स्पीड को मेजर करना चाहते हैं तो आप गूगल का खुद का टूल “गूगल पेज इनसाइट्स” का इस्तेमाल कर सकते हैं 
check website speed
[bctt tweet=”Website Speed Tips ” username=”a1jaankari”]

वेबसाइट स्पीड स्लो होने का क्या कारण है ?

#1. सस्ती होस्टिंग – जब आप सस्ती होस्टिंग खरीद लेते है यह सोचकर की इससे आपका काम चल जायेगा  पर ऐसा नहीं है इंटरनेट पर अभी ढेरो वेबसाइट है जो चीप रेट पर होस्टिंग बेचते है 

इन पर भरोसा नहीं किया जा सकता। कब यह काम करना बंद कर दे , ना ही इनका कोई सपोर्ट होता की आप कोई कंप्लेंट कर सके। 

#2. हावी डिज़ाइन थीम – वेबसाइट का लोड टाइम बढ़ जाता है जब थीम का डिज़ाइन हैवी होता है क्युकी डिज़ाइन वाली थीम में बड़े- बड़े कोड्स का इस्तेमाल होता जिन्हे लोड होने में समय लगता है जिससे आपका लोड टाइम बढ़ जाता है 

#3.बहुत सारे एड्स लगाना – एक यह कारण यह है की आपने बहुत सारे एड्स लगाए हुए है जो उपयोगकर्ता का यूजर एक्सपीरियंस खराब करती है हम यह क्यों भूल जाते है की यूजर के लिए एड्स नहीं सिर्फ कंटेंट मायने रखता है

ज्यादा एड्स के चक्कर में content readability को खराब ना करे। 

〉 Website Ki Loading Speed Kaise Improve Kare

#1. Css और Javascript रिमूव करे – वह कोड्स जिनका वेबसाइट में कोई काम नहीं। यह कोड्स केवल आपके पेज का लोड टाइम बढ़ाते है। पहला कदम हमे उसे रिमूव करना होना चाहिए।

WP-rocket के साथ Css और Javascript हटाने के लिए यह गाइड देखे

#2. कम से कम प्लगइन का इस्तेमाल – “प्लगिन्स” सभी एक टूल्स है आप जितने ज्यादा आप प्लगिन्स का इस्तेमाल करेंगे आपका काम तो आसान हो जाता है लेकिन वेबसाइट स्लो होती चली जाती है 

#3. फ़ास्ट होस्टिंग का इस्तेमाल करे – कोई भी घटिया होस्टिंग ना ले। सोच समझकर ही होस्टिंग का चुनाव करे खास करके तब जा आप नए है और पहली बार होस्टिंग लेना चाहते है  

ब्लूहोस्ट सबसे अच्छी होस्टिंग मानी जाती है सभी इसे रेकमंड करते है लेकिन मैंने अभी तक इसका इस्तेमाल नहीं किया। मैं बिगरॉक की होस्टिंग इस्तेमाल कर रहा हु और मुझे काफी समय हो गया लेकिन आज तक कोई दिक्कत नहीं आई। 

〈 पढ़ने योग्य जरूरी पोस्ट 〈

SEO Measure Kyu Or Kaise Kare – (Kumar G SEO Wale)

Page Ranking Signal Update (Roll Out May – 2021)

Google Algorithm Kya Hota Hai – (Updated Guide 2021)

On Site SEO In Hindi : Make Perfect SEO Strategy – (2021)

#4. CDN का इस्तेमाल करे – इसका मतलब है content delivery network. यदि आप वेबसाइट को cdn के साथ जोड़ लेते है तब यूजर कभी कोई खोज करता है तो जो वेबसाइट का ओरिजिनल सर्वर से content delivery ना होकर किसी पास

वाले सर्वर से content delivery होती है। 

यह यूजर और ओरिजिनल सर्वर  के डिस्टेंस को खत्म करता है जिससे content delivery में कम समय लगता और वेबसाइट फ़ास्ट लोड होती है। 

〉 Conclusion 

वेबसाइट की गति मायने रखती है इसलिए आज इंटरनेट पर इस पर बहुत सारे आर्टिकल लिखे जा चुके है। वेबसाइट स्पीड को हमेशा परखते रहे यह हमेशा करने वाली क्रिया है आप इनसे दूर नहीं जा सकते 

यदि आपके पास काफी बड़ी वेबसाइट फिर आपको होस्टिंग के प्रीमियम प्लान को लेना चाहिए और यदि छोटी वेबसाइट है फिर आपका बेसिक प्लान से भी काम चल जायेगा। 

यदि यह पोस्ट आपको अच्छा लगा तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले। 

Spread the love

Leave a Reply