Instagram Algorithm Kya Hai New Changes 2022)

  • Post author:
  • Post last modified:

Instagram Algorithm Meaning In Hindi

इंस्टाग्राम एल्गोरिथ्म और मैट्रिक इंस्टाग्राम पर लंबे समय तक बने रहने के लिए जरूरी जानकारी होती है यह एल्गोरिथ्म गाइडलाइन और रूल्स होते है यदि आप इन्हे पूरी तरह फॉलो करते हैं तो इस पर बहुत जल्दी ही “Reach” पा सकते हैं और Followers बढ़ा सकते हैं।

इंस्टाग्राम एल्गोरिथ्म को पढ़ना क्यों जरूरी है ?

सवाल यह है कि आप इस इंस्टाग्राम एल्गोरिथ्म को फॉलो क्यों करेंगे ? तो मैं आपको बता दूं कि यह इंस्टाग्राम की गाइड लाइन होती है यदि आप इसे नहीं पढ़ते हैं या ध्यान में नहीं रखते हैं तो आपका अकाउंट बंद भी हो सकता है।

वहीं दूसरी तरफ यदि आपको इसके बारे में पूरा ज्ञान होगा, तो आप इस पर लंबे समय तक बने रह सकते हैं।

Why Instagram Algorithm Change | इंस्टाग्राम एल्गोरिथम बार-बार चेंज क्यों होते हैं ?

कुछ हैकर जो गलत तरीकों का इस्तेमाल करते हैं जिससे लोगों तक गलत जानकारी पहुंच सकती है ऐसे लोग स्पैम और अफवाह भी फैला सकते हैं इन्हीं लोगों से बचाने के लिए इंस्टाग्राम के एल्गोरिथम बदलते रहते हैं ताकि इन्हें कोई ट्रैक ना कर सके और यह हैकिंग से बचा रहे।

How Instagram Algorithm Works | इंस्टाग्राम एल्गोरिथ्म काम कैसे करता है ?

जब – जब हम एल्गोरिथ्म शब्द को पढ़ते हैं तो यह काफी कठिन सा लगता है जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है इन्हे समझना कोई बड़ी दुविधा नहीं है।

एल्गोरिथ्म ऐसे मैट्रिक है जो यूजर के बिहेवियर को ट्रैक करते हैं और उसके अनुसार काम करते हैं। यह हजारों में यूजर के इंफेक्शन को ट्रैक करते हैं।

इंस्टाग्राम एल्गोरिथम के रैंकिंग सिग्नल कौन से हैं ?

अगर मैं आपको आज रैंकिंग सिग्नल बता देता हूं, तो आप खुद को इसके लिए तैयार करने लगेंगे और इस पोस्ट का उद्देश्य पूरा हो जाएगा।

पहला रैंकिंग सिग्नल है – प्रोफाइल विजिट

यदि एक यूजर किसी दूसरे यूजर की प्रोफाइल को विजिट करता है तो संभावना है कि वह उस में रुचि रखता है। और उसके किसी पोस्ट में कमेंट या लाइक करता है। यह सबसे बड़े रैंकिंग सिग्नल में से एक है।

दूसरा रैंकिंग सिग्नल है – टाइम ड्यूरेशन

यह टर्म भी रैंकिंग सिग्नल देती है कि आप किसी पोस्ट पर कितने समय तक रुके रहते हैं। यह सिग्नल इंस्टाग्राम को बताता है कि आप इसमें रुचि रख रहे हैं इसलिए वहां पर अपना समय बिता रहे हैं।
इंस्टाग्राम को ऐसी एक्टिविटी दिखाई देने पर उस कंटेंट को प्रासंगिक माना जाता है।

तीसरा रैंकिंग सिग्नल है – दिलचस्पी

आपने देखा होगा जिस व्यक्ति को खाने के बारे में रुचि रहती है उसे खाने से जुड़े हुए पोस्ट दिखाई देते है। आखिर यह कैसे होता है ? ऐसा तब होता है जब आप किसी दिलचस्प रखने वाले कंटेंट के साथ इंटरेक्ट करते हैं इसमें लाइक, कमेंट, शेयर शामिल हो सकता है।

Instagram Algorithm Change 2022 ?

यदि बात करेंगे इस साल 2021 और 2022 के मुकाबले इंस्टाग्राम एल्गोरिथ्म में कोई ज्यादा बदलाव नहीं आया है। वैसे हम आपको इसके बेसिक गाइडलाइन बताने वाले हैं।

Instagram Algorithm For Reels 2022

किसी व्यक्ति ने आपकी रील को कितने समय तक देखा है और उसके साथ कितना इंटरेक्ट किया है जैसे लाइक करना, कमेंट करना, शेयर करना आदि।

जितनी ज्यादा इंटरेक्शन आपके रील के साथ होती है उतना इस्टाग्राम का एल्गोरिथ्म उसे पुश करता है।

Activities – आपकी हर चाल इंस्टाग्राम नोटिस करता है। जिसके बेस पर वह आपके लिए कंटेंट लाता है।

Reels में रीच पाने के लिए करें :

  • अच्छे साउंड का इस्तेमाल करना
  • रील हाई क्वालिटी में बनाना
  • डुप्लीकेट वीडियो के बजाय ओरिजिनल कंटेंट डालना
  • ट्रेंडिंग Sounds पर रील्स बनाना
  • ट्रेंडिंग # का इस्तेमाल करना
  • कैप्शन में कीवर्ड का इस्तेमाल करना

Top Hashtags For Instagram Reels In India – 2022

#reels #instagram #reelsinstagram #trending #viral #love #explore #instagood #explorepage #tiktok #reelitfeelit #india #follow #photography #fyp #reel #instadaily #followforfollowback #likeforlikes #like #reelsvideo #memes #foryou #fashion #reelkarofeelkaro #music #ke #instagramreels #insta #o

#reelsindia #k #video #instareels #bollywood #repost #trend #beautiful #style #instalike #art #photooftheday #viralvideos #a #model #likes #trendingreels #likesforlike #nature #mumbai #motivation #m #makeup #youtube #r #foryoupage #post #exploremore #funny

Instagram पर पोस्ट करने का समय :

आपको यह भी पता होना चाहिए कि पोस्ट करने का सही समय क्या है सबसे अच्छा समय 9:00 बजे से 5:00 बजे तक का है और सबसे खराब समय सोमवार का है।
यह दोनों जानकारी एक Scenerio को देख कर दी गयी है।

Home Route

Spread the love

This Post Has One Comment

  1. Great Post…
    ये जरूर पढ़े : रील कैसे वायरल करे ?

Leave a Reply