Blogging Ki Images Ko SEO friendly Kaise Banaye Sikhe

  • Post author:
  • Post last modified:

ये कोई ऐसा तरीका नहीं है की अगर आप करते हो तो झट से आपका पोस्ट रैंक कर जायेगा जो genuine तरीका है मैं वही बताऊंगा जिससे अगर आप एक वेबसाइट चलाते हो तो आपको इसकी सही और सटीक जानकारी होना जरूरी है।

आज इस पोस्ट में हम जानेंगे ब्लॉगिंग के लिए Images Ko SEO Friendly Kaise Banaye 

अपने कंटेंट को और अच्छा दिखाने और समझाने के लिए Images का बड़ा योगदान है फिर चाहे वो एक यूजर के लिए हो या गूगल के लिए।

हमारे SEO के एक्सपर्ट्स का कहना है अगर आप एक वेबसाइट या ब्लॉग चलाते है अपनी पोस्ट में कम से कम एक इमेज का यूज़ करना जरूरी है।

अब इमेज का यूज़ करना जरूरी है इसका ये मतलब नहीं आप इमेज ही इमेज पोस्ट में भर दे ऐसा करने पर उल्टा आपको नुक्सान हो सकता है

तो अब सवाल आता है कैसी इमेज को अपने ब्लॉग या वेबसाइट में यूज़ करना चाहिए क्या इसका सही तरीका है तो चलिए जानते है।

IMAGES-KO-SEO-FRIENDLY-KAISE-BANAYE

ब्लॉग को अच्छा खासा रैंक करवाने के लिए Optimization करना जरूरी है फिर चाहे वो कंटेंट का Optimize करना हो या इमेज को। अगर आप बिना optimize के ऐसे ही इमेज को यूज़ करते जा रहे हो तो भाई इसका कोई फायदा नहीं। 

एक सवाल ये भी आता है की। ..

Image SEO Optimization Jaruri Kyu Hai 

SEJ की केस स्टडी से पता चलता है की इमेज कंटेंट में होने से यूजर को बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है

Great !

ब्लॉग या वेबसाइट में इमेज यूज़ करने से पहले इमेज का optimization करना ना भूले

बिना optimize की हुई images को गूगल समझ नहीं सकता की इमेज में है क्या ? और किसके बारे में है ? इसलिए optimization करना SEO का अहम फैक्टर माना जाता है।

अहम विषय : SEO kya hota hain

इसके साथ यह हमारी वेबसाइट को Attractive look देता है और हमारे कंटेंट को डिफाइन करने में मदद करता है।

जैसे मैने बताया जब गूगल आपकी इमेज को समझेगा ही नहीं तो जाहिर सी बात आपका पोस्ट रैंक भी नहीं करेगा।

इसलिए गूगल को समझाने के लिए की हमारी इमेज किस बारे में है हमे इमेज का SEO फ्रेंडली बनाना होता है।

[bctt tweet=”Image Optimization Tips ” username=”a1jaankari”]

SEO Kyu,Kaha Se, Kaise Kare Or Sikhe(Learn SEO Right Now)

Images ko SEO friendly Kaise banaye sikhe

इमेज को  SEO friendly बनाने के लिए कुछ points है जिसे आप ध्यान में रख कर image को optimize कर सकते है तो चलिए जानते है वो कौन से points है।

Images Kaha Se Laye ?

आप ऐसे ही कही से इमेज डाउनलोड या सेव करके अपनी वेबसाइट में नहीं लगा सकते। अगर आप ऐसा कर रहे हो तो रुक जाएये।

ऐसा करने करने पर आपको copyright का क्लेम मिल सकता। फिर आपकी वेबसाइट की रैंकिंग down हो जाएगी।

Free Copyright Images के लिए मैं कुछ वेबसाइट के नेम और लिंक दे रहा हू जहा से आप इमेज को डाउनलोड कर सकते है

फिर चाहे आपका ब्लॉग या वेबसाइट आप इस्तेमाल कर सकते हो कोई copyright नहीं लगने वाला।

नहीं तो आप खुद की इमेज क्रिएट करके भी अपने ब्लॉग या वेबसाइट में कर सकते है।

खुद की इमेज को बनाने के लिए आप Canva पर जा सकते है मैं खुद इमेज को canva पर बनाता हू।

अहम विषय :

〈 5 Powerful Image SEO Tips In Hindi 〉

#1. Image Format 

आप वेबसाइट में तरह तरह इमेज फॉर्मेट यूज़ करते होंगे जैसे JPG, PNG, WEBP. आदि।

आप कोई भी फॉर्मेट यूज़ कर सकते है वैसे ज्यादा JPG और PNG फॉर्मेट यूज़ किया जाता है मै Recommand करता हू की Jpg फॉर्मेट का इस्तेमाल करे और Screenshots के लिए Png फॉर्मेट का यूज़ कीजिये।

SEO Me Hone Wali Galtiyan (Complete SEO Mistakes Checklist)

Crawling & Indexing Issue Kaise Solve Kare-2021 (Step By Step)

#2. Image Compress 

आपको इमेज के साइज को Compress करके ही यूज़ करना है बड़ी साइज की इमेज आपके ब्लॉग या वेबसाइट दोनों के लिए सही नहीं।

बड़ी साइज की इमेज आपके वेबसाइट की स्पीड को कम कर देगा। जो आपको होने नहीं देना है इसलिए इमेज को यूज़ करने से पहले इमेज के साइज की reduce कर ले।

इमेज के साइज को कम करने के लिए निचे दी गयी वेबसाइट पर जा कर सकते है। कुछ ही सेकण्ड्स में आपकी इमेज compress हो जाएगी।

इसमें से मैं खुद Tinypng यूज़ करता हू मेरी इमेज चंद सेकंड्स में ही compress हो जाती है

 Keyword Kya Hota Hai

Blog Post Likhne Se Pehle Or Baad Mein Kya-Kya Kare (2021)

#3. Rename Image

आपको इमेज को रीनेम करके ही अपनी वेबसाइट में यूज़ करना है। क्युकी by default जो names होते है वो गूगल की इमेज समझने में परेशानी खड़ी करते है

हमे SEO फ्रेंडली रीनेम बनाना है आप रीनेम में अपना फोकस कीवर्ड का इस्तेमाल करे जिसे हम टारगेट कीवर्ड भी कहते है।

corona-virus

#4. Add SEO Alt Text 

Alt text का मतलब होता है Alternative text. आपको अपने इमेज में alt text जरूर इस्तेमाल करना है। 

इससे होगा क्या एक तो गूगल को इमेज को समझने में आसानी होगी दूसरा जब कभी इंटरनेट स्लो होता है तो उस वजह से हमारी इमेज लोड नहीं हो पाती ऐसे में अगर हमने इमेज में alt text डाला हुआ होगा तो waha आपका alt टेक्स्ट शो होने लगेगा।

जिससे यूजर को इमेज के बारे में पता लग जाता है।

वर्डप्रेस में ऑल्ट टेक्स्ट का कॉलम ⇓

wordpress-alt-text
 
ब्लॉगर में ऑल्ट टेक्स्ट का कॉलम ⇓
 
blogger-alt-text
 
सलाह – आप अपने alt text के बीच में (-) डैश का यूज़ कर सकते है इससे गूगल को समझने में और आसानी होती है। 
 

#5. Image Title

इमेज के टाइटल में अपने इमेज के बारे में short way में लिखिए या फिर आप अपना फोकस कीवर्ड भी डाल सकते है।
 
[bctt tweet=”Wordpress Image SEO Plugins” username=”a1jaankari”]

WordPress Image SEO Plugins

इमेज की Optimization के लिए वर्डप्रेस वालो के लिए तो बहुत सारे प्लगिन्स है जिसे बस आपको Activate करना है और आपका काम हो जायेगा। अब जब आप किसी में पोस्ट में इमेज को ऐड करेंगे तो वो Automatically कम्प्रेस हो जाएगी।

  • Smush
  • EWWW Image Optimizer
  • Shortpixel Image Optimizer

यह कुछ प्रचलित प्लगिन्स है जिसे आप भी इस्तेमाल करके अपने वेबसाइट की इमेज को optimize कर सकते है।

Blog ka page experience kaise check kare 

Image Ko SEO Friendly Banane Ke Fayde

  • गूगल को आपके कंटेंट को समझने में असानी होती है।
  • वेबसाइट देखने में सुन्दर लगती है।
  • यूजर को अपनी तरफ Attract करती है।
  • एक एसइओ फ्रेंडली कंटेंट बनाने में मदद करती है।
  • Fully Optimize इमेज होने पर इमेज से भी ट्रैफिक आने की सम्भावना होती है।

नोट : इमेज को SEO फ्रेंडली बनाने का हमारा यही मकसद है की गूगल आपकी इमेज को झट से समझ जाये की इमेज किस बारे में है

निष्कर्ष (Conclusion) 

मुझे पूरी उम्मीद है की आपको ब्लॉगिंग के लिए Images Ko SEO Friendly Kaise Banaye समझ में आ चुका होगा।

साथ ही हमने जाना इमेज एक वेबसाइट और ब्लॉग के लिए इमेज  कितनी मायने रखती है। 

आपको मेरी द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी है तो इसे अपने यार दोस्तों ,रिश्तेदारों और अपने आस पास के लोगो के साथ शेयर करे।

यह भी पढ़े :

Google Algorithm kya hai

Most Blogging Questions Asked (Cover Complete Blogging FAQs)

Apne Keyword Ki Position Kaise Check Kare

Top Hindi & Eng Blogging Youtube Channels (Learn Blogging Fast)

How To Build Images/Charts/Infographics/ For Blogs Today

How To Find Your Target Audience For Blogs(New #4 Step Lead)

Beginners Low Competition Keywords Kaise Choose Kare – 2021

9 Baate Jo Har New Blogger Sochta Hai Ki ? (Blogging Reality)

Spread the love

This Post Has One Comment

Leave a Reply