How To Start A Free Blogging Course In Hindi (Complete Guide)

  • Post author:
  • Post last modified:

तो कैसे है आप सब ?

दोस्तों, किसी चीज़ को सीखने के लिए कोर्स तैयार किये जाते है कुछ फ्री होते है तो कुछ पेड ! जिसके लिए हमे पैसे देने होते है। काफी सारे हमने ऑनलाइन ब्लॉगिंग कोर्स देखे होंगे जैसे Udemy जो काफी पॉपुलर है।

Hello’ Bloggers 

इसी तरह आज इस पोस्ट हम यह सीखेंगे की हम खुद का कैसे एक ब्लॉग का कोर्स शुरू कर सकते है How To Start A Free Blogging Course

और लोगो को अपने कोर्स के ज़रिये ब्लॉगिंग गाइड कर सकते है।

Let’s start…

ब्लॉग कोर्स के लिए आपको किन योग्यताओं की आवश्यकता है ?

यह शुरू करने के लिए किसी भी तरह कोई डिग्री की आवश्यकता नहीं है और नाही कुछ स्टडी मेटर करती है एक आम लड़का या लड़की इसे शुरू कर सकती है।

ब्लॉगिंग कोर्स के लिए क्या आवश्यक है

खुद का एक ब्लॉग होना आवश्यक है जिस पर ब्लॉगिंग कोर्स शुरू करने जा रहे है और तय की गयी अहम रणनीतियाँ ! आगे इस पर हम विस्तार में चर्चा करेंगे।

ब्लॉगिंग कोर्स के लिए आपको किन उपकरणों की आवश्यकता है?

  • एक लैपटॉप
  • इंटरनेट कनेक्शन

How To Start A Free Blogging Course In Hindi

क्यों ,किसके लिए और उदेश्य

आपका यह तय करना जरूरी है की यह कोर्स क्यों है ? किसके लिए है ? इसे शुरू करने का क्या मकसद है ?
उत्तर : …………………………………
उत्तर मिल जाने के बाद हमें अपने कुछ रणनीति को अपनाने की आवश्यकता होगी। कोर्स को सीरीज की तरह शुरू करने की आवश्यकता होगी। जिससे यदि कोई हमारे ब्लॉगिंग कोर्स के जरिए ब्लॉगिंग को सीखना चाह्ता हैं तो आसानी से पढ़कर सीख सके।

एक ब्लॉगर का माइंड सेट कैसा होना चाहिए

इस काम के लिए पॉजिटिव माइंडसेट का होना आवश्यक है यह ऐसी फील्ड है जिसमें लगातार काम करने की आवश्यकता होती है यदि  कुछ समय बाद आप थक गए या बोर हो जाते है तो ब्लॉगिंग आप शायद ही करेंगे।
कुछ नया सीखने से डरते है तो ब्लॉगिंग आपके लिए नहीं है।
नोट : एक ब्लॉग कोर्स में ये सारी guidence का होना जरूरी है यह यूजर के लिए तब ज्यादा फायदे वाला साबित होगा जब आप इनकी पूरी जानकारी रखते होंगे ताकि आप ज्यादा कुछ बाँट पाए। 

#1 Niche (Topic) का चुनाव

  • टॉपिक का चुनाव करना जो लाभदायक और दिलचस्प हो
  • अपनी ऑडियंस को बेहतर niche चुनाव करने में मदद करना
  • कोई ऐसा टॉपिक जो लंबे समय तक बना रहे
  • कम कंपटीशन वाले टॉपिक का चुनाव करना।

100% First Class Blog Topics In Hindi

#2 ब्लॉगिंग प्लेटफार्म

Wix और blogger ऐसे प्लेटफार्म है जिसमे मुफ्त में ब्लॉगिंग करना शुरू कर सकते हैं आपको एक भी पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी आप कुछ ही समय में अपना खुद का ब्लॉग बना सकते हैं आपके पास बस एक जीमेल अकाउंट होना चाहिए।
यह तो बात हो गई मुफ्त प्लेटफार्म की।

वर्डप्रेस प्लेटफार्म

  • बेस्ट थीम का चुनाव
  • वर्डप्रेस की कुछ बेसिक सेटिंग
  • SSL को इंस्टॉल करना

#3 डोमेन और होस्टिंग

  • बेस्ट डोमेन प्रोवाइडर
  • बेस्ट होस्टिंग प्रोवाइडर
डोमेन को होस्टिंग से जोड़ने की प्रक्रिया को सिखाना।
डोमेन और होस्टिंग के फीचर को एक्सप्लेन करना और उनके फायदे और नुकसान के बारे में बताना।

#4 वर्डप्रेस सेटिंग्स

  • वर्डप्रेस को इंस्टॉल करना और कुछ जरूरी प्लगइन को इंस्टॉल करना।
  • बेस्ट थीम को चुनना और उसे कस्टमाइज करना।
  • कुछ इंपॉर्टेंट पेज बनाना।
  • About me पेज बनाकर अपने बारे में सारी जानकारी को बताना अपने ब्लॉग के बारे में बताना।
  • ब्लॉग में Subscription बटन को लगाना।

SEO Me Hone Wali Galtiyan (Complete SEO Mistakes Checklist)

#5 कीवर्ड रिसर्च

  • बेस्ट कीवर्ड रिसर्च टूल को रेफर करना करना
  • Google suggestions का इस्तेमाल करना
  • फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल और पेड कीवर्ड रिसर्च टूल
  • लौ कंपटीशन कीवर्ड
  • हाई सर्च वॉल्यूम कीवर्ड
  • लौ डिफिकल्टी कीवर्ड कीवर्ड

Beginners Low Competition Keywords Kaise Choose Kare – 2021

#6 ब्लॉग पोस्ट

  • एक बेहतर और क्वालिटी पोस्ट लिखना
  • कंटेंट को छोटे-छोटे पैराग्राफ में लिखना
  • अट्रैक्टिव हैडलाइन लिखना
  • बढ़िया डिस्क्रिप्शन बनाना।

High Quality Content Kaise Likhe (#7 Awesome Strategies)

#7  ब्लॉग ऑप्टिमाइजेशन

  • लॉन्ग टेल कीवर्ड को टारगेट करना
  • इमेज को ऑप्टिमाइज़ करना
  • टाइटल और डिस्क्रिप्शन में फोकस कीवर्ड को इम्प्लीमेंट करना
  • यूआरएल को छोटा रखना।
  • ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली बनाना
  • इंटरनल लिंकिंग करना।

Blog Ke Liye Actionable Conclusion Kaise Likhe (2021)

#8 आर्टिकल पब्लिश

  •  कंटेंट प्रमोशन
  • ब्लॉग  को अलग-अलग वेबसाइट पर पिंग करना
  • अपने Niche ग्रुप में, लिंक को भेजना।
  • Q&A साइट में लिंक को छोड़ना।

#9 वेबसाइट ट्रैफिक

  •  अपने टारगेट ऑडियंस का पता लगाना
  • ब्लॉग पोस्ट में इंफोग्राफिक्स इमेजेस स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल करना
  • अट्रैक्टिव टाइटल्स लिखना
  • ब्लॉग आर्टिकल में सोशल शेयरिंग बटन को इंप्लीमेंट करना
  • पुरानी ब्लॉग पोस्ट को फिर से शेयर करना
  • दूसरी वेबसाइट पर जाकर गैस पोस्टिंग करना
  • वीडियो और पॉडकास्ट डालना
  • ईमेल के जरिए कंटेंट को परमोट करना
  • ब्लॉग में पुश नोटिफिकेशन लगाना
  • हाई क्वालिटी बैकलिंक्स बनाना।

How To Find Your Target Audience For Blogs(New #4 Step Lead)

How To Build Images/Charts/Infographics/ For Blogs Today

#10 ब्लॉग monetization 

  • गूगल ऐडसेंस
  • एफिलिएट मार्केटिंग
  • डायरेक्ट सेलिंग
  • एडवरटाइजमेंट
  • Sell कोचिंग सर्विस

Blogging Course Online Free PDF 

जहाँ हम लोगो को ब्लॉगिंग कोर्स की सर्विस दे रहे है वहाँ हमे पीडीऍफ़ भी उपलब्ध करवाना चाहिए। हर एक strategy की हमे पीडीऍफ़ तैयार करके रखनी चाहिए फिर जैसे यूजर कोई पढ़ता है वह उसे बाद में कभी याद करने के लिए डॉक्यूमेंट की तरह रख सके। 

उदाहरण के लिए :

  1. Keyword Research Guide pdf 
  2. Best Blogging Niche pdf 
  3. Writing Content Tricks pdf 

Blogging Course Fees & Charges 

आपको यह तय करना होगा की आप अपना ब्लॉगिंग कोर्स फ्री रखना चाहते है या कुछ पैसे चार्ज करना चाहते है। 

Udemy एक पॉपुलर कंपनी है जो हर फील्ड की ऑनलाइन कोर्स की सर्विस दे रही है। ये अपने कोर्स के चार्ज करते है आप नीचे देख सकते है 

निष्कर्ष 

मुझे उम्मीद है जान गए होंगे की  कैसे हम खुद का एक ‘ ब्लॉग कोर्स ‘ शुरू करके लोगो की ऑनलाइन मदद कर सकते है। आज मैंने इस आपको बताया की यदि आप ब्लॉगिंग कोर्स शुरू कर रहे है तो आपको उसमे क्या क्या guidence का होना जरूरी है। 

अब आप खुद का ब्लॉग कोर्स शुरू करने के लिए तैयार है। 

अब बारी आपकी है आप कुछ बोले 

क्या आपका कोई ब्लॉगिंग कोर्स है या आपने मुफ्त में ब्लॉगिंग सीखी है ?

नीचे मुझे कमेंट में जरुर बताना आपका ब्लॉगिंग सीखने का मुख्य सोर्स क्या है ?

यदि आप यहाँ तक आ गए है तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले। 

और ज्यादा सीखे 

Crawling & Indexing Issue Kaise Solve Kare-2021 (Step By Step)

Top Hindi & Eng Blogging Youtube Channels (Learn Blogging Fast)

Most Blogging Questions Asked (Cover Complete Blogging FAQs)

Blog Post Likhne Se Pehle Or Baad Mein Kya-Kya Kare (2021)

SEO Kyu,Kaha Se, Kaise Kare Or Sikhe(Learn SEO Right Now)

Page Ranking Signal (2021) Google Page Ranking Algorithm

Google algorithm kya hota hai – (Updated 2021)

Blogging Ki Images Ko SEO friendly Kaise Banaye Sikhe

Spread the love

Leave a Reply