Beginners Low Competition Keywords Kaise Dhunde By Kumar G

  • Post author:
  • Post last modified:

सिर्फ कीवर्ड रिसर्च करने से किसी कीवर्ड को रैंक नहीं कराया जा सकता इसके लिए आपको सही कीवर्ड्स का चुनाव करना आना चाहिए। खास करके जब आप एक बिगिनर हो।

आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा अपने ब्लॉग के लिए Best Low Competition Keywords Kaise Dhund सकते है

तो चलिए जानते है..

What Is Keyword Competition ?

कुछ ऐसे कीवर्ड्स जो हर इंटरनेट मार्केटर इस्तेमाल कर रहा है और उस कीवर्ड पर अपना 100% रिजल्ट दे रहा है ऐसे में वह कीवर्ड काफी comptetive बन जाता है

जिससे उस कीवर्ड पर रैंक #1 पर आना कठिन है

क्युकी आप और हमारे जैसे कितने इस रेस को जितना चाहते है। हालाँकि यह दौड़ निरन्तर चलती रहेगी।

बहुत से नए ब्लॉगर यह गलती करते है की वह केवल ज्यादा सर्च वॉल्यूम देख कर उस कीवर्ड को टारगेट करने लगते है परिणाम स्वरूप उन्हें रिजल्ट नहीं मिलता

ohh no

ऐसा क्यों ?

ऐसे में कीवर्ड का कम्पटीशन ज्यादा हो सकता है या कीवर्ड डिफकल्टी ज्यादा हो सकती है जिससे हम उस Keywords Per Rank नहीं कर पाते।

मेरी अपनी बात : मैं अपना बताऊ तो शुरू मैंने भी यह गलती की। सर्च वॉल्यूम और cpc देख कर उस Keywords को मैं टारगेट करने लगता। हुआ क्या ? मुझे कोई रिजल्ट देखने को नहीं मिला।

फिर मैंने ये बात सीखी की मुझे low competition keywords ढूंढने होंगे जिससे में आसानी से रैंक कर सकू और ज्यादा मेहनत भी ना करनी पड़े।

[bctt tweet=” Competition Keywords ” username=”a1jaankari”]

low-competition-keywords

Step#1 – Choose Keyword Competition

〉 Low Competition Keywords Important Kyu Hai

जाहिर है आपने ब्लॉग बनाया है ताकि आप गूगल पर अपने कीवर्ड्स पर रैंक करे, लोग आपके आर्टिकल को पढ़े और अच्छा खासा ट्रैफिक आये।

जब आपका कीवर्ड रैंक नहीं करता फिर मन दुखी हो जाता है की इतनी मेहनत करके भी कीवर्ड रैंक नहीं कर रहा। इसके बहुत कारण हो सकते है लेकिन दो आम कारण है

  1. High Competition
  2. High Keyword Difficulty

एक बिगिनर के लिए लौ कम्पटीशन कीवर्ड्स को ही टारगेट करना सही रहता यदि आप ऐसा नहीं करते तो आपके लिए रैंक कर पाना बहुत कठिन हो सकता है।

इसके लिए आप को कौन सा कीवर्ड टारगेट करना है यह आपको अच्छी तरह मालूम होना चाहिए।

शुक्र है ! आप यहाँ है

Step#2 – Choose Keyword Type For Target

  • Less Competition
  • No Competition
  • No CPC

आपको ऐसे कीवर्ड्स ढूंढ़ने है जिनका कम्पटीशन लौ है या है ही नहीं। अभी भी आपको बहुत से ऐसे कीवर्ड मिल जायेंगे जिसे किसी ने कवर नहीं किया और कुछ ने किया भी है तो आप शायद उनसे अच्छा करने की सोच रखते होंगे

है ना ?

मैं आपको एक सलाह देना चाहूंगा जिन कीवर्ड्स का Cpc जीरो होता है अक्सर लोग उस पर काम ही नहीं करते। यह सोच कर की क्या फायदा Cpc तो है नहीं, मैं इस पर काम क्यों करू ?

आप सही है…

लेकिन ! ज़रा सोचिये यदि आप ऐसे कीवर्ड्स पर अपने पोस्ट को रैंक करवा लेते है, जिसका सर्च वॉल्यूम अच्छा है तो उस कीवर्ड में उन कीवर्ड्स की मास्टर इंटरनल लिंकिंग कीजिये जिसका Cpc अच्छा खासा है।

अगर आप यूजर को क्वालिटी कंटेंट दे रहे है तो वो आपके सभी आर्टिकल को पढ़ने की इच्छा रखता होगा।

Note: And also target average keyword difficulty keywords

Step#3 – Find Low Competition Keywords

〉 How To Find Low Competition Keywords

आप कीवर्ड्स को फाइंड करने के लिए फ्री या पेड टूल का इस्तेमाल कर सकते है। मैं semrush का यूज़ कर रहा हू।

1. Open Semrush, keyword magic tool

( अपना कीवर्ड डाले, टारगेट कंट्री सेलेक्ट करे और सर्च बटन पर क्लिक कीजिये )

example के लिए मैंने इंटरनेट मार्केटिंग कीवर्ड डाला

semrush-keyword-tool

2. Click keyword difficulty (kd) button ⇓

semrush-keyword-diffculty

3. Select 0 – 39 % easy (KD) and apply ⇓

adjust-keyword-difficulty

अब आपके सामने सारे लौ competition कीवर्ड्स की लिस्ट है जिनका कम्पटीशन बहुत ही कम है ⇓

low-comptition-keywords

आप साइड में देखेंगे तो आपको और कीवर्ड्स मिलेंगे ⇓

whole-keywords

इसी तरह आप जिस भी टॉपिक अपना पोस्ट लिखना चाहते है उसके less कम्पटीशन कीवर्ड्स को फाइंड करके असानी से रैंक करवा सकते है।

मेरे कहने यही मतलब है की जिस भी कीवर्ड को आप टारगेट करने जा रहे है उसे अच्छी तरह जाँच लेना समझदारी वाली बात है।

नहीं तो आप ऐसे समय बर्बाद करने में जुटे रहेंगे।

अब इस स्क्रीनशॉट में देखे ⇓

keyword

इसका सर्च वॉल्यूम है 1000 है लेकिन कम्पटीशन है 0.4 com और cpc जीरो है शयद इसलिए किसी ने इस पर काम नहीं किया

जैसे मैंने पहले बताया आपको जीरो cpc वाले कीवर्ड्स पर भी काम करना है।

और ऐसे कीवर्ड्स पर पोस्ट को रैंक करके high cpc वाले कीवर्ड्स की इंटरनल लिंकिंग करनी है और ट्रैफिक generate करना है इसके दो और फायदे है

  • बाउंस रेट कम कर सकते है
  • कंटेंट प्रमोट करने का अवसर मिलता है

Best Keywords For New Blogs Are – Long Tail Keywords 

Step#4 – Convert Long Tail Keywords

इस कीवर्ड्स की रेस में जीतने के लिए हमे अपने less competition कीवर्ड्स ढूंढ कर के उन्हें लॉन्ग टेल कीवर्ड्स में कन्वर्ट करना है।

रैंक करने के लिए यह बहुत अच्छा तरीका हो सकता है

〈Example of keywords〉

(Normal Keyword) ⇓

Internet Marketing Success

(Long Tail Keyword) ⇓

Most Effective Internet Marketing Success Tips & Tricks 2021

आप फ्री लॉन्ग टेल कीवर्ड्स फाइंड करने के लिए मोस्ट पॉपुलर फ्री टूल kwfinder का इस्तेमाल कर सकते है।

Find long tail keywords 2 way

Kwfinder एक SEO Tool है जो आपको फ्री में कीवर्ड रिसर्च करने की सुविधा कुछ हद देता है। जो एक बिगिनर के लिए काफी है 

इसमें अपना कीवर्ड डाले, टारगेट कंट्री सेलेक्ट करे और फाइंड बटन पर क्लिक कीजिए।

kwfinder

search-keyword

आप नीचे स्क्रॉल कीजिये आपको सारे लॉन्ग टेल कीवर्ड्स दिखेंगे

long-tail-keywords

इस तरह आप अपना टॉपिक डाल करके उसके लॉन्ग टेल कीवर्ड्स निकाल कर उन्हें टारगेट कर सकते है। नहीं तो आप गूगल से भी लॉन्ग टेल कीवर्ड्स आराम से निकाल सकते है।

internet-marketing

आपने देखा जैसे मैंने गूगल में इंटरनेट मार्केटिंग लिखा और स्पेस देता हू तो गूगल विचार को खींचने लगता है जिससे लम्बी पूंछ वाले कीवर्ड मिल जाते है।

आप इन कीवर्ड में हेल्पिंग वर्ब डाल के और अच्छा खासा लॉन्ग टेल कीवर्ड्स बना सकते है।

हेल्पिंग वर्ब जैसे Best, Top, Under, आदि।

〈 पढ़ने योग्य जरूरी पोस्ट 〉

10 Ways Search Engine Visibility Kaise Badhaye (Kumar G )

8 SEO Content Writing Strategy (Kumar G )

SEO Measure Kyu Or Kaise Kare – (Kumar G)

On Site SEO In Hindi : Make Perfect SEO Strategy –

〉 Conclusion

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद मैं आशा कर सकता हू आपसे की आप अब अपने ब्लॉग के लिए के लिए सही Low Competition Keywords को चुनाव करके उन्हें ही टारगेट करेंगे।

और अभी के लिए हाई कीवर्ड डिफीकल्टी कीवर्ड्स पर काम करके अपना समय जाया नहीं करेंगे। नीचे कमेंट करके मुझे बताये आपने कीवर्ड को रैंक कराने के लिए क्या-क्या चीज़े सीखी।

यदि मेरी जानकारी आपके काम में आती है तो इसे अपने सभी यार दोस्तों, रिश्तेदारों आस पड़ोस के साथ शेयर जरुर करे

This Post Has 5 Comments

  1. Thankyou so much brother. Apne itne acche se samjhya….ki kis keywords ko hme target krna cahiye or kis ko nhi….
    Waise to mai abhi very high search volume keywords ko target kr raha tha .
    Jiska koi fayda nhi mil raha tha.

    Thankyou so much……💌

  2. Great Job,
    This article is very helpful for me.
    Thank You

Leave a Reply