Google Algorithm Kya Hota Hai (Updated Guide 2022)

  • Post author:
  • Post last modified:

जो भाई लोग ब्लॉगिंग की फील्ड में काम कर रहे है उन्हें Google algorithm kya hota hai और कैसे काम करता है SEO में इसकी क्या जगह है तकरीबन जानते ही होंगे 

लेकिन जो नए ब्लॉगर है उनके लिए ये Google algorithm के बारे में जानकारी होना ज़रूरी है की आखिर एक ब्लॉग या वेबसाइट पर इसका क्या impact है

सवाल बहुत है

मैं आपको लगभग सारे important factor बताने जा रहा हू जिसे आप अगर ध्यान रखते है तो आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट सही ढंग से optimize कर पाओगे

तो चलिए विस्तार में आते है..

google-algorithm-kya-hota-hai

Google Algorithm Defination In Hindi

‘गूगल एल्गोरिथ्म’ SEO की एक ऐसी प्रक्रिया है जो हमारे SERPs आ रहे पोस्ट और पेज पर अपना इफ़ेक्ट दिखाती है जिस वजह से पोस्ट की रैंकिंग ऊपर-नीचे होती रहती है। 

गूगल एल्गोरिथ्म का उदेश्य उपयोगकर्ता को बढ़िया यूजर एक्सपीरियंस के साथ हाई क्वालिटी कंटेंट देना है और खोज रैंकिंग में सुधार करना है। 

हम कह सकते है की गूगल एल्गोरिथ्म एक filter का काम करता है जो क्वालिटी कंटेंट को छांट कर ऊपर रखता है और जो low quality content होते है उन्हें नीचे कर देता है। 

गूगल अपने एल्गोरिथ्म चेंज करता रहता है। 

google algorithm

गूगल जो हमारा पॉपुलर सर्च इंजन है वह हमेशा इसी कोशिश में रहता है की अगर कोई यूजर कोई query सर्च करता है तो उसे रिलेवेंट रिजल्ट मिले, क्योकि आधी-अधूरी और uninformative जानकारी ना तो गूगल पसंद करता है ना कोई यूजर करेगा।

 इसलिए एक रिलेवेंट रिजल्ट दिखाने के लिए जिन factors को इस्तेमाल में लिया जाता है वो सब गूगल एल्गोरिथ्म में आते है। 

एक SEO फ्रेंडली ब्लॉग आर्टिकल लिखे जिसे सर्च इंजन आसानी से समझ सके। 

नोट : गूगल लगभग 200+ factors इस्तेमाल करता है फिर जा के आपकी पोस्ट की रैंकिंग तय की जाती है। 

Google Algorithm Kaise Kaam Karta Hai 

जब कोई यूजर सर्च इंजन में अपना कीवर्डडाल कर सर्च करता है तो गूगल उस कीवर्ड को लेकर बेस्ट quality कंटेंट को आपके SERPs पेज पर दिखाता है। 

गूगल का एल्गोरिथ्म काम कैसे करता है इसको अच्छे से समझने के लिए आपका यह जानना जरूरी है की सर्च इंजन है जैसे गूगल, yahoo और bing यह सब काम कैसे करते है

अगर आप जानना चाहते है तो आप मेरे SEO वाले पोस्ट SEO क्या हैको पढ़िए मैंने उसमे इसका बेसिक बताया हुआ है।

1) Crawling web pages

गूगल के bots & spiders आपके पेज को क्रॉल करते है क्रॉल से मेरा मतलब है आपके वेब पेज की जाँच होती है।

2) Analysis content

आपके वेब पेज की जाँच के बाद आपके कंटेंट के मेटेरियल की anaylize किया जाता है जिसमे आपकी हेडिंग्स, कीवर्ड्स आदि शामिल होते है।

3) Storing content

इसमें गूगल आपके वेब पेज के कंटेट को अपने स्टोर बॉक्स में स्टोर कर लेता है।

4) Filter (decide ranking)

यह सब प्रक्रिया के बाद गूगल अपने फैक्टर्स लगा के, फ़िल्टर करके जो गूगल को बेस्ट लगता है वो उसे सर्च इंजन रिजल्ट के फर्स्ट पेज पर शो करवाता है।

[bctt tweet=”Google algorithm works” username=”a1jaankari”]

Google Algorithm For SEO In Hindi

SEO एक ऐसा तरीका है जिसे करके हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट को रैंक करवा सकते है वो भी कोई बिना पैसे दिए है ना अच्छी बात ?

पर आपको पता है की SEO करने के साथ साथ हमे गूगल के एल्गोरिथ्म पर भी ध्यान रखना जरूरी है कही आप कुछ ऐसी गलती ना कर बैठे जिसका आपको बाद में पछतावा हो। 

यदि आप SEO सीखनाचाहते है या SEO की गलतीको सुधारना चाहते है तो यह दोनों गाइड पढ़े। 

[bctt tweet=”Google Algorithm update in hindi” username=”a1jaankari”]

Google’s Algorithm Update In Hindi

जैसे की मैने अभी बताया की गूगल की कोशिश रहती है वो अपने यूजर को perfect experience के साथ हाई क्वालिटी कंटेंट दे। Quality कंटेंट वही होता है जो यूजर को चाहिए उसे एक ही कंटेंट में मिल जाये। जिससे उसे किसी पेज पर जाने की जरूरत ही ना पड़े।

वैसे गूगल अपने एल्गोरिथ्म चेंज करता रहता है जिससे कोई भी इन एल्गोरिथ्म को detect नहीं कर सकता। इससे होता क्या है की अगर कोई इन एल्गोरिथ्म के साथ छेड़छाड़ करता है तो गूगल उसको penalty दे सकता है।

फिर आपका वह चाहे ब्लॉग हो या वेबसाइट वो गूगल में दूर – दूर तक नज़र नहीं आने वाली।

असल में गूगल एल्गोरिथ्म का मकसद ही है की SERP को improve करना और fake जानकारी जैसे कंटेंट को ब्लॉक कर देना है जिससे यूजर को हमेशा सही और सटीक जानकारी मिले।

नोट : गूगल साल में हज़ारो अपडेट अपने एल्गोरिथ्म में करता है कुछ तो इतने छोटे होते है जिनका impact नज़र भी नहीं आता

लेकिन पिछले कुछ वर्षो के अपडेट ऐसे भी थे जिन्होंने low quality content वाले ब्लॉग की रैंकिंग पूरी down कर दी। 

इन अपडेट के आने पर रैंकिंग में काफी हद तक उतार- चढ़ाव देखा गया। तो आइये जानते है वो अपडेट कौन से थे।

Google Algorithm Updates List 

  • Fred
  • Core
  • RankBrain
  • Panda
  • Penguin
  • Humming Bird
  • Pigeon
  • Page Layout algorithm
  • Mobile-first index
  • Zero Result SERP Test

इनमे से Panda, Penguin और HummingBird मेजर अपडेट थे।

#1. Google Panda Update Kya Hai 

(FEB 24,2011)

google-panda-algorithm

 

जब यह अपडेट आया तो काफी लोगो के ब्लॉग की रैंकिंग में इम्पैक्ट दिखा। गूगल का panda अपडेट content की quality को टारगेट करता है

अगर आपका कंटेंट घटिया quality का है फिर तो गूगल के panda से आपके ब्लॉग कोई नहीं बचा सकता। वो आज नहीं कल इसका शिकार हो जायेगा और आपकी रैंकिंग डाउन हो जाएगी। 

1. छोटा कंटेंट ( Thin content )

लोग करते क्या है छोटे छोटे आर्टिकल लिख कर पब्लिश कर देते है। गूगल का पांडा ऐसे आर्टिकल को बिल्कुल पंसद नहीं करता जिसकी lenght काफी छोटी हो।

2. आधी-अधूरी जानकारी ( Uncomplete content )

जो ब्लॉगर भाई है वो आधा आर्टिकल लिख कर फटाफट पब्लिश करने के जोश में रहते है जिससे वो आर्टिकल में पूरी information नहीं देते और सारे टॉपिक कवर नहीं करते। गूगल पांडा ऐसी जानकारी को पसंद नहीं करता।

3. कंटेंट को कॉपी पेस्ट  ( Duplicate content )

कुछ लोग किसी और के आर्टिकल कॉपी कर के अपने पोस्ट में पेस्ट कर लेते है अगर ऐसे आप पकड़े जाते हो तो आपको पेनल्टी मिल सकती है इस मामले में panda एल्गोरिथ्म बहुत सटीक है।

4. एक ही कीवर्ड को बार बार लिखना ( Keyword stuffing )

ये तरीका बहुत पहले काम करता था अपने टारगेट कीवर्ड को बार बार लिख कर उस कीवर्ड को रैंक करवाते थे पर जब से पांडा अपडेट आया उसके बाद ये काम करने वाले को penality मिल सकती है। 

इन सभी points google panda नापसंद करता है।

[bctt tweet=”Google Panda Update” username=”a1jaankari”]

⇓ Google Panda update से impact हुए रैंकिंग को रिकवर कैसे करे ?

जैसे की मैने बताया panda आपके कंटेंट की quality को देखता है तो आपको कंटेंट लिखते समय ऊपर दिए गए points को आपको avoid करना है। हमेशा quality कंटेंट लिखना है यूजर और गूगल दोनों के हिसाब से optimize करना है।

कुछ पढ़ने योग्य पोस्ट 

Crawling & Indexing Issue Kaise Solve Kare-2021 (Step By Step)

Off Site SEO Kya Hai Or Kaise Kare – (Available Brief Explanation)

Blog Ke Liye Actionable Conclusion Kaise Likhe (2021)

Beginners Low Competition Keywords Kaise Choose Kare – 2021

10 Ways Search Engine Visibility Kaise Badhaye (Kumar G SEO Wale)

#2. Google Penguin Update Kya Hai 

( APR 24 ,2012 )

google-penguin-algorithm

 

इसका मेन मकसद यही है की जो आपने ब्लॉग में लिंक्स add किये है क्या वो आपके ब्लॉग या वेबसाइट के रिलेवेंट और अच्छी quality के है ? गूगल का पेंगुइन आपके वेब पेज implement सभी तरह के links की जाँच पड़ताल करता है।

अगर आपने अपने ब्लॉग या वेबसाइट में कोई link के साथ कोई स्पैम किया हुआ है तो आप पेंगुइन की नज़र से नहीं बच पाओगे। उसे गड़बड़ का पता चलता ही आपके ब्लॉग की रैंकिंग गिरा देगा, हो सकता है पेनल्टी भी दे दे। 

1. खरीदे हुए लिंक्स ( Paid links )

अपने ब्लॉग या वेबसाइट को permote करने के अलग अलग तरीके है उनमे से एक है पेड लिंक्स। fiverr जैसी कम्पनी लिंक्स बना कर बेचती है और लोग यूज़ भी करते है माना की तरीका बहुत से लोग काम में लेता है लेकिन आपको अवॉयड करना है।

2. ब्लॉग से लिंक का कोई रिश्ता ना होना ( Unrelated links )

कुछ लोग अपने ब्लॉग या वेबसाइट में unrelated लिंक्स ऐड देते है जिसका आपके ब्लॉग में दूर दूर तक कोई वास्ता ही नहीं। ऐसे में आप अपने यूजर को धोखा दे रहे हो। अगर आप भी ऐसा कर रहे हो तो रुक जाएये। गूगल का पेंगुइन आपके ब्लॉग की हर हरकत पर निगरानी कर रहा है।

3. बहुत ज्यादा मात्रा में लिंक ( Large number of links )

कुछ ब्लॉगर ऐसे भी जो सोचते है अगर वो अपने ब्लॉग में लिंक ही लिंक ऐड कर देंगे तो उनके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगेगा तो ऐसा नहीं है 

वो कहते है ना हर चीज़ लिमिट में अच्छी लगती है।

4. घटिया किस्म के बैकलिंक्स ( Low quality backlinks )

लोग अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए ढेर सारे बैकलिंक बना लेते है अधिक बैकलिंक के चक्कर में वो link quality पर ध्यान नहीं देते। जिससे उनसे फायदा ना होकर उल्टा नुक्सान भरना पड़ता है।

इस तरह लिंक्स गूगल का पेंगुइन पसंद नहीं करता। वो आपके ब्लॉग की रैंकिंग डाउन कर देगा।

⇓ Google Penguin update से impact हुए रैंकिंग को रिकवर कैसे करे ?

अपनी वेबसाइट और ब्लॉग में से ऐसे लिंक्स को हटा दे जो यूजर के किसी काम की नहीं। लिमिट में लिंक्स का यूज़ कीजिये जो नेचुरल लगे। अगर आप बैकलिंक बना रहे है तो उस वेबसाइट को की जाँच जरूर कीजिये उसका DA ,PA चैक करना ना भूले।

#3. Google Hummingbird Update Kya Hai 

( AUG 22,2013 )

google-hummingbird-algorithm

 

जब यूजर कोई query को सर्च करता है तो गूगल का hummingbird अपना काम शुरू कर देता है क्युकी यह real time में वर्क करता है

जैसे ही कोई कीवर्ड सर्च करते है गूगल उसके intent को पहचानने लगता है और उससे जुड़े कीवर्ड्स दिखाने लगता है।

असल में गूगल का hummingbird यूजर के intent को पहचानने का काम करता है और यूजर को exact रिजल्ट दिखाने की कोशिश में रहता है। आपको इतना तो आईडिया हो गया होगा ये एल्गोरिथ्म panda और penguin एल्गोरिथ्म से बिलकुल अलग है।

जहाँ पेंगुइन और पांडा रैंकिंग में अपना इम्पैक्ट दिखाता है वहां गूगल का hummingbird इनसे परे है यह यूजर की सर्च query पर ध्यान देता है

वैसे hummingbird long tail queries पर ज्यादा फोकस करता है इसका परिणाम भी ऐसा ही है लॉन्ग टेल queries पर हाई quality content को दिखाना सही समझता है।

जैसे लोग एक ही सवाल को अलग अलग तरीके से सर्च करते है तो hummingbird का यह काम है यूजर के इंटेंट की पहचान कर उसे रिलेवेंट रिजल्ट provide करना जो वह ढूंढ रहा है। 

नोट : अगर आप कोई आर्टिकल लिख रहे हो तो आपको इस बारे में पता होना चाहिए की लोग गूगल पर कौन से कीवर्ड्स काम में ले रहे है और उनका इंटेंट क्या है।

आप इतना तो जान होंगे गूगल एल्गोरिथ्म किसी ब्लॉग वेबसाइट को long term तक चलाने के लिए के लिए कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अगर आप गूगल की गाइडलाइन्स को follow करते है तो आप आर्गेनिक ट्रैफिक ला सकते है।

हलाकि की इसमें समय लगता है लेकिन long term के काफी अच्छा साबित होता है।

जैसे की मैने बताया गूगल अपने एल्गोरिथ्म को चेंज करता रहता है वो कभी खुल के नहीं बताता की उसने क्या changes किये है। ताकि security बनी रही और कोई इसका गलत इस्तेमाल ना कर पाए।

लेकिन हमारे कुछ SEO experts है जो एक्सपेरिमेंट्स पता लगा लेते है की गूगल ने इस बार किस एल्गोरिथ्म क्या चीज़े बदली है। 

ऐसे में आपकोmoz करना चाहिए ऐसे में होगा क्या जब भी कोई गूगल अपने एल्गोरिथ्म में changes करेगा या कोई न्यू अपडेट लायेगा तो आप को पता चल जायेगा।

इसके अलावा 2021 में, हालही में आये नए अपडेट :

Google Algorithm Update 2021 

Google algorithm update

 

〉 Google’s New Smith Algorithm

गूगल का नया एल्गोरिथ्म SMITH (Siamese Multi-depth Transformer-based Hierarchical) है जो लार्ज कंटेंट फॉर्म को और बेहतर तरीके से समझने का काम करेगा।

जहाँ गूगल का BERT किसी Phrase पर काम करता हैं, उसको समझता हैं अब स्मिथ पूरे लार्ज कंटेंट को पर काम करेगा और समझेगा।

अक्टूबर 2020 में गूगल ने पैसेज इंडेक्सिंग की एक अनाउंसमेंट की थी जिसमे आपके कंटेंट को केवल एक पैराग्राफ यूजर की क्वेरी रेलेवेंट होने पर दिखाया जाता है।

गूगल का कहना है स्मिथ बर्ट से ज्यादा रेलेवेंट रिजल्ट देना का दावा करता हैं

अब गूगल कभी offically अनाउंसमेंट नहीं करेगा की क्या गूगल स्मिथ एल्गोरिथ्म का प्रयोग कर रहा है या नहीं।

〉 Google’s BERT Algorithm 

गूगल का BERT (Bidirectional Encoder Representations from Transformers) जो अक्टूबर 2019 में आया। जो शुरू में केवल इंग्लिश लैंग्वेज में सिर्फ 10% quries में यूज़ किया गया। 

अब बर्ट हिंदी ब्लोग्स और वेबसाइट में इम्पैक्ट दिखा रहा है। गूगल का बर्ट एल्गोरिथ्म की phrase (सेंटेंस) को आगे और पीछे से दोनों तरफ समझ कर के रेलेवेंट आंसर देता हैं। जो गूगल को कंटेंट समझने में मदद करता हैं। 

〉 Google Core Update Kya Hai

गूगल का कोर अपडेट साल में दो से तीन बार देखने मिलता है जिसका उदेश्य खोज रैंकिंग को बेहतर बनाना है जो को सभी गूगल एल्गोरिथ्म उदेश्यों में से एक है।

यह अपडेट जून 2021 में और दूसरा अपडेट जुलाई 2021 में आया जिसे रोल आउट होने में एक से दो हफ्ते का समय बताया गया

हालाँकि की यह पक्का नहीं होता की तब तक इसका प्रभाव देखना को मिलेगा। इन एल्गोरिथ्म अपडेट को कई चरणों से गुज़ारा जाता है और परखा जाता है और फिर इन्हे जारी किया जाता है।

गूगल कोर अपडेट के लिए क्या करे ?

गूगल के कोर एल्गोरिथ्म अपडेट खोज रैंकिंग में बेहतर रिजल्ट को दिखाना है। इसके लिए आपको एक प्लानिंग की आवश्यकता है, सिर्फ इस अपडेट के लिए प्लानिंग का होना जरूरी है ? तो ऐसा नहीं है यह सभी के लिए लागू होता है

तो पहले कुछ सवाल है :

  • क्या वेबसाइट पर ऐसा कंटेंट मौजूद है जो दूसरी वेबसाइट से गुणवता वाली है ?
  • क्या वेबसाइट पर ऐसा कंटेंट है जिसके लिए लोग आपके ईमेल सब्क्रिप्शन ले ?
  • क्या वेबसाइट पर जो कंटेट है उस पर विशवास किया जा सकता है ?
  • क्या कंटेट कही से कॉपी करके लिखा है ?

यदि मैं EAT शब्द बोल रहा हूँ तो आपको यह ना लगे की  E-A-T क्या है होता है यदि आप सुच में EAT नहीं जानते तो यहाँ Offical pdf मौजूद है।

यदि आप E-A-T को समझ लेते है तो आप इन एल्गोरिथ्म से लड़ने के लिए तैयार है। 

〉 Googel Spam Link Update Kya Hai

यह अपडेट गूगल की तरफ से July 26, 2021 को जारी किया गया जिसका उदेश्य उन वेबसाइट को खोजना और उन्हें दण्ड देना था जो स्पैम करती है। जो गूगल की नियमो का पालन नहीं करती वह स्पैम लिंक कहलाते है। गूगल सभी एल्गोरिथ्म अपडेट धीरे धीरे role out होना शुरू होते है जैसे

पहले 10%, 30%, 50%, 80% और फिर 100%.

〉 Page Experience Update Kya Hai

गूगल का पेज एक्सपीरियंस का अपडेट अप्रैल को announce किया गया और जून के मध्य रोल आउट होना शुरू हुआ जिसे पूरा होने में काफी समय लगा और अंत में अगस्त तक पूरा जारी हुआ। ऐसे अपडेट पेज को बेहतर बनाने के लिए है।

यह गूगल के मुख्य कोर वेब वाइटल है  जिसमे सिक्योर वेब ब्राउज़िंग अपडेट अहम माना गया। जो गूगल के गाइडलाइन्स के खिलाफ काम करते है जो हैकिंग पर काम करते है उन वेबसाइट को SERPs से बाहर निकालना और वेबसाइट को बेहतर बनाने वाली सटीक उदेश्य थे। 

पेज एक्सपीरियंस का अपडेट के लिए क्या करे ?

यह अपडेट जब आया उसके कुछ समय बाद ही मैं इस पर मैंने एक पोस्ट जारी किया जो अपडेट के लिए आपकी वेबसाइट को तैयार करता है यदि आप मेरे साथ पहले से जुड़े थे तो आप जानते होंगे यदि नहीं तो अबइस देखिये।

〉 Conclusion

उम्मीद है की गूगल एल्गोरिथ्म क्या होता है आप समझ में आ गया होगा और SEO में एल्गोरिथ्म क्या भूमिका निभाता है आप इसे भली भाँति हो गए होंगे।

अब आप अपने विचार हमसे बाँटे मैं यह सुनना काफी पसंद करता हूँ, हाँ सच में। 

आपकी वेबसाइट में तरक्की हुई या नुक्सान भरना पड़ा ? मुझे जरूर बताये नीचे कमेंट में। 

अगर आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से संतुष्ट है तो निचे दिए गए सोशल बटन पर क्लिक करके इस पोस्ट को आग की तरह फैला दे।

Google Algorithm Core Update 2022

9 जून, 2022 के कोर अपडेट में काफी लोगों का ट्रैफिक down हुआ है डाटा से पता चलता है कि जिन वेबसाइट के मालिकों का ट्रैफिक डाउन है वह अधिकतर AI जनरेटर टूल का इस्तेमाल कर रहे थे

यह एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से कंटेंट जनरेट होते हैं, ऐसा करके वह अपने आप को कंटेंट लिखने से बचाते हैं

मई 2022 का कोर अपडेट इसी चीज को टारगेट करता है कि वह उन लोगों से बाहर निकालें जो एआई टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करके कंटेंट जनरेट करते हैं

गूगल के लिए AI से बने कंटेंट बुरे नहीं है लेकिन अच्छे भी नहीं है

FAQs :

Q1. पेज रैंक क्या होता है ?

Ans : पेज रैंक गूगल एल्गोरिथ्म है जिससे वेबसाइट को measure करते है।

Q2. क्या गूगल के एल्गोरिथ्म SEO में महत्व रखते है ?

Ans : जी, हाँ यदि आप इनके खिलाफ काम करते है तो आपको Penalty मिल सकती है।

Q3. गूगल एल्गोरिथ्म का दूसरा नाम क्या है ?

Ans : गूगल एल्गोरिथ्म का दूसरा नाम पेज रैंक है।

Q4. क्या गूगल एल्गोरिथ्म को पढ़ना जरूरी है ?

Ans: जी, हाँ यदि आप एक वेबसाइट के मालिक है तो यह आपके लिए है। 

Spread the love

This Post Has One Comment

  1. Great piece of content. I really appreciate the writer who took great initiative to create such a wonderful content.

Leave a Reply