क्रेडिट कार्ड से खरीदे क्रिप्टोकरंसी | Gemini Crypto Credit Card

  • Post author:
  • Post last modified:

यह एक अनोखी खबर है “Gemini” एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां पर हम क्रिप्टोकरंसी की खरीद और बेच कर सकते है। इसी क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है ने यह खबर जारी की है की वह अपना क्रेडिट कार्ड लांच कर रहे हैं जिससे कोई आदमी किसी क्रिप्टोकरंसी की खरीद और बेच क्रेडिट कार्ड से कर सकता है। इसके फायदे क्या है, आप इसका इस्तेमाल करेंगे सब हम आपको आज बताने वाले हैं।

Gemini Credit Card क्या है ?

मार्केट में आने वाले आम क्रेडिट कार्ड के जैसा ही यह क्रेडिट कार्ड है, बस इसमें इतना फर्क है कि आम क्रेडिट कार्ड में पैसे से लेनदेन होता है और इस कार्ड में क्रिप्टो करेंसी के रूप में लेनदेन किया जाता है।

Gemini Credit Card Release Date :

जेमिनी क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म, जिसने 1 साल की घोषणा के बाद इस क्रेडिट कार्ड को लांच किया। लांच होने से पहले ही इसमें लगभग 5,00,000 उपयोगकर्ता जोड़ चुके थे।

Gemini Credit Card Colours | जेमिनी क्रेडिट कार्ड के रंग

  • Black
  • Silver
  • Rose

Gemini Credit Card Benefits | जेमिनी क्रेडिट कार्ड के फायदे

  • आपको कोई भी एनुअल फीस नहीं देनी पड़ती।
  • हर ट्रांजैक्शन पर आपको क्रिप्टो रिवॉर्ड मिलते हैं
  • इसमें मौजूद 60+ क्रिप्टोकोर्रेंसी को किसी और क्रिप्टोकरंसी के साथ कभी भी एक्सचेंज कर सकते हैं।
  • विदेशों में ट्रांजैक्शन करने पर आपको 0 फीस लगती है।
  • यह कार्ड पूरी तरह से सुरक्षित है।

Gemini Credit Card Review In India

इसमें आपको खाने पर 3% और रेंट पर 2% और अन्य ट्रांजैक्शन पर 1% पर क्रिप्टो बैक देता है उदाहरण के लिए यदि आपने किसी रेस्टोरेंट में $100 का खाना खाया है तो आपको $3 आपको क्रिप्टो में वापिस मिल जाएंगे।

How To Get Gemini Credit Card In India

हम आको बता दें कि अभी यह भारत में लॉन्च नहीं किया गया है, यह केवल US के 50 कंट्री में ही लांच किया गया है, जिसे वहीं यूज कर सकते हैं पर आशा है कि भारत में यह लांच किया जाएगा जिससे आप भी क्रिप्टोकरंसी की खरीद और बेच कर सकेंगे।

Credit Card Limit : इस क्रेडिट कार्ड की लिमिट $1,000 का अनुमान है।

Home Route

Spread the love

Leave a Reply