Top 10 Gaming & Metaverse Cryptos In India – 2022

  • Post author:
  • Post last modified:

#10. Star Atlas

यह game आप को future मे ले कर जाने का दावा करती है मतलब जब आप इस गेम में एंट्री करेंगे तो इस गेम में साल 2620 चल रहा होगा और और आपको ऐसा एहसास होगा जैसे आप फ्यूचर में है .Unreal Engine 5 की टेक्नोलॉजी का यूज करके इस गेम को बनाया गया है

यह टेक्नोलॉजी न्यू टेक्नोलॉजी है जिसका इस्तेमाल बहुत कम गेमों में होता है इसकी मदद से इसके ग्राफिक्स में भी काफी इंप्रूव होते हैं और काफी सेनेमेटिक क्वालिटी visual का एहसास होता है यह हम आपको scifi एक्सपीरियंस देती है।

इस गेम की ब्लॉकचेन technology solana protocol पर base है।

NFT Token :
Nft token को बनाया और बेचने के लिए ETH – SOLANA BRIDGE के wormhole का इस्तेमाल की जाती है जोकि immutable डाटा सिक्योरिटी पर बनी है।

Play To Earn :
यह गेम एक play to earn गेम है जिसको खेलकर आप earn भी कर सकते हैं।

  • Cryptocurrency :
  • Atlas और Polis दूसरा की करेंसी का इस्तेमाल किया जाता है और सारी ट्रांजैक्शन गेम के अंदर इन्हीं दो करेंसी में की जाती है।
  • Atlas coin मार्केट में 448 रैंक पर ट्रेड करते हैं, इसकी करंट वैल्यू कॉइन मार्केट कैप के हिसाब से 2.50₹ है। इसको 3 सितंबर 2021 मैं लांच किया गया था।
  • Polis coin मार्केट में 584 रैंक पर ट्रेड करता है इसको भी 3 सितंबर 2021 को लॉन्च किया गया था और इसकी मार्केट में करंट वैल्यू ₹133 है।
  • Solana Protocol के जरिए इसकी ट्रांजैक्शन स्पीड लगभग 50000t/s ट्रांजैक्शन एक सेकंड में होती है, जो करेंसी में हो या नेटवर्क ग्रोथ में हो।

#9. FORTNITE

True story पर बेस यह गेम 21 july 2017 को लॉन्च की गई थी और उस वक्त ही गेम काफी पॉपुलर हुई और कई अवॉर्ड्स भी इस गेम में जीते जैसे कि –

  • On Going Game 2018
  • Multiplayer Game 2018
  • Evolving Game 2019

फिलहाल तो इस गेम ने कोई भी crypto currency लॉन्च नही की है मगर जल्दी ही यह metaverse मे नया प्रोजेक्ट शुरू करने वाली हैं और अपना token भी लॉन्च करने वाले है जिसका नाम v -buck हो सकता है, किसकी कीमत 1cent के करीब होगी।

#8. FARMERS WORLD

Farmers world गेम एक farming game है इस गेम के प्लेयर्स गेम की एनर्जी ऑल टूल्स का इस्तेमाल करते हैं और marketplace मैं सेल करते हैं
यह एक play to earn गेम है जिसमें प्लेयर्स –

  • Fww for wood
  • Fwf for food
  • Fwg for gold

इन गेम एसिड को कमाते हैं और मार्केट में बेचते हैं। इस गेम के डेवलपर्स का कहना है कि आने वाले कुछ ही समय में आप इस गेम को IOS OR ANDROID दोनों में खेल पाएंगे।

परंतु अभी गेम को अगर आप खेलना चाहते हैं तो आपके पास Axe Coin और Fishing Rod जरूर होनी चाहिए।

#7. SPLINTER LANDS

इस गेम को खेलने के लिए आपके पास BTC होना होगा फिर आपको अपने BTC को Gateio.Exchange पर अकाउंट बना कर उसमें ट्रांसफर करना होगा और GATEIO अकाउंट को गेम से लिंक करना होगा जिससे आप SPS मैं ट्रेड कर पाएंगे।

SPS में खेलने वाली खिलाड़ी बताते है कि गेम में बैलेंस और इवेंट, टूर्नामेंट, स्टोरीलाइन कब होगा। यह सुरक्षित ब्लॉकचेन बेस गेम है। Earning के रूप में आपको गेम CARD मिलेंगे जोकि एनएफटी के रूप में होंगे .आप चाहें तो इन Cards को मार्केटप्लेस में बीच के पैसे कमा सकते है

इस गेम के करंट एक्टिव प्लेस की संख्या 260K है। गेम के टोकन की बात करें तो जो टोकन है, वह गेम में इस्तेमाल होते हैं उन्हें हम DEC Token के नाम से जानते हैं। अगर आप Win Strack जीते हैं तो एक DEC का 5% बोनस के रूप मैं मिलता है।

इस समय DEC Token की कीमत ₹0.30 के आसपास है।

#6. MOBOX

Mobox एक ऐसा गेम है जो Defi और गेमिंग Nft को आपस में जोड़ता है, जिसे Mobox अपनी भाषा में gamefi कहते हैं। Mobox BNB Smart Chain पर बना है, जोकि एक खास तरह के एनएफटी pos ब्लॉकचेन नेटवर्क पर चलता है।

इसकी मदद से इस गेम के यूजर्स अपनी कमाई हुई एनएफटी को डिसेंट्रलाइज्ड तरीके से ओपन सी पर सेल कर सकते हैं। इस गेम में आप अपनी एनएफटी अन्य खिलाड़ियों को उधार देकर या प्लेटफार्म पर ब्लॉक चैन गेम खेल कर या फिर मोमो फार्मिंग के माध्यम से Mbox टोकन कमा सकते हैं।

फिलहाल इस टोकन की कीमत $8 के करीब है और आने वाले समय में इसकी कीमत बढ़ेगी इसका दावा किया जा रहा है। Mobox Platform एक फ्री टो प्ले एंड प्ले टू अर्न प्लेटफार्म है, जहां पर आप एम बॉक्स टोकन या गेमिंग एनएफटी कमा सकते हैं और इन्हें मार्केटप्लेस में बेचकर डेली इनकम बना सकते हैं।

#5. UPLAND

इस गेम को जनवरी 2020 में शुरू किया गया था इस गेम को आप IOS, Web Browser, Android सभी में खेल सकते हैं. Upland एक वर्चुअल रियल स्टेट गेम है जहां पर यूज़र अपनी वर्चुअल प्रॉपर्टी को खरीद, बेच और ट्रेड करने के लिए स्वतंत्र है।

इस मेटावर्स गेम के यूजर ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का यूज करके अपनी एनएफटी को UPX Token जोकि इस गेम का टोकन है इसके द्वारा ट्रेड कर सकते है। इस गेम को आप फ्री में खेल सकते हैं पर इस गेम का कहना है कि अगर आप अपने नेट वर्थ को बढ़ाने में दिलचस्पी रखते हैं तो आपको कुछ पैसे खर्च करने होंगे।

इसके टोकन UPX इसका करंट प्राइस 0.0001272$ है। इस गेम में एक कमी यही है कि आप इसके टोकन को खरीद सकते हैं लेकिन बेच नहीं सकते। अगर आप cash out करना चाहते हैं तो आपको upx टोकन से वर्चुअल प्रॉपर्टी को खरीदना होगा और फिर बाद में आप चाहे तो प्रॉपर्टी को USD मैं बेच सकते हैं।

#4. BOMB CRYPTO

इसमें खिलाड़ी Bcoin की खोज करते और लड़ते हुए बूम क्रिप्टो के heros का एक ग्रुप बनाते हैं। BOMB Crypto की शुरुआत 2011 में वियतनामी गेम डेवलपर कंपनी सेसपार्क ने की थी। इस गेम में निवेश करने के लिए आप एथेरियम की मदद से bcoin खरीद सकते हैं। इस गेम को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 10 bcoin होने चाहिए।

इस गेम के खिलाड़ी अन्य खिलाड़ियों के साथ समूह बना के और अपना एक नायक चुनकर लड़ाई करते हैं और इसमें शामिल होने के लिए कुछ राशि का निवेश करना होता है जीतने वाली टीम हारने वाली टीम की राशि की हकदार होती है। Bcoin इस वक्त ₹45 पर ट्रेंड कर रहा है।

#3. ALIEN WORLD

दिसंबर 2020 में लांच हुई इस गेम ने 1 साल में 3.6 मिलियन खिलाड़ियों को साथ में जोड़ा और प्रतिदिन 11 मिलीयन गेम प्ले के साथ इस गेम ने खुद को ब्लॉकचेन पर आधारित NFT ग्रुप के रूप में स्थापित किया।

यह Metaverse डिसेंट्रलाइज गेम एथेरियम और बाइनेंस स्मार्ट चैन पर चलती है। इसमें खिलाड़ी Decenterlized Finance और NFT का पूरी तरह इस्तेमाल कर सकते हैं और इस गेम के टोकन TLM का इस्तेमाल करते हुए आने वाली मिशन को पूरा करते हैं।

TLM टोकन क प्राइस इस वक्त ₹10 के आसपास ट्रेंड कर रहा है और अगर आप इस Coin में इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं तो एक सही डिसीजन है। इस गेम की बढ़ रही पॉपुलर को देखते हुए आने वाले समय में की अच्छी खासी वैल्यू होगी इस गेम में वर्चुअल लैंड और एनएफटी हमें ट्रेड करने की सुविधा भी मिलती है।

#2. The SANDBOX Game

इसकी खास बात यह है कि इसके में आप किसी भी तरह के मिशन को कंप्लीट करने या टारगेट को पूरा करना के लिए बंधित नहीं है. इस गेम में खिलाड़ी पूरी तरह से स्वतंत्र होता है उदाहरण के लिए हम GTA गेम को ले सकते हैं।

GTA गेम भी एक तरह से सैंडबॉक्स का ही रुप है। रोबॉक्स भी इस गेम का एक दिलचस्प रूप है जिसमे प्लेयर्स को दी जाने वाली फ्रीडम को बरकरार रखने के लिए Sandbox का जन्म हुआ

Minecraft एक Ultimate रूप है Sandbox का जिसमे आप कहीं भी जा सकते हैं और कुछ भी create करके पुर्ण रूप से मालिक बन सकते है।

इस समय सैंड coin ₹250 पर ट्रेड कर रहा है और निवेश करने के लिए बहुत अच्छा coin माना जा रहा है।

#1. Axie Infinity

पिछले साल 1.3 billion का रेवेन्यू जनरेट करके यह गेम टॉप NFT गेम बन गया है। इस गेम की शुरुआत 2018 में Sky Mavis ने की और इसकी को फाउंडर Trung Nguyen और Aleksander Larsen बने।

इस गेम को Ethereum प्लेटफार्म पर लॉन्च किया गया। अभी इस गेम के यूजेस के द्वारा 4 बिलियन की NFT सेल की गई है इस ame मे आप अलग – अलग तरह की NFT बना कर ओपन सी मार्केट प्लेस में सेल कर सकते हैं।

इसके लिए Metamask पर अकाउंट बनाना पड़ेगा और उसमें Ethereum डिपॉजिट भी करना पड़ेगा। अपने मेटा मार्क्स वॉलेट को इस गेम में लिंक करना होता है और एनएफटी को ट्रेड करना होता है।

इस गेम को शुरू करने के लिए कुछ AXIE Coin की भी जरूरत पड़ती है ताकि शुरू में आप इस गेम में मिलने वाले Parts जैसे कि –

  • Aquatic
  • Beast
  • Bird
  • Bug
  • Plant

Reptile आदि को खरीद सकें। मुख्य रूप से इस गेम में 3 Vs 3 की बैटल होती है और Breeding होती है, जिसके जरिए खिलाड़ी एनएफटी बनाते हैं और Slp Token को earn करते हैं। Slp Token भी इस गेम का हिस्सा है। जोकि ब्रीडिंग के जरिए कमाया जा सकता है इस वक्त इसकी कीमत ₹2 के आस पास है। AXIE Coin की कीमत लगभग ₹4300 के आस – पास है।

Conclusion : आज हमने TOP 10 METAVERSE CRYPTO GAME OR उनकी CRYPTO CURRENCY की बात की जो इन दिनों में खेली जा रही है ओर धीरे धीरे पॉपुलर हो रही है .

Frequently Asked Questions :

Q. सबसे पॉपुलर Metaverse Crypto कौन सा है ?

Ans : Axie Infinity.

Q. Metaverse क्रिप्टो गेम में कैसे निवेश कर सकते है ?

Ans : Metaverse गेम में निवेश करने के लिए किसी क्रिप्टो एक्सचेंज से निवेश करना शुरू कर सकते है।

Spread the love

Leave a Reply