Domain Name Meaning In Hindi

  • Post author:
  • Post last modified:

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जो है Domain Name Meaning In Hindi, पर जानेंगे Domain Name Kya Hota Hai,Domian कहाँ इस्तेमाल किया जाता है Domain कितने प्रकार के होते हैं, और Domain कहां से खरीदते हैं।

Domain Name Kya Hota Hai – Domain Name Meaning In Hindi

Domain Name वेबसाइट और ब्लॉग के नाम को कहते हैं जैसे किसी भी ब्लॉग पर जाने के हमें उसका नाम या IP ऐड्रेस, पता होना चाहिए तभी हम उस फलाना वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं, जिसे Domain Address कहते हैं।

जैसे मेरे ब्लॉग का डोमेन नेम है – a1jaankari

Domain Name Work कैसे करता है ?

किसी भी ब्लॉग और वेबसाइट का एक आईपी एड्रेस होता है आईपी एड्रेस की सहायता से हम उस पर फलाना वेबसाइट तक पहुंचे पाते हैं
आप सीधे सर्च बॉक्स में आईपी एड्रेस डाल कर भी उस पर पहुंच सकते हैं।

लेकिन चीजों को आसान करने के लिए नंबर को हटाकर नाम रखने का विकल्प चुना।

Domain Name कितने प्रकार के होते हैं ?

Domain Name दो प्रकार के होते है :

1) Top level Domain Name (TLD)

टॉप लेवल डोमेन वह डोमेन होते हैं, जो पूरे वर्ल्ड में सर्च किए जाते हैं और जिसके द्वारा जानकारी शेयर की जाती है उदाहरण के लिए :

.com – Commercial Site
.net – Network
.org – Organization Site
.edu – Education Site
.gov – Government Site
.info – Information

2) Country Code Top Level Domain

CCTLD ऐसे Domain होते हैं जो किसी कंट्री के लिए बनाए जाते हैं यह डोमेन नेम दो अक्षर के होते हैं उदाहरण के लिए :

in – India
.au – Australia
.cn – China
.us – United State
.uk – united Kingdom

Domain Names कहां से खरीदें ?

Domain Name खरीदने के लिए आज बहुत सारी वेबसाइट है, जो उसका कि सस्ते में डोमेन नेम बेचती है डोमन खरीदने के लिए सबसे अच्छी साइट लिस्ट :

DomainRacer
Godaddy
Bigrock
Namecheap
Hostinger

मैंने अपने ब्लॉग का डोमेन नेम GoDaddy से खरीदा हुआ है और अच्छा खासा चल रहा है, आज तक इसमें कोई भी दिक्कत नहीं आई यदि आप Domain खरीदना चाहते हैं तो GoDaddy एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

FAQ About Domain Meaning In Hindi :

Q डोमेन का अर्थ क्या होता है?
Domain एक ऐसा आईपी एड्रेस होता है जिसकी वजह से फलाना वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Q2. डोमेन की आवश्यकता क्यों पड़ती है ?
कोई भी वेबसाइट और ब्लॉग चलाने के लिए उसका नाम एक ब्रांड के रूप में रखने के लिए डोमेन नेम खरीदा जाता है

Spread the love

Leave a Reply